*आजमगढ़ : सीसी रोड पर बह रहा नाबदान का गंदा पानी , संचारी रोग की फैलने की संभावना बढ़ी*


सुबास सिंह

पवई ( आजमगढ़) ।पवई थाना के मरहट गांव में चार माह से बने सीसी रोड पर नाबदान का गंदा पानी बह रहा है , जिससे आने जाने में लोगो को काफी दिक्कत होती है । बह रहे गंदे पानी से संचारी रोग फलने की संभावना बढ़ गयी है ।

मरहट गांव का मुख्य रास्ता कुछ लोगो के कारण बंद है । जिससे दो किलोमीटर का चक्कर लगाकर आना और जाना पड़ रहा है । इस मुख्य रास्ते पर बीस मीटर लंबा और लगभग डेढ़ फीट गहरा गड्ढा हो गया है । जल जमाव के कारण गांव के लोग परेशान हैं । जिससे उस रास्ते से केवल ट्रेक्टर ही आते है ,और पानी और कचड़ा शीशी रोड के ऊपर से बह रहा है ।

यहाँ के रहने वाले सुरेंद्र कुमार सिंह , मुन्ना सिंह ,रिंकू ,अमित ,आद्या शर्मा ,राम बदन सिंह का कहना है कि जहाँ पर जल जमाव हुआ है , वही बगल में अलीनगर और मरहट का सरहद है, जो सरहद से लगभग 35 फिट चौड़ी और सात सौ मीटर के लगभग लंबाई में खोर के रूप में उस गांव के नक्सा में दर्ज है । सरहद तक शीशी रोड बन गया है । जिसकी चौड़ाई लगभग दस फिट होगी ।

शीशी रोड बनने के बाद वहां से पानी के निकासी के लिए जगह ही नही बची है । उसका कारण है अगल बगल के लोगो द्वारा कागज में दर्ज खोर का अतिक्रमण कर लिया जाना है ,और गांव के कुछ लोगो द्वारा जो उचाई पर घर बनाये हुए हैं । शरारत बस उसी रास्ते में अपने बाथरूम का पानी गिराते है ।

जिससे जलजमाव के कारण रास्ता अवरूद्ध हो गया है । गांव के लोगो के निवेदन पर मरहट गांव के प्रधान जय प्रसाद सिंह द्वारा मई माह में लेखपाल और कानूनगो को लेकर उस खोर की पैमाइस कराने गए थे ,जब लेखपाल संघ अध्यक्ष फूलपुर करुणेश सिंह की टीम द्वारा सरहद से खोर की चौड़ाई नापी गई , तो प्रधान जी के खास मतदाता द्वारा ही अतिक्रमण किया हुआ मिला था ,।

यह देख प्रधान जी दूसरे दिन की पैमाइश करने का दिन रखकर चले गए । आज तक वह दिन नही आया की पैमाइश हो जाय । पानी ओवर फ्लो होकर शीशी रोड के ऊपर से बह रहा है । पूरा गांव परेशान है , अतिक्रमण करने वाले और रास्ते मे पानी बहाने वाले सब प्रधान के ही आदमी है ।गांव वालों की मांग है की उप जिलाधिकारी महोदय संज्ञानता में लेते हुए खोर की पैमाइश कराके समस्या का समाधान की मांग किया है ।

प्रधान जयप्रसाद सिंह द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा जो पानी गिराने वाले जसवंत सिंह ,बलवंत सिंह और जो अतिक्रमण किये है ,राम शबद सिंह उनको बुलाकर समझाया गया लेकिन किसी के समझ मे अभी तक नही आ रहा है ।

*आजमगढ़ : नहर में पानी के लिए फूलपुर के किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन, बोले- धान की नहीं कर पा रहे रोपाई*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़। जुलाई का महीना और धान की रोपाई का अंतिम समय चल रहा है। लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते फूलपुर रजवाहा के शारदा सहायक खण्ड 32 में पानी नहीं छोड़ा गया। पानी न छोड़े जाने से आक्रोशित किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी किया । विरोध प्रदर्शन करने वाले किसानों चेतावनी दिया है कि यदि नहर में शीघ्र पानी नही आया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा ।

शारदा सहायक खण्ड 32 फूलपुर रजवाहा खेमीपुर गांव से तहसील क्षेत्र में प्रवेश करती है। इस रजवाहा से दर्जनों गांवों के हजारों किसान हजारों बीघा फसलों की सिंचाई करते हैं। महीने भर से किसान धान की रोपाई के लिए फूलपुर रजवाहा के शारदा सहायक खण्ड 32 नहर में पानी का इंतजार करते करते थक गए। पानी न आने से आक्रोशित किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। फूलपुर के कुशहा गांव के शारदा सहायक खण्ड 32 की पुलिया पर किसानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

