*मिर्जापुर में सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, मचा कोहराम*

मिर्जापुर। जिले के पड़री थाना क्षेत्र के उसरहवा गांव के पास हाईवे पर बीती रात कार की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई। जानकारी होने पर परिवार में हड़कंप मच गया वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जानकारी के अनुसार पड़री थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव निवासी लालमनी 65 वर्ष अपने पुत्र अभय कुमार 22 वर्ष के साथ रविवार की रात घर से दो किलोमीटर दूर अपने खेत की सिंचाई करने के लिए अपने पाही पर जा रहे थे की घर से पांच सौ मीटर दूर मेन हाइवे पर पहुंचे थे, उसी समय मीरजापुर से चुनार की तरफ जा रही कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई।

वही कार में बाइक फंसने से कार ने बाइक को घसीटते हुऐ एक किलोमीटर दूर ले गई। जिस पर आसपास के लोगों ने कार चालक व कार को पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लालमनी 1995 में पसैया डगमगपुर के प्रधान थे उनके 4 पुत्र शिव शंकर, राजेश, प्रेमशंकर एवं मृतक अभय जिनकी अभी शादी भी नही हुई थी घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

*मिर्जापुर में डंपर के चपेट में आने से युवक की मौत*

मिर्जापुर । अदलहाट थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर शर्मा रोड(गरौड़ी) पर शनिवार को देर शाम रोड पार करते समय डंपर के चपेट में आने से गंभीर रुप से घायल युवक की इलाज के दौरान ट्रामा सेन्टर वाराणसी में मौत हो गई।

अदलहाट थाना क्षेत्र के गरौड़ी ग्राम निवासी 23वर्षीय सोएब कुरेशी पुत्र स्व० मंजूर कुरेशी बाजार के शर्मा मोड़ से घर जाने के लिए रोड पार कर रहा था,इसी दौरान सोनभद्र से वाराणसी की ओर जा रही तेज रफ्तार डंपर के चपेट में आने से गंभीर रुप से घायल हो गया। घायलावस्था में एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जमालपुर ले जाया गया।जहां चिकित्सक ने ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया। बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज के दौरान शनिवार की रात में मौत हो गई।

घटना के बाद चालक डंपर छोड़ कर भाग गया।पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया।मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

*गरीबों के लिए रामबाण साबित हो रहा है प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र : पंडित रत्नाकर मिश्रा*

मिर्जापुर- सस्ते दर पर जेनेरिक दवाएं आम जनों को उपलब्ध कराने के क्रम में बड़े शहरों और महानगरों की भांति छोटे कस्बों और अब गांव-गांव में भी प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के जरिए लोगों को लाभान्वित किए जाने की कार्य योजना पर तेजी से कार्य चल रहा है, ताकि लोगों को सस्ते दर पर दवाएं उपलब्ध हो सके। यह बातें नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर सर्रोई में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का विधिपूर्वक उद्घाटन करने के पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहें हैं।

उन्होंने कहा केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार लोगों को उत्तम स्वास्थ्य और जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के साथ ही साथ सभी को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की उपयोगिता पर विस्तार से बल प्रदान करते हुए लोगों से अपील किया कि वह है प्रधान मंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के जेनरिक दवाओं का लाभ ले। उन्होंने कहा कि इस औषधि केंद्र से गरीब मरीजों को सस्ती दर पर दवाएं मिलेंगी सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार स्वास्थ्य, इलाज के प्रति गंभीर है। हर स्तर पर सुविधा प्रदान किया जा रहा है। चिकित्सा प्रभारी डॉ मनोज वर्मा ने कहा अब जो जरूरी दवा अस्पताल में उपलब्ध नहीं होगी वह सस्ते दर पर इस केंद्र के माध्यम से मरीजों और तीमारदारों को उपलब्ध होगी।

प्रधान मंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के स्थानीय संचालक नीरज तिवारी ने कहा औषधि केंद्र पर 24 घंटे निरंतर दवाएं उपलब्ध होंगी क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस केंद्र को खोला गया है जिसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। इस मौके पर कृपाशंकर धर द्विवेदी, ऋषि कुमार, सूरज तिवारी, सिद्धार्थ सिंह, अनिल दुबे, राजा त्रिपाठी, प्रेमशंकर तिवारी, राममिलन सहित कई क्षेत्र के गणमान्य जन व स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हुए लोग मौजूद रहे।

*वृक्षारोपण जन अभियान 2023 के तहत स्वास्थ्य कर्मियों ने अस्पताल परिसर में लगाया पेड़*

