*आजमगढ़ : पोखरी मे डूबकर से विक्षिप्त महिला की मौत*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । पवई थाना के लखमापुर गांव की 36 वर्षीय महिला की गुरुवार को घर से पांच सौ मीटर दूर पोखरा में डूबने से मौत हो गई । डूबने से हुई मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया ।
सूचना पाकर थानाध्यक्ष पवई राजेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुँच गए । शव को पोखरी से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
पवई थाना के लखमापुर गांव की विछिप्त गीता गुप्ता 36 पुत्री खजांची गुप्ता की गांव की ही पोखरी में डूबने से मौत हो गयी । महिला की दिमाकी हालत ठीक नहीं थी , मृतका की शादी 2012 में सरायमीर थाना में कुजियारी गांव निवासी प्रमोद कुमार गुप्ता पुत्र हरिश्चन्द से हुई थी । दिमाकी हालत ठीक न रहने के कारण कुछ ही समय बाद ससुराल से छुटी छुटा हो गई ।
भाई सूरज गुप्ता ने बताया कि 2015 से आजमगढ़ के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था , गुरुवार को सुबह सात बजे नहा धोकर घर से निकली और जब एक घंटे तक नही लौटी और न कही दिखी, तब घर वाले खोजना शुरू किए । लोगो ने देखा कि पोखरे के किनारे पानी मे मृत पड़ी है । यह सूचना पवई पुलिस को दिए ।
सूचना पाकर पवई के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह और नायब दरोगा चंद्र शेखर सिंह मय हमराही मौके पर पहुँचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा । विछिप्त महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है ।
Jul 20 2023, 18:26