किसानों का कहना है कि शारदा सहायक खण्ड 32 से दर्जनों माइनर के अलावा मेन नहर से सैकड़ो गांव के किसान नहर के पानी से खेतों किसानी करते हैं । नहर में पानी न आने से किसानों की मुख्य फसल धान की रोपाई नही हो पा रही है । किसान नहर में पानी का इंतजार कर रहे हैं । सरकार के आदेश के बावजूद विभागीय अधिकारी उदासीन बने हुए हैं । जिससे किसानों का आक्रोश दिनों दिन बढ़ता जा रहा है ।

पूर्व प्रधान महेन्द्र प्रसाद ,राम किशोर ,बीडीसी शोएब , कलीम अहमद ,शीला ,मोती लाल ,दयाराम ,अवधू आदि ने विरोध प्रदर्शन करते हुए तत्काल शासन और उच्चाधिकारियों से नहर में शीघ्र पानी छोड़े जाने की मांग किया है , अगर शीघ्र फूलपुर रजवाहा में पानी नही आता है तो बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे । नहर विभाग के एक्सीयन अशोक सिंह का कहना है कि आगे से ही पानी नही आ रहा है , नहर में पानी के लिए डिमांड भेजा गया है । इसी हफ्ते पानी आने की संभावना है ।

*आजमगढ़ : फूलपुर नगर के चेयरमैन ने मोहर्रम की तैयारियों को लेकर किया बैठक*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । मुहर्रम की तैयारियों को लेकर अंजुमन मासूमियां के तत्वाधान में फूलपुर कस्बा स्थिति इमामबाड़ा में नगर पंचायत अध्यक्ष रामआशीष बरनवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान पानी ,विजली और साफ सफाई को लेकर चर्चा किया गया।इसमें ताजियादार अंजुमन के अजादरो ने मोहर्रम के दौरान साफ-सफाई, पेयजल और स्ट्रीट लाइट की बेहतर व्यवस्था के लिए अपने सुझाव दिए। नगर पंचायत अध्यक्ष रामआशीष बरनवाल ने कहा कि नगर पंचायत की परंपरा के अनुसार मुहर्रम की तैयारियों को लेकर कमेटियों के पदाधिकारियों से सुझाव लिया गया है। आजादरो के सुझाव के अनुसार सुविधा प्रदान की जाएंगी।

जुलूस मार्गों, इमाम चबूतरों के आस-पास साफ-सफाई कराकर चूने का छिड़काव कराया जाएगा। विद्युत कटौती से मुक्त रखने एवं 10 वीं मुहर्रम के दिन सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन व अधिशासी अभियंता विद्युत को पत्र लिखा गया है। मुहर्रम की सातवीं के दिन भी कस्बा और इमाम चौकों पर भीड़ रहती है। इस दौरान प्याऊ की व्यवस्था के लिए पानी के टैंकर उपलब्ध कराए जाएंगे। आजादारो ने नगर पंचायत की सराहना करते हुए कहा कि सभी त्योहारों में पंचायत की तरफ से बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाती है।

चेयरमैन ने नगरवासियों से मुहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने और गंगा-जमुनी तहजीब को कायम रखने की अपील भी किया । इस मौके पर मोहम्मद शाहिद, सभासद रिजवान, कायम अली, गुलाम हैदर, रज्जन, मद्दन, जासिम, अच्छे हुसैन, गुलाम अब्बास, मोहम्मद अब्बास, साजिद नेता, वसीउल हसन, आमिक ,राजेश, सुरेश, मोहन, अंकुर थे।

*आजमगढ़ :सावन के दूसरे सोमवार शिव स्थानों पर शिव भक्तों का ने किया जलाभिषेक*


उपेंद्र कुमार पांडेय

आजमगढ़।लालगंज सावन के दूसरे सोमवार को श्री राम जानकी मन्दिर मसीरपुर , कैथी शंकरपुर ,नगर पंचायत लालगंज घमरिया शिव मंदिर, रटेश्वर मंदिर रेतवा चंद्रभानपुर बड़ागांव बहादुरपुर ,कोटा बुजुर्ग, अहिरौली, मई खरगपुर सहित आदि शिव स्थानों पर शिव भक्तों द्वारा जलाभिषेक किया गया। जिसमें सर्वाधिक संख्या महिलाओं की रही।

