पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त विजया जाधव ने कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम का किया निरीक्षण


जमशेदपुर, आज पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त विजया जाधव ने कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण क्रम में उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट, इमरजेंसी एवं वार्ड के अलावा नवनिर्मित बन रहे भवन का भी निरीक्षण किया।

 बाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य की लगातार हम इस अस्पताल की निगरानी करते रहे, ताकि इसकी व्यवस्था में सुधार होता रहे।

 आज रविवार है, तो आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का फुल स्ट्रैंथ होना चाहिए, नहीं है। इसकी हम जांच करेंगे। आज स्टोर इंचार्ज का प्रभार किसी और को दिया जाता है, इसमें किसकी जिम्मेवारी रहती है, उस पर भी हम ध्यान दे रहे हैं।

 नया निर्माण भवनों का हो रहा है, उनकी भी कुछ समस्याएं हैं। उसे भी हमें हल करना है। अस्पताल में बहुत सारे जंग लगे हुए समान है, जो कंडम घोषित किए जा चुके हैं। उसकी नीलामी कर उस स्थान को खाली कराना है।

 उन्होंने कहा कि आयुष्मान में आज काम नहीं हो रहा है। हम चाहते हैं कि रविवार को भी आयुष्मान का काम 24 घंटा होता रहे, ताकि आयुष्मान के फंड से और कुछ काम हो सके।

 उन्होंने बताया कि पहले इमरजेंसी वार्ड में लोग 8 से 10 दिन तक पड़े रहते थे। अब या तो उन्हें तुरंत वार्ड में भेज दिया जाता है या ठीक रहने पर छुट्टी दे दी जाती है।

 साफ सफाई में काफी सुधार हुआ है। ऑक्सीजन प्लांट की भी हरदम निगरानी करने की जरूरत है। उनमें किस चीज की आवश्यकता है। इसके साथ ही साथ हम मॉनिटर कर रहे हैं की मरीज के साथ कम लोग रहे। पहले काफी भीड़ हो जाती थी। उस पर नियंत्रण किया गया।

 उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में बताया कि 270 नर्स आउटसोर्सिंग है। क्या हम उससे परमानेंट पोजीशन दे सकते हैं, तो इसके लिए हमें एग्रीमेंट करनी चाहिए, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी पर नियंत्रण पाया जा सके।

 इस निरीक्षण में एसडीओ पीयूष सिन्हा, अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

जमशेदपुर :लोगों को निश्चित समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध करना हमारी प्रतिबद्धता है - सरयू राय


जमशेदपुर: मोहरदा पेयजल आपूर्ति परियोजना के वर्तमान ढांचा का सुदृढ़ीकरण करने और इसके विस्तारित फेज-2 का क्रियान्वयन करने पर विचार करने के लिए एक बैठक का आयोजन जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सरयू राय की अध्यक्षता में जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय के सभागार में सम्पन्न हुई।

 बैठक में धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी पियुष सिन्हा, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी, संजय कुमार औरटाटा स्टील यूआईएसएल राजवर्द्धन तथा इस परियोजना के लिए चयनित परामर्शी वेपकोस के प्रतिनिधि शामिल हुए।

टाटा स्टील के पदाधिकारियों ने बताया कि वे अब तक 5000 नये पेयजल कनेक्शन दे चुके है और पहले की 6000 अवैध कनेक्शन में से 3700 को वैध कर दिया है। शेष 2300 कनेक्शन को वैध करने का काम चल रहा है। कनेक्शन को वैद्य करने के लिए सर्वे के साथ साथ कैम्प लगाया जाएगा। वर्तमान मोहरदा पेयजल आपूर्ति परियोजना के क्षेत्र में 7000 मीटर नये पाईपलाईन बिछाने पर काम चल रहा है। जिससे 1000 नये घरों में पेयजल कनेक्शन दिया जायेगा। पेयजल कनेक्शन का जो पाईप नालों में से होकर गुजरे हैं, वे भी अलग होंगे और 1500 नये कनेक्शन जुड़ेंगे। इस तरह कुल मिलाकर करीब 2000 नये पेयजल कनेक्शन इसके माध्यम से मोहरदा पेयजल आपूर्ति परियोजना क्षेत्र में लाये जायेंगे। 

