*समाजवादी ग्रामीण महिला सभा अध्यक्ष ने कैंडल मार्च निकाला*

कानपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी महिला सभा रीबू श्रीवास्तव के निर्देशानुसार अर्चना रावल जिला अध्यक्ष समाजवादी महिला सभा कानपुर ग्रामीण के नेतृत्व में मणिपुर में महिलाओं के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार के विरोध में कल्याणपुर विधानसभा में कैंडल मार्च निकाला गया अर्चना रावल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा दिया गया नारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सिर्फ एक जुमला था।

आप अपनी बेटियों की सुरक्षा खुद करें। हम आपकी बेटियों की सुरक्षा नहीं कर पाएंगे। भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों में देशभर की महिलाओं पर अत्याचार सर्वाधिक संख्या में हो रहे हैं किंतु भाजपा महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में एक शब्द बोलने से बचती है मणिपुर में भाजपा की सरकार है जहां महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाया जाता है और भाजपा के मुख्यमंत्री को पता तक नहीं चलता है यह देश का दुर्भाग्य है।

जहां पर भाजपा शासित राज्यों में महिलाएं सुरक्षित नहीं है कैंडल मार्च में पूर्व सांसद राजाराम पाल ,रेखा यादव ,मालती यादव, द्रोपती पाल,कुंती निषाद पार्षद,प्रवेशिका शुक्ला ,रजिया बेगम विमला ,संगीता ,गीता ज ,मोनिका आदि समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कैंडल मार्च कार्यक्रम में उपस्थित हुए।।

*पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ : वन महोत्सव-2023 के अंतर्गतडी जी कॉलेज, कानपुर में किया गया वृहद् वृक्षारोपण*

कानपुर। मुख्यमंत्री, उत्तरप्रदेश सरकार, योगी आदित्यनाथ के द्वारा 'वन महोत्सव-2023' हेतु निर्धारित 30 करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य के तहत 22 जुलाई 2023 को डीजी कॉलेज, कानपुर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता सिरोही के निर्देशन में एनएसएस वॉलिंटियर्स के द्वारा पौधारोपण किया गया। मुख्य रूप से आंवला, गुड़हल, करीपत्ता, मीठी नीम, अशोक हरसिंगार, कनेर, चांदनी, चमेली आदि के पौधे लगाए गए।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या प्रो वंदना निगम ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय की समस्त छात्राओं, प्राध्यापिकाओ तथा कर्मचारियों को वन महोत्सव में जनता की अधिकतम भागीदारी तथा हरित उत्तर प्रदेश के लक्ष्य को सुनिश्चित करने हेतु स्वयं तथा अपने आसपास के सभी लोगों को एक-एक पौधा जरूर लगाने तथा वृक्षों एवम् पौधों का संरक्षण करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहा गया। साथ ही शासन के निर्देशानुसार वृक्षारोपण करते हुए फोटो क्लिक कर "हरितिमा वन ऐप " पर अपलोड भी की गई ।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से प्रो मुकुलिका हितकारी, प्रो पप्पी मिश्रा, प्रो अलका श्रीवास्तव, प्रो सुमन सिंह, प्रो रचना प्रकाश की उपस्थिति सराहनीय रही। इस कार्यक्रम में माली शिवनाथ व रामपारस समेत सभी वॉलिंटियर्स ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया।

*रोटरी क्लब ऑफ सेंट्रल मे उमेश चंद्र सिन्हा अध्यक्ष व सुनील सहगल महामंत्री बने*

कानपुर। रोटरी क्लब कानपुर सेंट्रल का नए सत्र का अधिष्ठापन समारोह का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन डॉ उमेश चंद्र सिन्हा एवं सचिव रोटेरियन सुनील सहगल एवं अन्य सदस्यों ने कार्यभार ग्रहण किया‌।

मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन विवेक गर्ग ने सभी रोटेरियन को कार्य पद्धति के विषय एवं वर्ष 2023 24 का थीम "क्रिएट होप इन वर्ल्ड" के बारे में अवगत कराया।समाज में विभिन्न प्रकार के सकारात्मक कार्यों की आवश्यकता के विषय में नवनियुक्त रोटरी क्लब कानपुर अध्यक्ष उमेश चंद्र सिन्हा ने कहां अभी डॉक्टर डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बहुत से चिकित्सक एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट को सम्मानित किया गया है।

वर्ष में नियमित हेल्थ कैंप जागरूकता मीटिंग, गरीब मरीजों के उपचार में सहायता, गरीब विद्यार्थियों को सहायता, इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।सम्मानित अतिथि के रूप में रोटेरियन डॉक्टर मीरा अग्निहोत्री एवं एडीजी मनीषा बाजपेई ने लोगों को समाज हित के कार्य के बारे में बताया।

