अखिल भारतीय गोंड महासभा के लोगों ने आदिवासियों के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय को पत्र दिया
मिर्जापुर - अखिल भारतीय गोंड महासभा के लोगों ने आदिवासियों के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर के आज जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय को पत्र दिया दिए गए पत्रक में अखिल भारतीय गोंड महासभा के प्रदेश महामंत्री रामप्यारे गोंड ने कहा कि पूरे देश में आदिवासियों के खिलाफ जो अत्याचार व शोषण हो रहे हैं उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश शासन भारत सरकार व राष्ट्रपति महोदय से न्याय की गुहार लगाते हैं की आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार बंद होना चाहिए ।
आगे रामप्यारे गोंड ने कहा कि मणिपुर में आदिवासी कुकी समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने का वीडियो सामने आया है जो अत्यंत निंदनीय है उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है ।मणिपुर में लगातार हिंसा से लगभग डेढ़ सौ आदिवासी लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन सरकार डिनर पार्टी कर भाजपा को चमकाने में लगी हुई है ।अभी हाल ही में सीधी जिले में पेशाब कांड से सारा देश शर्मसार था मंडला जिले के बिछिया विकासखंड के स्कूल में पूरी छात्राओं की पानी की बोतल में पेशाब पीलाई जाने की घटना सामने आई है, इस तरह इंदौर में दलित एवं आदिवासी समाज के दो युवकों को बंधक बनाकर निर्वस्त्र करके पीटा गया था तथा सागर जिले में भी दलित लोगों को निर्वस्त्र बंधक बनाकर मारपीट की गई थी।
आए दिन हो रही इन घटनाओं से संपूर्ण आदिवासी एवं दलित समाज आक्रोशित है व अपने आप को असहाय महसूस कर रही है वर्तमान भाजपा सरकार ने ऐसा भय व्याप्त किया है कि दलित एवं आदिवासी समुदाय का जीना दुर्लभ हो गया है हम राष्ट्रपति महोदया से मांग करते हैं कि आदिवासियों के खिलाफ हो रहे इस अन्याय को रोका जाए जिससे आदिवासी सम्मानपुर जीवन जी सकें पत्रक देने वालो में अशोक गोंड चमन गोंड पवन गोंड शुभम गोंड जगदीश गोंड श्याम जी गोंड हौसला गोंड राम नगीना गोंड विंध्यवासिनी गोंड विनोद गोंड चंद्रशेखर गोंड संतोष गोंड आदि लोग उपस्थित रहे।
Jul 22 2023, 19:31