अखिल भारतीय गोंड महासभा के लोगों ने आदिवासियों के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय को पत्र दिया

मिर्जापुर - अखिल भारतीय गोंड महासभा के लोगों ने आदिवासियों के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर के आज जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय को पत्र दिया दिए गए पत्रक में अखिल भारतीय गोंड महासभा के प्रदेश महामंत्री रामप्यारे गोंड ने कहा कि पूरे देश में आदिवासियों के खिलाफ जो अत्याचार व शोषण हो रहे हैं उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश शासन भारत सरकार व राष्ट्रपति महोदय से न्याय की गुहार लगाते हैं की आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार बंद होना चाहिए ।

आगे रामप्यारे गोंड ने कहा कि मणिपुर में आदिवासी कुकी समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने का वीडियो सामने आया है जो अत्यंत निंदनीय है उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है ।मणिपुर में लगातार हिंसा से लगभग डेढ़ सौ आदिवासी लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन सरकार डिनर पार्टी कर भाजपा को चमकाने में लगी हुई है ।अभी हाल ही में सीधी जिले में पेशाब कांड से सारा देश शर्मसार था मंडला जिले के बिछिया विकासखंड के स्कूल में पूरी छात्राओं की पानी की बोतल में पेशाब पीलाई जाने की घटना सामने आई है, इस तरह इंदौर में दलित एवं आदिवासी समाज के दो युवकों को बंधक बनाकर निर्वस्त्र करके पीटा गया था तथा सागर जिले में भी दलित लोगों को निर्वस्त्र बंधक बनाकर मारपीट की गई थी।

आए दिन हो रही इन घटनाओं से संपूर्ण आदिवासी एवं दलित समाज आक्रोशित है व अपने आप को असहाय महसूस कर रही है वर्तमान भाजपा सरकार ने ऐसा भय व्याप्त किया है कि दलित एवं आदिवासी समुदाय का जीना दुर्लभ हो गया है हम राष्ट्रपति महोदया से मांग करते हैं कि आदिवासियों के खिलाफ हो रहे इस अन्याय को रोका जाए जिससे आदिवासी सम्मानपुर जीवन जी सकें पत्रक देने वालो में अशोक गोंड चमन गोंड पवन गोंड शुभम गोंड जगदीश गोंड श्याम जी गोंड हौसला गोंड राम नगीना गोंड विंध्यवासिनी गोंड विनोद गोंड चंद्रशेखर गोंड संतोष गोंड आदि लोग उपस्थित रहे।

दुष्कर्म पीड़िता बालिका को न्याय दिलाने के लिए स्वर्णकार समाज ने दी आंदोलन की चेतावनी

मीरजापुर। लालगंज में स्वर्णकार समाज की 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ ग्राम प्रधान और उसके साथियों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म एवं गर्भपात कराए जाने की घटना को लेकर स्वर्णकार समाज आक्रोशित हो उठा है। नगर के गणेशगंज में बबलू सोनी के आवास पर की हुई बैठक में एक स्वर में इस घटना की तीव्र निंदा करते हुए आरोपित ग्राम प्रधान एवं भाजपा नेता की गिरफ्तारी की मांग की गई। कहा गया कि जिस प्रकार प्रदेश में गुंडों और बदमाशों, माफियाओं के घरों, प्रतिष्ठानों पर बुलडोजर चला रहा है उसी प्रकार इस मामले में आरोपित ग्राम प्रधान के प्रतिष्ठान एवं घर पर भी बुलडोजर चलना चाहिए।