आज हरियाली अमावस्या है।इसे सोमवती अमावस्या भी कहा जाता है। सावन का महीना है, सोमवार का दिन है और सोमवती अमावस्या है।इस तरह आज तीन शुभ योग बन रहे हैं।इस नाते आज की आराधना का विशेष महत्व है ।आज ही के दिन सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करते हैं। अमावस्या के दिन पितरों की भी आराधना की जाती है।

सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को समर्पित महीना है।तीन शुभ योग बनने से आज की तिथि का विशेष महत्व है। आज के दिन लोग ब्रत करते हैं और भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न कर मनोवांछित फल प्राप्त करते हैं। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य ओमप्रकाश सिंह , वीरेंद्र सिंह आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।

*वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल में सावन सेलिब्रेशन का हुआ आयोजन*


उपेंद्र कुमार पांडेय

आजमगढ़।वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल आज़मगढ़ में सावन के दूसरे सोमवार को बहुत ही विधिवत रूप से मनाया गया। जिसमें विभिन्न बच्चों द्वारा भगवान शंकर का रूप, माता पार्वती जी का रूप, भगवान श्रीगणेश जी के रूप में तथा शंकर भगवान के बाराती के रूप में भूत, वैताल, राक्षस के रूप में वेष बनाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर रहे थे।

सर्वप्रथम छोटे छोटे बच्चों ने चौकी इंचार्ज प्रदीप मिश्रा व अखिलेश सिंह बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट के सहयोग से काँवड़ यात्रा निकालकर भगवान भोले शंकर की पूजा आरती कर जलाभिषेक किया।

ततपश्चात बच्चों में खुशी जायसवाल ने शिव तांडव,निधात्री सिंह ने मेरे भोले की सवारी, रोली गोंड़ ने सत्यम, शिवम, सुन्दरम तथा समूह नृत्य में गौरा के ऊंचे, हरियाणवी नृत्य व कजरी गाकर बच्चों ने बहुत ही शानदार नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को भक्ति के सागर में गोते लगाने को मजबूर कर दिया।

महादेव की महिमा का वर्णन करते हुवे प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह न बताया कि भोलेनाथ की महिमा अपरम्पार हैं, उन्होंने विश्व के कल्याण के लिये विषपान किया जिसके लिये देवो के देव महादेव कहलाते हैं। शिव को मृत्यु और काल का देवता भी कहा जाता है इसलिये शिव को महाकाल भी कहा जाता हैं। शिव ही आदि है, शिव ही अनंत हैं, शिव ही अजन्मा हैं, शिव ही अविनाशी है।

कार्यक्रम का कुशल संचालन अनिल शुक्ला और आलोक यादव ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील त्रिपाठी के साथ विशेष रूप से नीलम चौहान, उजाला गुप्ता, ई इंद्रजीत साहनी आकांक्षा सिंह, किशन मिश्रा, फहीम अहमद का योगदान रहा। कार्यक्रम के अन्त में प्रदीप मिश्रा चौकी इंचार्ज बनकट व अखिलेश सिंह बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

*आजमगढ़: फूलपुर में नवागत एसडीएम और न्यायिक एसडीएम से हुआ अधिवक्ताओं परिचय समारोह*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर तहसील सभागार में वार एसोशिएशन फूलपुर और बेंच का परिचय समारोह आयोजित किया गया । इस दौरान नवागत उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह और न्यायिक उपजिलाधिकारी सजंय कुमार कुशवाहा के परिचय समारोह में बार औऱ बेंच के सहयोग पर चर्चा किया गया । अधिवक्ताओं ने परिचय समारोह में कहा कि बार और बेंच के सहयोग से कम से कम हफ्ते में तीन दिन कोर्ट चलाया जाय । जिससे वाद का निस्तारण किया जा सके ।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लालचन्द यादव ने कहा कि बार और बेंच के सहयोग से ही वादों का निस्तारण किया जा सकता है । अच्छा मौका है कि आज के परिचय समारोह में नवागत उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह और न्यायिक उपजिलाधिकारी सजंय कुमार कुशवाहा से एक साथ परिचय हो रहा है । महामंत्री फूलचंद ने कहा कि आर के दफ्तर में काम निपटारा में 1 महीने भर लग जाते हैं । इस सम्बंध में समय सीमा का निर्धारण करते हुए । शीघ्र निस्तारण किया जाय । न्यायिक उपजिलाधिकारी सजंय कुमार कुशवाहा ने कहा कि अधिवक्ता का काम है कि पीड़ित को न्याय दिलाना है और अधिकारी का काम है कि तत्काल न्याय दे ।

