सत्ता मे शामिल माले विधायक की मौजूदगी मे आशा कार्यकर्ताओं ने लगाए नीतीश-तेजस्वी मुर्दाबाद के नारे
कटिहार : महागठबंधन भले ही देश की राजनीति में इंडिया गठबंधन बनकर 2024 की राजनीति में धमाका मचाने की दावा कर ले, लेकिन जमीनी स्तर पर अब भी कई ऐसी तस्वीर लगातार हर जिला से सामने आते रहता है जिस पर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं।
ऐसे ही एक तस्वीर कटिहार से आया है जहाँ आशा कर्मियों के प्रदर्शन के दौरान सत्ता पक्ष के पार्टनर माले विधायक दल के नेता महबूब आलम के मौजूदगी में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के मुर्दाबाद का नारा लगता रहा।
अपने मांगों के समर्थन में आशा कार्यकर्ताओं ने ऐसे नारा लगाने की बात करते हुए कहा कि उन लोगों को एक हज़ार रुपया जो पारितोषिक के रूप में दिया जा रहा है, उसका वह लोग विरोध जताते हैं और निश्चित मानदेय का मांग कर रहे हैं।
वही माले विधायक दल के नेता बलरामपुर विधायक महबूब आलम को उनके मौजूदगी में ही मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के मुर्दाबाद के नारे लगने के सवाल पर महबूब आलम ने कहा कि अपने मांगो को लेकर लोकतंत्र में यह विरोध का आवाज जायज है।
इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री खुद गंभीर है और और उनसे इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री की बात भी हुई है, जहां तक आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा नारा लगने की बात है इस पर वो खेद प्रकट करते हैं।
कटिहार से श्याम
Jul 21 2023, 19:38