*94 वर्षीय वृद्ध के हाथों क्षय मरीजों को गोद लिए जाने की चाहत को देख जिलाधिकारी ने मुक्त कंठ से की सराहना*


मिर्जापुर। मझवां विकासखंड अंतर्गत स्थित कछवा क्रिश्चियन हॉस्पिटल द्वारा अपने 125 वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पूर्व की भांति कई नए जन कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की उपस्थिति में संपन्न किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में कुल 51 टीबी रोगियों को खाद्य पदार्थ भेंट करते हुए क्रमशः क्रिश्चियन हॉस्पिटल ने 37, डॉक्टर पंधारी यादव ने 10, टीबी चैंपियन राकेश कुमार द्वारा 2, वह टीबी विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव यादव द्वारा भी द्वारा भी अपने प्रेरणा श्रोत 94 वर्षीय पिताजी शिवमूर्ति यादव के हाथों से दो गरीब टीबी मरीजों को पूरे इलाज अवधि तक मदद करने हेतु गोद लिया गया।

उक्त क्रम में ही क्रिश्चियन हॉस्पिटल द्वारा क्षेत्र में कैंसर से मृत्यु व्यक्तियों के परिवार के आश्रितों को जीविकोपार्जन हेतु सिलाई मशीन जिलाधिकारी के हाथों भेंट कराई गई, साथ ही हॉस्पिटल द्वारा जनपद स्तर पर तंबाकू से मुक्ति एवं कैंसर के रोकथाम हेतु अपने स्तर से सहयोग देने, एवं मरीजों के हित में फिजियो थेरेपी व्यवस्था एवं सोलर प्लांट जैसे लाभकारी कार्यों का जिलाधिकारी के हाथों रिबन कटवा कर शुभारंभ किया।

जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल द्वारा अपने संबोधन में उक्त सहयोगात्मक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा गया कि हम सभी को ऐसे सेवा भाव के कार्यों से प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन में भी लोगों की मदद के लिए पहल करना कर्तव्य बनता है, तभी हमारा समाज एक स्वच्छ समाज का रूप ले सकता है, उनके द्वारा टीबी रोगियों के सहयोग में निरन्तर कार्य कर रहे नि: क्षय मित्रों को अपने हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं वर्तमान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार ओझा द्वारा लोगों से कहा गया कि सरकारी स्तर पर टीबी रोग से संबंधित समस्त सुविधा हर सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर नि:शुल्क उपलब्ध है।

कहा कि टीबी प्रभावित सरकारी या गैर सरकारी मरीजों को विभाग द्वारा उनके खाते में पूरे इलाज अवधि तक ₹500 प्रतिमाह देने की भी व्यवस्था जारी है। क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश यादव द्वारा लोगों को टीबी के समस्त लक्षणों से परिचित कराते हुए सम्मानित जनों एवं नगर पालिका के नवनिर्वाचित सभासद लोगों से आग्रह किया गया कि आप सभी भी अपने आसपास अन्य लोगों को जागरूक करने तथा पाए गए टीबी रोगियों के सहयोग में अपना सराहनीय सहयोग देने का प्रयास करें, जिससे कि हम सभी अपने देश के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने के संकल्प को पूरा होते देख सके।

अंत में हॉस्पिटल प्रबंधक शंकर रामचंद्रन द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों को पौधे लगे गुलदस्ते आदि भेंट करते हुए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कछवा सीएचसी प्रभारी डॉ सी बी पटेल, प्रदीप कुमार, मनीष श्रीवास्तव, के साथ ही क्रिश्चियन हॉस्पिटल के डॉक्टर जार्ज, डॉ हनीष, प्रेम वह क्रिश्चियन स्कूल प्रिंसिपल रमेश दर्शन आदि लोग मौजूद रहे।

*पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लखनिया दरी का किया निरीक्षण*


मिर्जापुर। पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने लखनिया दरी का किया निरीक्षण। सैलानियों की सुरक्षा व पार्किंग आदि व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश।

जिलाधिकारी ने कहा कि लखनिया दरी जनपद की सबसे खूबसूरत जगह है जो सैलानियों के लिए खोलने चाहिए। उन्होंने कहा कि कतिपय लोगों की हादसों में मृत्यु हुई है उसी के क्रम में बैरिकेटिंग लगाने व अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं वह पूर्ण हो जाने पर हमारा प्रयास रहेगा कि इसे खोला जाए।

