*न्याय पाने के लिए पीड़ित थाने का लगा रहा चक्कर, नहीं हो रही सुनवाई*
अमेठी। सत्थिन पुलिस चौकी क्षेत्र के अब्दुल्ला बाहरपुर निवासी पीड़ित ने थाना पर प्रार्थना पत्र देकर किया कार्यवाही की मांग पीड़ित का आरोप पिछले 2 सालों से वो कार्रवाई के लिए थाना के लगा रहा है चक्कर । जहां पीड़ित का आरोप गांव के कुछ विशेष संप्रदाय के दबंग लोगों द्वारा ताजिया ले जाने को लेकर पीड़ित के निर्माण को ढहाया जाता है एवं मवेशियों को हटाए जाने के बाद ताजिए को ले जाया जाता है ।
जहां इस बार पीड़ित की जमीन के पूरे निर्माण को हटाने को लेकर सबसे बड़ी ताजिया का निर्माण कर दबंगों द्वारा पीड़ित के निर्माण को ढहाया जाना है जिसको लेकर वह अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है जहां 1 वर्ष पहले भी पीड़ित की जमीन पर निर्माण को ढहाया गया था और थाने के दरोगा द्वारा यह कहकर मामले को निपटाया था कि इस बार ढहाये जाने के बाद अगले वर्ष यह निर्माण आपका नहीं हटाया जाएगा और आपकी जमीन सुरक्षित रहेगी जिसके बाद पीड़ित थाने के चक्कर लगा रहा है और कार्यवाही की मांग लगातार की जा रही है लेकिन पुलिस प्रशासन कार्यवाही के नाम पर सिर्फ आश्वासन दे रहा है।
Jul 23 2023, 17:35