09 सितम्बर 2023 को 10ः00 बजे पूर्वा0 में व्यवहार न्यायालय, नवादा के परिसर में आयोजित किया जायेगा राष्ट्रीय लोक अदालत
नवादा:- मनीष द्विवेदी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत 09 सितम्बर 2023 को 10ः00 बजे पूर्वा0 में व्यवहार न्यायालय, नवादा के परिसर में आयोजित किया जायेगा।
राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी के लिए पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठक की जा रही है। राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय मामलों के आधार पर वादों का निष्पादन किया जाता है।
दिनांक 09 सितम्बर 2023 शनिवार को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलहनीय अपराधिक वादों, मनी रिकवरी वाद, दिवानी वाद, बैंक ऋण वाद, बीमा वाद, जलवाद, बिजली वाद, विवाह संबंधी वाद, राजस्व वाद, धारा 138 एन.आई.एक्ट के वाद, भू-अधिग्रहण मामले, भरण-पोषण वाद, श्रमवाद, अन्य दिवानी मुकदमा (जैसे-किराया, सूखाधिकार) आदि मामलों का निष्पादन आपसी सुलह के आधार पर ऑन स्पाॅट किया जायेगा।
जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार जिले के विभिन्न क्षेत्रों विभिन्न माध्यमों से कराया जा रहा है।
जिले में संस्थापित होने वाले सभी होने वाले होर्डिंग/फ्लैक्सी पर राष्ट्रीय लोक अदालत की तिथि 09 सितम्बर 2023 का व्यापक प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों से विभिन्न स्तरों पर किया जा रहा है। इसके अलावे भीड़ वाले स्थलों पर हैंगिंग बोर्ड के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है।
जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने स्तर से सभी सुलहनीय वादों को इच्छुक प्रतिवादी के साथ उपस्थित होकर मामले का ऑन-स्पाॅट निष्पादन करायें।
डीपीआरओ ने कहा कि आप सभी इस राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठावें और अधिक से अधिक वादों का निष्पादन करायें।
नवादा से राकेश कुमार चंदन
Jul 18 2023, 19:13