जिलाधिकारी द्वारा पशुपालन कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

आज दिनांक 20 जुलाई 2023 को जिलाधिकारी, मोतिहारी द्वारा जिला पशुपालन कार्यालय ,मोतिहारी का औचक निरीक्षण किया गया ।

निरीक्षण के क्रम में बायोमैट्रिक अटेंडेंस, सिस्टम में पदस्थापित सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी ससमय उपस्थित पाए गए ।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कार्यालय की साफ-सफाई एवं संचिका को सही ढंग से संधारित किया जाए ।

 प्रांतीयकृत पशुऔषधालय 24x7 का भी उन्होंने निरीक्षण किया ।

पशु चिकित्सालय में 35 प्रकार की दवा उपलब्ध है ।

पशु चिकित्सालय में इस माह चिकित्सा कार्य 2496, बधियाकरण 69 एवं पैथोलॉजी टेस्ट 15, एआई का कार्य किया गया है ।

इस अवसर पर सहायक समाहर्ता ,जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित संबंधित कर्मी गण उपस्थित थे ।

मोतिहारी में अवस्थित ऐतिहासिक पुरुष जॉर्ज ऑरवेल का जन्म स्थली का किया गया भ्रमण

आज दिनांक 20 जुलाई 2023 को जिलाधिकारी, मोतिहारी द्वारा मोतिहारी में अवस्थित ऐतिहासिक पुरुष जॉर्ज ऑरवेल का जन्म स्थली का भ्रमण किया गया।

नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।

 नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार यह परिसर पुरातत्व विभाग के अधीन है,

 इसी कारण से नगर निकाय के द्वारा विकास का कोई कार्य नहीं कराया गया है ।

 इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, नगर आयुक्त आदि उपस्थित थे ।

20 दिव्यांगजनों को मिली बैट्री चालित ट्राईसाईकिल, सभी के चेहरे पर देखी गई खुशी

मोतिहारी : आज दिनांक 20 जुलाई 2023 को मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र योजना अंतर्गत 20 दिव्यांगजनों को बैट्री से चलने वाली ट्राईसाईकिल हेलमेट के साथ प्रदान की गई। इन लाभुकों मे विभिन्न प्रखंडों के लाभुक शामिल हैं 

 

ज्ञातव्य हो कि इस योजना अंतर्गत पूर्वी चम्पारण जिले को 2022- 23 में 353 बैट्री चालित ट्राईसाईकिल आवंटित करने का लक्ष्य प्राप्त था, जिसे जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे गठित जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति द्वारा शत प्रतिशत स्वीकृति दी गयी हैl 

इन सभी tricycle का वितरण चरणबद्ध तरीके से जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के द्वारा किया जा रहा है जिसे आज सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग शिवेन्द्र कुमार एवं प्रभारी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सह जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी शशिभूषण तिवारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया l

 दिव्यांगों के चेहरे पर देखी गई खुशी

सरकार दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है तथा विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारकर दिव्यांगजनों के राह को आसान किया जा रहा है।

 सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना के तहत बैट्री चालित ट्राईसाईकिल उपलब्ध करायी जा रही है। बैट्री चालित ट्राईसाईकिल के प्राप्त हो जाने से दिव्यांगजनों को रोजगार में आसानी हो जाएगी तथा अपने कार्यस्थल पर आसानी से पहुँच सकेंगे। 

 

इच्छुक लोग आनलाईन आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना का लाभ पात्रता पूर्ण करने वाले आवेदनो में पहले आओ, पहले पाओं के आधार पर दिया जा रहा है।

आवेदन हेतु पात्रता

https://online.bih.nic.in/SWF/SWFTC/Register.aspx

 बताया गया कि उपरोक्त लिंक पर अपना आवेदन आनलाईन कर सकते है।

 यह योजना ऐसे छात्र- छात्रा या रोजगार कर रहे 18 वर्ष से अधिक उम्र के 60%से अधिक चलंत दिव्यांगता वाले व्यक्तियों के लिए है जिनके आवासन से महाविद्यालय/विश्वविद्यालय/रोजगार स्थल की दूरी 3 कि0मी0 या अधिक हो। इसके अतिरिक्त आय की सीमा चालू सत्र के लिए 2 लाख रूपये तक रखी गयी है। 

आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना जरूरी है तथा वर्तमान में भी बिहार में आवासित हो।

प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा संबंधित बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण

