*हुजूर! बेटी को बचा लीजिए, ससुराल वालों को मेरी बेटी से नहीं मेरी दौलत से है प्यार*
मिर्जापुर। हुजूर ! मेरी बेटी का जीवन बचा लीजिए, वरना उसके ससुराल वाले कभी भी कुछ गलत उसके साथ कर सकते हैं। क्योंकि ससुराल वालों को मेरी बेटी से प्यार नहीं, बल्कि उन्हें मेरी दौलत और मेरी जमीन से प्यार है। दहेज के लिए पांच लाख नगदी एक भारी-भरकम मकान कि उनकी डिमांड है। जो मेरे बस की बात नहीं है, ना हीं मेरे सामर्थ्य में शामिल है। यह कहना है उस लाचार बेबस पिता का जो पिछले कई महीनों से शहर कोतवाली से लगाए पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं अन्य अधिकारियों के चौखट पर फरियाद लगाता फिर रहा है, महज इसलिए क्योंकि मामला बेटी की जिंदगी से जुड़ा हुआ है।
दरअसल मामला यह है कि मीरजापुर नगर के पुराना फल मंडी मकरी खोह निवासी राजकुमार स्वर्णकार ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि उन्होंने अपनी पुत्री का विवाह 25 अप्रैल 2021 को पूरे रीति-रिवाज एवं सम्मान जनक तरीके से सूरज सोनी पुत्र हीरालाल सोनी निवासी मोहल्ला धुंधी कटरा शहर कोतवाली के साथ संपन्न कराया था। आरोप है कि शादी के पश्चात कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा है। कि इसी बीच उनके दामाद सूरज सोनी अपने परिवार जनों के बहकावे में आकर आए दिन दान दहेज व अतिरिक्त ₹5लाख नगद तथा एक मकान की मांग को लेकर अक्सर उसे मानसिक व शारीरिक रूप से उत्पीड़ित करने लगे थे। बेटी ने सारी बातें जब मायके में आकर मायके वालों को दी तो दामाद एवं समधी से वार्ता कर इस बात की शिकायत की गई तो वह लोग आग बबूला हो उठे।
जिसका का परिणाम यह रहा कि आए दिन बेटी को और भी ज्यादा उत्पीड़ित किया जाने लगा तथा गाली गलौज के साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी जाने लगी थी। आरोप है कि 7 जून 2023 को रात्रि में उनकी बेटी को बुरी तरह से मारने पीटने के साथ ही 5 लाख नकदी और मकान दहेज में लाने के लिए घर से बाहर कर दिया गया। जिसकी सूचना उसी दौरान 1090 पर देने के साथ-साथ शहर कोतवाली पुलिस को भी दी गई। जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही ना किए जाने के कारण बेटी को दान दहेज लाने के साथ-साथ उसे तरह-तरह की धमकियां दी जा रही है।
आरोप है कि इससे भी पेट नहीं भरा तो बेटी के पेट में पल रहे बच्चे को भी गर्भपात की दवा खिलाकर जन्म लेने से पहले ही उसे गर्भ में ही मार दिए जाने का अपराधिक कृत्य किया गया। बात है कि संपूर्ण प्रकरण की शिकायत तथा बेटी की बेटी कम मेडिकल मुआयना कराने के पश्चात शहर कोतवाली पुलिस से लगाए क्षेत्राधिकारी नगर को भी दिया जा चुका है लेकिन अभी तक इस मामले में न तो कोई कार्यवाही की गई है और ना ही कोई न्याय किया गया है जिससे ससुराली जनों के हौसले बुलंद बने हुए। बेटी के जीवन रक्षा एवं सुरक्षा की खातिर दर-दर भटक रहे पिता राजकुमार स्वर्णकार ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
Jul 24 2023, 19:22