*टहरकिशुन देव पुर गांव के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को बनाया बंधक मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किया शांत*
सन्तोष मिश्रा
बुढ़नपुर ( आज़मगढ़ ) । आजमगढ़ जिले के टहर किशुन देवपुर गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि मेरे गांव में निषाद बस्ती 200 लोगों की है। जिसमें 70 लोगों के कनेक्शन विद्युत के हैं। 16 केवी का ट्रांसफार्मर गांव में लगा हुआ था। जिससे 70 घर के लोगों को सप्लाई मिलती थी। 6 माह पूर्व 16 केवी का ट्रांसफार्मर जल गया। 16 केवी के ट्रांसफार्मर जलने के बाद लोगों ने विद्युत विभाग को को कंप्लेन किया। इसके बाद विद्युत विभाग के कर्मचारी 10 केवी का ट्रांसफार्मर 16 केवी की जगह लगा दिए। जिससे आए दिन ट्रांसफार्मर जल रहा है ।लोगों को विद्युत नहीं मिल रही है। लोग गर्मी की उमस से परेशान हैं ।उनका कहना है कि शिकायत करने के बाद आज दोबारा ट्रांसफार्मर 10 केवी का लगाया गया। इस संबंध में पूर्व में ग्रामीणों द्वारा भेदौरा पावर हाउस शिकायत की गई थी। कि हम लोगों को 16 केवी का ट्रांसफार्मर चाहिए ।जिससे क्षमता वृद्धि हो सके पहले 16 केवी का ट्रांसफार्मर लगा था ।
लोगों को भरपूर बिजली मिल रही थी। जैसे हीआज विद्युत ट्रांसफार्मर का वाहन आया।विद्युत विभाग की गाड़ी को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। इस बात की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को शांत समझा-बुझाकर शांत किया।वहीं विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की मांग जायज है। जल्द से जल्द 16 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा ।ग्रामीणों का कहना है कि तहसील दिवस पर शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई । यदि 24 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया तो हम लोग पावर हाउस का घेराव करेंगे।आज 15 दिन से हम लोग अंधेरे में हैं यहां तक कि अंधेरे में रहने के कारण 2 बच्चों को सांप ने भी काट लिया है ।विद्युत विभाग शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है उपखंड अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि 24 घंटे के अंदर ग्रामीणों की समस्या को दूर किया जाएगा।
Jul 23 2023, 20:40