 

मोतिहारी : आज दिनांक 20 जुलाई 2023 को बंजरिया प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा संबंधित बीएल ओ को प्रशिक्षण दिया गया।

 25 जुलाई 2023 तक सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया।

21जुलाई से 20 अगस्त 2023 तक घर घर मतदाताओं का सत्यापन करने का निर्देश दिया गया।

1 जुलाई 2023 को आधार मानकर जितने भी विलोपित किये जाने वाले मतदाता यथा मृत, स्थाई रूप से विस्थापित, दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं को चिन्हित कर विलोपित करने का निर्देश दिया गया।

सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया कि जेंडर रेशियों में सुधार करना सुनिश्चित करें।

मोतिहारी जिला में 1000 पुरुष के विरुद्ध महिला की संख्या 895 है।

नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र में महिला की संख्या 875 है, जिसे 895 बढ़ाने का लक्ष्य दिया गया।

प्रबंध निदेशक, NBPDCL की अध्यक्षता में राजस्व संग्रह से संबंधित पदाधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक, पदाधिकारियों को दिए गए कई दिशा निर्देश

मोतिहारी : आज दिनांक 19 जुलाई 2023 को राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में ऊर्जा विभाग ,बिहार सरकार, विद्युत अंचल, मोतिहारी के तत्वधान में प्रबंध निदेशक ,नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की अध्यक्षता में राजस्व संग्रह से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

राजस्व संग्रह में वृद्धि हेतु बिलिंग ,कलेक्शन, फीडर एवं पावर सबस्टेशन मेंटेनेंस करने , कृषि ट्रांसफार्मर को बदलने ,मौसम में ट्रिपिंग, ब्रेकडाउन कम करने, निर्बाध रूप से बिजली उपलब्ध कराने हेतु आदि विषयों पर संबंधित पदाधिकारियों को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि वैसे उपभोक्ताओं द्वारा जो 1 वर्ष से अधिक समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं किए हैं , उनका कनेक्शन काटने के साथ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

प्रबंध निदेशक द्वारा मजुरांहा रोड, मोतिहारी स्थित विद्युत शक्ति केंद्र ग्रिड का निरीक्षण भी किया गया।

हमारा आधार , ऊर्जस्वित बिहार ऊर्जा विभाग का मुख्य उद्देश्य है। टोल फ्री नंबर 1912/ कस्टमर केयर नंबर 9264456405

इस अवसर पर जिलाधिकारी ,मोतिहारी, सहायक समाहर्ता, प्रशिक्षु समाहर्ता, मुख्य अभियंता o&m, विद्युत अधीक्षण अभियंता, विद्युत आपूर्ति अंचल मोतिहारी अंतर्गत पांचों प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता , सहायक अभियंता कनीय अभियंता उपस्थित थे।

श्रम अधीक्षक के नेतृत्व मे विशेष धावा दल के द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों में चलाया गया सघन जाँच अभियान, 3 बाल श्रमिक को कराया गया मुक्त

मोतिहारी : आज 19 जुलाई को श्रम संसाधन विभाग बिहार के निर्देश के आलोक में एवं श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश के नेतृत्व मे मोतिहारी सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विशेष धावा दल के द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों में सघन जाँच अभियान चलाया गया।

 जाँच के क्रम में मोतिहारी सदर प्रखंड के कुल -03 प्रतिष्ठानों क्रमश: शिवम श्रृंगार मोतिहारी, मिलन श्रृंगार मोतिहारी एवं शू महल मोतिहारी से 1-1 बाल श्रमिक अर्थात कुल-03 बाल श्रमिकों को धावा दल की टीम के द्वारा विमुक्त कराया गया। 

साथ ही श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि यह अभियान पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत लगातार क्रियाशील रहेगा।

बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के तहत सभी नियोजकों के विरूद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है जबकि सभी विमुक्त बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के समक्ष उपस्थापित कर उन्हें बाल गृह में रखा गया है।

श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश द्वारा बताया कि बच्चों से प्रतिष्ठान में कार्य कराना बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन के अंतर्गत गैर कानूनी है। 

बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के अतर्गत बाल श्रमिकों से कार्य कराने वाले व्यक्तियों को 20 हजार रूपये से 50 हजार रूपये तक का जुर्माना और 2 वर्षों तक का कारावास का प्रावधान है।

 

