*करतब दिखाने के लिए छात्र के गले में डाल दिया कोबरा, माथे पर मारा डंक, मचा हाहाकार, जानिए फिर क्या हुआ*

लालगंज(मीरजापुर): बेटे को बीए में दाखिला कराने गए छात्र के गले में सपेरे ने हंसी हंसी में करतब दिखाने के बीच कोबरा नाग डाल दिया। कोबरा ने व्यक्ति के माथे पर डंक मार दिया। जिससे गुस्साए साहसी व्यक्ति ने सपेरे से सांप को छिन कर अपने कब्जे में लिया और अस्पताल पर पहुंचकर एनटी वेनम इंजेक्शन लगवाया। हालाकि व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ है।

लालगंज के निवासी 48 वर्षीय भोलानाथ पांडेय सोमवार को अपने बेटे को बीए दाखिला करा कराने के लिए प्रयागराज जनपद के नहवाई मांडारोड में गए थे। वापस लौटते समय नहवाई में कुछ लोगो के साथ बैठे थे कि करतब दिखा रहा एक सपेरा ने भोला पांडेय के गले में कोबरा नाग का माला पहना दिया। नाग ने भोला पांडेय के माथे पर डस लिया।

गुस्साए भोला पांडेय ने न सिर्फ सपेरा को भला बुरा कहा बल्कि साहस का परिचय देते हुए सांप सहित पिटारे को सपेरे से अपने कब्जे मे लेकर 25 किलोमीटर की दूरी तय कर लालगंज चले आए। स्वजनो को जानकारी हुई तो हडकंप मच गया। भोला पांडेय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचा जहां चिकित्सक ने एनटी वेनम इंजेक्शन लगा कर उपचार किया।

*पूर्वांचल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में मिर्जापुर की टीम ने जीते 10 स्वर्ण पदक*


मीरजापुर। पूर्वांचल बेंच प्रेस चैंपियनशिप सब जूनियर, जूनियर, सीनियर एवं मास्टर प्रतियोगिता का आयोजन फार्मूला फिटनेस वाराणसी में 23 जुलाई दिन रविवार को किया गया। जिसमें मिर्जापुर टीम ने सचिव कमलापति त्रिपाठी एवं प्रशिक्षक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निधि सिंह पटेल के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 स्वर्ण पदक एवं 4 सिल्वर, 4 ब्रोंज मेडल पर कब्जा जमाया।

महिला खिलाड़ियों ने महिला टीम चैंपियनशिप का खिताब भी मिर्जापुर के नाम किया। 43 केजी भार वर्ग में सुशीला ने गोल्ड, 47 केजी भार वर्ग में सलोनी ने गोल्ड, आकांक्षा ने सिल्वर। 52 केजी भार वर्ग में रेणुका गौतम ने स्वर्ण पदक स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वहीं 57 kg भार वर्ग रूबी सिंह ने भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया।76 kg भार वर्ग में डिंपल सोनकर ने गोल्ड मेडल हासिल किया।

वहीं पुरुष वर्ग में 53 केजी भार वर्ग में सब जूनियर में प्रज्वल त्रिपाठी ने स्वर्ण पदक एवं विजय कुमार मौर्या ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया। 59 केजी भार वर्ग में विशाल सोनकर ने सिल्वर मेडल। 66 केजी भार वर्ग में आकाश विश्वकर्मा को ब्रोंज मेडल प्राप्त हुआ। 74 किलो भार वर्ग में अभय यादव को ब्रोंज मेडल एवं 83 केजी भार वर्ग में मुहाफिज आलम को भी सिल्वर मेडल। सीनियर में मुस्ताकिम अहमद को चौथा स्थान से संतोष करना पड़ा। वही मास्टर्स के खिलाड़ी अलग-अलग अपने भार वर्ग में अनिल कुमार गौड़ गोल्ड मेडल, नजीर अहमद गोल्ड मेडल एवं अनिल कुमार ने गोल्ड मेडल हासिल किया। टीम के खिलाड़ी किशन कनौजिया, मनोहर, नमन कुमार यादव कलीम ने अच्छा प्रदर्शन अच्छा प्रदर्शन किए।

