जिलाधिकारी ने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ की साप्ताहिक समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश


मोतिहारी : आज 24 जुलाई को जिलाधिकारी अध्यक्षता में राधाकृष्णन सभागार , मोतिहारी में सभी विभागों के कार्य प्रगति का जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय संबंधित पदाधिकारियों के साथ सोमवारीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि भीषण गर्मी में जल स्रोत नीचे जाने के कारण संबंधित विभाग यथा पंचायती राज, पी एच ई डी, लघु जल संसाधन विभाग पानी की कमी न होने दें । ज़रूरत के अनुसार टैंकर के द्वारा लोगों तक पानी मुहैया कराई जाए । विशेषकर प्राथमिकता के आधार पर चिरैया, रक्सौल, लखौरा (मोतिहारी) में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

कृषि कार्य हेतु डीजल अनुदान के लिए दिशानिर्देश का पालन सुनिश्चित किया जाए ,साथ ही बंद पड़े नलकूपों को क्रियाशील किया जाए।

कार्यपालक अभियंता भवन विभाग को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्राथमिकता सूची में शामिल भवनों की मरम्मती सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि जिलेभर के सभी स्कूलों का निरीक्षण सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी द्वारा सुनिश्चित किया जाए, जर्जर स्कूल भवनों को चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराई जाए।

सभी अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि बेतिया राज की भूमि की खरीद बिक्री नहीं हो सकती है , न ही दाखिल खारिज की जा सकती है।

सभी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी स्तर से लंबित मामलों का निष्पादन में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।

जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को मृतकों के आश्रितों को शीघ्र भुगतान हेतु निर्देश दिया गया।

विद्युत विभाग अंतर्गत पिपरा में पावर सब स्टेशन निर्माण हेतु जमीन का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया, साथ ही अरेराज अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि बिजली पोल लगाने में बाधा को दूर करना सुनिश्चित करें।

डीपीओ आईसीडीएस को अंकेक्षण प्रतिवेदन/ सीडीपीओ द्वारा प्रतिदिन एक आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच रिपोर्ट शीध्र भेजने का निर्देश दिया गया।

 जिला पंचायती राज पदाधिकारी को तकनीकी सहायक के माध्यम से जलापूर्ति योजना का निरीक्षण करने /ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट कार्य में प्रगति/पंचायत सरकार भवन को क्रियाशील करने हेतु निर्देशित किया गया।

सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के माध्यम से शत प्रतिशत cmr गिराना सुनिश्चित करें।

जिले भर में 3496 मतदान केंद्रों का जिओटैगिंग भौतिक सत्यापन करने हेतु सभी प्रखंड पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।

समीक्षा के क्रम में भू समाधान पोर्टल /जनता के दरबार/ राजस्व एवं भूमि सुधार /अतिक्रमण/ सी डब्ल्यू जे सी/ एम जे सी/मत्स्य /पशुपालन/ कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों में प्रगति लाने हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, प्रशिक्षु समाहर्ता ,सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, नगर आयुक्त, वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें।

Breaking मोतिहारी: मुहर्रम जुलूस में खलल डालने वाले और सोशल मीडिया पर अफवाह को लेकर पुलिस रखेगी कड़ी नजर


मोतिहारी: सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले और मुहर्रम जुलूस में खलल डालने वाले के बिरुद होगी सख्त से सख्त करवाई ।बिना पुलिस की उपस्थिति में नही निकलेगा मुहर्रम जुलूस।डीजे बजाने पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध।

मुहर्रम जुलूस रूट पर थाना अध्यक्षो को कड़ी नजर रखने सहित कई निर्देश ।अरेराज डीएसपी रंजन कुमार और एसडीओ संजीव कुमार ने अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक में पदाधिकारियो को दिए कई सख्त निर्देश।

दत्तकग्रहण समारोह के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा एक बालक को दत्तक माता-पिता को सौंपा गया

