ब्रेकिंग न्यूज: नालंदा मे फिर बैंक लूट
हथियार के बल पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 14 लाख की लूट, आधा दर्जन से अधिक लुटेरे ने की लूटपाट की।
विरोध करने पर ग्राहकों से की मारपीट।
अस्थावां थाना क्षेत्र के ओइयाव गांव के शाखा की घटना ।
नालंदा में एक माह में दूसरी घटना।
नालंदा से राज
ध्वजारोहन के साथ राजगीर मलमास मेला का हुआ शुभारंभ, ब्रह्मकुण्ड में आरती के बाद फलाहारी बाबा ने किया ध्वजारोहण
नालंदा - ध्वजारोहण के साथ आज से राजगीर में मलमास मेले की शुरुआत हो गई। सिमरिया धाम के महंत फलहारी बाबा ने ब्रह्मकुण्ड में आरती के बाद यज्ञशाला में ध्वजारोहन कर पवित्रमास मलमास मेला की शुरुआत की। आज से 33 कोटी देवी-देवता 1 महीने तक राजगीर में ही प्रवास करेगें।
18 जुलाई से 16 अगस्त तक 1 महीने तक चलने वाले पुरुषोत्तम मास मेला की शुरुआत हो गई है। इस मौके पर आए श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर पंडा समिति के अध्यक्ष नीरज उपाध्याय, सचिव विकास उपाध्याय, कोषाध्यक्ष ओमकार नाथ उपाध्याय समेत पंडा समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
ऐसी मान्यता है कि अधिक मास में सनातन धर्म के 33 कोटि देवी देवता 1 महीने तक राजगीर में ही प्रवास करते हैं। प्राचीन वैभवशाली मगध साम्राज्य की हृदयाशाली समृद्ध धार्मिक विरासत के सृजन भूमि राजगृह में चार शाही स्नान होंगे।
राजगीर में 22 कुंड एवं 52 जल धाराओं में इस बार श्रद्धालु स्नान कर सकेंगे। सभी कुंड एवं जल धाराओं का जीर्णोद्धार कराया गया है। जिसमें सबसे खास वैतरणी नदी है। इस नदी तट को लोग प्राचीन समय से ही गाय की पूंछ पकड़कर पार किया करते थे। ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से उन्हें सीधे मोक्ष की प्राप्ति होती है।
नालंदा से राज
नालंदा: कल से ध्वजारोहण के साथ राजगीर में मलमास मेला शुरू, एक माह तक राजगीर में नहीं नजर आतें कौआ, जानें अन्य महत्व
नालंदा: हर तीन साल पर राजगीर में मलमास मेला का आयोजन किया जाता है | इस साल 18 जुलाई से ध्वजारोहन के साथ मलमास शुरू हो जाएगा | ब्रह्माजी ने राजगीर में 22 कुंड और 52 जलधाराओं का निर्माण किया था।
मलमास के दौरान कई शाही स्नान होता है | जिसमें साधु संतों के अलावा दूर दूर से श्रद्धालु आकर गर्म कुंड में स्नान करते हैं | ऐसी मान्यता है कि मलमास के दौरान 33 करोड़ देवी-देवता राजगीर में ही वास करते हैं। यहां के बह्मकुंड परिसर के सप्तधारा कुंड में अहले सुबह से ही स्नान करने वालों का तांता लगा रहता है |
किवदंती के अनुसार कहा जाता है कि यहां मलमास के एक महीने तक राजगीर में कौए नजर नहीं आते हैं। इसके पीछे एक पौराणिक कथा है। ऐसी मान्यता है कि भगवान ब्रह्मा के मानस पुत्र राजा वसु ने राजगीर के ब्रह्मकुंड परिसर में एक यज्ञ का आयोजन किया था।
इस यज्ञ में राजा वसु ने सभी 33 करोड़ देवी-देवताओं को निमंत्रण दिया था और वे सभी यहां पर पधारे थे, लेकिन राजा वसु काग महाराज (कौआ) को निमंत्रण देना भूल गए। जिससे नाराज होकर काग यहाँ से चले गए थे | उसके बाद से मलमास के दौरान राजगीर के आसपास काग महाराज कहीं दिखाई नहीं देते हैं। मलमास मेला में राजगीर आने वाले श्रद्धालु के लिए स्टेट गेस्ट हाउस मैदान में आवासन के लिए टेंट सिटी का निर्माण पर्यटन विभाग द्वारा किया गया है ।