टीम के शानदार प्रदर्शन पर पावर लिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष डॉ प्रेम शंकर सिंह, संरक्षिका श्रीमती रत्नावली सिंह, उपाध्यक्ष ब्रह्मांड राज एवं क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी भानु प्रसाद, डॉ एच पी उप क्रीड़ा अधिकारी अमित सिंह, संजय सिंह, नितेश सिंह, विवेक कुमार, मनोज सेठ, राष्ट्रीय खिलाड़ी ज्योति सिंह, दीपक मालवीय, सीमा सिंह, साक्षी आदि लोगों ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

*मिर्जापुर के जुझारू नेता मनोज श्रीवास्तव का लखनऊ में हुआ सम्मान*

मिर्जापुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान गोमती नगर लखनऊ में सामाजिक क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य एवं संघर्षशील व्यक्तित्व के लिए मीरजापुर के जुझारू सामाजिक नेता मनोज श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। बताते चलें कि मनोज श्रीवास्तव के पहचान फायर ब्रांड हिंदूवादी नेता के रूप में रही है हाल ही में संपन्न हुए नगर निकाय चुनाव में टिकट ना मिलने से किन्नरों कर उन्होंने पार्टी तथा सभी दायित्वों से इस्तीफा दे दिया था। जुझारू तेवर का ही प्रतिफल रहा कि इस चुनाव में उन्हें व्यापक जनसमर्थन हर वर्ग हर समाज के लोगों का मिला था।

जनता की भावनाओं के खातिर सदैव संघर्षरत रहने वाले मनोज श्रीवास्तव की पहचान एक जमीनी नेता के रूप में बनी हुई है। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, विशिष्ट अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रयाग के विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह, काशी के विधायक शौरभ श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरीश चंद्र श्रीवास्तव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अवकाश प्राप्त पुलिस महानिरीक्षक उमेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

*हुजूर! बेटी को बचा लीजिए, ससुराल वालों को मेरी बेटी से नहीं मेरी दौलत से है प्यार*

मिर्जापुर। हुजूर ! मेरी बेटी का जीवन बचा लीजिए, वरना उसके ससुराल वाले कभी भी कुछ गलत उसके साथ कर सकते हैं। क्योंकि ससुराल वालों को मेरी बेटी से प्यार नहीं, बल्कि उन्हें मेरी दौलत और मेरी जमीन से प्यार है। दहेज के लिए पांच लाख नगदी एक भारी-भरकम मकान कि उनकी डिमांड है। जो मेरे बस की बात नहीं है, ना हीं मेरे सामर्थ्य में शामिल है। यह कहना है उस लाचार बेबस पिता का जो पिछले कई महीनों से शहर कोतवाली से लगाए पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं अन्य अधिकारियों के चौखट पर फरियाद लगाता फिर रहा है, महज इसलिए क्योंकि मामला बेटी की जिंदगी से जुड़ा हुआ है।

दरअसल मामला यह है कि मीरजापुर नगर के पुराना फल मंडी मकरी खोह निवासी राजकुमार स्वर्णकार ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि उन्होंने अपनी पुत्री का विवाह 25 अप्रैल 2021 को पूरे रीति-रिवाज एवं सम्मान जनक तरीके से सूरज सोनी पुत्र हीरालाल सोनी निवासी मोहल्ला धुंधी कटरा शहर कोतवाली के साथ संपन्न कराया था। आरोप है कि शादी के पश्चात कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा है। कि इसी बीच उनके दामाद सूरज सोनी अपने परिवार जनों के बहकावे में आकर आए दिन दान दहेज व अतिरिक्त ₹5लाख नगद तथा एक मकान की मांग को लेकर अक्सर उसे मानसिक व शारीरिक रूप से उत्पीड़ित करने लगे थे। बेटी ने सारी बातें जब मायके में आकर मायके वालों को दी तो दामाद एवं समधी से वार्ता कर इस बात की शिकायत की गई तो वह लोग आग बबूला हो उठे।

जिसका का परिणाम यह रहा कि आए दिन बेटी को और भी ज्यादा उत्पीड़ित किया जाने लगा तथा गाली गलौज के साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी जाने लगी थी। आरोप है कि 7 जून 2023 को रात्रि में उनकी बेटी को बुरी तरह से मारने पीटने के साथ ही 5 लाख नकदी और मकान दहेज में लाने के लिए घर से बाहर कर दिया गया। जिसकी सूचना उसी दौरान 1090 पर देने के साथ-साथ शहर कोतवाली पुलिस को भी दी गई। जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही ना किए जाने के कारण बेटी को दान दहेज लाने के साथ-साथ उसे तरह-तरह की धमकियां दी जा रही है।

