महाविद्यालय में प्रबंधक मालती सिंह के नेतृत्व में किया गया वृहद पैमाने पर पौधरोपण
सन्तोष मिश्रा
बुढ़नपुर ( आजमगढ़ )। बुरहानपुर कौड़िया के उदय राज सिंह रामप्यारी महिला महाविद्यालय में प्रबंधक मालती सिंह के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया ।जिसमें आम ,जामुन ,गुल्लर, पाकड ,नीम ,पीपल , आदि छायादार व फलदार वृक्ष लगाए गए। प्रबंधक मालती सिंह ने कहा कि धरती के आभूषण है। जिनकी हमेशा रक्षा करनी चाहिए । वृक्ष बेटे के समान होते हैं। ऐसे में हमारा और आपका दायित्व बनता है। कि वृक्ष जरूर लगाएं वृक्ष लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा करें ।कुछ लोग वृक्ष को काटने का काम करते हैं ।जो बिल्कुल गलत है ।आप लोग अपने जीवन में एक वृक्ष जरूर लगाएं अभी कुछ दिन पूर्व वृक्षों की कटान तेजी से हो रही थी।
जिस कारण प्रकृत नाराज हो गई थी प्रकृत नाराज होने के कारण बारिश में कमी हो गई थी।जैसे ही वृक्षारोपण में वृद्धि हुई बारिश भी सामान्य स्थिति में हो गई। वृक्ष हमें जीवन भर फल ऑक्सीजन वह छाया देने का काम करते हैं।इन से औषधि भी प्राप्त होती है ।इसलिए इनकी कीमत नहीं लगाई जा सकती है।वृक्ष हमारे पुत्र के समान होते हैं। यह हमें जीवन भर सुख देने का काम करते हैं। अगर वृक्ष नहीं होते हैं तो हमें शुद्ध हवा व शुद्ध वातावरण नहीं मिलता।
वहीं विद्यालय के निदेशक शशांक शेखर सिंह ने कहा कि वृक्ष लगाना हर इंसान को चाहिए इसलिए अपने जीवन में 1 वृक्ष जरूर लगाने का काम करें। ताकि लोगों के साथ आप उपकार कर सकें। इस मौके पर मोनू मिश्रा, विजय तिवारी , चंद्रभान सिंह, शैलेश सिंह , अजय, मनोज, पवन दूबे, प्रिया श्रीवास्तव, सलोनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Jul 22 2023, 17:56