*आजमगढ़ : 52 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मिली लाश, हत्या की आशंका ,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी*

सन्तोष मिश्र

बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । कप्तानगंज थाना के मठ गोविंद सुजानपुर गांव में आज शारदा सहायक खंड नहर के किनारे एक 52 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली। जब गांव वाले सुबह नहर के किनारे पहुंचे तो उन्होंने देखा तो अगल-बगल के लोगों को सूचना दी गांव के लोगों द्वारा कप्तानगंज थाने पर फोन किया गया ।

मौके पर सूचना पाकर कप्तानगंज थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूछताछ शुरू कर दी मृतक के शरीर के पास गद्दा, लूंगी, शर्ट ,खून से लथपथ गद्दा पाया गया। लोग हत्या की आशंका जता है । सूचना मिलने के बाद डॉग स्क्वायड टीम फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई , और अगल-बगल के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी, लेकिन अगल-बगल के लोगों द्वारा पहचान नहीं बताया गया।

वहीं थानाध्यक्ष कप्तानगंज विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि लाश कहीं दूर से लाकर यहां फेंकी गई है। सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया गया जिस कारण मौत हो गई है। मृत व्यक्ति के पास से कोई भी पहचान नहीं पाया है । उसके पास से कोई भी सामान नहीं बरामद हुआ। पैंट ,शर्ट ,लूंगी ,गद्दा जो खून से लथपथ था ।

लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। जैसे ही मृतक के परिजनों का पता चलेगा मृतक के परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद लाश दे दी जाएगी। अभी लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। अगल बगल की लोगों का कहना है। कि लाश कहीं दूर की है कहीं हत्या करके कहीं से ला कर फेंक दिया गया ।

फिलहाल मामला जांच का विषय है। इस मौके पर थानाध्यक्ष कप्तानगंज विजय प्रकाश मौर्य, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, डॉग स्क्वायड शिवकुमार ,फॉरेंसिक टीम प्रभारी गिरीश चंद्र, सहित अनेक लोग मौके पर मौजूद थे।

*आजमगढ़ : विद्युत कटौती को लेकर कल से पवई में अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे डॉ राधेश्याम सिंह*

सुबास सिंह

पवई ( आजमगढ़ ) ।पवई विकास खंड क्षेत्र में 6 माह से विद्युत आपूर्ति में अनियमितता को लेकर समाजसेवी डॉ राधे श्याम सिंह द्वारा कल मंगलवार 25 जुलाई से पवई सब स्टेशन पर निम्न मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे ।

सात से आठ घंटे दिन और रात मिलाकर की जा रही है । जिससे यहाँ के लोगो मे आक्रोश है ।लोगो का कहना है कि यहाँ के एसडीओ और जेई से बार बार कहने के बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ । जिसको लेकर यहाँ के समाजसेवी डॉ राधे श्याम सिंह द्वारा 25 जुलाई कल से पवई सब स्टेशन पर निम्न मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे ।

उनकी मांग है कि पवई सब स्टेशन पर लगे 10x5 ट्रांसफार्मर को 10 x 10 में किया जाय , फूलपुर से आने वाली मुख्य लाइन जो पवई आती है उसको केवल माहुल सब स्टेशन ही जोड़ा जाय ,बागबहार सब स्टेशन को अहिरौला से जोड़ा जाय । फूलपुर से आने वाली मेन लाइन के जर्जर तारो को बदला जाय ,शाहगंज से बागबहार बन रही नई लाइन को तुरंत बनाया जाय ,5 किसानों को 18 घंटे विद्युत आपूर्ति न होने के कारण 6 माह का बिजली बिल माफ् किया जाय , किसानों को 18 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाय ।

समाज सेवी डॉ राधेश्याम सिंह द्वारा जिलाधिकारी आजमगढ़ ,मुख्य अभियंता विद्युत वितरण आजमगढ़ ,अधीक्षण अभियंता आजमगढ़ ,अधिशासी अभियंता फूलपुर ,उप जिलाधिकारी फूलपुर ,थानाध्यक्ष पवई को प्रतिलिपि भेज दी गई है ।

