*अमेठी में आई फ्लू का कहर:स्कूल के 30 बच्चे चपेट में, स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल जाकर की जांच, कैंप लगाकर किया जागरूक*
अमेठी । जिले में बढ़ती गर्मी के चलते आई फ्लू का कहर बढ़ता जा रहा है। जामो ब्लाक स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले 30 बच्चे एक साथ आई फ्लू की चपेट में आ गए।
सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच करके बच्चों को दवाइयां उपलब्ध कराईं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने आई फ्लू से बचाव के लिए बच्चों और उनके परिजनों को जागरूक भी किया।
अमेठी में जिला अस्पताल के साथ सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आई फ्लू के मरीज तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। जिले में आई फ्लू एक बड़ी बीमारी बन कर सामने आ रहा है। आई फ्लू का कहर सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। आई फ्लू वायरस को कम किया जाए और यह संक्रमण न फैले इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जगह-जगह जागरूकता कैंप लगाया जा रहे हैं।
कल जामो के सर्वोदय साइंस कॉलेज में एक साथ 30 बच्चे आई फ्लू की चपेट में आ गये।विद्यालय प्रवंधन की सूचना के बाद जामो सीएचसी अधीक्षक के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और बच्चो की जांच कर उन्हें दवाइयां उपलब्ध करवाई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कैम्प लगाकर लोगों को जागरूक भी किया।अमेठी में स्वास्थ्य टीम ने बच्चों के आंखों की जांच की।
स्कूल में कैंप लगाकर किया जागरूक
वही जामो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक और चिकित्सक ने बताया कि पिछले कई सालों से ये बीमारी नहीं दिखी लेकिन इस वर्ष यह बीमारी तेजी से फैल रही है। हमारे यहां प्रतिदिन ओपीडी में 10 से 12 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं।
इसके अलावा क्षेत्र के अन्य चिकित्सालयों में भी मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। इसमें जागरूकता ही बचाव है। आंखों को छूने से पहले हाथ धुला जाए। इसके साथ ही साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा जाए, जिन लोगों को यह बीमारी हो रही है वह अन्य लोगों से दूर रहें। स्वास्थ विभाग की टीम लोगों को जागरूक कर रही है आज भी स्कूलों में कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया गया।
Jul 25 2023, 17:57