मिर्जापुर- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज के अधीक्षक के साथ वृक्षारोपण जन अभियान 2023 के तहत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। जन अभियान २०२३ के तहत स्वास्थ्य केन्द्र कैम्पस में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। धरती को हरा-भरा बनाने एवं भावी पीढ़ियों को प्रदूषण मुक्त और सुरक्षित जीवन प्रदान करने हेतु पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन बहुत जरूरी है।

वृक्ष लगाकर हम पर्यावरण एवं परिवेश को स्वच्छता सुंदर बना सकते हैं वृक्षारोपण के के इस महा अभियान को सफल बनाने के क्रम में स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर संजय सिंह के निर्देशन में ब्लॉक के समस्त नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के परिसर वृहद स्तर पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा फलदार छायादार इत्यादि पौधों को लगाकर वृक्षारोपण किया जा रहा है। इसी क्रम में पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ, पर्यावरण संरक्षण की ओर कदम बढ़ाओ लोगों को जागरूक करने का और प्रेरित करने का कार्य किया गया।

इस दौरान डॉक्टर योगेश दुबे, डॉक्टर पंकज, डॉक्टर मनोज सिंह, क्षय रोगी विभाग के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक शमीम अहमद, मुकेश, नीरज सिंह, आजाद, ओमकार दुबे, वसीम, जयशंकर, सुशील कांत दुबे, अवधेश द्विवेदी, इत्यादि लोग थे।

अखिल भारतीय गोंड महासभा के लोगों ने आदिवासियों के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय को पत्र दिया

मिर्जापुर - अखिल भारतीय गोंड महासभा के लोगों ने आदिवासियों के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर के आज जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय को पत्र दिया दिए गए पत्रक में अखिल भारतीय गोंड महासभा के प्रदेश महामंत्री रामप्यारे गोंड ने कहा कि पूरे देश में आदिवासियों के खिलाफ जो अत्याचार व शोषण हो रहे हैं उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश शासन भारत सरकार व राष्ट्रपति महोदय से न्याय की गुहार लगाते हैं की आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार बंद होना चाहिए ।

आगे रामप्यारे गोंड ने कहा कि मणिपुर में आदिवासी कुकी समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने का वीडियो सामने आया है जो अत्यंत निंदनीय है उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है ।मणिपुर में लगातार हिंसा से लगभग डेढ़ सौ आदिवासी लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन सरकार डिनर पार्टी कर भाजपा को चमकाने में लगी हुई है ।अभी हाल ही में सीधी जिले में पेशाब कांड से सारा देश शर्मसार था मंडला जिले के बिछिया विकासखंड के स्कूल में पूरी छात्राओं की पानी की बोतल में पेशाब पीलाई जाने की घटना सामने आई है, इस तरह इंदौर में दलित एवं आदिवासी समाज के दो युवकों को बंधक बनाकर निर्वस्त्र करके पीटा गया था तथा सागर जिले में भी दलित लोगों को निर्वस्त्र बंधक बनाकर मारपीट की गई थी।

आए दिन हो रही इन घटनाओं से संपूर्ण आदिवासी एवं दलित समाज आक्रोशित है व अपने आप को असहाय महसूस कर रही है वर्तमान भाजपा सरकार ने ऐसा भय व्याप्त किया है कि दलित एवं आदिवासी समुदाय का जीना दुर्लभ हो गया है हम राष्ट्रपति महोदया से मांग करते हैं कि आदिवासियों के खिलाफ हो रहे इस अन्याय को रोका जाए जिससे आदिवासी सम्मानपुर जीवन जी सकें पत्रक देने वालो में अशोक गोंड चमन गोंड पवन गोंड शुभम गोंड जगदीश गोंड श्याम जी गोंड हौसला गोंड राम नगीना गोंड विंध्यवासिनी गोंड विनोद गोंड चंद्रशेखर गोंड संतोष गोंड आदि लोग उपस्थित रहे।

दुष्कर्म पीड़िता बालिका को न्याय दिलाने के लिए स्वर्णकार समाज ने दी आंदोलन की चेतावनी

