*आजमगढ़ : शेखपुर पिपरी में 10 दिन से जले ट्रांसफार्मर को न बदले जाने से लोगों में आक्रोश*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के शेखपुर पिपरी गांव में लगा 63 केवीए का ट्रांसफार्मर 10 दिन से जला पड़ा है। अधिकारियों की उदासीनता के चलते अभी तक बदला नहीं गया है। इस उमस भरी गर्मी और अंधेरे में रहने के लिए ग्रामीण बाध्य हैं ।
ट्रांसफार्मर न बदले जाने से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा हैं।
विद्युत उपकेन्द्र गद्दोपुर के 33/ 11 से शेखपुर पिपरी में विद्युत आपूर्ति की जाती है । शेखपुर पिपरी में 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा है । इस ट्रांसफार्मर से लगभग 100 घरों में विद्युत आपूर्ति होती है ।
दस दिन बीत जाने के बावजूद विभागीय अधिकारियों की उदासीन के चलते अभी तक ट्रांसफार्मर नही बदला गया। ट्रांसफार्मर न बदलने से किसानों की कृषि प्रभावित हो रही है । उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं । गांव के लोग अंधेरे में जीवन यापन करने के लिए मजबूर हो गए हैं। अशोक कुमार यादव ,हरिबंश यादव ,गंगा प्रसाद ,अरुण ,रामनयन ,विजयश्याम , गजराज यादव ,छोटे लाल पासवान आदि लोगो का कहना है ट्रांसफार्मर जले 10 बीत गए लेकिन विभागीय अधिकारी उदासीन बने हुए हैं ।
आक्रोशित ग्रामीणों ने तत्काल उच्चाधिकारियों से ट्रांसफार्मर बदले जाने की मांग किया है। अवर अभियंता ओमप्रकाश गौतम ने बताया कि जानकारी है। स्टीमेट बनाकर जिला मुख्यालय स्टोर रूम को भेजा गया है। ट्रांसफार्मर की कमी के चलते नम्बर आने पर ट्रांसफार्मर लग जाएगा।





















Jul 20 2023, 18:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.4k