क्लब के चार्टर्ड अध्यक्ष रोटेरियन डॉक्टर डीएन रायजादा ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया। रोटेरियन डॉक्टर किरण सिन्हा ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित किया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध गीता मर्मज्ञ रुद्र योगी एवं बड़ी संख्या में रोटेरियन शहर के नामी चिकित्सक एवं समाज सेवी उपस्थित रहे।

*टैफिक के नियमो का पालन करना चाहिये- राजवीर सिंह*


कानपुर। वर्तमान समय मे दुर्घटनाये बढ़ती जा रही है,हमे इसको रोकने के लिये दो पहिया वाहन चालको को हेल्मेट अवश्य लगाना चाहिए उसके साथ पीछे बैठै लोगो के लिए भी हेल्मेट लगाना अनिवार्य कर दिया है।

यह बात यातायात निरीक्षक राजवीर सिंह परिहार ने आज सिविल लाइन स्थित जी एन के इंटर कॉलेज मे बच्चो को जागरूक करने के लिए कही, उन्होने यह भी कहा कि बच्चे अपने माता पिता के साथ साथ मुहल्ले, रिश्तेदार और दोस्तो को भी जागरूक करे,टैफिक के नियमो का पालन करने से काफी हद तक दुर्घटना को रोका जा सकता है आज हमे जागरूक रहने की आवश्यकता है।

आये अतिथियो को घन्यवाद देते हुये प्रधानाचार्य अशोक शुक्ला ने कहा कि आज बच्चो को यातायात के नियमो की जानकारी हुई है।

बच्चे आज से ही यातायात के नियमो का पालन करेगे व आम जनमानस को जागरूक भी करेगे।इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से देव सिंह पाल यातायात उपनिरीक्षक, प्रदीप शर्मा यातायात उपनिरीक्षक, स्टाफ शिक्षक व शिक्षकाओं के साथ स्कूली छात्रों को जागरूक किया गया। जिसमे मुख्य रूप से आलोक पाण्डेय ,वीरेंद्र सिंह यादव, जयंत कुमार, दिलीप कुमार मिश्रा, शिवेंद्र सिंह भदौरिया,रवि कुमार, अजीत शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

*युवा राठौर छत्रिय महासभा द्वारा वरिष्ठ जनों का सम्मान समारोह*


कानपुर। अखिल भारतीय राठौर छत्रिय महासभा के तत्वाधान मे 

युवा राठौर छत्रीय महासभा कानपुर नगर ने वरिष्ठजनो का सम्मान समारोह होटल श्याम घंटाघर मे संपन्न हुआ।

 राठौर समाज के वरिष्ठ सम्मानित जनो ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई एवं कानपुर नगर की युवा टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी।

विभिन्न कार्यक्रमों मे साथ खड़े रहकर योगदान देने की बात कही कार्यक्रम मे जिन लोगों का सम्मान हुआ उनमें से किशन सिंह राठौर,सुधीर राठौर, लल्ली पहलवान,विजय राठौर, सूर्यभान सिंह राठौर, हरिशंकर राठौर,दिनेश राठौर ,रमेश सिंह राठौर,मोती  राठौर पहलवान,परमानंद राठौर,सतीश राठौर दाल मिल, राजू राठौर राहुल, वीरेंद्र राठौर, श्री राम किशन राठौर, शेखर राठोर, आलोक राठौर, एडवोकेट रमन राठौर, संतोष राठौर, संजय राठौर, संदीप राठौर आदि वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया।

 राठौर क्षत्रिय युवा कानपुर महानगर के 

अध्यक्ष विनीत रमेश राठौर, महामंत्री सुभान्श् राठौर, कोषाध्यक्ष सत्यम राठौर, उपाध्यक्ष आदित्य राठौर (मन्नू भैया) उपाध्यक्ष नितेश सिंह राठौर( राज ठाकुर) उपाध्यक्ष आनंद कुमार राठौर (आबकारी)

मोहित राठौर  प्रचार मंत्री

रवि राठौर सोशल मीडिया प्रभारी

विकास राठौर संगठन मंत्री अभिषेक राठौर प्रचार मंत्री अंकित राठौर मंत्री,अभिजीत राठौर, सर्वेश राठौर, अनुराग राठौर, वैभव राठौर, गौतम राठौर, आयुष राठौर, संदीप राठौर, राहुल राठौर, एवं कार्यकारणी सदस्यों का सभी वरिष्ठ जनों से आशीर्वाद प्राप्त हुआ।

*सपा की बैठक में लोकसभा 2024 के चुनाव में उत्तर प्रदेश से भाजपा को उखाड़ फेंकने का आह्वान*