विधायक सरयू राय ने बैठक में बताया कि समय पर गणवत्ता युक्त जलापूर्ति हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके लिए नए सेटलिंग पोंड का निर्माण, नए राईजिंग पाइप का निर्माण, भुवनेश्वरी मंदिर के पास नए जीएसआर पानी टंकी का निर्माण कराना अत्यंत आवश्यक है। विधायक श्री राय ने बताया की सभी पानी टंकियों का जीर्णोद्धार करना एवं सुरक्षा के लिए चहारदीवारी का निर्माण आवश्यक है। श्री राय ने अक्षेस को निर्देश दिया कि पानी टंकी परिसर में पर्याप्त रोशनी के लिए सोलर लाइट अधिष्ठापन करवाया जाय। परिसर में अनुदेश बोर्ड लगवाया जाय ताकि कोई भी संपत्ति को क्षति न पहुँचाये। आगे चलकर सीसीटीवी लगाकर निगरानी की जा सकती है। 

विधायक श्री राय ने कहा कि क्षेत्र वासियों के हित को ध्यान में रखते हुए कनेक्शन चार्ज को कम करने के लिए प्रत्येक मुहल्लों में पाइपलाइन बिछायी जाय। जिससे नजदीक से कनेक्शन मिलने के कारण कनेक्शन चार्ज भी कम होगा पाएगा और पानी का प्रेशर भी ठीक रहेगा। विधायक श्री राय ने सेटलिंग पौंड का निर्माण, नए राईजिंग पाइप का निर्माण, भुवनेश्वरी मंदिर के पास नए जीएसआर टंकी का कार्य के लिए सर्वे कार्य 5 अगस्त तक फिजीबिलिटी रिपोर्ट 15 अगस्त तक एवं 30 अगस्त तक डीपीआर तैयार कर लेने के लिए कहा। इसके लिए नियुक्त परामर्शी वेपकोस को युद्ध स्तर पर कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया। रिपोर्ट के साथ इसका विश्लेषण करने के लिए अगली बैठक 18 अगस्त को करना तय किया गया।

विधायक श्री राय ने कहा कि पानी टंकी के नीचे अतिरिक्त रिजर्वर बनाने की संभावना तलाशी जाय। उन्होंन सरकारी नियमों का हवाला देते हुए कहा कि बीपीएल श्रेणी के परिवार को निःशुल्क पेयजल कनेक्शन उपलब्ध करायी जाय। जमशेदपुर की बढ़ती आबादी, बिरसानगर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 9592 परिवारों के साथ साथ जमशेदपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में लगभग 25000 घरों में पेयजल आपूर्ति की सुविधा के लिए मोहरदा जलापूर्ति योजना फेज-2 के निर्माण पर जोर दिया। मोहरदा जलापूर्ति योजना फेज 2 के तहत 25 एमएलडी अतिरिक्त पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। विधायक सरयू राय ने पूरे जमशेदपुर शहर एवं आसपास जैसे बागबेड़ा, परसुडीह, खडंगाझार, प्रकाशनगर, गोविंदपुर, मानगो, आदित्यपुर आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सरकार के विभागीय सचिव एवं टाटा स्टील लि. के साथ रांची में वार्ता करने की बात कही।

वर्तमान झारखण्ड सरकार के कार्यप्रणाली से अल्पसंख्यक समुदाय नाराज नहीं निराश जरुर हैं - शहजादा अनवर

जमशेदपुर- झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने आज संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वर्तमान झारखण्ड सरकार के कार्य प्रणाली से अल्पसंख्यक समुदाय नाराज नहीं निराश जरुर हैं.

