Amethi

Jul 22 2023, 19:08

*बड़ी गाड़ियों से डीजल चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, 200 लीटर चोरी का डीजल और उपकरण बरामद*

अमेठी- जिले में अपराधियों के खिलाफ प्रतिदिन अभियान चलाते हुए पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली। ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले पांच शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। चोरों के पास से चोरी का दो सौ लीटर डीजल, एक कार और चोरी करने के उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस ने गुंडा एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार को सीज कर दिया है।

पूरा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र का है। चेकिंग के दौरान उप निरीक्षक राजेश सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि कनकूपुर ओवरब्रिज के ऊपर खड़ी ट्रक से डीजल चोरी करने वाले शातिर चोर रीछौरा मोड के पास कार में बैठे हुए हैं। कुछ लोग डीजल बेचने और चोरी करने के इरादे से झाड़ियों में मौजूद हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी में बैठे तीन शातिर चोरों शैलेन्द्र सिंह, सत्य प्रकाश और शिव मंगल को हिरासत में लिया।

वहीं झाड़ियों में छुपे दो चोर मौके से फरार हो गए। तलाशी के दौरान गाड़ी की दिग्गी समेत अन्य स्थानों से 200 लीटर डीजल और चोरी करने के उपकरण बरामद हुए, जबकि दो अन्य चोरों को पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस ने सभी चोरों पर गुंडा अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार को सीज कर दिया है।

Amethi

Jul 22 2023, 18:34

*आईजी रेंज अयोध्या पहुंचे कोतवाली जगदीशपुर, जनसुनवाई के दौरान सुनी लोगों की समस्याएं*

अमेठी– आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार पहुंचे कोतवाली जगदीशपुर। जहां पर पुलिस अधीक्षक अमेठी और एसडीएम मुसाफिरखाना के साथ बैठकर जनसुनवाई के तहत लोगों की समस्याएं सुनी।

उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर वन विभाग के सहयोग से आज पूरे जिले में वृक्षारोपण अभियान चल रहा है। इसके तहत 35 करोड़ पौधे लगाए जा रहे हैं। जन सुनवाई के उपरांत आईजी रेंज अयोध्या के द्वारा जगदीशपुर कोतवाली परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इसके बाद आईजी रेंज अयोध्या के द्वारा जगदीशपुर कोतवाली कार्यालय, जनसुनवाई रजिस्टर और त्योहार रजिस्टर को चेक करते हुए यथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया गया।

Amethi

Jul 22 2023, 18:32

*मणिपुर हिंसा के विरोध में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन*

अमेठी- पिछले 78 दिनों से मणिपुर में हो रही हिंसा ने देश को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना से आहत अमेठी यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष शुभम सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों युवा सड़क पर उतरे। युवा कांग्रेस कार्यकर्ता पीएम नरेंद्र मोदी और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी का पुतला फूंकने के लिए जब सड़क पर उतरे तो प्रशासन के साथ नोंक झोंक हो गई। कांग्रेस का आरोप है कि इस नोंक-झोंक में कुछ कार्यकर्ताओं को चोट आई है।

यूथ कांग्रेस का कहना है कि मणिपुर हिंसा को किसी तरह से बिना राजनीति के रोका जाए और वहा के जनता को शांति से रहने व्यवस्था की जाए।प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष ललित मिश्रा जिला उपाध्यक्ष रिजवान मोइन ,लोहा सिंह रेहान खान दुर्गेश प्रताप सिंह अमन राजपूत, संजीव पुष्पाकर, रवि, जिला महासचिव अंकित मिश्रा जिला महासचिव यूथ कांग्रेस उत्कर्ष शुक्ला ,दिलीप,. सलोन विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस सूरज यादव, नगर उपाध्यक्ष अमेठी समीर जिला महासचिव यूथ कांग्रेस रवि मौर्य जिला सचिव शिवांशु राणा प्रवक्ता विकास विक्कू ... आदि सैकड़ों यूथ साथियों के साथ गौरीगंज मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया गया।

