डेढ़ वर्षीय बच्ची को सांप ने काटा, परिजनों के झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ने से बच्चे की गई जान
कटिहार : जिले में झाड़-फूंक के चक्कर में सर्पदंश के शिकार एक डेढ़ वर्षीय बच्ची की जान चली गई।
फलका थाना क्षेत्र के इस मामले में मृतक बच्चे मिठी कुमारी के परिजन ने बताया कि सांप काटने के बाद बच्ची को परिजन अस्पताल के जगह झाड़-फूंक के लिए गांव के ही एक बाबा के पास लेकर चले गए।
कई घंटा झाड़-फूंक के बाद बाबा ने चढ़ावा लेकर परिजनों को आश्वस्त कर दिया की बच्ची अब खतरे के बाहर है। लेकिन कुछ देर बाद घर ले जाते ही बच्ची की मौत हो गई। अब परिजन सदर अस्पताल पहुंचकर अपनी इस भूल पर आंसू बहा रहे हैं।
अक्सर सांप काटने के बाद लोग ओझा गुनी के चक्कर में फस जाते हैं जो जानलेवा साबित होता है। इसलिए सर्पदंश के हालात में जल्द नजदीकी अस्पताल पहुंचे ताकि फिर से ऐसे हालात के सामना न करना पड़े।
कटिहार से श्याम
Jul 20 2023, 09:57