इसके अतिरिक्त सर्वोच्च न्यायालय के निदेश के आलोक में सभी नियोजकों से 20,000/- (बीस हजार रू.) प्रति बाल श्रमिक की दर से राशि की वसूली की जाएगी। 

आज की इस विशेष धावा दल की टीम में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, मोतिहारी सदर ज्योति सिंह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, कल्याणपुर सरफराज अहमद खान, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, घोड़ासहन रोहित कुमार सिंह , श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, आदापुर राजीव रंजन प्रसाद गौड़ , प्रयास संस्था से विजय कुमार शर्मा, आशीष परियोजना डंकन हॉस्पिटल, रक्सौल से दिलीप कुमार चौरसिया एवं अन्य तथा पुलिस लाइन से 03 पुलिस कर्मी एवं एंटी ह्यूमन टै्रफिकिंग यूनिट की टीम शामिल थी।

जिलाधिकारी ने कृषि विभाग से जुड़े संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ कार्य प्रगति की समीक्षा की, दिए कई निर्देश

मोतिहारी : आज दिनांक 18 जुलाई 2023 को जिलाधिकारी, मोतिहारी की अध्यक्षता में कृषि विभाग से जुड़े संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिलेभर में औसत से लगभग 75% वर्षापात कम हुआ है। मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना अंतर्गत 4500 क्विंटल धान का बीज वितरण किया गया है। धान रोपनी लक्ष्य के अनुसार 69.38 % अच्छादित है।

उन्होंने बताया कि उर्वरक की कोई कमी नहीं है , प्राप्त आवंटित उर्वरक को प्रखंडों में पंचायतों के आधार पर समानुपातिक रूप से प्रखंड में आवंटित किया जाता है। उर्वरक कालाबाजारी पर प्रतिबंध लगाने हेतु 62 छापामारी की गई ,जिसमें तीन मामलों में अनियमितता पाए जाने वालों का लाइसेंस रद्द किया गया है।

जिलेभर में अनुज्ञप्तिधारी की संख्या उर्वरक 2543 ,बीज 1729 कीटनाशी 259 है। जिले भर में प्रगतिशील किसानों की संख्या 484783, ई केवाईसी से जुड़े किसानों की संख्या 411075 , ईकेवाईसी से वंचित किसान 73708 को शीघ्र जोड़ने का निर्देश दिया गया।

कृषि यंत्रीकरण योजना अंतर्गत 87.07 %की उपलब्धि प्राप्त है। मुख्यमंत्री बागवानी मिशन अंतर्गत केला, आम लीची अमरूद की बागवानी हेतु उद्यान निदेशालय द्वारा आवेदन प्राप्त किया जा रहा है।

मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना अंतर्गत मृदा नमूना जांच,ऑनलाइन संग्रहित नमूनों की संख्या 20437, प्रयोगशाला को प्राप्त नमूना की संख्या 20062, विश्लेषित नमूनों की संख्या 20062, ऑनलाइन तैयार मृदा स्वास्थ्य कार्ड की संख्या 108560, वितरित मृदा स्वास्थ्य कार्ड की संख्या 108560 जिले भर में मिट्टी जांच प्रयोगशाला ( मिनी लैब) की संख्या 7 है।

पशुपालन विभाग द्वारा कृत्रिम गर्भाधान की संख्या 2565 ,पशु चिकित्सा सेवा 39508, पशु औषधि उपलब्ध ( 35 प्रकार) ,पशुओं के ईयर टैगिंग 700000, जीविका समूह के दीदियों को फार्म, कृषि, पोल्ट्री, बकरी पालन, मछली पालन का लाभ प्रदान किया गया है।

इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, प्रशिक्षु समाहर्ता,जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक, उद्यान/ रसायन ,सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सहित गव्य ,मत्स्य, पदाधिकारी उपस्थित थे।

मोतिहारी: 15 अगस्त के अवसर पर पूर्व तैयारी से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित

मोतिहारी: जिलाधिकारी मोतिहारी की अध्यक्षता में आगामी (स्वतंत्रता दिवस) 15 अगस्त 2023 के अवसर पर पूर्व तैयारी से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान , मोतिहारी में झंडातोलन के मद्देनजर परेड का पूर्वाभ्यास ,राष्ट्रगान, महानुभवों के मूर्ति पर माल्यार्पण कार्यक्रम ,शहर की साफ सफाई ,छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी, क्रिकेट फैंसी मैच, ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि के सफल आयोजन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