कानपुर- समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण की मासिक बैठक नवीन मार्केट कार्यालय में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक व ग्रामीण जिला अध्यक्ष मुनीन्द्र शुक्ला ने विधानसभा अध्यक्षों, फ्रंटल अध्यक्षों, विशेष आमंत्रित सदस्य एवं पदाधिकारियों से कहा कि आज संगठन में मजबूती लाने की आवश्यकता है। आम जनमानस भीषण महंगाई से त्रस्त है। जनता की खानें की थाली से टमाटर,दाल, मिर्च गायब हो गए हैं। जनता ख़ून के आंसु बहा रही है। बेरोज़गारी चरम सीमा पर है। स्वास्थ्य सेवा बिगड़ी हुई है। बच्चों की किताबें बहुत महंगी हो गई है इस पर सरकार विफल है। इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को उत्तर प्रदेश से उखाड़ फेंकेगी।

मासिक बैठक का संचालन जिला महासचिव जितेंद्र कटियार ने किया। बैठक में योगेंद्र कुशवाहा, अर्चना रावल, सुरेश गुप्ता,नसीम रजा, राजीव अवस्थी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

*राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आरक्षण कोटा पूरा करवाने के लिए पूर्व शिक्षा मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक से मांगा समर्थन*


कानपुर। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने पूर्व शिक्षा मंत्री व भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ कानपुर बुन्देलखण्ड के संयोजक से दिव्यांगजनो का आरक्षण कोटा पूरा करवाने के लिये सहयोग मांगा है|

जनसेवक ने अपना समर्थन देते हुए कहा कि पहले हम दिव्यांग है उसके बाद नेता, दिव्यांगजनो की मांगे जायज है और मांगो को पुरा करवाने के लिये मुख्यमंत्री व विभागीय मंत्री से बात करूंगा| हम भरोसा देते हैं कि दिव्यांगजनो को मांगो के लिये आन्दोलन की जरूरत नहीं पडेगी और अगर आन्दोलन की जरूरत पडी तो हम दिव्यांगजनो के साथ है| पार्टी ने मुख्यमंत्री व विभागीय मंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग कि है|

अमरजीत सिंह जनसेवक लम्बे समय से बीमार होने के कारण बेड रेस्ट पर है| इसके बावजूद उन्होंने राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात कर उन्होंने आस्वस्त किया|

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की जनसेवक हमारे वरिष्ठ नेता है और दिव्यांगजनो के प्रति हमेशा संवेदनशील रहते है| वर्तमान में उनकी सरकार है और वो भजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रभारी है |

इस नाते उनकी जिम्मेदारी बडी है| हमने उनसे दिव्यांगजनो की मांगो को पुरा कराने की अपेक्षा की है|वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने दिव्यांगजनो की मांगो के समर्थन मे सत्ता पक्ष व विपक्ष के जन प्रतिनिधियों के माध्यम से मांगो को पुरा करवाने की पहल कि है|

आज ज्ञापन देने वालो मे राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, राहुल कुमार,आनन्द तिवारी,अशोक कुमार, गुड्डी दीक्षित, वैभव दीक्षित, दिलीप कुमार, गौरव कुमार, जितेन्द्र गुप्ता, कमलेश कुमार सिंह, दिलीप कुमार, बंगाली शर्मा, पुष्पेन्द सिंह, प्रेम कुमार तिवारी, अवतंस सिंह आदि शामिल थे|

*छत्रपति शाहूजी महाराज के कराटे प्रशिक्षक विजय कुमार मलेशिया में करेंगे निर्णायक की भूमिका*


कानपुर। 23 जुलाई तक मलेशिया के मरका में 19वीं सीनियर एशियन कराटे प्रतियोगिता का आयोजन एशियन कराटे फेडरेशन द्वारा मलेशिया में किया जा रहा है जिसमें छत्रपति शाहूजी महाराज के कराटे प्रशिक्षक विजय कुमार भारतीय दल की तरफ से निर्णय की भूमिका अदा करेंगे।

विजय कुमार का चयन कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन की मेंटर शिहान भरत शर्मा जी द्वारा किया गया इस अवसर पर वाइस चांसलर प्रोफेसर विनय कुमार पाठक जी ने विजय को बधाई दी और कहा विश्वविद्यालय में हर संभव खेल को बढ़ाने का प्रयास लगातार करते रहेंगे |

डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल एजुकेशन और स्पोर्ट्स के सचिव डॉ आशीष कटियार एवं विभाग अध्यक्ष डॉक्टर सरवन तथा कोचो को ने विजय कुमार को बधाई दी विजय कुमार 18 जुलाई को कानपुर से मलेशिया के लिए रवाना होंगे , उत्तर प्रदेश कराटे संघ के महासचिव जसपाल जी और कानपुर कराटे संघ के अध्यक्ष ऋषिकेश कुमार ने उनको बधाई दी कानपुर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ रजत दीक्षित ने शुभकामनाएं दी|

