अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नए थाना का IG ने किया उद्घाटन/किए अपराध पर लगेगी नकेल

मुजफ्फरपुर जिले के नवीनतम थाना रामपुर हरि थाना बनकर हुआ तैयार रेंज आईजी पंकज सिन्हा द्वारा आज इसे सौंपा गया है और यह विधिवत रूप में कार्य करना शुरू कर दिया है।

इस दौरान एसएसपी राकेश कुमार डीएसपी ईस्ट मनोज कुमार पांडेय सहित डीएसपी सरैया कुमार चंदन सहित कई अधिकारी रहे है मौजूद।

आपको ये बता दें एक समय में यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित माना जाता था लेकिन अब नक्सल विरोधी गतिविधि खत्म होने के बाद अपराध पर

अंकुश लगाने को लेकर दिशा में मुजफ्फरपुर जिला और सीतामढ़ी जिला के NH एनएच पर बनकर तैयार हुआ यह थाना लोगो के लिए बड़ी राहत की बात कही। आईजी पंकज सिन्हा ने कहा इस थाना में 9 पंचायत जिसमे मीनापुर क्षेत्र के 6 और हथौड़ी के 3 पंचायत शामिल है क्षेत्र कभी नक्सल प्रभावित माना जाता रहा है

अपराध पर अंकुश लगाने में बेहतर परिणाम देने वाला होगा और इस दिशा में भी बिहार पुलिस लगातार कार्य कर रही और आने वाले दो से तीन माह में जिला के अंदर कई और थाना बन कर तैयार हो जायेंगे और इस दिशा में हम लगातार कार्य कर रहे हैं और अब अपराध पर भी जल्द इन क्षेत्र में अंकुश लगाया जाएगा।।

राजा ठाकुर हत्याकांड मामले के आरोपी समेत 3 अपराधी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हांथ लगी है।

पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को हथियार सहित अन्य सामान के साथ धरदबोचा है।

पूरे मामले की जानकारी देते हुए अहियापुर थाना प्रभारी ने बताया कि एसआई दीपक कुमार को सूचना मिली की राजा ठाकुर हत्याकांड मामले के कुछ अपराधी एक जगह इकट्ठा हुए है। 

सूचना मिलते ही अहियापुर पुलिस ने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर तीन शातिर अपराधियों को हथियार सहित अन्य सामान के साथ धरदबोचा।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का अपराधिक इतिहास भी रहा है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

24 जुलाई को ऑफ लाईन जाॅब कैम्प का होगा आयोजन, जानिए पूरा डिटेल


मुजफ्फरपुर :- अवर प्रादेशिक नियोजनालय, मुजफ्फरपुर में दिनांक 24.07.2023 को ऑफ लाईन जाॅब कैम्प का आयोजन किया जाना है, जिसकी विस्तृत विवरणी निम्नवत है:-

1. नियोजक का नाम:- ICICI Foundation. 

2. नियोजक का पता:- Tilkuwar Market Ashiana Digha Road, Patna-800025

3. नियोजक का मोबाईल नम्बर:- 8292316983

4. नियोजक का ई-मेल आई॰डी॰:- कैम्प की तिथि:- 24.07.2023।

6. जाॅब कैम्प का स्थल:- संयुक्त श्रम भवन, गन्नीपुर, मुजफ्फरपुर।

7. रिक्ति:- 20

8. उम्र:- 18 से 30 वर्ष। 

9. योग्यता:- 8th/10th/12th/Graduation. 

10. पद:-Sales Executive & Service

11. वेतन:- 10000/- से 12000/-

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

22 जुलाई को जॉब कैंप का होगा आयोजन, जानिए पूरा डिटेल


मुजफ्फरपुर :- अवर प्रादेशिक नियोजनालय, मुजफ्फरपुर में दिनांक 22.07.2023 को आफलाईन जाॅब कैम्प का आयोजन किया जाना है।

जिसकी विस्तृत विवरणी निम्नवत है:-

1. नियोजक का नाम:- Delhivery Limited.

2. नियोजक का पता:- कलमबाग चैक, गन्नीपुर रोड, मुजफ्फरपुर 842002।

3. नियोजक का मोबाईल नम्बर:- 9899273069

4. नियोजक का ई-मेल आई॰डी॰:- कैम्प की तिथि:- 22.07.2023।

6. जाॅब कैम्प का स्थल:- संयुक्त श्रम भवन गन्नीपुर, मुजफ्फरपुर।

7. रिक्ति:- 25

8. उम्र:- 18 से 40 वर्ष। 

9. योग्यता:- 10th

10. पद:- Delivery Boy/Field Executive.