स्वर्णकार समाज के लोगों ने भाजपा पिछड़ा मोर्चा की प्रदेश मंत्री ज्योति सोनी के समक्ष भी अपनी मांगों को रखते हुए पीड़िता और पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है। चेताया है कि यदि ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी और उनके घरों पर बुलडोजर ना चला तो स्वर्णकार समाज लामबंद होकर बिटिया को न्याय दिलाने के लिए आर-पार का संघर्ष चढ़ने के लिए बाध्य हो जाएगा। बताते चलें कि स्वर्णकार समाज की ओर से भाजपा पिछड़ा मोर्चा की प्रदेश मंत्री ज्योति सोनी शुक्रवार को इस मामले में पुलिस अधीक्षक से मिलने के साथ ही साथ पीड़िता की मां से भी मिलकर संपूर्ण घटनाक्रम से अवगत होने के साथ-साथ मुख्यमंत्री एवं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को संपूर्ण घटनाक्रम से अवगत कराने का आश्वासन देकर लौट चुकी है।

उन्होंने स्पष्ट कहा भी है कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर वाराणसी स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष अविनाश सेठ भी अपने पदाधिकारियों के साथ मिर्ज़ापुर जिला महिला हॉस्पिटल पहुंचे थे। इसी क्रम में अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज के उपाध्यक्ष समरजीत सेठ अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिर्ज़ापुर आए हुए थे जिन्होंने उप्र उद्योग व्यापार संगठन के नगर अध्यक्ष अनुराग सोनी, आशीष कुमार सोनी, मिर्ज़ापुर स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष राजकुमार सेठ, उपाध्यक्ष दिलीप सेठ, समरजीत सेठ, अभिषेक सेठ, संगठन मंत्री रिंकू सेठ, अनूप सेठ, अशोक सेठ, भाई लाल सेठ, बंटू सेठ के साथ दुष्कर्म पीड़िता की मां से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है। इस दौरान काफी संख्या में स्वर्णकार समाज के लोग मौजूद रहे हैं।

*संदिग्धावस्था युवक का मिला शव , स्वजन ने लगाया हत्या करने का आरोप*

 लालगंज(मिर्जापुर): थाना क्षेत्र के साहिरा गांव निवासी 42 वर्षीय धर्मराज उर्फ पप्पू शुक्रवार की भोर में घर से एक किलोमीटर दूर नहर के पुलिया के नीचे संदिग्धावस्था में मृत में पाए गए।स्वजनो ने हत्या करने का आरोप लगाया है।सूचना पर पहुंची लालगंज थाना प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सहिरा गांव निवासी धर्मराज उर्फ पप्पू पुत्र हरिदास गुरुवार को अपने घर से तीन बजे निकला था दिन भर गांव के अगल-बगल में घूमता रहा। बताया गया कि रात्रि में वह घर नही पहुंचा और शुक्रवार की सुबह घर से एक किलोमीटर दूर नहर के पुलिया की नीचे संदिग्धावस्था में मृत मिला। सुबह ग्रामीणों ने नहर पर शौच के लिए गए तो देखा कि पुलिया के नीचे एक शव पड़ा है। ग्रामीणों ने शव की पुष्टि करते हुए परिजनों को सूचित किया और साथ ही साथ स्थानीय पुलिस को सूचना दी।

 मौके पर पहुंची प्रभारी निरीक्षक ज्ञानू प्रिया ने पुलिया के नीचे से शव को निकलवा कर थाने ले आई और पीएम के लिए भेज दिया गया। वही परिजन एवं गांव के ग्रामीणों ने थाने पर पहुंचकर हत्या का आरोप लगाया। थाना प्रभारी ज्ञानू प्रिया का कहना है कि शराब के नशे में पुलिया के नीचे गिर गया होगा और उसकी मौत हो गई। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगा।

*नाबालिक से दुष्कर्म का प्रयास, छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज*

मिर्जापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिक किशोरी की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच पड़ताल के बाद आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गयी है।

पुलिस को दी गयी तहरीर में किशोरी द्वारा आरोप लगाया गया कि बुधवार की दोपहर गांव में सार्वजनिक हैण्डपम्प पर पानी लेने गयी थी। सुनसान देखकर पड़ोसी युवक मुह बन्द कर घसीटने लगा। बिरोध करने पर शलवार चढ्ढी फाड़ दिया।