आरोप है कि इससे भी पेट नहीं भरा तो बेटी के पेट में पल रहे बच्चे को भी गर्भपात की दवा खिलाकर जन्म लेने से पहले ही उसे गर्भ में ही मार दिए जाने का अपराधिक कृत्य किया गया। बात है कि संपूर्ण प्रकरण की शिकायत तथा बेटी की बेटी कम मेडिकल मुआयना कराने के पश्चात शहर कोतवाली पुलिस से लगाए क्षेत्राधिकारी नगर को भी दिया जा चुका है लेकिन अभी तक इस मामले में न तो कोई कार्यवाही की गई है और ना ही कोई न्याय किया गया है जिससे ससुराली जनों के हौसले बुलंद बने हुए। बेटी के जीवन रक्षा एवं सुरक्षा की खातिर दर-दर भटक रहे पिता राजकुमार स्वर्णकार ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

*मिर्जापुर में सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, मचा कोहराम*

मिर्जापुर। जिले के पड़री थाना क्षेत्र के उसरहवा गांव के पास हाईवे पर बीती रात कार की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई। जानकारी होने पर परिवार में हड़कंप मच गया वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जानकारी के अनुसार पड़री थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव निवासी लालमनी 65 वर्ष अपने पुत्र अभय कुमार 22 वर्ष के साथ रविवार की रात घर से दो किलोमीटर दूर अपने खेत की सिंचाई करने के लिए अपने पाही पर जा रहे थे की घर से पांच सौ मीटर दूर मेन हाइवे पर पहुंचे थे, उसी समय मीरजापुर से चुनार की तरफ जा रही कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई।

वही कार में बाइक फंसने से कार ने बाइक को घसीटते हुऐ एक किलोमीटर दूर ले गई। जिस पर आसपास के लोगों ने कार चालक व कार को पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लालमनी 1995 में पसैया डगमगपुर के प्रधान थे उनके 4 पुत्र शिव शंकर, राजेश, प्रेमशंकर एवं मृतक अभय जिनकी अभी शादी भी नही हुई थी घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

*मिर्जापुर में डंपर के चपेट में आने से युवक की मौत*

मिर्जापुर । अदलहाट थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर शर्मा रोड(गरौड़ी) पर शनिवार को देर शाम रोड पार करते समय डंपर के चपेट में आने से गंभीर रुप से घायल युवक की इलाज के दौरान ट्रामा सेन्टर वाराणसी में मौत हो गई।

अदलहाट थाना क्षेत्र के गरौड़ी ग्राम निवासी 23वर्षीय सोएब कुरेशी पुत्र स्व० मंजूर कुरेशी बाजार के शर्मा मोड़ से घर जाने के लिए रोड पार कर रहा था,इसी दौरान सोनभद्र से वाराणसी की ओर जा रही तेज रफ्तार डंपर के चपेट में आने से गंभीर रुप से घायल हो गया। घायलावस्था में एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जमालपुर ले जाया गया।जहां चिकित्सक ने ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया। बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज के दौरान शनिवार की रात में मौत हो गई।

घटना के बाद चालक डंपर छोड़ कर भाग गया।पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया।मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

*गरीबों के लिए रामबाण साबित हो रहा है प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र : पंडित रत्नाकर मिश्रा*

मिर्जापुर- सस्ते दर पर जेनेरिक दवाएं आम जनों को उपलब्ध कराने के क्रम में बड़े शहरों और महानगरों की भांति छोटे कस्बों और अब गांव-गांव में भी प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के जरिए लोगों को लाभान्वित किए जाने की कार्य योजना पर तेजी से कार्य चल रहा है, ताकि लोगों को सस्ते दर पर दवाएं उपलब्ध हो सके। यह बातें नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर सर्रोई में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का विधिपूर्वक उद्घाटन करने के पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहें हैं।