11. वेतन:- 10500/-

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बिहार सरकार की प्राथमिकता में नहीं है शिक्षा, राज्य में लोगों के बच्चे शिक्षित हो जाएं, तो नेता भला कैसे जीतेंगे चुनाव: प्रशांत किशोर

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने विभूतिपुर प्रखंड में प्रेस वार्ता कर कही ये बात बन्हैती, चोरा टभका, खदियाही, विभूतिपुर पूर्वी और नरहन में ग्रामीणों को वोट के प्रति किया जागरूक

समस्तीपुर: जो सरकार यहां है उसकी प्राथमिकता में शिक्षा है ही नहीं। कहना है जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का। प्रशांत किशोर ने गुरुवार को विभूतिपुर प्रखंड में प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि नेताओं का मानना है कि अगर समाज अनपढ़ रहेगा, तभी तो जनता मजदूरी करने के नाम पर, जाति और आरक्षण के नाम पर वोट देते रहेंगे। अगर, बिहार में लोगों के बच्चे शिक्षित हो जाएं, तो आज के नेता भला कैसे चुनाव जीतेंगे।

स्कूल ही नहीं कॉलेजों में भी पढ़ाई है ध्वस्त: प्रशांत 

प्रशांत किशोर ने शिक्षकों को पढ़ाई के अलावा दूसरे काम में लगाए जाने के सवाल पर कहा कि शिक्षकों की गुणवत्ता एक महत्तवपूर्ण पहलू है, लेकिन बिहार में शिक्षा व्यवस्था के ध्वस्त होने के पीछे सिर्फ शिक्षकों की गुणवत्ता नहीं है। शिक्षकों से दूसरा काम करा रहे हैं, इसलिए स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो रही है, ऐसा भी नहीं है और ये एकमात्र कारण नहीं है। पटना में साइंस कॉलेज, पटना कॉलेज, लंगट सिंह कॉलेज में भी तो पढ़ाई नहीं हो रही है, यहां के शिक्षक तो किसी अतिरिक्त काम में भी नहीं लगे हैं। बावजूद यहां पढ़ाई नहीं होती। 

नेताओं ने लोगों की अपेक्षा को नीचे कर दिया है: प्रशांत 

प्रशांत किशोर ने कहा कि आज के नेताओं की सोची समझी रणनीति है कि समाज को इतना नीचे रखिए कि आम जनता को पांच किलो अनाज ही वरदान दिखने लगे। अगर, कोई नेता आपको सरकारी क्लर्क की नौकरी के बारे में बता गया, तो आपको वही वरदान दिख रहा है।

लोग यहां इसलिए वोट दे रहे हैं कि यहां भले ही खाने के लिए नहीं है, लेकिन कोई मार तो नहीं रहा है। कोई गुंडई और बदमाशी तो नहीं कर रहा है। लोगों की अपेक्षाओं को इतना नीचे कर दिया गया है।

लोकतंत्र में आप दो तरीके से वोट ले सकते हैं, एक तो लोगों की अपेक्षा को बढ़ाकर, अच्छा काम कीजिए और लोगों को और आगे बढ़ने के लिए तैयार कर और दूसरा ये तरीका है कि सबको गरीब और अनपढ़ बनाकर रखिए।

बता दें कि प्रशांत किशोर 244 दिनों से बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं। वहीं गुरुवार को वे बन्हैती, चोरा टभका, खदियाही, विभूतिपुर पूर्वी और नरहन में पदयात्रा कर 6.5 किलोमीटर तक का सफर तय किया। इस दौरान ग्रामीण जनता को वोट की ताकत के बारे में बताया।

जिले का नाक कहे जाने वाले वैरिया चौक का हाल-बेहाल, लोगों को झेलनी पड़ रही बड़ी परेशानी

मुजफ्फरपुर : शहर ही नहीं जिले का नाक कहे जाने वाले वैरिया चौक का हाल-बेहाल है। स्थिति आपको इन तस्वीरों से ही पता चल जायेगा। टूटी जर्जर सड़के और उसपर जलजमाव की आफत से स्थानीय लोग व्यवसायि वर्ग और राहगीरों के लिए परेशानियों का सबब बन गया है।  

