*आजमगढ़ : अम्बारी में विद्युत कटौती और पुराने जर्जर को बदलने को लेकर किया विरोध प्रदर्शन*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अम्बारी क्षेत्र में विद्युत कटौती और फूलपुर से अम्बारी राजकीय बालिका इंटर कालेज अम्बारी तक 11 हजार वोल्ट के पुराने जर्जर तार को बदलने को लेकर अम्बारी बाजार के लोगों ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन । विरोध प्रदर्शन करने वालों ने उच्चाधिकारियों से तत्काल विद्युत कटौती को बंद करने और पुराने जर्जर तार बदलने की मांग किया । इस दौरान लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया ।
अम्बारी के पूर्व प्रधान कृष्ण कुमार यादव ,कामरेड शफीक अहमद एवं प्रधान अमित जायसवाल के नेतृत्व में बार बार विद्युत कटौती और फूलपुर से अम्बारी राजकीय बालिका इंटर कालेज तक 11 हजार वोल्ट का पुराना जर्जर तार को न बदलने जाने से नाराज अम्बारी क्षेत्र के लोगों जमकर विरोध प्रदर्शन किया । पूर्व प्रधान कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के आदेश बावजूद 18 घण्टे निर्वाध विद्युत आपूर्ति नही हो रही है । अधिकारियों की उदासीनता के चलते बार बार विद्युत कटौती की जा रही है । 18 घण्टे विद्युत आपूर्ति का दावा हवा हवाई साबित हो रहा है । इस भीषण गर्मी में विद्युत कटौती से किसान ,व्यापारी एवं पूरा जन मानस परेशान हैं ।
फूलपुर से अम्बारी राजकीय बालिका इंटर कालेज तक 11 हजार वोल्ट का पुराना जर्जर तार को बदलने के लिए 8 महीने पहले टेंडर टेण्डर का ठेका मंटी कालो कम्पनी को हुआ था ,लेकिन अभी तक पुराने जर्जर विद्युत तार को नही बदला गया । जर्जर विद्युत तार प्रतिदिन टूटकर गिरता रहता है । जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित होती ।
विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने उच्चाधिकारियों से तत्काल विद्युत कटौती को बंद करने और पुराने जर्जर तार बदलने के साथ लापरवाही बरत रहे ठीकेदार को भी बदलने की मांग किया है ।
फूलपुर विद्युत उपकेंद्र 33/ 11से अम्बारी के लिए विद्युत आपूर्ति की जाती है । अम्बारी फीडर से शहजेरपुर ,फदगुदिया ,पिपरी ,इब्राहिमपुर ,मुस्तफाबाद ,अम्बारी ,हाजीपुर ,उफरी ,भीखपुर , मकासुदिया , पलिया आदि दर्जनों गांव की सप्लाई होती है । इस क्षेत्र के शफीक अहमद ,लालू गुप्ता ,सजंय जायसवाल ,शिवदरश , अवधेश जायसवाल ,अशरफ ,दिलीप गुप्ता ,राजेश मणि यादव , सन्तोष ,जयप्रकाश ,सुनील आदि रहे।
Jul 21 2023, 12:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.4k