जिलाधिकारी कहां की चूना दरी जो काफी खतरनाक है अभी सभी व्यवस्थाएं वन विभाग करवा पाने में सक्षम नहीं है फिलहाल चूना दरी बंद रहेगी लखनिया दरी को खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि अगले कुछ दिनों में व्यवस्थाएं पूर्ण करते हुए इसे खोल दिया जाएगा उन्होंने कहा कि चूना दरी की तरफ जाना पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहां यहां पर बैग की चेकिंग, शराब पीना मांसाहारी यह सभी प्रतिबंधित रहेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि शराब पीने वालों पर भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा और विधिक कार्रवाई भी की जाएगी उन्होंने कहा कि अधिकतर हादसे शराब पीने की वजह से ही हुए हैं।

*आक़ाशीय बिजली से युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम*


मिर्जापुर- शुक्रवार की देर रात घर में सो रहे युवक पर आक़ाशीय बिजली गिरने से युवक झुलस गया आनन -फानन में परिजन सीएचसी मड़िहान लेकर पहुचे जहा चिकित्सको ने देखते ही मृत घोषित कर दिया, मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

सोनभद्र जिले के घोरावल थाना क्षेत्र स्थित मूर्तिया गाव में शुक्रवार की देर रात तेज गरज के साथ हो रही बारिश के दौरान घर मे सो रहे तेईस वर्षीय नक्षत्र पुत्र राजेन्द्र धरकार आक़ाशीय बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया आनन फानन में स्वजन सीएचसी मड़िहान लेकर पहुंचे जहां चिकित्सको ने देखते ही मृत घोषित कर दिया मौत की खबर लगते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।

मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था मां गुड्डी देवी पत्नी काजल का रो-रोकर बुरा हाल है मृतक को दो वर्ष का एक पुत्र बाबू है जिसकी पालने की जिम्मेदारी मां काजल पर आ गयी,वही गर्भ में पल रहा बच्चा पिता का चेहरा नही देख पाया। स्वजनों का रो -रोकर बुरा हाल है।

*ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल*


मिर्जापुर- वाराणसी शक्तिनगर मुख्यमार्ग पर स्थित कुदारन चौराहे के पास शनिवार को अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलों को इलाज़ के लिए सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया।

गाजीपुर के मुस्तफाबाद निवासी (30) गयासुद्दीन पुत्र मोहम्मद सहीन अपने चचेरे भाई (28) मोहाज्जम अंसारी पुत्र मोहम्मद खालिद के साथ बाइक से टमाटर खरीदने सोनभद्र के राबस्त्रगंज सब्जी मंडी जा रहा था।बाइक सवार दोनो युवक जैसे ही कुदारन चौराहे के समीप पहुंचे कि तभी सोनभद्र की ओर से तेज गति से आ रही ट्रक अनियंत्रित होकर धक्का मार दिया जिससे ग्यासुद्दीन की मौत हो गई।भतीजे की मौत की खबर लगते ही सब्जी मंडी में मौजूद चाचा मोहम्मद खालिद सीएचसी पहुंच गए।

मोहम्मद खालिद ने बताया कि टमाटर का कारोबार करने के लिए दोनो बाइक से सब्जी मंडी आ रहे थे।वह बस से पहले ही पहुंच गए थे ,और वही पर सभी का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान उसकी मौत की खबर सुनकर वह स्तब्ध हैं। प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह ने बताया कि ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है वही दूसरा साथी घायल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

चाचा खालिद ने बताया कि उसके छोटे भाई मोहम्मद सहीन का मृतक गयासुद्दीन इकलौता पुत्र था।उसके भतीजे की शादी अगस्त महीने में होने वाली थी। युवक की मौत की खबर लगते ही स्वजनों का रोकर बुरा हाल हो रहा था।

*जनपद में 8878761 पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित*


मिर्जापुर। वर्षा काल के दौरान वृक्षारोपण अभियान के तहत वृक्षारोपण हेतु शासन द्वारा जनपद में 8875761 पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसके लिये शासन स्तर से ही कुल 26 विभागो को लक्ष्य आवंटित किया गया है।

