ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. सीपी जैनको को बैंकॉक में किया गया सम्मानित
आरा : आज स्थानीय ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय में खुशी की लहर तब दौड़ गयी जब ज्ञान ज्योति की प्रिंसिपल डॉ सीपी जैन का आगमन थाईलैंड के बैंकॉक से इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड प्राप्त कर विद्यालय प्रांगण में हुआ और गुलदस्तों और पुष्पों से इनका स्वागत हुआ।
विदित है कि विश्व के कई देशों के साथ साथ एशिया महादेश के लगभग पंद्रह देशों के शिक्षाविदों और अधिकारियों को सोलह जुलाई को बैंकॉक में होने वाले इस एवार्ड समारोह में आमंत्रित किया गया था जिसमें हमारे भारत वर्ष से ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय, बामपाली, आरा की प्रिंसिपल डॉ. सीपी जैन का नाम उस पैनल में शामिल था जिसमें सभी उपस्थित देशों में मात्र आठ देशों से ही पैनलिस्ट बनाये गये यह अपने आप में गर्व की बात रही। विभिन्न देशों के पैनलिस्ट स्कालर्स से विभिन्न प्रकार के प्रश्न किये गये जिसका सुलझा हुआ उत्तर इन्होने दिया।
डॉ. सीपी जैन ने भारतवर्ष की अद्वितीय शिक्षा प्रणाली की प्रशंसा करते हुए अपने स्कूल में होलिस्टिक डेवलपमेंट इन एजुकेशन सिस्टम पर जोर देते हुए एन ई पी दो हजार बीस के प्रावधानों को कम समय में ही लागू करने की बात की और बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर देने की बात की। संतुलन की कसौटी पर विश्वपटल के इस महादेश के शिक्षा प्लेटफार्म पर खरा उतरने के लिए इन्हें एक स्पेशल मोमेंटो भी प्रदान किया गया।
ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय को अलग से एक आई एस ए दो हज़ार तेइस मोमेंटो से भी सम्मानित किया गया जिसे ज्ञान ज्योति की तरफ से श्री सिद्ध बिजय जैन ने प्राप्त किया।
जिन देशो ने इस इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड कार्यक्रम हुआ भाग लिया उनमें भारत के साथ साथ यू एस ए, फिजी, इंडोनेशिया, फिलिपिंस, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, म्यांमार, ज़कारता और कम्बोडिया इत्यादि प्रमुख थे। ज्ञान ज्योति परिवार के सभी सदस्यों के साथ साथ सभी बच्चों ने प्रिंसिपल मैडम को इस अद्वितीय उपलब्धि के लिए बहुत बहुत बधाई दिया और अपने वक्तव्यों से खुशी जाहिर की।
विद्यालय के निर्देशक डॉ आदित्य बिजय जैन ने ज्ञान ज्योति का परचम विश्व पटल पर फहराने के लिए प्रिंसिपल डॉ सीपी जैन और सिद्ध बिजय जैन की प्रशंसा की और कहा कि यह सम्मान और अवार्ड ज्ञान ज्योति के सभी सदस्यों के सम्मिलित प्रयास का परिणाम है।
आरा से अरुण कुमार ओझा
Jul 20 2023, 20:12