*मोहर्रम पर मजलिसों का दौर जारी ,अंजुमनों ने पेश किया नौहा मातम*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर और ग्रामीण इलाको मे मोहर्रम के मद्देनजर रविवार को चौथी मोहर्रम को इमामबाड़ो में मजलिस और मातम की सदा से गुंजानमय रहा। कई स्थानों पर जुलूस निकाल कर आजादरो ने करबला में शहीद इमाम हुसैन और उनके बहत्तर साथियों को खिराजे अकीदत पेश किया। जुलूस का समापन करबला स्थान पर किया गया।

फूलपुर और चमावां गांव में आयोजित मजलिस को जीशान हैदर निजामाबाद ने खिताब किया। उर्दू के मशहूर शायर कैफ़ी आज़मी के पैतृक गांव मेजवा में मौलाना वसी मोहम्मद खां ने मजलिस पढ़ा। दसमड़ा गांव में आयोजित मजलिस को मौलाना नदीम हैदर और मौलाना अमीर हैदरने मजलिस को खिताब किया। यहां सैय्यद मोहम्मद हसन के तत्वाधन में चौथी का जुलूस अकीदत के साथ निकाला गया। जुलूस इमामबाडा से निकल कर गांव के सैय्यद हाशिम और मरहूम नौशे हसन और अंसार हुसैन के अजखाने से होता हुआ करबला पहुंचा जहा जुलूस का समापन हुआ।

जुलूस के दौरान मोकामी अंजुमन अंजुमन गुलजारे पंजतन, अंजुमन अब्बासिया मेजवा, अंजुमन हुसैनिया फत्तनपुर, अंजुमन काजमिया अंबेडकर नगर ने नोहा मातम पेश कर फातेमा के लाल को पोरसा दिया। जुलूस के साथ ताबूत, जुलजेना और हजरत अब्बास का अलम आजादर लेकर चल रहे थे। मौलाना अमीर हैदर ने कहा कि इमाम हुसैन ने करबला के मैदान में अपने नाना के दिन को बचाने के लिए कुर्बानी दी थी। यही वजह है कि आज पूरी दुनिया में इंसानियत बची हुई है।

*टहरकिशुन देव पुर गांव के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को बनाया बंधक मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किया शांत*

सन्तोष मिश्रा

बुढ़नपुर ( आज़मगढ़ ) । आजमगढ़ जिले के टहर किशुन देवपुर गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि मेरे गांव में निषाद बस्ती 200 लोगों की है। जिसमें 70 लोगों के कनेक्शन विद्युत के हैं। 16 केवी का ट्रांसफार्मर गांव में लगा हुआ था। जिससे 70 घर के लोगों को सप्लाई मिलती थी। 6 माह पूर्व 16 केवी का ट्रांसफार्मर जल गया। 16 केवी के ट्रांसफार्मर जलने के बाद लोगों ने विद्युत विभाग को को कंप्लेन किया। इसके बाद विद्युत विभाग के कर्मचारी 10 केवी का ट्रांसफार्मर 16 केवी की जगह लगा दिए। जिससे आए दिन ट्रांसफार्मर जल रहा है ।लोगों को विद्युत नहीं मिल रही है। लोग गर्मी की उमस से परेशान हैं ।उनका कहना है कि शिकायत करने के बाद आज दोबारा ट्रांसफार्मर 10 केवी का लगाया गया। इस संबंध में पूर्व में ग्रामीणों द्वारा भेदौरा पावर हाउस शिकायत की गई थी। कि हम लोगों को 16 केवी का ट्रांसफार्मर चाहिए ।जिससे क्षमता वृद्धि हो सके पहले 16 केवी का ट्रांसफार्मर लगा था ।

