*समाजसेवी डॉ राधेश्याम ने भूखहड़ताल किया समाप्त ,विद्युत विभाग ने मांगों को किया स्वीकार*
सुबास सिंह
पवई ( आजमगढ़ ) ।पवई सब स्टेशन पर विद्युत दुर्ब्यवस्था को लेकर समाज सेवी डॉ राधे श्याम सिंह द्वारा बिजली विभाग से छह मांगो को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ गए । मौके पर अधिकारियों ने उनकी मांगों को स्वीकार करते हुए भूख हड़ताल को समाप्त करवा दिया ।
मंगलवार को समाजसेवी डॉ राधेश्याम सिंह को सुबह 10 बजे पवई में आपूर्ति में दुर्व्यवस्था को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ गए , विद्युत व्यवस्था को सुधारने के लिए उनके द्वारा 6 विन्दुओ पर मांग की जा रही थी । 6 मांगों को स्वीकार करते हुए पवई के एसडीओ सत्य कुमार और जेई मनोज कुमार ने भूख हड़ताल पर बैठे समाजसेवी डॉ राधेश्याम सिंह को मीठा खिलाकर पानी पिलाया और भूख हड़ताल समाप्त कराया ।
एसडीओ सत्य कुमार द्वारा बताया गया कि पहली मांग जो कि 10 x 5 के ट्रांसफार्मर को 10 x 10 में बदलने की स्वीकृति विद्युत चीफ द्वारा मिल गई है ।दूसरी मांग भी पूरी हो गई 24 जुलाई को देर रात तक फूलपुर से पवई आने वाली लाइन में से बागबहार की लाइन को अलग कर अहिरौला से जोड़ दिया गया । तीसरी मांग पर भी कार्य शुरू हो जाएगा एक प्राइवेट कंपनी को मेंन लाइन का तार बदलने का टेंडर हो गया है , जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा ।
चौथी मांग अधिकारियों के संज्ञानता में है उस पर भी जल्द कार्य शुरू होगा । पाचवी मांग है जहाँ तक छह माह का बिल माफ करने की वह शासन का काम है , किसानों के बिल को माफ करने के लिए लिखा पढ़ी की जाएगी । छठी मांग है 18 घंटे बिजली आपूर्ति तो उसका पूरा प्रयास है कि आपूर्ति 18 घंटे से कम न हो। इस मौके पर क्षेत्र के सुरेंदर यादव ,मुन्ना सिंह ,सुनील ,विनोद सिंह ,पूर्णमासी ,शाह आलम , आदि सैकड़ो लोग रहे ।
Jul 25 2023, 17:42