मीरजापुर। लालगंज में स्वर्णकार समाज की 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ ग्राम प्रधान और उसके साथियों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म एवं गर्भपात कराए जाने की घटना को लेकर स्वर्णकार समाज आक्रोशित हो उठा है। नगर के गणेशगंज में बबलू सोनी के आवास पर की हुई बैठक में एक स्वर में इस घटना की तीव्र निंदा करते हुए आरोपित ग्राम प्रधान एवं भाजपा नेता की गिरफ्तारी की मांग की गई। कहा गया कि जिस प्रकार प्रदेश में गुंडों और बदमाशों, माफियाओं के घरों, प्रतिष्ठानों पर बुलडोजर चला रहा है उसी प्रकार इस मामले में आरोपित ग्राम प्रधान के प्रतिष्ठान एवं घर पर भी बुलडोजर चलना चाहिए।

स्वर्णकार समाज के लोगों ने भाजपा पिछड़ा मोर्चा की प्रदेश मंत्री ज्योति सोनी के समक्ष भी अपनी मांगों को रखते हुए पीड़िता और पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है। चेताया है कि यदि ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी और उनके घरों पर बुलडोजर ना चला तो स्वर्णकार समाज लामबंद होकर बिटिया को न्याय दिलाने के लिए आर-पार का संघर्ष चढ़ने के लिए बाध्य हो जाएगा। बताते चलें कि स्वर्णकार समाज की ओर से भाजपा पिछड़ा मोर्चा की प्रदेश मंत्री ज्योति सोनी शुक्रवार को इस मामले में पुलिस अधीक्षक से मिलने के साथ ही साथ पीड़िता की मां से भी मिलकर संपूर्ण घटनाक्रम से अवगत होने के साथ-साथ मुख्यमंत्री एवं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को संपूर्ण घटनाक्रम से अवगत कराने का आश्वासन देकर लौट चुकी है।

उन्होंने स्पष्ट कहा भी है कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर वाराणसी स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष अविनाश सेठ भी अपने पदाधिकारियों के साथ मिर्ज़ापुर जिला महिला हॉस्पिटल पहुंचे थे। इसी क्रम में अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज के उपाध्यक्ष समरजीत सेठ अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिर्ज़ापुर आए हुए थे जिन्होंने उप्र उद्योग व्यापार संगठन के नगर अध्यक्ष अनुराग सोनी, आशीष कुमार सोनी, मिर्ज़ापुर स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष राजकुमार सेठ, उपाध्यक्ष दिलीप सेठ, समरजीत सेठ, अभिषेक सेठ, संगठन मंत्री रिंकू सेठ, अनूप सेठ, अशोक सेठ, भाई लाल सेठ, बंटू सेठ के साथ दुष्कर्म पीड़िता की मां से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है। इस दौरान काफी संख्या में स्वर्णकार समाज के लोग मौजूद रहे हैं।

*संदिग्धावस्था युवक का मिला शव , स्वजन ने लगाया हत्या करने का आरोप*

 लालगंज(मिर्जापुर): थाना क्षेत्र के साहिरा गांव निवासी 42 वर्षीय धर्मराज उर्फ पप्पू शुक्रवार की भोर में घर से एक किलोमीटर दूर नहर के पुलिया के नीचे संदिग्धावस्था में मृत में पाए गए।स्वजनो ने हत्या करने का आरोप लगाया है।सूचना पर पहुंची लालगंज थाना प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सहिरा गांव निवासी धर्मराज उर्फ पप्पू पुत्र हरिदास गुरुवार को अपने घर से तीन बजे निकला था दिन भर गांव के अगल-बगल में घूमता रहा। बताया गया कि रात्रि में वह घर नही पहुंचा और शुक्रवार की सुबह घर से एक किलोमीटर दूर नहर के पुलिया की नीचे संदिग्धावस्था में मृत मिला। सुबह ग्रामीणों ने नहर पर शौच के लिए गए तो देखा कि पुलिया के नीचे एक शव पड़ा है। ग्रामीणों ने शव की पुष्टि करते हुए परिजनों को सूचित किया और साथ ही साथ स्थानीय पुलिस को सूचना दी।

 मौके पर पहुंची प्रभारी निरीक्षक ज्ञानू प्रिया ने पुलिया के नीचे से शव को निकलवा कर थाने ले आई और पीएम के लिए भेज दिया गया। वही परिजन एवं गांव के ग्रामीणों ने थाने पर पहुंचकर हत्या का आरोप लगाया। थाना प्रभारी ज्ञानू प्रिया का कहना है कि शराब के नशे में पुलिया के नीचे गिर गया होगा और उसकी मौत हो गई। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगा।

*नाबालिक से दुष्कर्म का प्रयास, छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज*

मिर्जापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिक किशोरी की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच पड़ताल के बाद आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गयी है।