*बिल्हौर घाटमपुर के पत्रावलियों की नगर वापसी को अधिवक्ताओं का धरना*


कानपुर।अधिवक्ताओं ने शताब्दी गेट पर धरना दे दोनों तहसीलों के न्यायिक क्षेत्राधिकार की नगर वापसी गजट का क्रियान्वन करा पत्रावलियों की माती से नगर वापसी की मांग की।अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन पंडित रवीन्द्र शर्मा संयोजक बिल्हौर घाटमपुर संघर्स समिति के नेतृत्व में पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार अधिवक्ताओं ने मूसलाधार बारिश के मध्य उपस्थित हो धरना दिया।

धरने में बोलते हुए ने रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि बिल्हौर घाटमपुर के न्याय क्षेत्र वापसी के वर्ष 2013 से चले हमारे संघर्ष को जनहित में पाते हुए प्रदेश सरकार की संस्तुति पर राज्यपाल ने गजट 14 जून 2019 जारी कर दोनों तहसीलों के न्यायिक क्षेत्राधिकार को वापस कानपुर नगर में जोड़ दिया था किंतु गजट का क्रियान्वयन नही हुआ।

हमारे गजट के क्रियान्वयन के प्रतिवेदनो पर राज्यपाल के निर्देश पर पहले उप सचिव न्याय विभाग के अरुण कुमार राय फिर विशेष सचिव शासन संजय कुमार वर्मा ने गजट क्रियान्वन हेतु महानिबंधक उच्च न्यायालय इलाहाबाद को पत्र भेजें गए किंतु अभी तक क्रियान्वन नही हुआ है।

प्रमुख रूप से पी के चतुर्वेदी अश्वनी आनंद मो कादिर राम शंकर मिश्र अशोक श्रीवास्तव संजीव कपूर कांत मिश्र मो तौहीद श्याम श्रीवास्तव रामेंद्र कटियार प्रमोद द्विवेदी राम जी दुबे देवेंद्र शर्मा पवन तिवारी सुशील सिंह रतन अग्रवाल राकेश सिद्धार्थ विवेक हिंदू शिवम गंगवार इंद्रेश मिश्रा प्रतीक शुक्ला अंकुर गोयल ओ पी दुबे आदि रहे।

*पुलिस आयुक्त से 107/116 सीआरपीसी आदि के मुकदमों की सुनवाई पुलिस लाइन में करने की मांग*


कानपुर।अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने पुलिस आयुक्त से 107/116 सीआरपीसी आदि के मुकदमों की सुनवाई पुलिस लाइन में करने की मांग की।

आज अधिवक्तागण पुलिस कमिश्नरेट के मुकदमो की सुनवाई पुलिस लाइन में किए जाने के लिए पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे जहां पर बोलते हुए लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष पं रवीन्द शर्मा ने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद 107/116/151 cr p c आदि के मुकदमों की सुनवाई पुलिस लाइन में होती थी न्यायालय परिसर बगल में होने से वादकारियों को सारे प्रपत्र और अधिवक्ताओ की सुलभता थी फिर जोनवार सुनवाई की जाने लगी।

जहां आवश्यक कागजात तक नहीं मिलते है कागजात लेने वादकारियों को कचहरी आना पड़ता है और अधिवक्ताओं को लाने ले जाने में बहुत अधिक व्यय करना पड़ रहा है। जो वादकारी का हित सर्वोच्च सिद्धांत के विपरीत है और जोनवार अधिवक्ताओं को भी आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

एक तरफ प्रदेश सरकार सस्ते और सुलभ न्याय के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। वही जोनवार सुनवाई होने से वादकारियों का पहले से अधिक खर्च हो रहा है।

संघर्ष समित सचिव राघव नारायण तिवारी ने ज्ञापन देते हुए पुलिस आयुक्त से आग्रह किया कि वह अपने निर्णय पर पुनर्विचार कर सस्ते और सुलभ न्याय के लिए 107/116 /145 cr p c आदि के मुकदमों की सुनवाई पूर्व की तरह पुलिस लाइन में किए जाने का आदेश कर वादकारियों और अधिवक्ताओं को दिन प्रतिदिन होने वाले कष्ट से छुटकारा दिलाएं।

पुलिस आयुक्त ने ज्ञापन प्राप्त कर कहा कि हम वादकारियों और अधिवक्ताओं के हित को ध्यान मे रखते हुए आदेश करेंगे।

प्रमुख रूप से अश्वनी आनंद मनोज त्रिपाठी संजीव कपूर पुनीत शर्मा सुशील सिंह मो तौहीद नमन गुप्ता रजनीश भट्ट ईशान अवस्थी जय मिश्रा राकेश सिद्धार्थ संदीप सोनकर कन्हैया द्विवेदी यश दीप पांडे इंद्रेश मिश्रा आदि रहे।