मोतिहारी: विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान में दत्तकग्रहण समारोह के आयोजन के अवसर पर जिलाधिकारी, मोतिहारी द्वारा एक बालक रिषु कुमार (काल्पनिक नाम), उम्र-05 माह को उनके भावी दत्तक माता-पिता को सौंपा गया।

 बालक के भावी माता-पिता भागलपुर के निवासी हैं एवं पिता प्राईवेट शिक्षक हैं, जो ट्यूशन पढ़ाते हैं वहीं भावी माता सरकारी शिक्षिका है।

 इस विशिष्ट अवसर पर सहायक समाहर्ता , प्रशिक्षु समाहर्ता ,सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई के साथ जिला बाल संरक्षण इकाई एवं विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान के कर्मीगण भी उपस्थित थे।

 इस वर्ष का यह सातवाँ बच्चा है, जिसे दत्तकग्रहण हेतु सौंपा गया। वर्तमान में 0-6 वर्ष के आयुवर्ग के 08 शिशु विशिष्ट दत्तकग्रहण स्ंस्थान, मोतिहारी में आवासित हैं। 

दत्तकग्रहण हेतु इच्छुक कोई भी दम्पति केन्द्रीय दत्तकग्रहण संसाधन प्राधिकरण के पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर बच्चा गोद ले सकता है।

 केन्द्रीय दत्तकग्रहण संसाधन प्राधिकरण भारत सरकार अन्तर्गत देशीय एवं अन्तर्देशीय सभी प्रकार के गोद लेने की प्रक्रिया का अनुश्रवण हेतु नामित संस्था है, जिसके देख-रेख में दत्तकग्रहण की प्रक्रिया जिला स्तर पर विषिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान एवं जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा पूर्ण की जाती है।

मोतिहारी: सौंदर्यीकरण परियोजना के क्रियान्वयन एवं अतिक्रमण मुक्त करने हेतु हुई समीक्षा बैठक


मोतिहारी: आज दिनांक 22 जुलाई 2023 को जिलाधिकारी, मोतिहारी की अध्यक्षता में मोतीझील सौंदर्यीकरण परियोजना के क्रियान्वयन एवं अतिक्रमण मुक्त करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

विदित हो कि माननीय उच्च न्यायालय, बिहार ,पटना के आदेशानुसार मोतीझील सौंदर्यीकरण परियोजना को जनवरी 2024 तक पूर्ण करना है ।

इसी परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्यपालक अभियंता बुडको एवं नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया कि मोतीझील सौंदर्यीकरण परियोजना के सभी कार्यों को ससमय पूरा करना सुनिश्चित करें ।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि धनौती नदी से जुड़ने वाली मोती झील के निर्वाध जलधारा प्रवाह को कायम रखने हेतु सभी अतिक्रमण को हटाना सुनिश्चित करें ।

इसी क्रम में बंजरिया अंचलाधिकारी द्वारा रतनपुरा नेचुरल चैनल से 22 अतिक्रमण में से 20 अतिक्रमण हटाया गया , दो कार्य प्रगति पर है ।

मोतीझील सौन्दर्यीकरण परियोजना अंतर्गत डिसिल्टिंग, डिविडिंग, पाथवे ,शौचालय निर्माण आदि का कार्य किया जाना है ।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, सहायक समाहर्ता, प्रशिक्षु समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, नगर आयुक्त, अंचलाधिकारी बंजरिया /सदर मोतिहारी, कार्यपालक अभियंता बुडको आदि उपस्थित थे ।

पुलिस को मिली सफलता,लूट की योजना बना रहे दो अपराधी किया गिरफ्तार

मोतिहारी : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली कि डुमरिया घाट थाना क्षेत्र में कुछ अपराधी किसी बड़े घटना को अंजाम देने वाले हैं।

सूचना के बाद एएसपी राज के सफल मोनेट्रिंग में डीएसपी चकिया को अलर्ट किया गया। उसके बाद घेराबंदी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान पता चला कि कुल सात अपराधकर्मी थे जिसमें दो अपराधी को सिवान पुलिस ने गिरफ्तार किया। बाकी के तीनों फरार है।