समय को बर्बाद करना उचित नही है । अधिवक्ता साथियों से अनुरोध है कि कोर्ट चलाने में सहयोग करे । नवागत उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह ने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारण करूंगा । किसी के दबाव में न्याय प्रभावित नही होगा । बेंच के सम्मान किया जाएगा । उसी ढंग बार की भी जिम्मेदारी बनती है कि सम्मान जनक ढंग से बेंच का साथ अधिवक्ता पेश हो ।

अध्यक्षता लालचन्द यादव एवं संचालन राम नरायन यादव ने किया । इस अवसर पूर्व अध्यक्ष रमेश चन्द शुक्ला, त्रिभवन पाण्डेय , इश्तियाक अहमद , श्री राम यादव ,प्रदीप सिंह ,महेंद्र यादव , ईश्वर देव मौर्य , घनश्याम तिवारी ,जितेन्द्र यादव,इन्दुशेखर पाठक आदि लोग रहे ।

*आजमगढ़ : दुर्वाषा धाम में जलाभिषेक करने वाले कांवरियों का पल्थी बाजार में किया स्वागत एवं कराया गया जलपान*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आज़मगढ़ ।सावन के पवित्र माह में देवों के देव महादेव के पूजन अर्चन एवं जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की कावड़ यात्रा शुरू हो गई है। भक्त नंगे पैर पदयात्रा कर प्रत्येक सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए रविवार की शाम में निकलना शुरू कर देते हैं। क्षेत्र के पल्थी बाजार में कांवरियो के स्वागत, प्रसाद वितरण, जलपान एवं उनके विश्राम करने की व्यवस्था बाबा बैजनाथ काँवरिया संघ पल्थी के शिव भक्तों द्वारा किया गया । पल्थी के युवकों ने बाजार से जा रहे , हर कांवरिया का जलपान कराकर स्वागत किया।

कावरियों का जत्था गेरुआ वस्त्र में हर हर बम बम के नारे लगाते हुए पौराणिक स्थल ऋषि दुर्वासा धाम जलाभिषेक किया । इस बीच कांवरियों में बाबा भोले नाथ के प्रति गजब का उत्साह एवम आस्था दिखने में मिला । पल्थी में विश्राम करने के बाद सोमवार को सुबह तमसा और मंजूसा नदियों के संगम स्थल दुर्वाषा धाम से कलश में पावन जल ले कर कांवारियों का जत्था मार्टीनगंज के प्रसिद्ध एवं प्राचीन शिव मन्दिर चितारा में स्थापित शिवलिंग पर जल चढ़ा कर पुजन अर्चन किया ।

कावरियों का स्वागत तथा जलपान कराने वालो में भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष दिनेश जायसवाल, सुभाष गुप्ता, राकेश गुप्ता, अजय गुप्ता, घनश्याम यादव, शशांक जायसवाल, चंदू गुप्ता, धर्मेन्द्र जायसवाल, काली चरन, राजू , कल्लू बरनवाल, सेवा प्रजापति ,अभिषेक , लालू गुप्ता, नीरज चौहान, दीपक गुप्ता , राज कमल गुप्ता, रोहित गुप्ता, आलोक आदि सैकड़ो लोग रहे।

*आजमगढ़ : माहुल में पीस कमेटी की हुई बैठक , शांति और सुरक्षा की हुई अपील*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के माहुल पंचायत नगर की पुलिस चौकी पर रविवार को मोहर्रम और कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक आयोजित किया ।

इस दौरान नवागत थानाध्यक्ष अहरौला सुनील कुमार दुबे ने नागरिकों को त्योहार पर शांति और सुरक्षा की बनाये रखने की अपील किया ।

पीस कमेटी की बैठक में सम्भ्रांत नागरिकों से थानाध्यक्ष अहरौला सुनील कुमार दुबे ने कहा कि सावन का पवित्र माह में कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है और इसी बीच मोहर्रम का त्योहार भी शुरू हो रहा। दोनो ही त्योहार ईश्वर के प्रति त्याग और समर्पण को दर्शाता है ,ऐसी अवस्था मे लोग शांति और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपनी अपनी आस्था के अनुसार पूजा और इबादत करें ।

थानाध्यक्ष ने आगे कहा कि पूजा पाठ या इबादत में कोई भी व्यवधान अगर किसी भी उपद्रवी के द्वारा किया जाता है , तो पुलिस बर्दाश्त नहीं करेगी। शांति और सुरक्षा पुलिस की पहली प्राथमिकता है। इसमे किसी ढंग का व्यधान बर्दास्त नही किया जाएगा । शांति और सुरक्षा में खलल डालने वाला बख्सा नही जाएगा ,उसके ऊपर कठोर कार्यवाही की जाएगी ।