किसी तरह उसके चंगुल से छुड़ाकर घर जाने लगे तो अपशब्द व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया, तथा मारने पीटने की धमकी भी दी। घर पहुँचकर परिजनों से आप बीती घटना के बारे में बताया। दूसरे दिन परिजन के साथ थाने पहुँचकर आरोपी युवक के खिलाफ पाक्सो, एससी एसटी एक्ट व छेड़खानी आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कराया गया।

*दुष्कर्म पीड़िता किशोरी की हालत बिगड़ी, सीएचसी से मंडलीय चिकित्सालय हुई रेफर*

लालगंज, मीरजापुर। दुष्कर्म के बाद छ: माह की गर्भवती हाईस्कूल की छात्रा की गर्भपात होने के बाद हालत बिगड़ने पर दो दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया गया। हालत में सुधार न होने पर बीती मंगलवार की आधीरात के बाद मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

उपचार कर रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने बताया कि पीड़िता की ब्लडप्रेशर में सुधार नही हो रहा था।रात में दुष्कर्म पीड़िता किशोरी की हालत बिगड़ गई तब रेफर किया गया। सोमवार को मां पीडिता को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची थी। चिकित्सको ने दो दिन तक दवा इलाज किया, लेकिन पीड़िता की हालत स्थिर बनी रही और हालत में कोई सुधार नहीं हुआ।

पीड़िता की मां ने बताया कि पति की मौत के बाद पंद्रह वर्ष से वह छोटी सी चाय पान की दुकान कर किसी तरह अपनी बेटियों की परवरिश कर रही थी। उसके घर की आर्थिक स्थिति खराब है।रहने के लिए घर नही है किराए की मकान में बेटी के साथ रहती है। वह बेटी का उपचार प्राइवेट अस्पताल में नहीं करा सकती। मां ने कहा कि ग्राम प्रधान साथी के साथ अपने रेस्टोरेंट में दुष्कर्म किया। लेकिन पुलिस आरोपी प्रधान को किसके दबाव में थाने से छोड़ दिया। अब मुख्यमंत्री से पुत्री के इंसाफ की मांग करने की बात कही है।

*ट्रेन से गिरकर मुजफ्फरपुर निवासी युवक की मौत, पीएम को भेजा शव*

मिर्जापुर। जिगना क्षेत्र के सुमतिया गांव के सामने रेलवे के डाउन लाइन के बगल 35 वर्षीय युवक मुजफ्फरपुर निवासी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बुधवार की सुबह सात बजे मालगाड़ी के गार्ड ने प्रयागराज के मांडा रेलवे स्टेशन पर सूचना दी कि सुमतिया गांव के सामने रेल लाइन के बगल एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सुचना पर आरपीएफ आरक्षी रजनीश तिवारी ने पहुंच कर घटना की सूचना जिगना पुलिस को दी। और बताया की युवक के जेब से मिले मोबाइल नम्बर से मृतक की पत्नी से बात की गई और बताया की युवक की पहचान रविन्द्र कुमार राय 35 वर्ष पुत्र शंभूनाथ राय ग्राम लोदीया थाना साहेबगंज जनपद मुजफ्फरपुर विहार के रूप में की गई है। उसके जेब से मिले टिकट के आधार पर पता चला कि मृतक कृष्ण राजपुर से दानापुर विहार के लिए जा रहा था। जो 17 जुलाई को टिकट लिया है। युवक की मौत क्यों और किन परिस्थितियों में हुई तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है। मृतक को सीने के दोनों तरफ गम्भीर चोट के अलावा अन्य कहीं कोई चोट के निशान नहीं है। आशंका है कि सुबह लगभग पांच बजे दानापुर एक्सप्रेस से सफर करते समय गिर कर मृत हुआ है। जो लोअर व गंजी पहना हुआ है। और गले में एक पीली धातु की जंजीर पहना हुआ है। लोअर के जेब से टिकट व कागजात के अलावा 580, रूपए नगद मिले है। थाना प्रभारी अरविन्द कुमार पाण्डेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा जा रहा है। और घर वालों को सूचना दे दी गई है। घर से स्वजन निकल चुके हैं।