गिरफ्तार अपराधी डुमरिया घाट थाना क्षेत्र में पूर्व में हुए सरोतर आईसीआईसीआई बैंक लूट में वांछित थे। लूट के लगभग 6.5लाख रुपए पुलिस ने बरामद किए हैं। कुल 18 लाख रुपए की लूट हुई थी।

मोतिहारी पुलिस द्वारा गिरफ्तार दोनों अपराधी सिवान और गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं 1. राहुल यादव, थाना बड़हरिया, जिला सिवान 2.छबीला सहनी थाना बरौली जिला गोपालगंज का है।

पकड़े गए दोनों अपराधियों से एक देशी कट्टा और दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। 

बाकी अपराधियों को पकड़ने के लिए एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सिवान पुलिस और एसटीएफ द्वारा लगातार छापेमारी किया जा रहा हैं।

मोतिहारी से सनोज कुमार

आशा कर्मियों के बाद अब जिले के सभी एंबुलेंस चालक आज से शुरू किया अनिश्चितकालीन हड़ताल, चरमराया स्वास्थ्य विभाग का कार्य

मोतिहारी : एक ओर जहां जिले भर के आशा कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से अनिश्चतकालीन हड़ताल पर है और अपने कार्यो का बहिष्कार कर स्वास्थ्य विभाग को नाकों चने चबाने पर मजबूर कर रखा है। वही आज से जिले भर के सभी 102 एम्बुलेंस चालक अपने अपने एम्बुलेन्स का चक्का जाम कर अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। जिससे जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है ।

आज जिले भर के एम्बुलेंस चालक अपने बकयावेटन व अन्य मांगों के समर्थन में हड़ताल पर चले गए और अपनी अपनी गाड़ियों का चक्का जाम कर सदर अस्पताल में अपनी अपनी एम्बुलेंस खड़ी कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए है और अस्पताल प्रबंधन और जिम्मेवार एजेंसी के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी की।

चालको का आरोप है कि संबंधित एजेंसी पिछले चार माह का बकाया वेतन नही दे रही है जिसके कारण उनका जिन दुश्वार हो गया है। सभी के सामने घोर आर्थिक संकट आ गया है और उनका जीना मुहाल हो गया है ।

एम्बुलेंस चालको का कहना है कि जब तक उनके बकाया वेतन और अन्य मांगों को पूरा नही किया जाता है तबतक वे लोग काम पर वापस नही जाएंगे।

वही एम्बुलेंस चालक के हड़ताल के पहले दिन से ही इसका खासा असर देखने को मिल रहा है। सदर अस्पताल सहित अन्य जगहों पर भर्ती मरीजो को इससे काफी परेशानी हो रही है और एम्बुलेन्स के लिए लोग हलकान दिखे।

मोतिहारी से सनोज कुमार

जिलाधिकारी द्वारा पशुपालन कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

आज दिनांक 20 जुलाई 2023 को जिलाधिकारी, मोतिहारी द्वारा जिला पशुपालन कार्यालय ,मोतिहारी का औचक निरीक्षण किया गया ।

निरीक्षण के क्रम में बायोमैट्रिक अटेंडेंस, सिस्टम में पदस्थापित सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी ससमय उपस्थित पाए गए ।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कार्यालय की साफ-सफाई एवं संचिका को सही ढंग से संधारित किया जाए ।

 प्रांतीयकृत पशुऔषधालय 24x7 का भी उन्होंने निरीक्षण किया ।

पशु चिकित्सालय में 35 प्रकार की दवा उपलब्ध है ।

पशु चिकित्सालय में इस माह चिकित्सा कार्य 2496, बधियाकरण 69 एवं पैथोलॉजी टेस्ट 15, एआई का कार्य किया गया है ।

इस अवसर पर सहायक समाहर्ता ,जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित संबंधित कर्मी गण उपस्थित थे ।

मोतिहारी में अवस्थित ऐतिहासिक पुरुष जॉर्ज ऑरवेल का जन्म स्थली का किया गया भ्रमण

आज दिनांक 20 जुलाई 2023 को जिलाधिकारी, मोतिहारी द्वारा मोतिहारी में अवस्थित ऐतिहासिक पुरुष जॉर्ज ऑरवेल का जन्म स्थली का भ्रमण किया गया।

नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।

 नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार यह परिसर पुरातत्व विभाग के अधीन है,

 इसी कारण से नगर निकाय के द्वारा विकास का कोई कार्य नहीं कराया गया है ।

 इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, नगर आयुक्त आदि उपस्थित थे ।

20 दिव्यांगजनों को मिली बैट्री चालित ट्राईसाईकिल, सभी के चेहरे पर देखी गई खुशी

मोतिहारी : आज दिनांक 20 जुलाई 2023 को मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र योजना अंतर्गत 20 दिव्यांगजनों को बैट्री से चलने वाली ट्राईसाईकिल हेलमेट के साथ प्रदान की गई। इन लाभुकों मे विभिन्न प्रखंडों के लाभुक शामिल हैं 

 

ज्ञातव्य हो कि इस योजना अंतर्गत पूर्वी चम्पारण जिले को 2022- 23 में 353 बैट्री चालित ट्राईसाईकिल आवंटित करने का लक्ष्य प्राप्त था, जिसे जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे गठित जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति द्वारा शत प्रतिशत स्वीकृति दी गयी हैl 

इन सभी tricycle का वितरण चरणबद्ध तरीके से जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के द्वारा किया जा रहा है जिसे आज सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग शिवेन्द्र कुमार एवं प्रभारी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सह जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी शशिभूषण तिवारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया l

 दिव्यांगों के चेहरे पर देखी गई खुशी

सरकार दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है तथा विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारकर दिव्यांगजनों के राह को आसान किया जा रहा है।

 सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना के तहत बैट्री चालित ट्राईसाईकिल उपलब्ध करायी जा रही है। बैट्री चालित ट्राईसाईकिल के प्राप्त हो जाने से दिव्यांगजनों को रोजगार में आसानी हो जाएगी तथा अपने कार्यस्थल पर आसानी से पहुँच सकेंगे। 

 

इच्छुक लोग आनलाईन आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना का लाभ पात्रता पूर्ण करने वाले आवेदनो में पहले आओ, पहले पाओं के आधार पर दिया जा रहा है।

आवेदन हेतु पात्रता

https://online.bih.nic.in/SWF/SWFTC/Register.aspx

 बताया गया कि उपरोक्त लिंक पर अपना आवेदन आनलाईन कर सकते है।

 यह योजना ऐसे छात्र- छात्रा या रोजगार कर रहे 18 वर्ष से अधिक उम्र के 60%से अधिक चलंत दिव्यांगता वाले व्यक्तियों के लिए है जिनके आवासन से महाविद्यालय/विश्वविद्यालय/रोजगार स्थल की दूरी 3 कि0मी0 या अधिक हो। इसके अतिरिक्त आय की सीमा चालू सत्र के लिए 2 लाख रूपये तक रखी गयी है। 

आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना जरूरी है तथा वर्तमान में भी बिहार में आवासित हो।

प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा संबंधित बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण

 

मोतिहारी : आज दिनांक 20 जुलाई 2023 को बंजरिया प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा संबंधित बीएल ओ को प्रशिक्षण दिया गया।

 25 जुलाई 2023 तक सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया।

21जुलाई से 20 अगस्त 2023 तक घर घर मतदाताओं का सत्यापन करने का निर्देश दिया गया।

1 जुलाई 2023 को आधार मानकर जितने भी विलोपित किये जाने वाले मतदाता यथा मृत, स्थाई रूप से विस्थापित, दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं को चिन्हित कर विलोपित करने का निर्देश दिया गया।

सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया कि जेंडर रेशियों में सुधार करना सुनिश्चित करें।

मोतिहारी जिला में 1000 पुरुष के विरुद्ध महिला की संख्या 895 है।

नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र में महिला की संख्या 875 है, जिसे 895 बढ़ाने का लक्ष्य दिया गया।