Amethi

Jul 22 2023, 10:24

*संदिग्ध हालत में नवयुवक का रेल पटरी पर मिला शव*

अमेठी।नवयुवक का शव संदिग्ध हालत में रेल ट्रैक पर मिला, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। गौरतलब हो कि ओम प्रकाश वर्मा का पुत्र मुकेश कुमार उम्र 20 वर्ष गांव आलमपुर मवई थाना जायस सुबह लगभग 4.20 बजे के मोबाइल पर फोन आने से बात करता हुआ रेलवे लाइन की तरफ चला गया।

काफी देर होता देख परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की तो उसका शव संदिग्ध हालत में रेलवे ट्रैक पर मिला, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।

Amethi

Jul 21 2023, 16:52

*जिले में वीएएनएस ने संगठन की मजबूती को लेकर पदाधिकारियों का किया मनोनयन*

अमेठी। समाज में फैली अशिक्षा से लोगों को जागरूक करके शिक्षा के लिए प्रेरित करना, दहेज प्रथा व अंधविश्वास सहित कुप्रथा को दूर करना, समाज में सामाजिक आर्थिक असमानता को दूर करना, गरीब मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा, लड़कियों की शादी में आर्थिक सहयोग देकर समाज बदलाव किया जा सकता हैं , जिस पर यह संगठन कार्य कर रहा हैं। जिले में वीर अहीर निर्माण सेना ने सामाजिक जागरूकता, अशिक्षा, महिला सशक्तिकरण, किसान हित, युवाओं की संगठन में भागीदारी का ध्यान रखते हुए उन्हें संगठन की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज बहादुर यादव फौजी की संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष ने जिले के पदाधिकारियों की एक नई सूची जारी की हैं। जिसमें जिले में शैक्षिक जगत में अपने कर्म से मजबूत पहचान बनाने वाली और राजनैतिक व सामाजिक क्षेत्र में पहचान रखने वाली प्रोफेसर नीलम यादव पूर्व जिलाध्यक्ष को जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दी गई हैं। और पूर्व प्रधान सी पी यादव को जिलाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ, विद्यासागर यादव जिलाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ, शशांक यादव जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ मनोनीत किया हैं। और कई दशक से समाज में अपनी गहरी पैठ रखने वाले अमेठी विधानसभा के सरायखेमा वासी पूर्व प्रधान व समाजसेवी दर्शन यादव को जिला संरक्षक बनाया गया हैं।

इसके अलावा जिला कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष चंद्र कुमार यादव, प्रदीप कुमार, राम अचल यादव, जिला कोषाध्यक्ष नंद किशोर यादव, जिला महासचिव जमुना प्रसाद, कैलाश यादव, पारस नाथ यादव पूर्व विस प्रत्याशी, विधानसभा अध्यक्ष तिलोई राम धीरज यादव को मनोनीत किया गया हैं। जिलाध्यक्ष राम केवल यादव ने मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन के मूल उद्देश्यों को समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाने के साथ जमीनी स्तर तक मजबूत किए जाने की अपेक्षा की गई हैं। जिससे जिले का संगठन प्रदेश स्तर पर अपनी अलग पहचान साबित कर सके।

Amethi

Jul 21 2023, 16:51

*एएच इण्टर कॉलेज जगदीशपुर में आयोजित रोजगार मेले में 12 कम्पनियों ने विभिन्न पदों के लिए सफल 208 अभ्यर्थियों का किया चयन*