लोगों को भरपूर बिजली मिल रही थी। जैसे हीआज विद्युत ट्रांसफार्मर का वाहन आया।विद्युत विभाग की गाड़ी को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। इस बात की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को शांत समझा-बुझाकर शांत किया।वहीं विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की मांग जायज है। जल्द से जल्द 16 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा ।ग्रामीणों का कहना है कि तहसील दिवस पर शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई । यदि 24 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया तो हम लोग पावर हाउस का घेराव करेंगे।आज 15 दिन से हम लोग अंधेरे में हैं यहां तक कि अंधेरे में रहने के कारण 2 बच्चों को सांप ने भी काट लिया है ।विद्युत विभाग शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है उपखंड अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि 24 घंटे के अंदर ग्रामीणों की समस्या को दूर किया जाएगा।

*आजमगढ़ : ग्रामीणों के दौड़ाने पर कटा गोवंश छोड़ कर भागे पशु तश्कर,दिन दहाड़े पशु काटने की सूचना पर प्रशासन में मचा हड़कंप*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ ।अहरौला के माहुल पुलिस चौकी क्षेत्र के राजापुर माफी गांव में रविवार को दिन दहाड़े गोवंश काटते देख ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया।ग्रामीणों के दौड़ाने पर पशु तस्कर अपने काटने के औजार सहित कटे गोवंश को छोड़ कर भाग गए।दिन दहाड़े हुई इस घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरुण कुमार दीक्षित क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेंद्र कुमार शुक्ल सहित भारी संख्या में पुलिस बल ने छापेमारी अभियान चला कर भागे हुए तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

माहुल पुलिस चौकी क्षेत्र के राजापुर माफी ग्रामसभा और माहुल कस्बे की सरहद मिली हुई है।उसी सरहद पर एक पोखरा है।उसी पोखरे के भीटे पर पेड़ो के झुरमुट के बीच तीन पशु तस्कर गोवंश को काट कर उसके चमड़े को अलग कर चुके थे।उसी बीच खेतो में धान की रोपाई कर रही गांव की महिलाओं की नजर उसपर गई और वे शोर मचाना शुरू कर दिया।उसके बाद भारी संख्या में ग्रामीण दौड़ पड़े जिसे देख गोवंश काट रहे तीनों पशु तस्कर भाग गए।

दिन दहाड़े हुई इस घटना से ग्राम प्रधान बृजेश यादव की अगुआई में ग्रामीण आक्रोशित हो गए और माहुल चौकी के सिपाहियो पर पशु तस्करों से मिलीभगत करने का आरोप लगाते हुए इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य को मोबाइल के माध्यम से दिया।उसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरुण कुमार दीक्षित सीओ सगड़ी महेंद्र कुमार शुक्ला थानाध्यक्ष अहरौला सुनील कुमार दुबे सहित भारी संख्या में पुलिस बल ने माहुल कस्बे के कुरैशी मोहल्ले में छापेमारी कर दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार पशु तस्कर जाकिर कुरैशी और आफताब कुरैशी माहुल कस्बे के कुरैशी मोहल्ले के निवासी है ।

इस संबंध में थानाध्यक्ष अहरौला सुनील कुमार दुबे ने बताया कि दो पशु तस्करों जाकिर और आफताब को गिरफ्तार कर लिया गया है।बचे एक पशु तश्कर को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

माहुल चौकी के सिपाहियो की रिपोर्ट तैयार करने का दिया थानाध्यक्ष को निर्देश

आजमगढ़ । दिन दहाड़े हुई गोवंश के काटे जाने के बाद माहुल पुलिस चौकी पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरुण कुमार दीक्षित से ग्रामीणों ने माहुल पुलिस चौकी के सियाहियो की पशु तस्करों से मिले होने का आरोप लगाते हुए जम कर शिकायत की।भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आंसू ने यहां तक कह दिया कि क्षेत्र मे आए दिन पशु काटे जा रहे ।इसकी सूचना सिपाहियो को ग्रामीण कई बार दे चुके है।पर कोई कार्यवाही नहीं होती।जिसपर अपर पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी माहुल और थानाध्यक्ष अहरौला सुनील दुबे और चौकी प्रभारी माहुल लालबहादुर बिंद को ऐसे सिपाहियो को चिन्हित कर रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा।