पुलिस को दी गयी तहरीर में किशोरी द्वारा आरोप लगाया गया कि बुधवार की दोपहर गांव में सार्वजनिक हैण्डपम्प पर पानी लेने गयी थी। सुनसान देखकर पड़ोसी युवक मुह बन्द कर घसीटने लगा। बिरोध करने पर शलवार चढ्ढी फाड़ दिया।

किसी तरह उसके चंगुल से छुड़ाकर घर जाने लगे तो अपशब्द व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया, तथा मारने पीटने की धमकी भी दी। घर पहुँचकर परिजनों से आप बीती घटना के बारे में बताया। दूसरे दिन परिजन के साथ थाने पहुँचकर आरोपी युवक के खिलाफ पाक्सो, एससी एसटी एक्ट व छेड़खानी आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कराया गया।

*दुष्कर्म पीड़िता किशोरी की हालत बिगड़ी, सीएचसी से मंडलीय चिकित्सालय हुई रेफर*

लालगंज, मीरजापुर। दुष्कर्म के बाद छ: माह की गर्भवती हाईस्कूल की छात्रा की गर्भपात होने के बाद हालत बिगड़ने पर दो दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया गया। हालत में सुधार न होने पर बीती मंगलवार की आधीरात के बाद मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

उपचार कर रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने बताया कि पीड़िता की ब्लडप्रेशर में सुधार नही हो रहा था।रात में दुष्कर्म पीड़िता किशोरी की हालत बिगड़ गई तब रेफर किया गया। सोमवार को मां पीडिता को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची थी। चिकित्सको ने दो दिन तक दवा इलाज किया, लेकिन पीड़िता की हालत स्थिर बनी रही और हालत में कोई सुधार नहीं हुआ।

पीड़िता की मां ने बताया कि पति की मौत के बाद पंद्रह वर्ष से वह छोटी सी चाय पान की दुकान कर किसी तरह अपनी बेटियों की परवरिश कर रही थी। उसके घर की आर्थिक स्थिति खराब है।रहने के लिए घर नही है किराए की मकान में बेटी के साथ रहती है। वह बेटी का उपचार प्राइवेट अस्पताल में नहीं करा सकती। मां ने कहा कि ग्राम प्रधान साथी के साथ अपने रेस्टोरेंट में दुष्कर्म किया। लेकिन पुलिस आरोपी प्रधान को किसके दबाव में थाने से छोड़ दिया। अब मुख्यमंत्री से पुत्री के इंसाफ की मांग करने की बात कही है।

*ट्रेन से गिरकर मुजफ्फरपुर निवासी युवक की मौत, पीएम को भेजा शव*

मिर्जापुर। जिगना क्षेत्र के सुमतिया गांव के सामने रेलवे के डाउन लाइन के बगल 35 वर्षीय युवक मुजफ्फरपुर निवासी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बुधवार की सुबह सात बजे मालगाड़ी के गार्ड ने प्रयागराज के मांडा रेलवे स्टेशन पर सूचना दी कि सुमतिया गांव के सामने रेल लाइन के बगल एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सुचना पर आरपीएफ आरक्षी रजनीश तिवारी ने पहुंच कर घटना की सूचना जिगना पुलिस को दी। और बताया की युवक के जेब से मिले मोबाइल नम्बर से मृतक की पत्नी से बात की गई और बताया की युवक की पहचान रविन्द्र कुमार राय 35 वर्ष पुत्र शंभूनाथ राय ग्राम लोदीया थाना साहेबगंज जनपद मुजफ्फरपुर विहार के रूप में की गई है। उसके जेब से मिले टिकट के आधार पर पता चला कि मृतक कृष्ण राजपुर से दानापुर विहार के लिए जा रहा था। जो 17 जुलाई को टिकट लिया है। युवक की मौत क्यों और किन परिस्थितियों में हुई तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है। मृतक को सीने के दोनों तरफ गम्भीर चोट के अलावा अन्य कहीं कोई चोट के निशान नहीं है। आशंका है कि सुबह लगभग पांच बजे दानापुर एक्सप्रेस से सफर करते समय गिर कर मृत हुआ है। जो लोअर व गंजी पहना हुआ है। और गले में एक पीली धातु की जंजीर पहना हुआ है। लोअर के जेब से टिकट व कागजात के अलावा 580, रूपए नगद मिले है। थाना प्रभारी अरविन्द कुमार पाण्डेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा जा रहा है। और घर वालों को सूचना दे दी गई है। घर से स्वजन निकल चुके हैं।