*आजमगढ़ : विद्युत कटौती को लेकर कल से पवई में अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे डॉ राधेश्याम सिंह*
सुबास सिंह
पवई ( आजमगढ़ ) ।पवई विकास खंड क्षेत्र में 6 माह से विद्युत आपूर्ति में अनियमितता को लेकर समाजसेवी डॉ राधे श्याम सिंह द्वारा कल मंगलवार 25 जुलाई से पवई सब स्टेशन पर निम्न मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे ।
सात से आठ घंटे दिन और रात मिलाकर की जा रही है । जिससे यहाँ के लोगो मे आक्रोश है ।लोगो का कहना है कि यहाँ के एसडीओ और जेई से बार बार कहने के बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ । जिसको लेकर यहाँ के समाजसेवी डॉ राधे श्याम सिंह द्वारा 25 जुलाई कल से पवई सब स्टेशन पर निम्न मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे ।
उनकी मांग है कि पवई सब स्टेशन पर लगे 10x5 ट्रांसफार्मर को 10 x 10 में किया जाय , फूलपुर से आने वाली मुख्य लाइन जो पवई आती है उसको केवल माहुल सब स्टेशन ही जोड़ा जाय ,बागबहार सब स्टेशन को अहिरौला से जोड़ा जाय । फूलपुर से आने वाली मेन लाइन के जर्जर तारो को बदला जाय ,शाहगंज से बागबहार बन रही नई लाइन को तुरंत बनाया जाय ,5 किसानों को 18 घंटे विद्युत आपूर्ति न होने के कारण 6 माह का बिजली बिल माफ् किया जाय , किसानों को 18 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाय ।
समाज सेवी डॉ राधेश्याम सिंह द्वारा जिलाधिकारी आजमगढ़ ,मुख्य अभियंता विद्युत वितरण आजमगढ़ ,अधीक्षण अभियंता आजमगढ़ ,अधिशासी अभियंता फूलपुर ,उप जिलाधिकारी फूलपुर ,थानाध्यक्ष पवई को प्रतिलिपि भेज दी गई है ।
Jul 24 2023, 16:25