*आजमगढ़ : संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी ने किया पौधरोपण*

उपेंद्र कुमार पांडेय

आजमगढ़ । लालगंज स्थानीय तहसील क्षेत्र के लफिया गांव के अन्नपूर्णा चावल उद्योग परिसर में संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी आजमगढ़ दिनेशचंद्र मिश्रा ने पौधरोपण किया । पौधरोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी ने कहा कि जिले के सभी राइस मिलो पर , विपणन शाखाओं पर मिलाकर कुल दो पौधों का रोपण किया गया । ग्लोबल वार्मिंग के कारण विश्व परेशान है । ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए पौधरोपण करना अति आवश्यक है ।जिसके तहत हमारा पूरा विभाग पौधरोपण में जुड़ा हुआ है ।

इस अवसर पर अंशुमाली शंकर , जिला खाद्य विपणन अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह , गायत्री सिंह क्षेत्रीय विपणन निरीक्षक लालगंज , विरेन्द्र सिंह विपणन निरीक्षक मेंहनगर , संजय कुमार वर्मा विपणन निरीक्षक तरवा , राजेश कुमार सिंह , आनन्द कुमार सिंह टुनटुन , संजय सिंह , प्रदीप सिंह प्रधान , अमरबहादुर सिंह , रविप्रकाश सिंह , भोला सिंह , आदित्य सिंह , चंदन सिंह , सौरव सिंह , शेरबहादुर सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।

*आजमगढ़ : ब्राम्हण समाज कल्याण परिषद के द्वारा चन्द्र शेखर आज़ाद और पंडित बाल गंगाधर तिलक की मनायी गयी जयंती*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़। ब्राम्हण समाज कल्याण परिषद तहसील इकाई फूलपुर के द्वारा भेड़िया स्थित नेशनल कान्वेंट स्कूल में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद और पंडित बाल गंगाधर तिलक का जन्म जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया । इस दौरान वक्ताओ ने दोनों महान विभूतियों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा किया गया ।

ब्राम्हण समाज कल्याण के तहसील अध्यक्ष सिद्धेश्वर पाण्डेय ,ब्लाक अध्यक्ष कृष्ण मोहन मिश्रा एवं स्कूल प्रबन्धक संतोष मिश्रा ने संयुक्त रूप से पंडित बाल गंगाधर तिलक एवं आजाद चन्द्र शेखर जी के चित्र पर दीप धूप और माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया ।

पण्डित कृष्ण मोहन मिश्रा ने कहा कि अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद और पण्डित बाल गंगाधर तिलक ने देश की आज़ादी के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया । एस एन कान्वेंट स्कूल मार्टीनगंज के प्रबन्धक बाल कृष्ण चौबे ने कहा कि आज हम जो इस देश मे आज़ादी की सांस ले रहे हैं ,इन आजादी के दीवानों के बलिदान और त्याग से सीख लेना चाहिए ।

तहसील अध्यक्ष सिद्धेश्वर पाण्डेय ने कहा कि देश मे चन्द्र शेखर आजाद और बाल गंगाधर तिलक ने आजादी के क्रांति की अलख ही नही जगाया ,बल्कि आज़ादी से जीने की सीख भी दिया । इस अवसर पर गिरीश दत्त मिश्र ,नरेंद्र मिश्र ,पवन मिश्रा ,विपुल मिश्र, विशाखा मिश्रा ,माला मिश्रा ,सृष्टि मिश्रा आदि रहे । अध्यक्षता बी के चतुर्वेदी एवं संचालन पवन मिश्रा ने किया ।

*दीदारगंज में पिकअप के चपेट में आने से बृद्ध की हुई मौत ,परिजनों में मचा कोहराम*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ ।दीदारगंज थाना क्षेत्र के दीदारगंज चौक से अंबारी रोड पर मां दुर्गा मैरिज हॉल के पास पिकअप के चपेट में आने से साइकिल सवार 62 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी । वृद्ध की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । पुलिस ने घटना स्थल पहुँच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