विभिन्न प्रकार के अस्थाई संरचनाओं में टेंट सिटी, प्रतिक्षालय पंडाल, यूरिनल, शौचालय, चेंजिंग रूम, मेडिकल सेंटर, नियंत्रण कक्ष, पुलिस आउटपोस्ट, वॉच टावर, गंगा जल प्याऊ की व्यवस्था की गयी है | 19 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरस्वती नदी पर आयोजित गंगा आरती में शामिल होगें | इसके पूर्व भी वो दो बार तैयारी का जायजा ले चुके हैं |
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कसा तंज कहा- न्याय से जनता का उठ चुका है विश्वास
नालंदा: पिछले 7 जुलाई को अस्थावा थाना इलाके के जियर गांव में शराब माफियाओं द्वारा पुलिस मुखबिरी का आरोप लगा युवक रजनीश सिंह की गला रेत कर हत्या के बाद परिवार के सदस्यों को सांत्वना देने नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा जियर गांव पहुंचे।
जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि शराब माफियाओं द्वारा लगातार बेगुनाहों को की हत्या की जा रही है । और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता की बात कह जनता को गुमराह करने की प्रयास कर रहे हैं ।
आज बिहार के लोगों को न्याय पर से भरोसा उतर गया है ।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भ्रष्टाचारियों की गोद में जाकर बैठ गए हैं । बिहार में लूट ,हत्या, अपहरण, बलात्कार का खुला कर खेल चल रहा है ।
इनके विधायक यदि पीड़ित के पास जाते भी हैं तो ऐसे अपराधी के खिलाफ सदन में जमकर आवाज नहीं उठाते हैं। यही कारण है कि अपराधियों का मनोबल दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है ।
मुख्यमंत्री एक ओर शराबबंदी के बात करते हैं दूसरी ओर उनके ही अधिकारी और पदाधिकारी शराब माफियाओं से मिलकर शराब बेचवाने का काम करते हैं। इसका कई बार खुलासा भी हो चुका है । गियर गांव में हुए हैं युवक की हत्या का हमारी पार्टी कड़ी निंदा करती है और पीड़ित परिवार के सदस्यों को सही मुआवजा और एक नौकरी देने की मांग करते हैं।
नालंदा - सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बच्ची की मौत
दीपनगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गई ।
मृतक का अखिलेश मांझी की 8 वर्षीय पुत्र बबली कुमारी है।
मृतिका के परिजनों ने बताया कि बच्ची शौच के लिए सड़क पार कर रही थी । इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बस ने उसे कुचल दिया । जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई । जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए निजी क्लीनिक ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दीपनगर थाना अध्यक्ष एसके जयसवाल ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है । शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है । मुआवजे की राशि के लिए अग्रतर कार्रवाई की जाएगी है।
नालंदा - अलग अलग इलाके में शिक्षक समेत डूबकर दो की हुई मौत
पिछले 24 घंटा के दौरान अलग अलग थाना क्षेत्र में शौच के दौरान डूबने से दो लोगों की मौत हो गई ।