वृक्षारोपण लक्ष्य की प्राप्ति के लिये आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस के द्वारा वन विभाग सहित सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर वृक्षारोपण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागो को निर्देशित करते हुये कहा कि वृक्षारोपण कराने के लिये चिहिन्त स्थानों पर पूर्व से गढ़्ढा आदि खोदकर तैयारिया पूर्ण कर ली जाय। उन्होने कहा कि इस कार्य में सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं के अलावा अन्य स्वंय सेवी संस्थाओं नेहरू युवा केन्द्र, युवक मंगल दल आदि के भी सहयोग लिया जाय। उन्होने कहा कि 22 जुलाई 2023 व 15 अगस्त 2023 को निर्धारित तिथियों की तैयारियां पहले से पूर्ण करा ली जाय तथा वन विभाग द्वारा विभागवार चिहिन्त नर्सरी से पौध समय से उठान कर ली जाय। उन्होने कहा कि रोपित पौध/पौध स्थल की सुरक्षा एवं जियो टैगिंग की भी व्यवस्था तत्काल कराकर समय से किया जाय। प्रभायगी वनाधिकारी ने बताया कि वृक्षारोपण अभियान में सहयोग प्रदान करने हेतु स्वंय प्रभागीय वनाधिकारी सहित सभी उप प्रभागीय वनाधिकारियों को लगाया गया है जिनके मोबाइल नम्बर सभी सम्बन्धित अधिकारियों को प्रेषित किया गया है उनके सहयोग लिये जा सकते हैं। उन्होने कहा कि प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय मीरजापुर में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया हैं।

जिसमें व्यैतिक्य सहायक मदन मोहन शिरोही मोबाइल नं.-8299308110, मनोज कुमार त्रिपाठी लेखाप्रभारी मो0नं0-9651754220, ़ऋित्वक राज सिन्हा जे0आर0एफ0 मो0नं0-8878556141 एवं अफजाल अहमद कम्प्यूटर आपरेटर मो0नं0-9889331400 को लगाया गया हैं। उन्होने यह भी बताया कि प्रत्येक नगर पालिका क्षेत्र में एक हेक्टेयर भूमि पर लगभग 400 पौधे रोपित करते हुये नन्दन वन तथा प्रत्येक ग्राम में एक हजार पौधे रोपित आयुष वन बनाये जायेंगे। आयुष वन में आयुर्वेदिक से सम्बन्धित पौधे रोपित किये जायेंगे। सभी विभागों के प्रत्येक कर्मचारियों को भी कम से कम एक-एक पौध लगाने हेतु शासन द्वारा निर्देशित किया गया हैं।

विभागो को निर्धारित लक्ष्य वन एवं वन्य जीव विभाग 3931900, मीरजापुर वन प्रभाग 600000, ग्राम्य विकास विभाग 2391000, उद्यान विभाग 296000, पंचायती राज 244000, राजस्व विभाग 201000, उच्च शिक्षा 33000, रेशम विभाग 27000, नगर विकास विभाग 38000, बेसिक शिक्षा 24000, लोक निर्माण विभाग 23000, जल शक्ति विभाग 23000, स्वास्थ्य विभाग 19000, उद्योग विभाग 17000, प्राथमिक शिक्षा 14000, पशुपालन 12000, प्राविधिक शिक्षा 9000, सहकारिता 10640, श्रम विभाग 4700, आवास विकास विभाग 9000, औद्योगिक विकास विभाग 13000, कृषि विभाग 479000, ऊर्जा विभाग 9520, परिवहन विभाग 4400, रेलवे विभाग 22000, रक्षा विभाग 8000, गृह विभाग 12801 एवं पर्यावरण विभाग 400000 पौध रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। बैठक में प्र्रभागीय वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।

*बेल्डिंग का काम कर वापस घर लौट रहे बाइक सवार की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में सनसनी*


अदलहाट(मिर्जापुर) : क्षेत्र के डेहरी ग्राम निवासी बेल्डिंग का काम कर घर बाइक से वापस लौटते समय डेहरी- परशुरामपुर नहर पटरी मार्ग पर 35वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या किये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके से कारतूस का खोखा बरामद हुआ है। अदलहाट थाना क्षेत्र के डेहरी ग्राम निवासी 35वर्षीय हरिश्चन्द्र विश्वकर्मा पुत्र राम धनी विश्वकर्मा बेल्डिंग का काम करता है।

