*गरीबों के लिए रामबाण साबित हो रहा है प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र : पंडित रत्नाकर मिश्रा*
मिर्जापुर- सस्ते दर पर जेनेरिक दवाएं आम जनों को उपलब्ध कराने के क्रम में बड़े शहरों और महानगरों की भांति छोटे कस्बों और अब गांव-गांव में भी प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के जरिए लोगों को लाभान्वित किए जाने की कार्य योजना पर तेजी से कार्य चल रहा है, ताकि लोगों को सस्ते दर पर दवाएं उपलब्ध हो सके। यह बातें नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर सर्रोई में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का विधिपूर्वक उद्घाटन करने के पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहें हैं।
उन्होंने कहा केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार लोगों को उत्तम स्वास्थ्य और जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के साथ ही साथ सभी को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की उपयोगिता पर विस्तार से बल प्रदान करते हुए लोगों से अपील किया कि वह है प्रधान मंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के जेनरिक दवाओं का लाभ ले। उन्होंने कहा कि इस औषधि केंद्र से गरीब मरीजों को सस्ती दर पर दवाएं मिलेंगी सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार स्वास्थ्य, इलाज के प्रति गंभीर है। हर स्तर पर सुविधा प्रदान किया जा रहा है। चिकित्सा प्रभारी डॉ मनोज वर्मा ने कहा अब जो जरूरी दवा अस्पताल में उपलब्ध नहीं होगी वह सस्ते दर पर इस केंद्र के माध्यम से मरीजों और तीमारदारों को उपलब्ध होगी।
प्रधान मंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के स्थानीय संचालक नीरज तिवारी ने कहा औषधि केंद्र पर 24 घंटे निरंतर दवाएं उपलब्ध होंगी क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस केंद्र को खोला गया है जिसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। इस मौके पर कृपाशंकर धर द्विवेदी, ऋषि कुमार, सूरज तिवारी, सिद्धार्थ सिंह, अनिल दुबे, राजा त्रिपाठी, प्रेमशंकर तिवारी, राममिलन सहित कई क्षेत्र के गणमान्य जन व स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हुए लोग मौजूद रहे।
Jul 23 2023, 15:43