आजमगढ़ : भू जल संरक्षण पर हुई संगोष्ठी ,छात्राओं को जल संरक्षण के बारे में वक्ताओं ने दी जानकारी
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में "भू जल संरक्षण सप्ताह" के अंतर्गत एक संगोष्टी का आयोजन किया गया । इस दौरान वक्ताओं ने जल संरक्षण के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया ।
महाविद्यालय के प्राचार्य श्री यादवेंद्र कुमार आर्य ने छात्राओं को भूगर्भ जल संरक्षण के बारे में विस्तार से बताया । इसके विषय मे विस्तृत जानकारी देते हुए प्राचार्य यादवेंद्र आर्य ने कहा कि भूमिगत जल का अंधाधुंध दोहन होने के कारण जल का स्तर तेजी से गिरता जा रहा है । इसलिये जल का संरक्षण करना हम सब की जिम्मेदारी है ।
इस अवसर पर अर्थशास्त्र के प्रवक्ता डा 0 सुशील त्रिपाठी ने भू जल संरक्षण के कृत्रिम तरीको से जल संरक्षण के बारे में चर्चा किया । इतिहास विभाग के प्रवक्ता श्री अरविंद कुमार ने घटते भू जल स्तर के दुष्परिणामो के बारे मे बताते हुए कहा कि आज भारत मे 6 करोड़ लोगो को पीने का पानी उपलब्ध नही है। धरती से जल का दोहन हो रहा है , जिसका दुष्परिणाम मानव जीवन पर पड़ रहा है । दुष्परिणामो से बचने के लिए भू जल संरक्षण जरूरी हो गया है ।
कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार शुक्ल ने किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के अनिल कुमार सिंह यादव, अरुण प्रताप,अरविंद कुमार,डा पूजा मौर्या, रानी राय,डॉ प्रगती दूबे,एवं विनीता यादव,आंचल यादव,श्रेया यादव इत्यादि छात्राए भी उपस्थित रही।
Jul 22 2023, 18:47