गुरुवार को वाराणसी में काम करने के बाद घर आया और सायं सात बजे कटका ग्राम में अशोक मास्टर के यहां काम करने चला गया। वहां से रात दो बजे बाइक पर सामान बांध कर वापस घर आ रहा था,इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा डेहरी गांव के पास नहर पटरी पर उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। खून से लथपथ वह उसी जगह पड़ा रहा।शुक्रवार को सुबह लोग टहलने निकले तो शव देखकर परिजनों को सूचना दिया।तत्पश्चात पुलिस को सूचना दिया गया।घटना की जानकारी होते ही भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गये ।

घटना की सूचना मिलते ही पत्नी रीता दहाड़ मारकर रोने लगी। मृतक मजदूरी कर अपना व परिवार का भरण पोषण करता था।मृतक को एक पुत्र तथा दो पुत्री है।मृतक के पिता रामधनी विश्वकर्मा के तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी उमा शंकर सिंह,प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया ने घटनास्थल का निरीक्षण कर विभिन्न विन्दुओं पर जांच पड़ताल किया। मौके पर फोरेन्सिक टीम,डाग स्क्वायड की टीम,सर्विलांस की टीम पहुंच कर जांच की।

खेलते-खेलते तालाब में डूबी मासूम बालिका, हुई मौत*

*

मिर्जापुर। जिले के पडंरी थाना क्षेत्र के रानी चौकियां गांव में एक पांच वर्ष की मासूम बालिका की तालाब में डूबने से मौत हो गई

जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह लाडो उम्र 6 वर्ष पुत्री साधु निवासी रानी चौकियां अपने घर से कुछ दूर खेलते-खेलते घर के पास ही बने तालाब में पहुंच गई जहां वह डूब गई और उसकी मौत हो गई।

हालांकि काफी देर बाद जब मासूम घर नहीं आई और न ही आसपास बच्चों के साथ खेलती नजर आई तो परिजनों ने बच्ची की तलाश शुरू की। इतने में गांव के ही कुछ लोगो ने तालाब में बच्ची का शव उतराया हुआ देखा तो परिजनों की इसकी सूचना दी जिसके बाद परिजन तालाब के पास पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से बच्ची को तालाब के पानी से बाहर निकाला तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही मृतक लाडो के पिता साधु मजदूरी का काम कर परिवार का भरण पोषण करते हैं साधु को दो पुत्री व एक तीन माह का पुत्र है मृतक लाडो बड़ी पुत्री थी घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

*योगासन विश्व विजेता मिर्जापुर माटी के लाल शिवराज को लखनऊ में किया गया सम्मानित*


मिर्ज़ापुर। योगासन में कई विश्व कीर्तिमान स्थापित कर देश का नाम गौरवान्वित करने वाले और भारत के लिए योगासन के क्षेत्र में कुल सात वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले ग्राम विशेसर सिंह श्रीनिवास धाम जिगना, मिर्जापुर माटी के लाल शिवराज बिंद पुत्र बनवारी लाल, माता रामकली देवी के दो पुत्र एवं दो पुत्रियों में सबसे बड़े पुत्र हैं। शिवराज बिंद को लखनऊ में योग के क्षेत्र में अति उत्तम कार्य करने वाले महर्षि दयानंद वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट इंडिया लखनऊ में उप निदेशक मनीष प्रताप सिंह ने इनका माल्यार्पण कर पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर इनका स्वागत व सत्कार किया है।

इस अवसर पर मनीष प्रताप सिंह ने 11000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए कहा कि भविष्य में अगर शिवराज को किसी भी प्रकार की जरूरत या सहायता की आवश्यकता पड़ेगी तो संस्था हर सम्भव मदद करेगी। कहा आज भारत देश में जहां योगासन व योग को वैश्विक स्तर का दर्जा प्राप्त है, वही भारत के लिए मिर्जापुर के माटी के इस लाल ने अद्भुत अदम्य साहस का परिचय देते हुए 24 घंटों में लगातार पांच वर्ल्ड रिकॉर्ड बना कर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया।जहां शिवराज बिंद ने एक ही दिन में 5 विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले योगासनों में कागासन 4 घंटे 30 मिनट मत्स्यासन 4 घंटे 30 मिनट सुप्तबन्धकोणासन 4 घंटे 37 मिनट दंडासन 4 घंटे 30 मिनट एवं मकरासन 2 घंटे 30 मिनट तक लगातार 24 घंटे में 5 योगासन करते हुए विश्व कीर्तिमान स्थापित किया।

