*अमेठी में भाजपा नेता की हत्या का खुलासा:दो हत्यारोपी गिरफ्तार, पांच फरार*
अमेठी । अमेठी में अपराधियों खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता मिली। जहां पुलिस ने एक सप्ताह पहले हुए भाजपा नेता का की हत्या का सनसनीखेज खुलासा करते हुए दो हत्यारों को गिरफ्तार किया। हत्यारों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बांस का डंडा और एक फावड़े का बेट समेत एक मोटरसाइकिल बरामद की है। मामले में पांच अभियुक्त अभी भी फरार है, जिनकी तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।
दरअसल, यह पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भिटहरी गांव का है जहां 18 जुलाई की शाम धौराहरा गांव के रहने वाले भाजपा नेता दिनेश सिंह बाइक से अपने घर जा रहे थे तभी बीच रास्ते आधा दर्जन दबंगों ने उनकी लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी जहां इलाज के दौरान अमेठी में उनकी मौत हो गई।
बेटी की तहरीर पर पुलिस ने संजय सिंह,पंचम सिंह,दीपक सिंह,रवि शंकर पांडेय समेत अज्ञात पर 302 और 120 बी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।आज सुबह पुलिस ने आरोपी दीपक सिंह और रवि शंकर पांडेय को मिश्रोली रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया।हत्यारों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बांस का डंडा और फावड़े के बेंट समेत मोटरसाइकिल को बरामद किया।
एक फोटो बनी भाजपा नेता के मौत की वजह
हत्यारों के मुताबिक मृतक दिनेश सिंह ने कई महीने पहले एक पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जिसमे मुख्य अभियुक्त संजय सिंह उर्फ मुन्ना तमंचे के साथ बैठे थे।फ़ोटो वायरल होने के बाद मुन्ना सिंह की काफी बदनामी हुई।इसी कारण मुन्ना ने दीपक सिंह समेत अन्य लोगों को दिनेश सिंह हत्या करने के लिये कहा जिसके बाद दीपक,रवि शंकर,ऋसभ, विमल,अभय, सुरेंद्र और राम करन वर्मा भिटारी जंगल के पास पहुँचे और देर शाम घर जा रहे भाजपा नेता दिनेश सिंह की लाठी डंडों और लात घूंसों से पीट पीटकर हत्या कर दी।
पांच आरोपी अभी भी फरार
पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़कर मामले का खुलासा कर दिया लेकिन ऋसभ सिंह,विमल सिंह,अभय सिंह,सुरेंद्र यादव और राम करन वर्मा पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
Jul 25 2023, 17:55