*पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ : वन महोत्सव-2023 के अंतर्गतडी जी कॉलेज, कानपुर में किया गया वृहद् वृक्षारोपण*
कानपुर। मुख्यमंत्री, उत्तरप्रदेश सरकार, योगी आदित्यनाथ के द्वारा 'वन महोत्सव-2023' हेतु निर्धारित 30 करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य के तहत 22 जुलाई 2023 को डीजी कॉलेज, कानपुर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता सिरोही के निर्देशन में एनएसएस वॉलिंटियर्स के द्वारा पौधारोपण किया गया। मुख्य रूप से आंवला, गुड़हल, करीपत्ता, मीठी नीम, अशोक हरसिंगार, कनेर, चांदनी, चमेली आदि के पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या प्रो वंदना निगम ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय की समस्त छात्राओं, प्राध्यापिकाओ तथा कर्मचारियों को वन महोत्सव में जनता की अधिकतम भागीदारी तथा हरित उत्तर प्रदेश के लक्ष्य को सुनिश्चित करने हेतु स्वयं तथा अपने आसपास के सभी लोगों को एक-एक पौधा जरूर लगाने तथा वृक्षों एवम् पौधों का संरक्षण करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहा गया। साथ ही शासन के निर्देशानुसार वृक्षारोपण करते हुए फोटो क्लिक कर "हरितिमा वन ऐप " पर अपलोड भी की गई ।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से प्रो मुकुलिका हितकारी, प्रो पप्पी मिश्रा, प्रो अलका श्रीवास्तव, प्रो सुमन सिंह, प्रो रचना प्रकाश की उपस्थिति सराहनीय रही। इस कार्यक्रम में माली शिवनाथ व रामपारस समेत सभी वॉलिंटियर्स ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया।
Jul 24 2023, 16:27