मुजफ्फरपूर शहर से सटे बैरिया गोलंबर चौक की यह स्थिति हल्की बारिश होने के बाद की हैं। यहां ज़लज़माव की समस्या बरसात खत्म होने बाद तकरीबन 15 दिनों तक ऐसे ही बनी रहती हैं। 

सड़क पर कहीं डेढ़ 2, 3 फिट तक गड्ढे में पानी भरने से राहगीरों को गड्ढे और सड़क का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता हैं। आए दिन इस जगह पर राहगीर गिरते रहते हैं। ऑटो में सवार यात्री हो या स्कूली छात्र छात्राएं, चाहे मोटरसाइकिल सवार राहगीर हो या पैदल चलने वाले लोग अक्सर गिरकर ज़ख्मी हो जाते हैं। कभी कभी तो कार और मोटरसाइकिल बीच पानी में ही बंद हो जाता हैं। 

वैसे आपको बता दे कि य़ह इलाक़ा ग्रामीण क्षेत्र मे आता हैं। कोलुहा-पैगम्बरपुर पंचायत के अंतर्गत वैरिया गोलबंर यह हिस्सा आता है जहां वर्षो से जलजमाव की समस्या बारिश के मौसम में यूंही बना रहता हैं। वैरिया गोलंबर से सादतपुर एनएच 57 शनि मंदिर तक जोड़ने वाली पुरानी मोतिहारी रोड की यह स्थिति कोई नया नहीं हैं। 

इधर इस समस्या का अवलोकन करने आज बुधवार को पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अंजनी कुमार पहुचें। उन्होंने पुरानी मोतिहारी रोड की जर्जर सड़क का अवलोकन किया और जलजमाव की समस्या से रूबरू हुए। चूकी कई दिनों बरसात नहीं होने के कारण फ़िलहाल जलजमाव तो नहीं दिख रहा हैं, लेकिन सड़क पर बने गड्ढे साफ़ दिख रहा हैं। 

ज्ञात हो कि पिछले वर्ष भी कार्यपालक अभियंता द्वारा पुरानी मोतिहारी रोड का निरीक्षण किया गया था। जिसके बाद जर्जर सड़क की समस्या से लोगों को काफी हद तक निजात मिला लेकिन जलजमाव की समस्या का निदान अबतक नहीं हो पाया हैं। 

वैरिया गोलंबर के समीप पुरानी मोतिहारी रोड में जहां य़ह झील जैसी स्थिति बन जाती है, उस जगह छोटे छोटे व्यवसायी ठेला पर फल और सब्जियों की दुकान लगाकर अपना जीविकोपार्जन करते हैं, टेंपो की सवारी यहां से बिठाया जाता हैं लेकिन जलजमाव से सबकुछ चौपट हो जाता हैं। छोट-बड़् दुकानदार को परेशानी उठानी पड़ती है। सबसे बरी समस्या इस सड़क से बड़ी वाहन बस के परिचालन से होता हैं। आसपास घनी आबादी होने के कारण यहां से जलनिकासी का कोई साधन नहीं होने से समस्या विकराल होती जा रही हैं। हालांकि नाला का निर्माण तो कराया गया है लेकिन नाला जाम होने से पानी की निकासी नहीं होती हैं। इसके अलावा वैरिया बस स्टैंड जाने वाली वाली सड़क की स्थिति भी दैनिए बनी हुई है। कई जगहों पर बरे बरे गड्ढे सड़क पर बन गया हैं।  

स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अरविंद कुमार उर्फ शंकर अमीन ने बताया कि कई जगहों पर नाला का निर्माण कराया गया है लेकिन जबतक जलनिकासी का कोई स्थायी साधन नहीं होगा तबतक इस समस्या से छुटकारा नहीं मिल सकता है। 

उन्होंने बताया कि वैरिया बस स्टैंड पंचायत के अधीन है जबकि वहां से टैक्स की वसूली नगर निगम द्वारा किया जाता हैं लेकिन विकास के नाम पर निगम द्वारा खर्च शून्य किया जाता हैं। कार्यपालक अभियंता अंजनी कुमार ने निरीक्षण के दौरान कहा जर्जर सड़क की समस्या अतिशीघ्र दूर की जाएगी हालांकि जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए नाला निर्माण और पहले से बने नाला की उड़ाही करने की जरुरत हैं। 