*रोडवेज बस की चपेट में आने से 3 यात्री हुए घायल*


अहरौरा, अमेठी। वाराणसी शक्तिनगर मार्ग थाना क्षेत्र के चितविश्राव त्रिमुहानी के पास वाराणसी से सोनभद्र के लिए टेंपो से जा रहे यात्री रोडवेज बस के चपेट में आने से 3 यात्री घायल हो गए।

निर्मल केवट पिता धनुषधारी उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी धुरियां थाना जुगैल सोनभद्र, बबलू पिता सूबेदार उम्र लगभग 36 वर्ष निवासी भूलगड्ढा नाटकी जिला फिरोजाबाद, आशा देवी पत्नी नागेश्वर उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी घमहापुर अहरौरा वही सूचना मिलने के पश्चात अहरौरा पुलिस मौके पर पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया प्राथमिक उपचार करने के उपरांत घर को भेज दिया गया ।

*20 को सक्तेशगढ़ आश्रम में होगा मोहन भागवत का आगमन*


मिर्जापुर। परमहंस आश्रम सक्तेशगढ़ में 20 जुलाई को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और आश्रम प्रबंधन द्वारा जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं।

बता दें कि 20 जुलाई को संघ प्रमुख मोहन भागवत स्वामी अड़गड़ानंद महाराज का सानिध्य प्राप्त कर आश्रम में प्रवास करेंगे। आश्रम पहुंची डीएम ने स्वामी अड़गड़ानंद महाराज से भेंट कर उनका कुशलक्षेम पूछी और उनसे भी कार्यक्रम के संबंध में चर्चा की। स्वामीजी महाराज के निर्देश पर वरिष्ठ संत नारद महाराज द्वारा बताए गए सुझावों के अमलीकरण पर भी अधिकारियों को निर्देशित किया।

संघ प्रमुख के आगमन के मद्देनजर मंगलवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने अधीनस्थ अधिकारियों व पुलिस टीम के साथ आश्रम परिसर का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था के साथ अन्य तैयारियों के बारे में चर्चा के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिएं। संघ प्रमुख को जेड प्लस की सुरक्षा प्राप्त है ऐसे में उनके आगमन को लेकर पुलिस, एलआइयू सहित आइबी भी अलर्ट मोड पर है।

डीएम ने आश्रम पहुच कर संघ प्रमुख के ठहरने की व्यवस्था को देखा और इस संबध में आवश्यक दिश निर्देश एसडीएम नवनीत सेहारा को दिए। इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में सीओ चुनार उमाशंकर सिंह से जानकारी ली। इस दौरान नारद महाराज, एडीएम शिव प्रताप शुक्ला, आश्रम के हरिमोहर सिंह, प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन आदि थे।

*94 वर्षीय वृद्ध के हाथों क्षय मरीजों को गोद लिए जाने की चाहत को देख जिलाधिकारी ने मुक्त कंठ से की सराहना*


मिर्जापुर। मझवां विकासखंड अंतर्गत स्थित कछवा क्रिश्चियन हॉस्पिटल द्वारा अपने 125 वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पूर्व की भांति कई नए जन कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की उपस्थिति में संपन्न किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में कुल 51 टीबी रोगियों को खाद्य पदार्थ भेंट करते हुए क्रमशः क्रिश्चियन हॉस्पिटल ने 37, डॉक्टर पंधारी यादव ने 10, टीबी चैंपियन राकेश कुमार द्वारा 2, वह टीबी विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव यादव द्वारा भी द्वारा भी अपने प्रेरणा श्रोत 94 वर्षीय पिताजी शिवमूर्ति यादव के हाथों से दो गरीब टीबी मरीजों को पूरे इलाज अवधि तक मदद करने हेतु गोद लिया गया।