अमेठी। सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार विधानसभा स्तरीय रोजगार मेला के तहत विधानसभा जगदीशपुर में एएच इण्टर कॉलेज, जगदीशपुर में जिला सेवायोजन कार्यालय, आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में 21 जुलाई 2023 को रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जगदीशपुर सुरेश पासी द्वारा मेले का उद्घाटन कर उपस्थित युवाओं को सम्बोधित किया। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र जगदीशपुर में लगे रोजगार मेले में कुल 12 प्लेसमेंट कम्पनियों ने प्रतिभाग किया तथा मेले में कुल 398 बेरोजगार युवाओं ने प्रतिभाग किया जिसके सापेक्ष विभिन्न पदों के लिए सफल 208 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में जगदीशपुर के प्रमुख उद्यमी एवं सीटीईडी निदेशक संजय सिंह, आईटीआई प्रधानाचार्य आरके अग्निहोत्री, आईटीआई कार्यदेशक अजय कुमार एवं कौशल विकास के एम0आई0एस0 मैनेजर मृत्युंजय तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अधक्षता ए0एच0 इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य मानसिंह राठौर द्वारा की गई तथा कौशल विकास एवं सेवायोजन कार्यालय के सुरेन्द्र पाण्डेय व अजय कुमार सहित समस्त कर्मचारियों ने रोजगार मेले में प्रतिभाग किया।

Amethi

Jul 21 2023, 15:16

*पुलिस भर्ती में भूतपूर्व सैनिक को दौड़ और समय में ढील की मांग:शेर सिंह यादव*

अमेठी ।भूतपूर्व सैनिक शेर सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार से पुलिस भर्ती मे दौड ना कराने की मांग किया। दौड होती है। तो दौड़ की दूरी कम हो। और समय सीमा की शर्त में ढील दी जाए। भूतपूर्व सैनिक श्री यादव ने उत्तर प्रदेश की पुलिस भर्ती प्रक्रिया के लिए भूतपूर्व सैनिकों को दौड़ में छूट देने के लिए केंद्र सरकार के सुरक्षाकर्मियों को भूतपूर्व सैनिकों के लिए दौड़ में विशेष छूट देने की मांग उठाई है।

उन्होने कहा कि कि उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती आयी है। इसमें भी भूतपूर्व सैनिकों के लिए दौड़ में छूट,भूतपूर्व सैनिक को उम्र के हिसाब से समय ज्यादा मिले। सेना से भूतपूर्व सैनिक होने के लिए कम से कम 38 से 40 साल हो जाती है ।40 साल की उम्र में 4.8 किलोमीटर 25 मिनट में दौड़ पाना बहुत मुश्किल हो जाता है उम्र को देखते हुए। समय बढ़ाये या किलोमीटर कम करे। जिससे भूतपूर्व सैनिकों को विशेष लाभ मिल सके 2018 की पुलिस की भर्ती में तमाम भूतपूर्व सैनिक लिखित परीक्षा पास करने के बाद भी दौड़ पास नहीं कर पाए भूतपूर्व सैनिक की उम्र ज्यादा हो जाने के कारण दौड़ने में काफी समस्या होती है। भूतपूर्व सैनिकों के उम्र को मध्य नजर रखते हुए विशेष छूट सरकार दे।

Amethi

Jul 20 2023, 18:31

*वृक्षारोपण कर पिता ने मनाया बेटे का जन्मोत्सव*

अमेठी। वृक्ष धरा का आभूषण है, जिसके प्रति सरकार से लेकर आमजन तक जागरूक होकर वृक्षारोपण करके दूसरो को प्रेरित कर रहे हैं।

गौरतलब हो कि क्षेत्र के टिकरी गाँव निवासी आठ वर्षीय शौर्यवीर तिवारी पुत्र डॉ धर्मेन्द्र कुमार तिवारी ने अपने नवें जन्मदिन पर वैदिक विधि विधान से हवन पूजन करते हुए आम का पौध रोपित किया। शौर्यवीर ने पर्यावरण को पोषित करने में अपना कदम बढ़ाया है।

कक्षा तीन के छात्र शौर्यवीर के पिता पत्रकार डॉ धर्मेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि हमारी वर्तमान और भावी पीढ़ियों के लिए पर्यावरण संरक्षण एक अहम बिन्दु है। आज ही अगर हम सब अपने जन्मोत्सव, विवाहोत्सव जैसे अनेकों पर्वों को पौधरोपण व उन पौधों की आगामी समय मे उचित देखभाल के साथ मनाना शुरू कर दें तो निश्चित ही जहाँ शुद्ध हवा व आक्सीजन हम सबको मिलेगी वहीं ग्लोबल वार्मिंग का तेजी से बढ़ता हुआ खतरा भी समाप्त होगा।