इस दौरान भाजपा नेता साहू भूपाल भारती, केशव चौबे व स्थानीय ग्रामीण नीरज प्रकाश ने उन्होंने शासन प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि विभाग नकारा साबित हो रहा हैं। अभी सावन माह के प्रत्येक सोमवारी को हज़ारों की की भीड़ वैरिया दुर्गा मंदिर परिसर में उमड़ती हैं, जलजमाव के कारण कई बार यहां गिरकर महिलाएं चोटिल भी हो गई हैं। यदि स्थिति नहीं सुधरी तो हमलोग सड़क पर उतरेंगे। 

आपको बता दे कि सड़क का नवीनीकरण हो जाने मात्र से ही समस्या दूर नहीं होगी, जबतक ज़लज़माव की समस्या का निदान नहीं होगा तबतक सड़क की जर्जता बना रहेगा। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मनोज हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, इस वजह से पूर्व प्रेमिका ने 5 लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या

मुजफ्फरपुर : जिले में बीते दिनों हुए मनोज कुमार नामक शख्स की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। मनोज की हत्या उसकी पूर्व प्रेमिका ने ही सुपारी किलरों द्वारा करवाई थी। 

दरअसल शादी के बाद भी पूर्व प्रेमिका पर संबंध रखने का दबाव बनाने में पारू के कमलपुरा निवासी मनोज कुमार की हत्या हुई थी। शादी के बाद गोरखपुर स्थित ससुराल में रह रही प्रेमिका ने मनोज की हत्या के लिए पांच लाख रुपये की सुपारी दी थी। सरैया के सुपना गांव के पास गत 18 जून की रात मनोज की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया गया था।

पुलिस के अनुसार मनोज को उसके तीन दोस्तों ने ही शराब पिलाने के बाद पहले बेहोशी की सूई दी। इसके बाद गला दबाकर मार डाला। मामले में पुलिस ने वैशाली जिले के करताहा थाना के कंचनपुर धनुषी निवासी रौशन कुमार, सर्वेश पासवान और पारू थाना के कमलपुरा निवासी कृष्ण कुमार सहनी को गिरफ्तार किया है। 

एसएसपी राकेश कुमार ने बुधवार को इस हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि मनोज को एक लड़की से प्रेम था। उसकी शादी दूसरे राज्य में हो गई। शादी के बाद भी मनोज उसे कॉल करता था और व्हाट्सएप पर मैसेज भेजता था। महिला उसे इसके लिए मना करती थी, लेकिन मनोज संबंध खत्म करने को तैयार नहीं था। अंततः उसने अपने परिचित वैशाली के रौशन कुमार से बात की और उसे पांच लाख रुपये की सुपारी दी। 

एसएसपी ने बताया कि मनोज की हत्या के लिए एग्रीमेंट पेपर तैयार किया गया। उस पर उक्त महिला के अलावा तीनों कॉन्ट्रैक्ट किलर ने हस्ताक्षर किए। महिला ने इसके लिए पांच लाख रुपये का पोस्ट डेटेड चेक दिया। हत्या के बाद उसके खाते से रुपये की निकासी होनी थी। 

एसएसपी ने बताया कि रौशन और कृष्णा से मनोज की पहले से दोस्ती थी। 18 जून की शाम पांच बजे उसने कॉल कर मनोज को कमलपुरा चौक पर बुलाया, जहां से मनोज को तीनों कार से ले गए थे। हत्या में महिला व दो अन्य लोगों की भी भूमिका है। उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। कार और पांच लाख रुपये का चेक जब्त कर लिया गया है। हत्या का एग्रीमेंट पेपर महिला के पास है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गोरखपुर गई है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

रेल यात्रियों के लिए खबर : वाराणसी मंडल के भटनी यार्ड में इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिये जाने के कारण इन ट्रेनों के परिचालन में हुआ बदलाव

हाजीपुर : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के भटनी यार्ड में इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिये जाने के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है -

नियंत्रति कर चलायी जाने वाली ट्रेनें -

1. दिनांक 20, 24, 27 एवं 31 जुलाई, 2023 को 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

2. दिनांक 20, 24, 27, 31 जुलाई एवं 03 अगस्त, 2023 को 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें -

1. सीतामढ़ी से 20, 24, 27, 31 जुलाई एवं 03 अगस्त, 2023 को चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-इंदारा के रास्ते चलायी जायेगी।