इसी के साथ ही साथ ही शिवराज बिंद के नाम विश्व का अब तक का सबसे बड़ा दो वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है जहां इन्होंने 6 घंटे 2 मिनट तक लगातार सर्वांगासन एवं 4 घंटे 8 मिनट तक पद्मशीर्षासन करते हुए अब तक का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड भारत व अपने नाम रखा। इस अवसर पर रास्ट्रीय योगासना भारत के महासचिव डॉ जयदीप आर्य ने कहा कि आने वाले समय में देश के ऐसे होनहारों को हर संभव मदद कर इन की फौज तैयार करेगी और आने वाले समय में योगासन खेल जब ओलंपिक में शामिल हो जाएगा, तब ऐसे होनहारओ को भारत के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाने के लिए तैयार करेगी। इनके योग गुरु पतंजलि युवा भारत के राज्य महामंत्री योगी ज्वाला सिंह जिनके संरक्षण में शिवराज ने कठिन परिश्रम अथक प्रयास करते हुए देश और मिर्जापुर जनपद के साथ-साथ सभी अपनों का मस्तक गौरव से ऊंचा किया है। योग गुरु योगी ज्वाला सिंह ने कहा कि योग कि धरोहर को आज एक नया आयाम मिला है।

जहां पर भारत सरकार ने ऐसे प्रतिभागियों को सम्मानित करने का ऐलान भी किया है। उन्होंने कहा यह शिवराज की अथक परिश्रम वह पूरी निष्ठा का ही परिणाम है जो आज जनपद के इस लाल ने इतने बड़े-बड़े विश्व स्तर पर कीर्तिमान स्थापित कर आज की युवा एवं नई पीढ़ी को एक नया संदेश दिया है। इस अवसर पर शिवराज के पिता बनवारी लाल ने कहा कि यह बेटे का अथक परिश्रम व उनके योग गुरु मार्गदर्शक योगी ज्वाला सिंह के मार्गदर्शन का परिणाम है, जो आज उनका बेटा विश्व स्तर पर गांव समाज तथा देश का नाम रोशन कर रहा है।इस अवसर पर युवा भारत के जिला प्रभारी प्रवीण मौर्य, संस्था की मैनेजिंग डायरेक्टर सेजल कक्कर, उपहारिका शुक्ला, दीपाली शुक्ला, गौरी सिंह विश्वकर्मा, इशांक पांडेय, लक्ष्मी मिश्रा, सोनिका सैनी, प्रफुल्ल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

*ओवरलोडिंग वाहनो की जांच हेतु तीन सदस्यीय समिति गठन करने का निर्देश*


मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद संसदीय एवं सामाजिक सद्भाव समिति के जनपद भ्रमण के दौरान अष्टभुजा निरीक्षण गृह में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित जनपद मीरजापुर व भदोही के सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर राजस्व एवं विकास कार्यो के प्रगति कार्य की समीक्षा की गयी। बैठक में समिति सभापति आशुतोष सिन्हा, सुरेन्द्र चैधरी सदस्य, सत्यपाल एवं लाल बिहारी यादव सदस्य के अलावा जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस उपस्थित रहें।

समीक्षा के दौरान जनपद भदोही से बैठक से सम्बन्धित बुकलेट समय से प्राप्त न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सभापति द्वारा मुख्य विकास अधिकारी भदोही को निर्देशित किया गया कि भविष्य में सम्बन्धित अधिकारियों से लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति से सम्बन्धित रिपोर्ट प्राप्त बैठको में समय से भेजवाना सुनिश्चित करें।

आबकारी विभाग भदोही के राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान आबकारी अधिकारी द्वारा बताया वर्तमान वित्तीय वर्ष के तीन माह में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अधिक वसूली की गयी हैं। अवैध शराब परिवहन के रोकथाम में अपेक्षित कार्यवाही ने किये जाने एवं रिपोर्ट प्रस्तुत न किये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया समस्त विवरण सहित लखनऊ में आयोजित मुख्य समिति की बैठक में उपस्थित होंगे।

व्यापार कर भदोही के वसूली के लक्ष्य के बारे में जानकारी देते हुये सहायक आयुक्त व्यापार कर ने बताया कि कुल 3161 आर0सी0 के सापेक्ष 26 करोड़ 23 लाख की वसूली की गयी हैं। सम्भागीय परिवहन अधिकारी भदोही के द्वारा प्रवर्तन कार्य के बारे में विस्तुत जानकारी दी गयी। बैठक में बाल विकास परियोजना, बच्चों के कुपोषण की स्थिति, प्रोबेशन कार्यालय, समाज कल्याण विभाग, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागो की बिन्दुवार समीक्षा की गयी।

