*आजमगढ़ : 52 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मिली लाश, हत्या की आशंका ,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी*
सन्तोष मिश्र
बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । कप्तानगंज थाना के मठ गोविंद सुजानपुर गांव में आज शारदा सहायक खंड नहर के किनारे एक 52 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली। जब गांव वाले सुबह नहर के किनारे पहुंचे तो उन्होंने देखा तो अगल-बगल के लोगों को सूचना दी गांव के लोगों द्वारा कप्तानगंज थाने पर फोन किया गया ।
मौके पर सूचना पाकर कप्तानगंज थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूछताछ शुरू कर दी मृतक के शरीर के पास गद्दा, लूंगी, शर्ट ,खून से लथपथ गद्दा पाया गया। लोग हत्या की आशंका जता है । सूचना मिलने के बाद डॉग स्क्वायड टीम फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई , और अगल-बगल के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी, लेकिन अगल-बगल के लोगों द्वारा पहचान नहीं बताया गया।
वहीं थानाध्यक्ष कप्तानगंज विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि लाश कहीं दूर से लाकर यहां फेंकी गई है। सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया गया जिस कारण मौत हो गई है। मृत व्यक्ति के पास से कोई भी पहचान नहीं पाया है । उसके पास से कोई भी सामान नहीं बरामद हुआ। पैंट ,शर्ट ,लूंगी ,गद्दा जो खून से लथपथ था ।
लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। जैसे ही मृतक के परिजनों का पता चलेगा मृतक के परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद लाश दे दी जाएगी। अभी लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। अगल बगल की लोगों का कहना है। कि लाश कहीं दूर की है कहीं हत्या करके कहीं से ला कर फेंक दिया गया ।
फिलहाल मामला जांच का विषय है। इस मौके पर थानाध्यक्ष कप्तानगंज विजय प्रकाश मौर्य, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, डॉग स्क्वायड शिवकुमार ,फॉरेंसिक टीम प्रभारी गिरीश चंद्र, सहित अनेक लोग मौके पर मौजूद थे।
Jul 25 2023, 16:17