2. आनन्द विहार टर्मिनस से 23, 26, 30 जुलाई एवं 02 अगस्त, 2023 को चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इंदारा-बलिया-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

3. नई दिल्ली से 23, 26 एवं 30 जुलाई, 2023 को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी।

4. कटिहार से 23, 26, 30 जुलाई एवं 02 अगस्त, 2023 को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जायेगी।

5. दरभंगा से 20, 24, 27, 31 जुलाई एवं 03 अगस्त, 2023 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मुज्फ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जायेगी।

6. बरौनी से 20, 24, 27, 31 जुलाई एवं 03 अगस्त, 2023 को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जायेगी।

7. लखनऊ जं. से 24 एवं 31 जुलाई, 2023 को चलने वाली 12530 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी।

8. गोरखपुर से 24 एवं 31 जुलाई, 2023 को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी।

9. अमृतसर से 23 एवं 30 जुलाई, 2023 को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

श्रावणी मेला के अवसर पर चलाए जा रहे इन दो स्पेशल ट्रेनों ने इन स्टेशनों पर होगा ठहराव, जानिए पूरा डिटेल

हाजीपुर : श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा दानापुर और जसीडीह के मध्य चलायी जा रही 03244/03243 दानापुर-जसीडीह-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल का मननपुर और जमुई के मध्य स्थित भलुई स्टेशन पर तत्काल प्रभाव से ठहराव प्रदान किया जा रहा है। 

गाड़ी सं. 03244 दानापुर-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल 11.06 बजे भलुई स्टेशन पहुंचकर 11.08 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा गाड़ी सं. 03243 जसीडीह-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल 16.03 बजे भलुई स्टेशन पहुंचकर 16.05 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

इसी तरह मलमास मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा पटना और राजगीर के मध्य चलायी जा रही 03250/03249 पटना-राजगीर-पटना मलमास मेला स्पेशल का फतुहा और खुसरूपुर स्टेशनों के मध्य स्थित हरदास बीघा स्टेशन पर तत्काल प्रभाव से ठहराव प्रदान किया जा रहा है। 

गाड़ी सं. 03250 पटना-राजगीर मलमास मेला स्पेशल 11.31 बजे हरदास बीघा स्टेशन पहुंचकर 11.33 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा गाड़ी सं. 03249 राजगीर-पटना मलमास मेला स्पेशल 17.05 बजे हरदास बीघा स्टेशन पहुंचकर 17.07 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

श्रावणी मेला के अवसर पर गया और जसीडीह के मध्य एक और जोड़ी स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन, जानिए पूरा डिटेल

हाजीपुर : श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा गया और जसीडीह के मध्य एक और श्रावणी मेला स्पेशल 03688/03687 का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। 

यह स्पेशल 21.07.23 से 29.08.23 तक सप्ताह में 04 दिन शुक्रवार, शनिवार, सोमवार एवं मंगलवार को परिचालित की जायेगी जिनका विवरण निम्नानुसार है - 

गाड़ी सं. 03688 गया-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल 21.07.2023 से 29.08.2023 तक सप्ताह के चार दिन शुक्रवार, शनिवार, सोमवार एवं मंगलवार को गया से 05.20 बजे खुलकर 06.00 बजे तिलैया, 06.20 बजे नवादा, 07.00 बजे शेखपुरा, 07.30 बजे किउल, 07.52 बजे मननपुर, 08.10 बजे जमुई, 08.40 बजे झाझा रूकते हुए 09.20 बजे जसीडीह पहुंचेगी। 

वापसी में, गाड़ी सं. 03687 जसीडीह-गया श्रावणी मेला स्पेशल 21.07.2023 से 29.08.2023 तक सप्ताह में चार दिन शुक्रवार, शनिवार, सोमवार एवं मंगलवार को जसीडीह से 11.05 बजे खुलकर 11.55 बजे झाझा, 12.20 बजे जमुई, 12.40 बजे मननपुर, 13.15 बजे किउल, 13.50 बजे शेखपुरा, 14.30 बजे नवादा एवं 14.50 बजे तिलैया रूकते हुए 15.30 बजे गया पहुंचेगी। 

इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 10 कोच, साधारण श्रेणी के 04 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 16 कोच होंगे तथा यह अनारक्षित स्पेशल के रूप में परिचालित की जायेगी।

हाजीपुर से संतोष तिवारी