*आजमगढ़ : सीसी रोड पर बह रहा नाबदान का गंदा पानी , संचारी रोग की फैलने की संभावना बढ़ी*
सुबास सिंह
पवई ( आजमगढ़) ।पवई थाना के मरहट गांव में चार माह से बने सीसी रोड पर नाबदान का गंदा पानी बह रहा है , जिससे आने जाने में लोगो को काफी दिक्कत होती है । बह रहे गंदे पानी से संचारी रोग फलने की संभावना बढ़ गयी है ।
मरहट गांव का मुख्य रास्ता कुछ लोगो के कारण बंद है । जिससे दो किलोमीटर का चक्कर लगाकर आना और जाना पड़ रहा है । इस मुख्य रास्ते पर बीस मीटर लंबा और लगभग डेढ़ फीट गहरा गड्ढा हो गया है । जल जमाव के कारण गांव के लोग परेशान हैं । जिससे उस रास्ते से केवल ट्रेक्टर ही आते है ,और पानी और कचड़ा शीशी रोड के ऊपर से बह रहा है ।
यहाँ के रहने वाले सुरेंद्र कुमार सिंह , मुन्ना सिंह ,रिंकू ,अमित ,आद्या शर्मा ,राम बदन सिंह का कहना है कि जहाँ पर जल जमाव हुआ है , वही बगल में अलीनगर और मरहट का सरहद है, जो सरहद से लगभग 35 फिट चौड़ी और सात सौ मीटर के लगभग लंबाई में खोर के रूप में उस गांव के नक्सा में दर्ज है । सरहद तक शीशी रोड बन गया है । जिसकी चौड़ाई लगभग दस फिट होगी ।
शीशी रोड बनने के बाद वहां से पानी के निकासी के लिए जगह ही नही बची है । उसका कारण है अगल बगल के लोगो द्वारा कागज में दर्ज खोर का अतिक्रमण कर लिया जाना है ,और गांव के कुछ लोगो द्वारा जो उचाई पर घर बनाये हुए हैं । शरारत बस उसी रास्ते में अपने बाथरूम का पानी गिराते है ।
जिससे जलजमाव के कारण रास्ता अवरूद्ध हो गया है । गांव के लोगो के निवेदन पर मरहट गांव के प्रधान जय प्रसाद सिंह द्वारा मई माह में लेखपाल और कानूनगो को लेकर उस खोर की पैमाइस कराने गए थे ,जब लेखपाल संघ अध्यक्ष फूलपुर करुणेश सिंह की टीम द्वारा सरहद से खोर की चौड़ाई नापी गई , तो प्रधान जी के खास मतदाता द्वारा ही अतिक्रमण किया हुआ मिला था ,।
यह देख प्रधान जी दूसरे दिन की पैमाइश करने का दिन रखकर चले गए । आज तक वह दिन नही आया की पैमाइश हो जाय । पानी ओवर फ्लो होकर शीशी रोड के ऊपर से बह रहा है । पूरा गांव परेशान है , अतिक्रमण करने वाले और रास्ते मे पानी बहाने वाले सब प्रधान के ही आदमी है ।गांव वालों की मांग है की उप जिलाधिकारी महोदय संज्ञानता में लेते हुए खोर की पैमाइश कराके समस्या का समाधान की मांग किया है ।
प्रधान जयप्रसाद सिंह द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा जो पानी गिराने वाले जसवंत सिंह ,बलवंत सिंह और जो अतिक्रमण किये है ,राम शबद सिंह उनको बुलाकर समझाया गया लेकिन किसी के समझ मे अभी तक नही आ रहा है ।
Jul 19 2023, 15:22