 महादलित टोलों में संबंधित पदाधिकारियों की उपस्थिति में झंडातोलन किया जाएगा ।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने , ट्रैफिक मैनेजमेंट हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

जिलाधिकारी महोदय ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि दिनांक 29 जुलाई 2023 को मोहर्रम पर्व के अवसर पर अनुमंडल स्तर पर शांति समिति की बैठक सुनिश्चित करते हुए प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करेंगे ।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ,सहायक समाहर्ता, प्रशिक्षु समाहर्ता, पुलिस उपाधीक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे ।

सड़क सुरक्षा को लेकर की गई बैठक आयोजित

 आज दिनांक 17 जुलाई 2023 को जिलाधिकारी- सह- अध्यक्ष , जिला सड़क सुरक्षा समिति, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई ।

जिले भर में जनवरी से जून 2023 तक 272 सड़क दुर्घटना में मृत्यु 213 , घायल की संख्या 181

जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायलों को स्वर्णिम घंटा ( गोल्डन आवर) में चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले गुड सेमेरिटन को सम्मानित करने के साथ-साथ 5000 रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रभावी हिट एंड रन के मामलों में कुल प्राप्त आवेदनों की संख्या 101 , जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्वीकृति के उपरांत जीआईसी को भुगतान हेतु भेजे गए आवेदनों की संख्या 81 ,अनुमंडल पदाधिकारी से अनुशंसा प्राप्त 8 , जांच हेतु अनुमंडल स्तर पर लंबित आवेदन 11, त्रुटि निराकरण हेतु आवेदन एक ।

ग्रामीण क्षेत्रों में बस पड़ाव/ यात्री सेड का निर्माण

 प्रथम चरण में लक्ष्य 23, कार्य प्रारंभ 21, पूर्ण 21, द्वितीय चरण में लक्ष्य 29 ,कार्य प्रारंभ 14 , पूर्ण 8 , तृतीय चरण में लक्ष्य 20, कार्य प्रारंभ 11, पूर्ण 04

नाबालिक वाहन चालकों के द्वारा वाहन का परिचालन करने पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 199 (परिवर्तित 199a एवं 199 बी) के तहत ₹25000 अर्थदंड एवं 3 वर्ष का कैद एवं 12 माह की अवधि हेतु वाहन का निबंधन रद्द किया जाता है ।

नाबालिगों को मोटर वाहन चलाने की अनुमति नहीं है ,जिला परिवहन पदाधिकारी/ मोटरयान निरीक्षक/ प्रवर्तन अवर निरीक्षक/ यातायात प्रभारी/ सभी थानाध्यक्ष को नियमित रूप से नाबालिग वाहन चालकों का जांच करने का निर्देश दिया गया ।

IISER द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का हुआ उद्घाटन, विज्ञान गणित के नवीन कौशलों से परिचित हुए शिक्षक


मोतिहारी : भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (IISER) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का उद्घाटन श्री महावीर मध्य विद्यालय लुहटहां में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री संजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। 

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री हेमचंद्र एवं श्री नित्यम कुमार गौरव उपस्थित रहे। विज्ञान और गणित को केंद्र में रखकर 3 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में पुणे से भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान के मोहम्मद तकी, कोमल गायकवाड, प्रेरणा यादव, स्वानंद एवं बिहार शिक्षा परियोजना पटना से सुमन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। 

जिले के विभिन्न प्रखंडों से चयनित होकर आए 60 शिक्षकों को गणित और विज्ञान पढ़ाने के कौशल के साथ-साथ नई तकनीक की जानकारी दी गई। जिला प्रशिक्षक कुंदन कुमार आर्य, सूची कुमारी, संगीता कुमारी एवं पम्मी कुमारी ने भी प्रशिक्षण में सहयोग किया। 

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने शिक्षकों को नई तकनीक से अपने आप को अद्यतन करते हुए जिज्ञासु बनने की अपील की। 3 दिनों तक चले कई सत्रों में मुख्य रूप से फोकस ग्रुप डिस्कशन, इंस्पायर माणक, जीव विज्ञान, रसायन एवं भौतिकी के संबंध में कई नवीन बातें बतलाई गई। 

प्रशिक्षण में शामिल सभी 60 प्रतिभागियों को विज्ञान किट भेंट किया गया। जबकि समापन सत्र में डॉ सतीश कुमार साथी के संचालन में प्रशिक्षकों का सम्मान पूर्वक विदाई स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।