घटना चंडी और हरनौत थाना इलाके के घटी है । संबंधित थाना दोनों शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन के हवाले कर दिया है ।
हरनौत थाना इलाके के हरनौत बाजार निवासी रामजी प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार सोमवार की देर रात शौच के लिए गए थे अंधेरा होने के पैर फिसलने से कुआं में गिर गए । जिससे डूबने से मौत हो गई । सुबह जब परिजन खोजबीन किए तो कुएं में उपलाया हुआ शव देखा । जिसके बाद परिजन शव को बाहर निकाला । थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया गया है ।
दूसरी घटना चंडी थाना इलाके के दयालपुर गांव में घटी है । जहां शौच के दौरान पैर फिसलने से पइन में डूबकर योगेंद्र प्रसाद सिंह के 45 वर्षीय पुत्र अजय कुमार की मौत हो गई । रविवार की रात परिजन खोजबीन किए मगर कुछ पता नहीं चला सुबह पइन में शव मिला । मृतक निजी विद्यालय में शिक्षक था ।
सोमवती अमावस्या को लेकर सुहागिन महिलाओं ने की पीपल वृक्ष की पूजा अर्चना
सोमवती अमावस्या को सुहागिन महिलाओं ने पीपल वृक्ष की पूजा अर्चना कर अपने पति के दीर्घायु की कामना की । सुबह से ही बिहारशरीफ के सोहसराय , एतवारी बाजार, पुलपर समेत अन्य मंदिरों और पीपल वृक्ष के समीप महिलाओं की भीड़ उमड़ने लगी । इस दौरान महिलाओं ने पीपल वृक्ष की 108 बार घूम घूम कर परिक्रमा कर पवित्र सूत बंधी ।
ऐसी मान्यता है कि एक समय की बात है एक ब्राह्मण परिवार था उनकी एक पुत्री थी । उनकी पुत्री के हाथ में शादी के की रेखा नहीं थी । इसके लिए वह बड़े चिंतित रहा करते थे । घर पर एक साधु आए जिनकी खूब सेवा सत्कार किया गया । ब्राह्मण परिवार ने अपनी दुखड़ा सुनाया ।
जिस पर उन्होंने बताया कि पास के गांव में एक सोना नाम की धोबिन रहती हैं यदि वे अपने मांग का सिंदूर का टीका इसे लगा दे तो इससे शादी भी हो जाएगी और पति भी दीर्घायु रहेगा। यह बात जान उनकी पुत्री उस महिला के घर नौकरी करने लगी एक दिन उसने देखा कि एक युवती पहले सुबह आकर अपने घर का काम कर चली जाती है । इस पर उसने महिला युवती को रुकते हुए नौकरी करने का कारण पूछा ।
जिस पर युवती ने सारी बात बताई । जिसके बाद सोना धोबन ने अपनी मांग के सिंदूर का टीका उस युवती को लगा दिया । मांग के सिंदूर का टीका लगाते हैं धोबिन का पति का देहांत हो गया ।
जब महिला को इस बात का पता चला तो वह भूखी प्यासी पीपल वृक्ष का 108 बार परिक्रमा की जिसके बाद उनके पति के शरीर में प्राण वापस लौट आया। उसी दिन से महिलाएं इस व्रत को करती हैं। यूं तो पीपल वृक्ष में सभी देवताओं का वास होता है । मगर मुख्य रूप से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है।
नालंदा के एक किसान के बगीचे में फला मियाजाकी आम, इस आम की कीमत सुन रह जायेगें हैरान
नालंदा : आम का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है | हो भी क्यों नहीं यह हमारे देश का राष्ट्रीय फल और फलों का राजा जो है |
यूं तो आम की कई किस्में होती है | इसमें मालदा ,दशहरी, लंगड़ा, चौसा व अन्य शामिल है | आम की कई किस्मों, स्वाद और गुणों के कारण काफी मशहूर है |लेकिन आज हम दुनिया के सबसे महंगे आम मियाजाकी की बात करते है | जो इन दिनों नालंदा जिले के चंडी प्रखंड के ढकनिया गांव निवासी स्व सुरेंद्र सिंह के बगीचे नंदन वाटिका की शोभा बढ़ा रही है |
