*आजमगढ़ : नाराज अधिवक्ताओं ने फूलपुर एसडीएम के खिलाफ खोला मोर्चा ,अधिवक्ताओं ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
फूलपुर ( आजमगढ़ ) । जिला अधिवक्ता के निधन पर फूलपुर अधिवक्ता संघ अध्यक्ष लालचंद यादव द्वारा एसडीएम को शोक प्रस्ताव दिये जाने पर एसडीएम ने प्रस्ताव लेने से इंकार कर दिया। और वे अदालत पर मुकदमे की सुनवाई के लिए चले गए।
एसडीएम की इस कार्यशैली से नाराज़ अधिवक्ता मंत्री फूलचंद की अध्यक्षता में बैठक कर मंगलवार को सभी अधिवक्ता अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए। इस दौरान अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में भ्रमण कर एसडीएम के खिलाफ जमकर नारे लगाए। वही उपजिलाधिकारी अधिकारी ने कहा कि आरोप बेबुनियाद है ।
अध्यक्ष लालचंद यादव ने कहा कि शासन की मनसा के अनुसार एसडीएम को सुबह 10 से 12 बजे तक जन सुनवाई का समय निर्धारित किया गया। लेकिन वे अदालत पर बैठ जाते है।
मंगलवार को जब अधिवक्ता संघ के लोग जिला के एक अधिवक्ता के निधन पर शोक सभा करने का प्रस्ताव लेकर गए तो उन्होंने प्रस्ताव को लेने से इंकार कर दिया और वे अदालत पर चले गए। इसके चलते अधिवक्ताओं में रोष है।
पीसी लाल, रामनारायन यादव और विजय सिंह ने कहा कि यह लड़ाई आर पार की है। अधिवक्ता अब सभी न्यायालय का अनिश्चित काल के हड़ताल पर रहेंगे। फूलपुर उपजिलाधिकारी का रवैया अच्छा नही है । ये तानाशाही ढंग से तहसील को चलाना चाहते हैं ।
उधर एसडीएम श्याम प्रताप सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं का आरोप बेबुनियाद है। मैं वादकारी का हित सर्वोपरि समझता हूं।
संचालन महामंत्री फूलचंद यादव ने किया। इस मौके इंदूशेखर पाठक, इश्तियक अहमद, राम नरायन यादव, विजय सिंह, रमेश चंद शुक्ला, महेंद्र यादव, घनश्याम तिवारी, जिलेदार, नीतिन सिंह, श्रीराम यादव, सैयेद शमीम काज़िम ,रामशांकर, हृदय शंकर मिश्रा ,ओम प्रकाश, देशराज, सुभाष, श्री नाथ सिंह, अतुल राय, पीसी लाल, उपेन्द नारायण, कमलेश, भगवती प्रसाद, एलबी सिंह थे।
Jul 25 2023, 16:18