Amethi

Jul 23 2023, 17:35

*चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन*

अमेठी। स्थानीय ब्लॉक के बाबा बालकदास कुटी के पास संकटमोचन धाम पर चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। ब्राह्मण स्वाभिमान एकता मंच के बैनर तले कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी दिनेश तिवारी और अर्जुन पाण्डेय ने चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पार्चन करके किया।

कवि सम्मेलन में समीर मिश्र ने सुनाया 'अपने हाथों से ही अपनी, कुर्बानी को देने वाले। आजाद तुम्हें नमआँखों से, कोटिश: नमन कोटिश: नमन।' शायर शिवभानु कृष्णा ने अपनी पंक्तियों 'यारों की दोस्ती पे जां निसार करता हूँ, हाँ ये सच है मैं अपनी मां से प्यार करता हूँ।' से लोगों को भावुक कर दिया। कवि अभिजित त्रिपाठी की पंक्तियों 'स्वतंत्रता का था महाव्रती, मौत से भी वो नहीं डरा। वीर लाडला जगरानी का, आजाद जिया, आजाद मरा। पर पूरा पांडाल भारत माता की जयते नारों से गूँज उठा। राजेन्द्र शुक्ल अमरेश ने चंद्रशेखर आजाद को नमन करते हुए सुनाया 'अमर चंद्रशेखर हुए, फैली कीर्ति अपार।

श्रद्धांजलि अमरेश की, कर लीजे स्वीकार।' कवि अनिरुद्ध मिश्र की पंक्तियों 'राष्ट्र गौरव को हरगिज़ मिटाना नहीं। भाल मां भारती का झुकाना नहीं । जो समर्पित किए देशहित जिंदगी, उनकी यादों का दीपक बुझाना नहीं।' पर लोगों ने खूब तालियाँ बजाई। इस अवसर पर डा. अर्जुन पाण्डेय, दिवस प्रताप सिंह, तेजभान सिंह आदि कवियों ने भी अपनी रचनाएँ प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन कवि संजय पाण्डेय पुष्पेन्द्र और संयोजन अनिरुद्ध मिश्र ने किया।

दिनेश तिवारी ने कहा, कि चंद्रशेखर आजाद ने लोगों के अंदर परतंत्रता की बेड़ियों को काटने की चेतना भरी थी। हम सभई उन्हें सादर नमन करते हैं। इस अवसर पर प्रभात पाण्डेय, पिन्टू तिवारी, विवेक मिश्र, अमित मिश्र, अनुभव मिश्र, जयप्रकाश मिश्र, विनोद पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

Amethi

Jul 23 2023, 17:34

*न्याय पाने के लिए पीड़ित थाने का लगा रहा चक्कर, नहीं हो रही सुनवाई*

अमेठी। सत्थिन पुलिस चौकी क्षेत्र के अब्दुल्ला बाहरपुर निवासी पीड़ित ने थाना पर प्रार्थना पत्र देकर किया कार्यवाही की मांग पीड़ित का आरोप पिछले 2 सालों से वो कार्रवाई के लिए थाना के लगा रहा है चक्कर । जहां पीड़ित का आरोप गांव के कुछ विशेष संप्रदाय के दबंग लोगों द्वारा ताजिया ले जाने को लेकर पीड़ित के निर्माण को ढहाया जाता है एवं मवेशियों को हटाए जाने के बाद ताजिए को ले जाया जाता है ।

जहां इस बार पीड़ित की जमीन के पूरे निर्माण को हटाने को लेकर सबसे बड़ी ताजिया का निर्माण कर दबंगों द्वारा पीड़ित के निर्माण को ढहाया जाना है जिसको लेकर वह अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है जहां 1 वर्ष पहले भी पीड़ित की जमीन पर निर्माण को ढहाया गया था और थाने के दरोगा द्वारा यह कहकर मामले को निपटाया था कि इस बार ढहाये जाने के बाद अगले वर्ष यह निर्माण आपका नहीं हटाया जाएगा और आपकी जमीन सुरक्षित रहेगी जिसके बाद पीड़ित थाने के चक्कर लगा रहा है और कार्यवाही की मांग लगातार की जा रही है लेकिन पुलिस प्रशासन कार्यवाही के नाम पर सिर्फ आश्वासन दे रहा है।

Amethi

Jul 23 2023, 16:52

*घर की सफाई कर रही युवती को सांप ने डसा, आनन-फानन में परिजन लेकर पहुंचे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी*

अमेठी। पूरा मामला जिले तहसील के दादूपुर गांव का है । जहां घर की सफाई कर रही युवती को सांप ने डसा युवती की चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे परिजनों ने युवती को पाया बेहोश। आनन-फानन में परिजन युवती को लेकर पहुंचे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी जहां चल रहा है।

युवती का इलाजजानकारी के अनुसार युवती की पहचान सपना कोरी पुत्री अशोक कुमार कोरी उम्र लगभग 20 वर्षीय ग्राम निवासी दादूपुर तहसील व जनपद अमेठी से हुई।