श्री अनवर ने कहा कि कहा कि सिंहभूम, सरायकेला खरसावां और सिंहभूम पूर्वी जिला कांग्रेस जिला की ओर से भारत जोड़ो यात्रा एवं भारत जोड़ो यात्रा आम जनों दोनों ही कार्यक्रम का इन तीनों जिलों में सराहनीय और प्रशंसनीय कार्य किया गया है और किया जा रहा है शहजादा अनवर ने कहा कि विगत दो वर्षों में कांग्रेस ने इतना कार्यक्रम किया है कि कार्यकर्ताओं को आराम करने का भी मौका नहीं दिया गया है.

शहजादा अनवर ने कहा कि झारखण्ड सरकार ने जिस प्रकार हाऊसिंग बोर्ड, मार्केटिंग बोर्ड,बाल आयोग का गठन,गौ सेवा आयोग, हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड का गठन हो चुका है उसी आधार पर अल्पसंख्यक आयोग, मदरसा बोर्ड इत्यादि का गठन नहीं हो पाया है वर्तमान सरकार यथाशीघ्र विभिन्न बोर्डों और निगमों का गठन करेगी एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि बोर्ड और निगमों के गठन में विलंब हुआ है और चुनावी वर्ष में बोर्ड निगम का गठन होने से किया मतलब उस पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब मुख्यमंत्री ही दे सकते हैं लेकिन हम इतना कह सकते हैं कि विलंब हुआ लेकिन देर हुआ लेकिन दुरुस्त आए के तर्ज पर झारखंड सरकार तेजी दिखा रही है श्री आलम ने कहा कि यह संवेदनशील मामला है उन्होंने कहा कि मानसून सत्र से पहले गठन कर लिया जाएगा बहुत जल्द बोर्ड निगम का गठन कर दिया जाएगा.

श्री अनवर ने कहा कि कांग्रेस का वर्तमान संगठन पुरे झारखण्ड में जन जागरण अभियान, भारत जोड़ो यात्रा और सदस्यता अभियान का लगातार कार्यक्रम चलता रहा और झारखण्ड प्रदेश में सदस्यता अभियान के तहत र आठ लाख से अधिक कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया गया है

शहजादा अनवर  ने कहा कि जिस प्रकार राहुल गांधी ने चार हजार किलोमीटर का भारत जोड़ो यात्रा किया है और जो नज़ीर कायम किया है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ जन आक्रोश है और राहुल गांधी के समर्थन में आम जनमानस गोलबंद हो रहे हैं निश्चित रूप से कांग्रेस के 

नेतृत्व में विपक्षी दलों की सरकार केन्द्र में बनेगी.

श्री आलम ने कहा कि चुनावी मुहुर्त में किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं 

आज संवाददाता सम्मेलन के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का जन्म दिन केक काटकर मनाया गया.

*UCC पर ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट की प्रतिक्रिया पर भाजपा ने दिया जवाब

जमशेदपुर। ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के द्वारा शुक्रवार को यूनिफॉर्म सिविल कोड पर मानगो गांधी मैदान में होने वाले सभा को लेकर भाजपा ने सवाल उठाया हैं। भाजपा जमशेदपुर महानगर ने फ्रंट समेत राजनीतिक रोटी सेंकने वालों लोगों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनें और सांप्रदायिक राजनीति से इसे दूर रखें।

 भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि फ्रंट के केंद्रीय महासचिव एवं झारखंड नामधारी दल से जुड़े बाबर खान शायद यह नहीं जानते हैं कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और यहां हिंदू, मुस्लिम या कोई अन्य संहिता नहीं हो सकती। 

भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है जहां किसी धर्म के लॉ बोर्ड का शासन नहीं चल सकता है। भारतीय संविधान में जो कुछ लिखा है उसी के मुताबिक देश का शासन चल सकता है। कहा कि बाबर खान को यह भी पता होना चाहिए कि समान नागरिक संहिता कानून हो या कोई अन्य कानून, सभी कानून भारतीय संविधान की मूल भावना और उसमें किये गये प्रावधान के मुताबिक ही बनाये जा सकते हैं। 