कहा कि बच्चों को भी इस बात के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है। शौर्यवीर अपने सभी जन्मोत्सव पर पौध रोपित करने का संकल्प लिए है। इनके परिवारीजनों ने बताया कि पांच वर्ष पहले लगा आम का पौधा अब फल भी देने को तैयार हो गया है। बच्चे के पौध रोपण की पहल से आसपास के बच्चे ,युवा व बड़ो ने भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होते हुए कार्यक्रमों को पौध रोपण के साथ मनाने का संकल्प लिया।

Amethi

Jul 20 2023, 18:30

*माटीकला टूल-किट्स वितरण के तहत पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी समयान्तर्गत करें आवेदन*

अमेठी। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी महेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के तत्वाधान में उ0प्र0 माटीकला बोर्ड, लखनऊ द्वारा संचालित माटीकला के परम्परागत कामगारों हेतु निःशुल्क विद्युत चालित चाक (माटीकला टूल-किट्स) चयन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि योजना में आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2023 है एवं अन्तिम तिथि के उपरान्त किसी भी आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा ।

पात्र एवं इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से प्राप्त कर जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, सैंठा रोड गौरीगंज, जनपद अमेठी में जमा करा सकते है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के साथ संलग्न किये जाने वाले प्रपत्रों में आधार कार्ड, राशन कार्ड अथवा परिवार रजिस्टर की नकल, निवास एवं जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्गों के लिए) तथा पासपोर्ट साइज की फोटो अनिवार्य है, इसके साथ ही योजना से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के मोबाइल नम्बर-7408410787 तथा औद्योगिक सहायक निरीक्षक (खादी ग्रामोद्योग बोर्ड) के मोबाइल नम्बर-9580902949 पर भी सम्पर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।

Amethi

Jul 20 2023, 18:29

*जिला पंचायत अध्यक्ष ने फीता काटकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ*

अमेठी ।आज जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज के प्रांगण में कृषि विभाग द्वारा खरीफ उत्पादकता गोष्ठी, जनपद स्तरीय मिलट्स, कृषक प्रशिक्षण व किसान मेला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष जिला पंचायत राजेश अग्रहरी ने फीता काटकर किया एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा के साथ लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। उक्त कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र कठौरा के कृषि वैज्ञानिकों/विशेषज्ञों द्वारा श्री अन्न (मिलट्स) के संबंध में तकनीकी जानकारी के साथ-साथ श्री अन्न से होने वाले लाभ के संबंध में किसानों को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।

किसान मेले में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कृषि निवेशों की कोई कमी किसानों को नहीं हो पाएगी। जिला पंचायत अध्यक्ष ने किसानों को व्यवसायिक खेती को बढ़ावा देने के संबंध में प्रोत्साहित किया। उप कृषि निदेशक लाल बहादुर यादव द्वारा विभाग में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के साथ-साथ मिट्टी के स्वास्थ्य एवं उसकी गुणवत्ता को बनाए रखने के संबंध में किसानों को जानकारी उपलब्ध कराई गई।

किसान मेले में जनपद के लगभग 1100 किसानों ने प्रतिभाग किया तथा कृषि विभाग के समस्त अधिकारियों के साथ-साथ कई अन्य विभागों उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, इफको, सिंचाई, सहकारिता, नहर आदि के अधिकारियों ने प्रतिभाग करते हुए अपने अपने विभाग से संबंधित स्टाल लगाकर अपने विभाग में संचालित योजनाओं से किसानों को अवगत कराया।

किसान मेले में कई प्रगतिशील किसानों ने अपने विचार साझा किए एवं श्री अन्न मोटे अनाज को बढ़ावा देने तथा रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग कम से कम करने की अपील किया। कार्यक्रम में उक्त के अतिरिक्त मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. जेपी सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, जिला कृषि अधिकारी रविकांत सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड 41 धर्मेंद्र वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी व प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।