*महिलाओं के हित संरक्षण कानून सम्बन्धी साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया*
उपेंद्र कुमार पांडेय
आजमगढ़। लालगंज तहसील के सभागार में माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन कर के अपर जनपद न्यायाधीश धनंजय कुमार मिश्रा ने शिविर का शुभारंभ किया।
शिविर को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने महिलाओं को समान वेतन का अधिकार, काम पर हुए उत्पीड़न के खिलाफ अधिकार, नाम न छपने का अधिकार, घरेलू हिंसा के खिलाफ अधिकार ,मातृत्व सम्बन्धी लाभ के लिए अधिकार ,कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ अधिकार ,मुफ्त कानूनी मदद के लिए अधिकार ,रात में गिरफ्तार न होने का अधिकार ,गरिमा एवं शालीनता के लिए अधिकार व सम्पति पर अधिकार सहित अन्य अधिकारों के बारे में विस्तार पूर्वक महिलाओं को जागरूक किया।
अपर जनपद न्यायाधीश धनंजय कुमार मिश्रा ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि प्राधिकरण तहसील व जिला स्तर पर कार्यरत है कानून के अनुसार आप को दिए गए अधिकारों का अगर कही हनन हो रहा है या कोई अन्य उत्पीड़न सम्बन्धी शिकायत रहा करे तहसील स्तरीय प्राधिकरण में या मेरे यहाँ लिखित शिकायत करें मैं प्रत्येक शिकायत का विधिक रूप से निस्तारण कराऊंगा ।
कार्यक्रम के संचालन आशीष तिवारी लेखपाल ने किया ।शिविर को उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी,क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार रघुबंशी,नायब तहसीलदार पंकज कुमार शाही ,राम निवास सिंह ,अन्नू सिंह,बीएल यादव,डॉ अनिला सिंह,आशीष कुमार राय,सीएल निगम ,विनय कुमार राव ,रामऊजागिर यादव,पूनम सिंह ,रिंकू चौहान सहित कई अन्य लोगों ने सम्बोधित किया ।इस अवसर पर काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।
Jul 21 2023, 19:44