उक्त क्रम में ही क्रिश्चियन हॉस्पिटल द्वारा क्षेत्र में कैंसर से मृत्यु व्यक्तियों के परिवार के आश्रितों को जीविकोपार्जन हेतु सिलाई मशीन जिलाधिकारी के हाथों भेंट कराई गई, साथ ही हॉस्पिटल द्वारा जनपद स्तर पर तंबाकू से मुक्ति एवं कैंसर के रोकथाम हेतु अपने स्तर से सहयोग देने, एवं मरीजों के हित में फिजियो थेरेपी व्यवस्था एवं सोलर प्लांट जैसे लाभकारी कार्यों का जिलाधिकारी के हाथों रिबन कटवा कर शुभारंभ किया।

जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल द्वारा अपने संबोधन में उक्त सहयोगात्मक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा गया कि हम सभी को ऐसे सेवा भाव के कार्यों से प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन में भी लोगों की मदद के लिए पहल करना कर्तव्य बनता है, तभी हमारा समाज एक स्वच्छ समाज का रूप ले सकता है, उनके द्वारा टीबी रोगियों के सहयोग में निरन्तर कार्य कर रहे नि: क्षय मित्रों को अपने हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं वर्तमान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार ओझा द्वारा लोगों से कहा गया कि सरकारी स्तर पर टीबी रोग से संबंधित समस्त सुविधा हर सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर नि:शुल्क उपलब्ध है।

कहा कि टीबी प्रभावित सरकारी या गैर सरकारी मरीजों को विभाग द्वारा उनके खाते में पूरे इलाज अवधि तक ₹500 प्रतिमाह देने की भी व्यवस्था जारी है। क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश यादव द्वारा लोगों को टीबी के समस्त लक्षणों से परिचित कराते हुए सम्मानित जनों एवं नगर पालिका के नवनिर्वाचित सभासद लोगों से आग्रह किया गया कि आप सभी भी अपने आसपास अन्य लोगों को जागरूक करने तथा पाए गए टीबी रोगियों के सहयोग में अपना सराहनीय सहयोग देने का प्रयास करें, जिससे कि हम सभी अपने देश के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने के संकल्प को पूरा होते देख सके।

अंत में हॉस्पिटल प्रबंधक शंकर रामचंद्रन द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों को पौधे लगे गुलदस्ते आदि भेंट करते हुए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कछवा सीएचसी प्रभारी डॉ सी बी पटेल, प्रदीप कुमार, मनीष श्रीवास्तव, के साथ ही क्रिश्चियन हॉस्पिटल के डॉक्टर जार्ज, डॉ हनीष, प्रेम वह क्रिश्चियन स्कूल प्रिंसिपल रमेश दर्शन आदि लोग मौजूद रहे।

*पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लखनिया दरी का किया निरीक्षण*


मिर्जापुर। पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने लखनिया दरी का किया निरीक्षण। सैलानियों की सुरक्षा व पार्किंग आदि व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश।

जिलाधिकारी ने कहा कि लखनिया दरी जनपद की सबसे खूबसूरत जगह है जो सैलानियों के लिए खोलने चाहिए। उन्होंने कहा कि कतिपय लोगों की हादसों में मृत्यु हुई है उसी के क्रम में बैरिकेटिंग लगाने व अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं वह पूर्ण हो जाने पर हमारा प्रयास रहेगा कि इसे खोला जाए।

जिलाधिकारी कहां की चूना दरी जो काफी खतरनाक है अभी सभी व्यवस्थाएं वन विभाग करवा पाने में सक्षम नहीं है फिलहाल चूना दरी बंद रहेगी लखनिया दरी को खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि अगले कुछ दिनों में व्यवस्थाएं पूर्ण करते हुए इसे खोल दिया जाएगा उन्होंने कहा कि चूना दरी की तरफ जाना पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहां यहां पर बैग की चेकिंग, शराब पीना मांसाहारी यह सभी प्रतिबंधित रहेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि शराब पीने वालों पर भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा और विधिक कार्रवाई भी की जाएगी उन्होंने कहा कि अधिकतर हादसे शराब पीने की वजह से ही हुए हैं।