ऐसे में बाबर खान जैसे संकीर्ण सोच रखने वाले लोग को भ्रम फैलाने और लोगों को भड़काने के प्रयासों से बाज आना चाहिए। भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि जब देश में आपराधिक कानून एक हैं, भारतीय संविदा कानून (कॉन्ट्रैक्ट लॉ) एक हैं, वाणिज्यिक कानून एक हैं, कारोबार से जुड़े कानून एक हैं, तब परिवार संबंधी कानून अलग-अलग क्यों हैं? उन्होंने कहा कि 1400 साल पुरानी स्थिति अलग थी और उस समय की परिस्थिति में बहु विवाह की प्रथा आई, वह तब के समय की जरूरत हो सकती है। परंतु अब समय बदला है। नारी की गरिमा और समानता की बात सभी को स्वीकार करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे में किसी तरह के भेदभाव को समान नागरिक संहिता से दूर किया जा सकता है। 

       उन्होंने कहा है कि भारतीय समान नागरिक संहिता लागू होने से विवाह की न्यूनतम उम्र समान होगी, तलाक का आधार एक समान होगा, तलाक की प्रक्रिया एक समान होगी, गुजारा भत्ता का अधिकार सबको मिलेगा, बच्चा गोद लेने का अधिकार सबको मिलेगा, भरण-पोषण का अधिकार भी सबको मिलेगा और विरासत-वसीयत का अधिकार भी सबको एक समान मिलेगा। उन्होंने कहा कि पर्सनल लॉ बोर्ड ने विभिन्न बैठकों में लॉ कमीशन के समक्ष अपने सुझावों एवं विचारों को रखा है। ऐसे में इस संवेदनशील मुद्दे पर प्रदर्शन-सभा के माध्यम से मुस्लिम समुदाय को उकसाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने जिला प्रशासन से ऐसे किसी भी प्रकार की सभा की अनुमति ना देने और समाज मे विभेद पैदा करने की कोशिश करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग की है।

मणिपुर मे महिला उत्पीड़न के खिलाफ जमशेदपुर जिला कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री का पुतला फूंका

जमशेदपुर: जिला कांग्रेस के अध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे और जेएमएम पार्टी के नेता प्रमोद लाल के अध्यक्षता मे यह पुतला दहन साकची गोलचक्कर मे किया गया।

इसके पूर्व इनके द्वारा एक विरोध मार्च भी निकाला गया जहाँ तमाम कांग्रेसियों एवम जेएमएम ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की, इन्होने कहा की आज मणिपुर राज्य मे लंबे समय से हिंसा चल रहा है और आज तक केंद्र सरकार ने इसपर हस्तक्षेप नहीं किया है और आज उसी मणिपुर मे महिला के साथ बीच सड़क मे अत्याचार किया गया। लेकिन अब भी केंद्र सरकार ने चुप्पी साधी है।

उन्होने कहा की ये मणिपुर सरकार और केंद्र सरकार के विफलता कों दर्शाता है और इसी चुप्पी का विरोध कांग्रेस पार्टी और जेएमएम पार्टी कर रही है.

जांच कमेटी ने पटना लाठीचार्ज घटना की रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष को सौंपी, कहा यह राज्य प्रायोजित हिंसा


नई दिल्ली: पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं पर वे लाठीचार्ज में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के घायल होने और एक कार्यकर्ता की मौत के संबंध में गठित जांच कमेटी ने आज अपनी रिपोर्ट नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा को सौंपी।

वहां लोगों से पर कार्यकर्ताओं से बात कर एक चीज बिल्कुल स्पष्ट हुई कि उस दिन की घटना राज्य प्रायोजित हिंसा का हिस्सा है। पुलिस प्रशासन ने षड्यंत्र करके भाजपा कार्यकर्ताओं को घेरा और उसके बाद बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया। पुलिसकर्मियों न महिला देखा न पुरुष, सभी पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाई। इससे बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के सिर पर गंभीर चोट आयी। साथ ही कई कार्यकर्ताओं के हाथ भी टूट गए हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव सरकार ने बर्बरतापूर्ण पूर्व नियोजित लाठीचार्ज कर सैंकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं को घायल कर दिया। इसमें एक कार्यकर्ता की शहादत हो गई।