जनपद मीरजापुर के विकास/राजस्व कार्यो की समीक्षा के दौरान आबकारी विभाग द्वारा बताया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष तीन माह में जनपद मीरजापुर का प्रदेश में तीसरा स्थान है। सभापति व सदस्यगण के द्वारा निर्देशित किया गया कि नारकोटिक्स तथा कच्ची शराब के विरूद्ध कड़ी अभियान चलाकर कार्यवाही करें। आबकारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि अब तक 519 छापा डाला गया जिसके सापेक्ष 73 लोगो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गयी तथा 273 दुकानों पेन्लाटी लगाते हुये 12 लाख 10 हजार राजस्व वसूला गया।

समिति सभापति आशुतोष सिन्हा ने कहा कि अवैध शराब रोकने में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका हैं अतएव पुलिस से समन्वय स्थापित करते हुये नियमित अभियान चलाकर कार्यवाही की जाये। व्यापार कर मीरजापुर के वसूली पर संतोष व्यक्त करते हुये निर्देशित किया गया कि आगे भी लक्ष्य के सापेक्ष वसूली की पूर्ति सुनिश्चित करायें।

सम्भागयी परिवहन अधिकारी मीरजापुर द्वारा बताया गया कि ओवरलोडिंग वाहनो पर अ भियान चलाकर 352 गाड़ियो को बन्द करते हुये 193 लाख की वसूली की गयी। सभापति ने जिलाधिकारी मीरजापुर दिव्या मित्तल से कहा कि एक माह के लिये तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर विभिन्न प्रमुख मार्गो पर ओवरलोडिंग वाहनो की जांच कराकर समिति को रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाने के दृष्टिगत की गयी कार्यवाहियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी निर्देशित किया गया कि दोषमुक्त मुकदमों को थाना के रजिस्टर-8 में भी सम्बन्धित व्यक्ति के नाम समक्ष दोषमुक्त अंकित किया जाय।

खन्न विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि विभिन्न प्रमुख मार्गो जहां आवश्यक हो चेक पोस्ट बनाकर चेकिंग कराये व ओवरलोडिंग पर लगाम लगाते हुये नियमानुसार खन्न कार्य सुनिश्चित करायें ताकि राजस्व में वृद्धि हो सकें। बैठक में बाल विकास परियोजना विभाग जिला प्रोबेशन, समाज कल्याण विभाग, लोक निर्माण विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक अधिकारी, सिचाई सहित सभी विभागों की बिन्दुवार समीक्षा की गयी तथा निर्धारित समय में लक्ष्य की पूर्ति करते हुये जन कल्याणकारी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहंुचाना सुनिश्चित करायें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भदोही, अपर जिलाधिकारी मीरजापुर भू0/रा0 सत्य प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति, जिला कार्यकम अधिकारी वाणी वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र, जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभ्रद, भदोही सहित जनपद सोनभद्र व भदोही कार्यदायी एजेंसियों पदाधिकारी व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

*राजगढ़ वज्रपात गिरने से वृद्ध महिला की मौत*


राजगढ़ मिर्जापुर/ सक्तेशगढ़। पुलिस चौकी अंतर्गत ग्रामसभा नूनौटी के कोदवारी पुरवा में वज्रपात गिरने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई।जानकारी होने पर पहुची पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार सक्तेशगढ़ क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम नूनौटी ग्राम सभा के कोदवारी पुरवा गांव निवासी रामकली उम्र 50 वर्ष पत्नी कैलाश अपने घर के सामने बैठी थी।

अचानक शुरू हुई बारिश व तेज हवा के साथ में आकाश में गड़गड़ाहट के साथ बिजली भी चमकने लगी कि अचानक एक बार धड़ाम से हुआ उसके बाद रामकली गिरकर बेहोश हो गई।जब तक उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाते तब तक उसकी मौत हो गई थी। बताया जाता है कि बिजली गिरने के कारण वह उसकी चपेट में आ गई और घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्राम प्रधान के द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया।

इस घटना के बाबत सक्तेशगढ़ चौकी प्रभारी इंद्र भूषण मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना के विषय में ग्राम प्रधान जंग बहादुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल को सूचना दे दी गई है। ताकि दैवीय आपदा की ओर से अहेतुक सहायता प्रदान की जाएगी।