जल संसाधन मंत्री ने कटिहार के परिक्षेत्राधीन की विभागीय योजनाओं की समीक्षा की, दी यह जानकारी
कटिहार : बिहार में अल्प वर्षापात के मद्देनजर जल संसाधन विभाग द्वारा इस साल सभी प्रमुख नहरों में रिकार्ड पानी छोड़ा जा रहा है। विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि नहरों में अंतिम छोर तक पर्याप्त पानी पहुंचे, ताकि किसानों को खरीफ सीजन की खेती में सुविधा हो।' यह बात बिहार सरकार के जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने मुख्य अभियंता, कटिहार के परिक्षेत्राधीन जिलों (कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, भागलपुर, लखीसराय, मुंगेर, बांका तथा जमुई) की विभागीय योजनाओं की समीक्षा के बाद पत्रकारों को दी।
श्री झा ने कहा कि बाढ़ से पूर्व शुरू हुई सभी कटाव निरोधक योजनाएं पूरी कर ली गई हैं। बाढ़ सीजन के मद्देनजर विभाग पूरी तरह अलर्ट है। बिहार की सभी नदियों के जलस्तर की सतत निगरानी की जा रही है।
फील्ड अभियंता नदियों के जलस्तर और बराजों पर हो रहे जलस्राव से संबंधित डाटा हर घंटे मुख्यालय भेज रहे हैं। वर्तमान में विभाग के सभी तटबंध और संरचनाएं सुरक्षित हैं।
कटिहार से श्याम
Jul 24 2023, 11:51