 जांच समिति ने भाजपा कार्यकर्ता, सांसद-विधायक, छात्र और महिलाओं पर हुए षड़यंत्रपूर्ण, बर्बर और अमानवीय लाठीचार्ज की उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से न्यायिक जांच अथवा सीबीआई से जांच कराने का आग्रह किया है। रिपोर्ट सौंपने के दौरान समिति के सदस्य श्री मनोज तिवारी, श्री बीडी राम और श्रीमती सुनीता दुग्गल, बिहार के विधान पार्षद व वरिष्ठ नेता श्री संजय मयूख उपस्थित रहे।

जमशेदपुर:बिष्टुपुर तुलसी भवन में मारवाड़ी महिला मंच का राखी मेला शुरू

जमशेदपुर:- रविवार को बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर शाखा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राखी मेला (प्रदर्शनी सह बिक्री) का शुभारंभ हुआ, जो मंगलवार 18 जुलाई तक चलेगा। 

मेला रोजाना सुबह 10 बजे से रात 09 बजे तक खुला रहेगा। रविवार को मेला का विधिवत उदघाटन फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर कथावाचक परम पूज्य सीताराम शास्त्री ने किया।

मौके पर आयोजकों ने परम पूज्य सीताराम शास्त्री को स्मृति चिन्ह तथा अन्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंच अध्यक्ष बीना अग्रवाल ने बताया कि मेले मे टोटल 51 स्टॉल लगे हैं। महिलाओं को सशक्त करने हेतु यह मेला विगत 30 वर्षों से निरंतर लगाया जा रहा हैं। हर साल की तरह इस साल भी मेले में एक ही छत के नीचे जमशेदपुर सहित चाईबासा, रांची, कोलकाता, मुंबई आदि शहरों की महिलाएं अपने उत्पादों का संग्रह लेकर आयी हैं। 

इस मेले में एक ही स्थान पर राखी, गिफ्ट आइटम, बेड शीट, लड्डू गोपाल की पोशाक, बंधनवार, साड़ी, कुर्ती और गृह सज्जा के सामानों का भरपूर कलेक्शन हैं। इसके अलावा गृह उपयोगी हाथों से बने आचार, पापड़, मंगोड़ी, खजला भी उचित मूल्य में मिल रहे हैं। सुबह से लेकर देर शाम तक मेले में काफी चहल पहल रही। अध्यक्ष बीना अग्रवाल की अध्यक्षता में उदघाटन समारोह हुआ। जिसका संचालन सचिव सीमा अग्रवाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कंचन खीरवाल ने किया। 

उदघाटन के अवसर पर प्रमुख रूप से जया डोकानिया, लता अग्रवाल, विभा दुदानी, बीना अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, सीमा जावनपुरिया, रानी अग्रवाल, सरस्वती अग्रवाल, ललिता सरायवाला कंचन खीरवाल, आभा चूड़ीवाला आदि उपस्थित थी।

जमशेदपुर: लोयला स्कूल में 68 वें पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उम्दा प्रदर्शन करने वाले 179 छात्र पुरस्कृत हुए


जमशेदपुर: लोयला स्कूल में 68 वे पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें केजी से पांचवी तक के मेधावी बच्चों के साथ ही अलग-अलग क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन करने वाले कुल 179 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रिंसिपल फादर विनोद ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को आकलन सिर्फ एकेडमिक प्रदर्शन से नहीं की जा सकती ओवरऑल डेवलपमेंट शिक्षा का फोकस एरिया होना चाहिए ।

विद्यार्थियों को ट्रॉफी सर्टिफिकेट पर नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया कि अजीत घोष मेमोरियल ट्रॉफी आर्यन कुमार जबकि एसपी दुबे स्मृति पुरस्कार कृपा भाटिया को दिया गया स्कूल के 25 साल तक सेवा देने वाली रितु अस्थाना और कविता गवरी को भी सम्मानित किया गया।

शिक्षकों के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार हासिल करने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज


जमशेदपुर. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को बैठक हुई. इसमें सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं विभिन्न शिक्षक संघों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. 