उन्होंने कहा केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार लोगों को उत्तम स्वास्थ्य और जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के साथ ही साथ सभी को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की उपयोगिता पर विस्तार से बल प्रदान करते हुए लोगों से अपील किया कि वह है प्रधान मंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के जेनरिक दवाओं का लाभ ले। उन्होंने कहा कि इस औषधि केंद्र से गरीब मरीजों को सस्ती दर पर दवाएं मिलेंगी सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार स्वास्थ्य, इलाज के प्रति गंभीर है। हर स्तर पर सुविधा प्रदान किया जा रहा है। चिकित्सा प्रभारी डॉ मनोज वर्मा ने कहा अब जो जरूरी दवा अस्पताल में उपलब्ध नहीं होगी वह सस्ते दर पर इस केंद्र के माध्यम से मरीजों और तीमारदारों को उपलब्ध होगी।

प्रधान मंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के स्थानीय संचालक नीरज तिवारी ने कहा औषधि केंद्र पर 24 घंटे निरंतर दवाएं उपलब्ध होंगी क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस केंद्र को खोला गया है जिसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। इस मौके पर कृपाशंकर धर द्विवेदी, ऋषि कुमार, सूरज तिवारी, सिद्धार्थ सिंह, अनिल दुबे, राजा त्रिपाठी, प्रेमशंकर तिवारी, राममिलन सहित कई क्षेत्र के गणमान्य जन व स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हुए लोग मौजूद रहे।

*वृक्षारोपण जन अभियान 2023 के तहत स्वास्थ्य कर्मियों ने अस्पताल परिसर में लगाया पेड़*

मिर्जापुर- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज के अधीक्षक के साथ वृक्षारोपण जन अभियान 2023 के तहत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। जन अभियान २०२३ के तहत स्वास्थ्य केन्द्र कैम्पस में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। धरती को हरा-भरा बनाने एवं भावी पीढ़ियों को प्रदूषण मुक्त और सुरक्षित जीवन प्रदान करने हेतु पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन बहुत जरूरी है।

वृक्ष लगाकर हम पर्यावरण एवं परिवेश को स्वच्छता सुंदर बना सकते हैं वृक्षारोपण के के इस महा अभियान को सफल बनाने के क्रम में स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर संजय सिंह के निर्देशन में ब्लॉक के समस्त नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के परिसर वृहद स्तर पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा फलदार छायादार इत्यादि पौधों को लगाकर वृक्षारोपण किया जा रहा है। इसी क्रम में पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ, पर्यावरण संरक्षण की ओर कदम बढ़ाओ लोगों को जागरूक करने का और प्रेरित करने का कार्य किया गया।

इस दौरान डॉक्टर योगेश दुबे, डॉक्टर पंकज, डॉक्टर मनोज सिंह, क्षय रोगी विभाग के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक शमीम अहमद, मुकेश, नीरज सिंह, आजाद, ओमकार दुबे, वसीम, जयशंकर, सुशील कांत दुबे, अवधेश द्विवेदी, इत्यादि लोग थे।

अखिल भारतीय गोंड महासभा के लोगों ने आदिवासियों के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय को पत्र दिया

मिर्जापुर - अखिल भारतीय गोंड महासभा के लोगों ने आदिवासियों के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर के आज जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय को पत्र दिया दिए गए पत्रक में अखिल भारतीय गोंड महासभा के प्रदेश महामंत्री रामप्यारे गोंड ने कहा कि पूरे देश में आदिवासियों के खिलाफ जो अत्याचार व शोषण हो रहे हैं उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश शासन भारत सरकार व राष्ट्रपति महोदय से न्याय की गुहार लगाते हैं की आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार बंद होना चाहिए ।

आगे रामप्यारे गोंड ने कहा कि मणिपुर में आदिवासी कुकी समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने का वीडियो सामने आया है जो अत्यंत निंदनीय है उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है ।मणिपुर में लगातार हिंसा से लगभग डेढ़ सौ आदिवासी लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन सरकार डिनर पार्टी कर भाजपा को चमकाने में लगी हुई है ।अभी हाल ही में सीधी जिले में पेशाब कांड से सारा देश शर्मसार था मंडला जिले के बिछिया विकासखंड के स्कूल में पूरी छात्राओं की पानी की बोतल में पेशाब पीलाई जाने की घटना सामने आई है, इस तरह इंदौर में दलित एवं आदिवासी समाज के दो युवकों को बंधक बनाकर निर्वस्त्र करके पीटा गया था तथा सागर जिले में भी दलित लोगों को निर्वस्त्र बंधक बनाकर मारपीट की गई थी।

