*आजमगढ़: पैदल आ रहे युवक को पिकअप ने रौंदा, मौके पर हुई मौत*
आजमगढ़- पूर्वांचल एक्सप्रेस वें 203 पर बस से उतर कर पैदल आ रहे 18 वर्षीय युवक को पिकअप ने रौंद दिया। मौके पर ही युवक की मौत हो गयी। युवक अपनी नानी को लेकर आजमगढ़ अस्पताल दवा लेने गया था। पोस्टमार्टम से युवक का शव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ड्राइवर पीकअप छोड़कर फरार हो गया। पिकअप को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।
अहरौला थाना के अतरडीहा निवासी प्रशांत मौर्य अपनी नानी को साथ लेकर आजमगढ़ अस्पताल गया था। आजमगढ़ से वह बस से 203 फुलवरिया टोल प्लाजा के पास अपनी नानी के साथ उतर गया। युवक अपनी नानी को लेकर पैदल आ रहा था कि अनियंत्रित पिकअप ने प्रशांत को रौंद दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।
अम्बेडकर नगर की सीमा में मौत होने पर अम्बेडकर नगर की पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम से युवक का शव अहरौला थाना के अतरडीहा युवक के गांव आने पर परिजनों में कोहराम मच गया। नानी के सामने नाती को मौत हो जाने से नानी के होश हवास उड़ गए। मृतक प्रशांत दो भाइयों में सबसे छोटा था। बहन सुष्मिता की शादी इसी नवम्बर में पड़ी है। वह इंटरमीडिएट का छात्र था। माँ राधिका और बहन सुष्मिता का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
Jul 22 2023, 19:22