इस दौरान शिक्षक पुरस्कार 2023 को लेकर आवश्यक जानकारी दी गयी. इस दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक व जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि शिक्षक राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए 15 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि है. उसके बाद लिंक बंद कर दी जायेगी. साथ ही प्रखंड स्तरीय, अनुमंडल स्तरीय एवं जिला स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी.

 इस दौरान बताया गया कि राज्य स्तरीय निर्देश प्राप्त होने के बाद प्रखंड एवं जिला स्तरीय पुरस्कार से संबंधित नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए जिला कार्यालय को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.

कोल्हान क्षेत्र की पिछले 24 घंटे की संक्षिप्त खबरे

जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कंपलेक्स में स्पेशल ओलंपिक के पदक विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित टाटा स्टील के वीपी चाणक्य चौधरी के अलावा खेल विभाग के कई अधिकारी थे मौजूद झारखंड के 5 खिलाड़ियों ने स्पेशल ओलंपिक में 8 पदक जीतकर विदेशी धरती पर लहराया था भारतीय तिरंगा ।

2 : जमशेदपुर में टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन जेसीसीएम की बैठक में हुए शामिल कंपनी के सभी वीपी एवं यूनियन अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी थे मौजूद एमडी ने खर्च में कटौती के दिए संकेत कहा आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए सबको मिलकर काम करने की है जरूरत ।

 जमशेदपुर के कई क्षेत्रों में टाटा स्टील यूटिलिटी सर्विस द्वारा गंदे पानी की की जा रही है सप्लाई विधायक सरयू राय ने टाटा स्टील यूटिलिटी सर्विस के एमडी को लिखा पत्र कहा कंपनी जल्द समस्या का करे समाधान लोग पानी पीकर हो रहे हैं बीमार ।

4 : जमशेदपुर पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को खोज कर उसके असली मालिकों को सौंपा कार्यक्रम में वरीय आरक्षी अधीक्षक प्रभात कुमार सहित सभी थाना प्रभारी थे मौजूद 192 लोगों को सौंपा गया मोबाइल अब तक 1152 खोए हुए मोबाइल पुलिस कर चुकी है बरामद ।

5 : जमशेदपुर में आज से जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र अभियान की हुई शुरुआत उपायुक्त ने जिला मुख्यालय से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना कहा 14 अगस्त तक चलाया जाएगा अभियान बनाए जाएंगे सभी के जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र ।

6 : जमशेदपुर के परसुडीह में 7 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ मकान मालिक एस प्रसाद ने दुष्कर्म का किया प्रयास पीड़ित बच्ची की मां ने थाने में मामला कराया दर्ज पुलिस आरोपी मकान मालिक की कर रही है तलाश

7 : जमशेदपुर में वीर कुंवर सिंह चौक के समीप एक अपार्टमेंट में चोरी की नीयत से घुसे चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़कर जमकर की पिटाई किया पुलिस के हवाले पुलिस आरोपी राहुल से कर रही है पूछताछ जुगसलाई थाना क्षेत्र की है घटना ।

8 : जमशेदपुर के जगन्नाथपुर मैं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का हुआ भूमिपूजन मंत्री चंपई सोरेन सांसद विद्युत वरण महतो सहित कई अधिकारी हुए शामिल मंत्री ने कहा अब गांव के बच्चों को गांव में मिलेगी उच्च स्तरीय शिक्षा हेमंत सरकार का चुनावी वादा हो रहा है पूरा ।

घाटशिला 

मुसाबनी स्थित जीसीजेडी हाईस्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित, 110 प्रतिभागी हुए पुरस्कृत ।

जादूगोड़ा थाना में थाना प्रभारी संजीव झा ने गुम हुए चार मोबाइल सेट उनके मालिकों को सौंपा ।