उनके पुत्र किसान मुकेश , नीतीश और राम कुमार की माने तो सुरेंद्र सिंह पेड़ पौधे लगाने के शौकीन थे |
पिता ने सोशल मिडिया पर जानकारी हासिल कर साल 2021 में जापान से इस प्रजाति के पौधे को मंगवाया | इसमें पिछले दो साल से फल रहा है | उनका कहना है कि इस साल 21 फल लगे थे | एक एक कर तोड़ने के बाद इसमें अब 5 फल बच रहे हैं |
किसान मुकेश और रामकुमार बताया कि उनके पिता जी की इच्छा थी कि जब भी कोई उनके बगीचे में आये तो वे सभी किस्म के पौधे और फल को देख सके |
करीब 3 एकड़ में आम के मियाकाजी , ब्लैक स्टोन ,सेड लेश की प्रजाति के अलावा, सेव , इलायची , साबुतदाना , कसेली , ब्लैक नींबू , ब्लैक अमरुद , उजला जामुन ,सभी तरह के मसालों के पौधे वे अपने घर के समीप नंदन वाटिका में उपलब्ध है | बगीचे की रखवाली के लिए सीसीटीवी कैमरा और डॉग रखे हुए हैं |
उनका दावा है कि भारत में इसकी कीमत करीब 10 हजार तो अन्तराष्टीय बाजार में इसकी कीमत 2 लाख रुपए किलो है | हालांकि उनके पिता सुरेंद्र सिंह इस दुनिया में नहीं रहे पर उनके यादों को सहेजने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं |
नालंदा से राज
नालंदा: अवैध संबंध के शक में देवर ने भाभी की पीट-पीटकर की हत्या
नालंदा: नूरसराय थाना क्षेत्र के अजनौरा गांव में अवैध संबंध के शक में देवर ने बड़े भाई की पत्नी की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद शव को फंदे से लटका दिया. महिला अपने ननिहाल में ही किराए के मकान पर रहती थी । उसका मायका इसी थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव है ।
मृतका अर्जुन रविदास की 26 वर्षीय पत्नी आशा देवी है. महिला अपने पति के साथ प्रदेश में रहकर रोजी-रोटी के लिए मेहनत मजदूरी किया करती थी. 2 दिन पूर्व ही वह अपने घर लौटी थी ।
मृतका की शादी 6 साल पूर्व जहानाबाद थाना क्षेत्र के ओखरी गांव निवासी अर्जुन रविदास से हुआ था उसके बाद पूरे परिवार के साथ विवाहिता नूरसराय थाना क्षेत्र के अजनौरा गांव में ससुराल वालों के साथ किराए पर रहती थी.
जिसके बाद वह दो दिन पहले ही गांव लौटी इसी को लेकर सांझिल देवर ने गांव के किसी व्यक्ति से बात करते देख लिया और दोनों के बीच कहासुनी हुई और मारपीट करते हुए फंदे से लटका कर सारे परिवार के साथ घर छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद आसपास के लोगों ने सूचना दिया कि उनकी पुत्री की पीट-पीटकर हत्या के के बाद शव को फंदे से लटका दिया है.
आनन-फानन में मायके वाले वहां पहुंचे तब तक घर के सभी सदस्य गांव छोड़कर फरार हो गए थे. पिता का आरोप है कि अवैध संबंध के शक में देवर ने पीट-पीटकर उसकी हत्या करने के बाद शव को फंदे से लटका दिया है. ताकि पूरी वारदात आत्महत्या प्रतीत हो.
वहीं, नूरसराय थानाध्यक्ष कुणाल कुमार सिंह ने बताया कि मायके वाले की सूचना पर पुलिस गांव पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. पिता देवर पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. सभी ससुराली परिवार गांव छोड़कर फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है ।
Jul 18 2023, 18:44