थाना दीदारगंज के संग्रामपुर निवासी

मुन्नीलाल 62 वर्ष पुत्र मनरूप दीदारगंज बाजार से साइकिल से घर वापस जा रहा था ।

दीदारगंज चौक से अंबारी रोड पर मां दुर्गा मैरिज हॉल के पास साइकिल सवार वृद्ध को टाटा मैजिक पिकअप ने टक्कर मार दिया , जिससे वृद्ध गम्भीर रूप से घायल हो गया । लोग तत्काल निजी अस्पताल ले गए । गम्भीर हालत देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल भेज दिया । जिला अस्पताल ले जाते समय वृद्ध की मौत हो गयी ।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ,तथा पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है ।मृतक के पास एक बेटा, बहू एवं पौत्र है। वृद्ध की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।

*आजमगढ़ : घटिया सीसी रोड का निर्माण देख ग्रामीण भड़के, जेई ने कहा जांच के बाद होगा काम*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आज़मगढ़- बरदह से बूढ़नपुर जाने वाले राज मार्ग स्थित कुशलगाव बाजार से फुलेश तक के संपर्क मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा सीसी रोड का निर्माण मानक के अनुसार न कराये जाने पर ग्रामीण भड़क गए ,और सीसी रोड के निर्माण को रोकवा दिया । शिकायत मिलने पर जेई ने सीसी रोड निर्माण कार्य को रोकवा दिया।

कुशलगांव से फुलेश तक 2800मीटर तक लोकनिर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस समय 500 मीटर सी सी रोड का निर्माण लोकनिर्माण विभाग के द्वारा हो रहा है। ग्रामीणों ने देखा कि प्रयोग में लायी जा रही गिट्टी में अधिकांश मिट्टी मिली हुई है। घटिया किस्म का बालू तथा सीमेंट भी मानक के अनुसार प्रयोग नहीं हो रहा है। घटिया सीसी रोड निर्माण को देखकर ग्रामीण भड़क गए और सीसी रोड निर्माण कार्य को रोक दिया। ठेकेदार को बुला कर मानक के अनुरूप ही मैटेरियल का उपयोग कर सड़क निर्माण की मांग किया।

इस सम्बंध में जेई सुमन्त यादव का कहना जो निर्माण होगा, अच्छा निर्माण होगा। शिकायत मिलने पर सीसी रोड निर्माण कार्य को रोक दिया गया है। बने हुए सीसी रोड के गुणवत्ता की जांच के बाद पुनः सीसी रोड के निर्माण को कराया जाएगा।

*आजमगढ़: पैदल आ रहे युवक को पिकअप ने रौंदा, मौके पर हुई मौत*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़- पूर्वांचल एक्सप्रेस वें 203 पर बस से उतर कर पैदल आ रहे 18 वर्षीय युवक को पिकअप ने रौंद दिया। मौके पर ही युवक की मौत हो गयी। युवक अपनी नानी को लेकर आजमगढ़ अस्पताल दवा लेने गया था। पोस्टमार्टम से युवक का शव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ड्राइवर पीकअप छोड़कर फरार हो गया। पिकअप को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। 

अहरौला थाना के अतरडीहा निवासी प्रशांत मौर्य अपनी नानी को साथ लेकर आजमगढ़ अस्पताल गया था। आजमगढ़ से वह बस से 203 फुलवरिया टोल प्लाजा के पास अपनी नानी के साथ उतर गया। युवक अपनी नानी को लेकर पैदल आ रहा था कि अनियंत्रित पिकअप ने प्रशांत को रौंद दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।

अम्बेडकर नगर की सीमा में मौत होने पर अम्बेडकर नगर की पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम से युवक का शव अहरौला थाना के अतरडीहा युवक के गांव आने पर परिजनों में कोहराम मच गया। नानी के सामने नाती को मौत हो जाने से नानी के होश हवास उड़ गए। मृतक प्रशांत दो भाइयों में सबसे छोटा था। बहन सुष्मिता की शादी इसी नवम्बर में पड़ी है। वह इंटरमीडिएट का छात्र था। माँ राधिका और बहन सुष्मिता का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।