घाटशिला में सांसद व विधायक ने 13.48 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास ।

घाटशिला के एदलबेड़ा गांव के तालाब में डूबने से एक युवक की मौत ।

धालभूमगढ़ रेल यात्री कमेटी ने खड़गपुर रेल डिवीजन के डीआरएम के नाम स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा ।

धालभूमगढ़ प्रखंड में सरकारी राशि गबन करने के आरोप में पंचायत सचिव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा ।

घाटशिला में सार्वजनिक रास्ता बंद करने के विरोध में ग्रामीणों ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन ।

चाकुलिया में हाथी के हमले से मृत व्यक्ति के आश्रित को विधायक ने दिया 3.50 लाख का चेक ।

चाकुलिया प्रखंड कार्यालय सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी ने बैठक कर योजनाओं समीक्षा की ।

बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में विधायक व सांसद प्रतिनिधि ने किया स्वास्थ्य उप केंद्र का शिलान्यास ।

 मनोहरपुर  

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मनोहरपुर इकाई की और से ध्वाजारोहण कार्यक्रम किया।

 प्रखंड सभागार में प्रखंड बीस सूत्री की बैठक आज।

जमशेदपुर ब्रेकिंग

जिले में डेंगू का कहर जारी अब तक 6 मरीज को डेंगू की पुष्टि पांच और संदिग्ध मरीज मिले मरीजों की संख्या बढ़कर हो गई 11 इसमें 8 साल और  ढाई साल के बच्चा भी शामिल स्वास्थ्य विभाग की उड़ी नींद ।

1-- 11 साल में पहली बार जुलाई मारने से 55.2 मिमी वर्षा औसतन से 58% कम आम लोग को पेयजल की हो सकती हैं समस्या ।

2-- लाखों की लागत से बने जिले में 3 स्टेडियम खराब खेलना तो दूर पैदल चलना भी हुआ  मुश्किल बागुनहातु पटमदा और बारिडीह में बना है स्टेडियम ।

3-- नक्सलियों का मजूमदार पखवाड़ा आंदोलन शुरू नक्सलियों का जन्मदाता चारू मजूमदार का नक्सली बना रहा पखवारा रेलवे ने अलर्ट किया जारी।

4-- 17 जुलाई से बड़ाभूम में 1 मिनट के लिए रुकेगी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस यात्रियों में खुशी ।

5- 17 से 23 जुलाई तक बदले मार्ग से चलेगी हटिया एक्सप्रेस 19 जुलाई तक टाटा इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन  रद।

6-- जुस्को कमांड एरिया में एक सप्ताह से हो रही बदबूदार पानी की आपूर्ति 50 हजार से अधिक उपभोक्ता परेशान।

7-- उत्तरी गदरा में सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले 84 भू माफियाओं के खिलाफ बीपीएलई वाद दायर ।

8-- स्थानीय नियोजन पर फैसला नहीं होने पर 23 जुलाई को टाटा पावर सोलर प्लांट के खिलाफ ग्रामीणों का होगा प्रदर्शन ।

1-- सरायकेला खरसावां जिला नियोजनालय में आज लगेगा रोजगार मेला 18 से 25 वर्ष के अभ्यार्थी ले सकते हैं भाग ।

2-आदिपुर के भाजपाइयों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को राजधानी रांची जाकर किया अभिनंदन

3-- आर आई टी थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक दिनदहाड़े हो रही चोरी छोटा छोटा बच्चा चोरी की घटना को दे रहा अंजाम ।

जमशेदपुर ब्रेकिंग --बागबेड़ा थाना अंतर्गत लाल बिल्डिंग चौक के पास शुक्रवार देर रात 2 बजे कुंदन सिंह नामक व्यक्ति को अपराधियों ने मारी गोली. घटना के बाद कुंदन को पुलिस ने इलाज के लिए पहुंचाया टीएमएच, जहां कुंदन का चल रहा है इलाज. कुंदन के जांघ पर पेट पर लगी है गोली.पुलिस कर रही है जांच।