Amethi

Jul 23 2023, 16:51

*अपने घर के छज्जे से गिरने से 16 वर्षीय किशोर हुआ गंभीर रूप से घायल*

अमेठी। पूरा मामला अमेठी थाना क्षेत्र के छावनी रामनगर गांव का है जहां अपने घर के छज्जे की6 सफाई कर रहा किशोर अचानक पैर फिसलने से नीचे जमीन पर गिरा हुआ गंभीर रूप से घायल परिजन किशोर को लेकर पहुंचे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी जहां डॉक्टरों ने शुरू किया।

युवक का इलाज इलाज के दौरान पाया की छज्जे से गिरने से युवक का हाथ हुआ फ्रैक्चर। जिसका एक्स-रे करवा कर किया जा रहा इलाज किशोर का इलाज। जानकारी के अनुसार किशोर की पहचान मोहम्मद अरबाज पुत्र मोहम्मद अनीस उम्र 16 वर्षीय ग्राम निवासी छावनी रामनगर थाना अमेठी तहसील व जनपद अमेठी से हुई।

Amethi

Jul 22 2023, 19:12

*शिक्षक बना हैवान, छात्राओं से अश्लील हरकत, शिकायत के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार*

अमेठी- शिक्षा के एक मंदिर में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक अध्यापक ने स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं से अश्लील हरकत की। शिक्षक द्वारा किए गए व्यवहार से आहत छात्राएं अपने घर पहुंची और परिजनों को आप बीती बताई। जिसके बाद नाराज परिजन स्कूल पहुंच गए और हंगामा करना शुरू कर दिया।

इसी बीच आरोपी शिक्षक स्कूल की बाउंड्रीवॉल कूदकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम, बीएसए और स्थानीय पुलिस मौके पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया है। बीएसए का कहना है कि प्रथम दृष्टया शिक्षक मामले में दोषी पाया गया है। आरोपी शिक्षक पर निलंबन की कार्रवाई की जा रही है। मोहनगंज कोतवाली में आरोपी शिक्षक के खिलाफ 354 पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

पूरा मामला मोहनगंज के अलाईपुर जूनियर हाईस्कूल का है। जहां तैनात शिक्षक राम कृष्ण ने स्कूल में पढ़ने गई पांच छात्राओं से अश्लील हरकत की। शिक्षक द्वारा किए गए व्यवहार से आहत छात्राएं अपने घर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन स्कूल पहुंच गए और आरोपी शिक्षक के खिलाफ हंगामा करना शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूल का बाउंड्री कूदकर भागे शिक्षक को हिरासत में ले लिया।

जांच में आरोपी शिक्षक दोषी

बीएसए संजय कुमार तिवारी ने कहा कि अलाईपुर में तैनात एक शिक्षक द्वारा बच्चियों से अभद्र व्यवहार किया गया है। जिसके बाद प्रथम दृष्टया जांच में आरोपी शिक्षक दोषी पाया गया है। शिक्षक को निलंबित करने की कार्रवाई की जा रही है।

Amethi

Jul 22 2023, 19:08

*बड़ी गाड़ियों से डीजल चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, 200 लीटर चोरी का डीजल और उपकरण बरामद*

अमेठी- जिले में अपराधियों के खिलाफ प्रतिदिन अभियान चलाते हुए पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली। ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले पांच शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। चोरों के पास से चोरी का दो सौ लीटर डीजल, एक कार और चोरी करने के उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस ने गुंडा एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार को सीज कर दिया है।

पूरा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र का है। चेकिंग के दौरान उप निरीक्षक राजेश सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि कनकूपुर ओवरब्रिज के ऊपर खड़ी ट्रक से डीजल चोरी करने वाले शातिर चोर रीछौरा मोड के पास कार में बैठे हुए हैं। कुछ लोग डीजल बेचने और चोरी करने के इरादे से झाड़ियों में मौजूद हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी में बैठे तीन शातिर चोरों शैलेन्द्र सिंह, सत्य प्रकाश और शिव मंगल को हिरासत में लिया।

वहीं झाड़ियों में छुपे दो चोर मौके से फरार हो गए। तलाशी के दौरान गाड़ी की दिग्गी समेत अन्य स्थानों से 200 लीटर डीजल और चोरी करने के उपकरण बरामद हुए, जबकि दो अन्य चोरों को पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस ने सभी चोरों पर गुंडा अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार को सीज कर दिया है।

Amethi

Jul 22 2023, 18:34

*आईजी रेंज अयोध्या पहुंचे कोतवाली जगदीशपुर, जनसुनवाई के दौरान सुनी लोगों की समस्याएं*

अमेठी– आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार पहुंचे कोतवाली जगदीशपुर। जहां पर पुलिस अधीक्षक अमेठी और एसडीएम मुसाफिरखाना के साथ बैठकर जनसुनवाई के तहत लोगों की समस्याएं सुनी।

उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर वन विभाग के सहयोग से आज पूरे जिले में वृक्षारोपण अभियान चल रहा है। इसके तहत 35 करोड़ पौधे लगाए जा रहे हैं। जन सुनवाई के उपरांत आईजी रेंज अयोध्या के द्वारा जगदीशपुर कोतवाली परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इसके बाद आईजी रेंज अयोध्या के द्वारा जगदीशपुर कोतवाली कार्यालय, जनसुनवाई रजिस्टर और त्योहार रजिस्टर को चेक करते हुए यथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया गया।

Amethi

Jul 22 2023, 18:32

*मणिपुर हिंसा के विरोध में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन*

अमेठी- पिछले 78 दिनों से मणिपुर में हो रही हिंसा ने देश को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना से आहत अमेठी यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष शुभम सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों युवा सड़क पर उतरे। युवा कांग्रेस कार्यकर्ता पीएम नरेंद्र मोदी और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी का पुतला फूंकने के लिए जब सड़क पर उतरे तो प्रशासन के साथ नोंक झोंक हो गई। कांग्रेस का आरोप है कि इस नोंक-झोंक में कुछ कार्यकर्ताओं को चोट आई है।

यूथ कांग्रेस का कहना है कि मणिपुर हिंसा को किसी तरह से बिना राजनीति के रोका जाए और वहा के जनता को शांति से रहने व्यवस्था की जाए।प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष ललित मिश्रा जिला उपाध्यक्ष रिजवान मोइन ,लोहा सिंह रेहान खान दुर्गेश प्रताप सिंह अमन राजपूत, संजीव पुष्पाकर, रवि, जिला महासचिव अंकित मिश्रा जिला महासचिव यूथ कांग्रेस उत्कर्ष शुक्ला ,दिलीप,. सलोन विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस सूरज यादव, नगर उपाध्यक्ष अमेठी समीर जिला महासचिव यूथ कांग्रेस रवि मौर्य जिला सचिव शिवांशु राणा प्रवक्ता विकास विक्कू ... आदि सैकड़ों यूथ साथियों के साथ गौरीगंज मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया गया।

Amethi

Jul 22 2023, 10:24

*संदिग्ध हालत में नवयुवक का रेल पटरी पर मिला शव*

अमेठी।नवयुवक का शव संदिग्ध हालत में रेल ट्रैक पर मिला, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। गौरतलब हो कि ओम प्रकाश वर्मा का पुत्र मुकेश कुमार उम्र 20 वर्ष गांव आलमपुर मवई थाना जायस सुबह लगभग 4.20 बजे के मोबाइल पर फोन आने से बात करता हुआ रेलवे लाइन की तरफ चला गया।

काफी देर होता देख परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की तो उसका शव संदिग्ध हालत में रेलवे ट्रैक पर मिला, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।

Amethi

Jul 21 2023, 16:52

*जिले में वीएएनएस ने संगठन की मजबूती को लेकर पदाधिकारियों का किया मनोनयन*

अमेठी। समाज में फैली अशिक्षा से लोगों को जागरूक करके शिक्षा के लिए प्रेरित करना, दहेज प्रथा व अंधविश्वास सहित कुप्रथा को दूर करना, समाज में सामाजिक आर्थिक असमानता को दूर करना, गरीब मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा, लड़कियों की शादी में आर्थिक सहयोग देकर समाज बदलाव किया जा सकता हैं , जिस पर यह संगठन कार्य कर रहा हैं। जिले में वीर अहीर निर्माण सेना ने सामाजिक जागरूकता, अशिक्षा, महिला सशक्तिकरण, किसान हित, युवाओं की संगठन में भागीदारी का ध्यान रखते हुए उन्हें संगठन की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज बहादुर यादव फौजी की संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष ने जिले के पदाधिकारियों की एक नई सूची जारी की हैं। जिसमें जिले में शैक्षिक जगत में अपने कर्म से मजबूत पहचान बनाने वाली और राजनैतिक व सामाजिक क्षेत्र में पहचान रखने वाली प्रोफेसर नीलम यादव पूर्व जिलाध्यक्ष को जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दी गई हैं। और पूर्व प्रधान सी पी यादव को जिलाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ, विद्यासागर यादव जिलाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ, शशांक यादव जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ मनोनीत किया हैं। और कई दशक से समाज में अपनी गहरी पैठ रखने वाले अमेठी विधानसभा के सरायखेमा वासी पूर्व प्रधान व समाजसेवी दर्शन यादव को जिला संरक्षक बनाया गया हैं।

इसके अलावा जिला कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष चंद्र कुमार यादव, प्रदीप कुमार, राम अचल यादव, जिला कोषाध्यक्ष नंद किशोर यादव, जिला महासचिव जमुना प्रसाद, कैलाश यादव, पारस नाथ यादव पूर्व विस प्रत्याशी, विधानसभा अध्यक्ष तिलोई राम धीरज यादव को मनोनीत किया गया हैं। जिलाध्यक्ष राम केवल यादव ने मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन के मूल उद्देश्यों को समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाने के साथ जमीनी स्तर तक मजबूत किए जाने की अपेक्षा की गई हैं। जिससे जिले का संगठन प्रदेश स्तर पर अपनी अलग पहचान साबित कर सके।