*आजमगढ़ : घटिया सीसी रोड का निर्माण देख ग्रामीण भड़के, जेई ने कहा जांच के बाद होगा काम*
आज़मगढ़- बरदह से बूढ़नपुर जाने वाले राज मार्ग स्थित कुशलगाव बाजार से फुलेश तक के संपर्क मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा सीसी रोड का निर्माण मानक के अनुसार न कराये जाने पर ग्रामीण भड़क गए ,और सीसी रोड के निर्माण को रोकवा दिया । शिकायत मिलने पर जेई ने सीसी रोड निर्माण कार्य को रोकवा दिया।
कुशलगांव से फुलेश तक 2800मीटर तक लोकनिर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस समय 500 मीटर सी सी रोड का निर्माण लोकनिर्माण विभाग के द्वारा हो रहा है। ग्रामीणों ने देखा कि प्रयोग में लायी जा रही गिट्टी में अधिकांश मिट्टी मिली हुई है। घटिया किस्म का बालू तथा सीमेंट भी मानक के अनुसार प्रयोग नहीं हो रहा है। घटिया सीसी रोड निर्माण को देखकर ग्रामीण भड़क गए और सीसी रोड निर्माण कार्य को रोक दिया। ठेकेदार को बुला कर मानक के अनुरूप ही मैटेरियल का उपयोग कर सड़क निर्माण की मांग किया।
इस सम्बंध में जेई सुमन्त यादव का कहना जो निर्माण होगा, अच्छा निर्माण होगा। शिकायत मिलने पर सीसी रोड निर्माण कार्य को रोक दिया गया है। बने हुए सीसी रोड के गुणवत्ता की जांच के बाद पुनः सीसी रोड के निर्माण को कराया जाएगा।
Jul 23 2023, 15:41