आए दिन हो रही इन घटनाओं से संपूर्ण आदिवासी एवं दलित समाज आक्रोशित है व अपने आप को असहाय महसूस कर रही है वर्तमान भाजपा सरकार ने ऐसा भय व्याप्त किया है कि दलित एवं आदिवासी समुदाय का जीना दुर्लभ हो गया है हम राष्ट्रपति महोदया से मांग करते हैं कि आदिवासियों के खिलाफ हो रहे इस अन्याय को रोका जाए जिससे आदिवासी सम्मानपुर जीवन जी सकें पत्रक देने वालो में अशोक गोंड चमन गोंड पवन गोंड शुभम गोंड जगदीश गोंड श्याम जी गोंड हौसला गोंड राम नगीना गोंड विंध्यवासिनी गोंड विनोद गोंड चंद्रशेखर गोंड संतोष गोंड आदि लोग उपस्थित रहे।

दुष्कर्म पीड़िता बालिका को न्याय दिलाने के लिए स्वर्णकार समाज ने दी आंदोलन की चेतावनी

मीरजापुर। लालगंज में स्वर्णकार समाज की 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ ग्राम प्रधान और उसके साथियों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म एवं गर्भपात कराए जाने की घटना को लेकर स्वर्णकार समाज आक्रोशित हो उठा है। नगर के गणेशगंज में बबलू सोनी के आवास पर की हुई बैठक में एक स्वर में इस घटना की तीव्र निंदा करते हुए आरोपित ग्राम प्रधान एवं भाजपा नेता की गिरफ्तारी की मांग की गई। कहा गया कि जिस प्रकार प्रदेश में गुंडों और बदमाशों, माफियाओं के घरों, प्रतिष्ठानों पर बुलडोजर चला रहा है उसी प्रकार इस मामले में आरोपित ग्राम प्रधान के प्रतिष्ठान एवं घर पर भी बुलडोजर चलना चाहिए।

स्वर्णकार समाज के लोगों ने भाजपा पिछड़ा मोर्चा की प्रदेश मंत्री ज्योति सोनी के समक्ष भी अपनी मांगों को रखते हुए पीड़िता और पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है। चेताया है कि यदि ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी और उनके घरों पर बुलडोजर ना चला तो स्वर्णकार समाज लामबंद होकर बिटिया को न्याय दिलाने के लिए आर-पार का संघर्ष चढ़ने के लिए बाध्य हो जाएगा। बताते चलें कि स्वर्णकार समाज की ओर से भाजपा पिछड़ा मोर्चा की प्रदेश मंत्री ज्योति सोनी शुक्रवार को इस मामले में पुलिस अधीक्षक से मिलने के साथ ही साथ पीड़िता की मां से भी मिलकर संपूर्ण घटनाक्रम से अवगत होने के साथ-साथ मुख्यमंत्री एवं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को संपूर्ण घटनाक्रम से अवगत कराने का आश्वासन देकर लौट चुकी है।

उन्होंने स्पष्ट कहा भी है कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर वाराणसी स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष अविनाश सेठ भी अपने पदाधिकारियों के साथ मिर्ज़ापुर जिला महिला हॉस्पिटल पहुंचे थे। इसी क्रम में अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज के उपाध्यक्ष समरजीत सेठ अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिर्ज़ापुर आए हुए थे जिन्होंने उप्र उद्योग व्यापार संगठन के नगर अध्यक्ष अनुराग सोनी, आशीष कुमार सोनी, मिर्ज़ापुर स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष राजकुमार सेठ, उपाध्यक्ष दिलीप सेठ, समरजीत सेठ, अभिषेक सेठ, संगठन मंत्री रिंकू सेठ, अनूप सेठ, अशोक सेठ, भाई लाल सेठ, बंटू सेठ के साथ दुष्कर्म पीड़िता की मां से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है। इस दौरान काफी संख्या में स्वर्णकार समाज के लोग मौजूद रहे हैं।