माहुल नगर पंचायत के चेयरमैन लियाकत अली ने कहा कि सभी लोग एक दूसरे के धर्म का सम्मान करें ,जिससे नगर और आस पास के गांवों में शांति बनी रहे । कोई भी दिक्कतों तत्काल प्रशासनिक अमला को तत्काल सूचना दे ,भ्रामक अफवाहों से बचे । जिससे शांति और सुरक्षा बनी रहे ।

इस मौके पर चेयरमैन माहुल लियाकत अली, नसीम अहमद, अरशद जागापुर, विजय शंकर पाण्डेय,राघवेंद्र यादव, राजन गुप्ता, नजरे आलम,सुजीत जायसवाल आंसू आदि रहे।

*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा ततहसील बार एसोसिएशन भवन में गुरु दक्षिणा का हुआ आयोजन*


उपेंद्र कुमार पाण्डेय

आजमगढ़ । लालगंज तहसील के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वयं सेवकों द्वारा डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार व माधव राव सदाशिव राव गोलवलकर के चित्र पर पुष्प अर्पित तथा भगवा ध्वज गुरु को प्रणाम करके गुरु दक्षिणा का कार्यक्रम राजनाथ के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

बौद्धिक गोरक्ष प्रांत के प्रांत कार्यवाह सुरेश ने कहा कि देश में नागरिकों को प्रबुद्ध बनाने का काम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्थापना काल 1925 से करते आ रहे हैं संघ अपनी शाखा के माध्यम से अपने स्वयंसेवकों के जीन गुणों को उतारना चाहती है उसमें यह धरती हमारी मां है इस पर बसने वाले जितने भी लोग है सभी हमारे भाई बंधु हैं प्रजातंत्र की सफलता प्रबुद्ध नागरिक के कंधों पर होती है। हम लोगो द्वारा समाज के लिए रोटी, कपड़ा, मकान ,स्वास्थ्य, शिक्षा की व्यवस्था की जाती है।

शिक्षा के लिए हमें दूर जाना पड़ता था .अब हमें आजमगढ़, बलिया ,गोरखपुर में ही उत्तम शिक्षा मिल रही है हमें स्वास्थ्य के लिए गोरखपुर में एम्स की स्थापना की गई है आजमगढ़ के चक्रपानपुर में पीजीआई की व्यवस्था की गई है हर वर्गों को सम्मान मिल रहा है अब हमें जाति वर्ग का भेदभाव नहीं करना है आज हमारा भारत आर्थिक व सामाजिक तथा परम वैभव के तरफ बढ़ रहा है राष्ट्रवादी सोच की सरकार बन रही है।

इस अवसर पर नगर प्रचारक सूर्य प्रभात, जिला विद्यार्थी प्रमुख उत्कर्ष , नागेंद्र, प्रसिद्धि नारायण ,अंकुर ,राजेंद्र, विजय हरि ,कृष्ण कुमार ,सुंदर ,राजेश, अजय ,सुभाष ,राजेंद्र लाल, संतोष, भोला ,प्रीतम ,पंकज, धर्मराज ,सुधांशु ,रामबचन ,दिनेश, दयाशंकर ,कुंज बिहारी ,जय राम ,सत्य प्रकाश ,सुनील, अरविंद, रामस्वरूप, अरुण, धीरेंद्र, शिव प्रकाश, सतीश सहित आदि लोगों ने गुरु दक्षिणा किया ।

*आजमगढ़ : महाशिवपुराण पर चल रही कथा , शिव स्वरूप में ही होता है वैराग्य का दर्शन : शशिकांत व्यास*


उपेन्द्र कुमार पाण्डेय

आजमगढ़: लालगंज तहसील के कृपा शंकर सिंह के तत्वाधान में पांचवे दिन कथा का शुभारंभ परम पूज्य शशिकांत व्यास जी महाराज ने गांव वासियों को एक साथ आरती - पूजन किये ।परम पूज्य शशिकांत व्यास जी महाराज ने श्रद्धालुओं को महाशिवपुराण कथा सुनाते हुए कहा कि भगवान शंकर की कथा जीवन के वैराग्य को दर्शन कराती है ।

भगवान शंकर के गले में सर्प है , सर्प काल है । भगवान शंकर कहना चाहते है , हे मानव तू यह मत भूल की काल तेरे पास है । काल आपको कब गाल मे भज ले यह कहा नही जा सकता । चिता भस्म लपेटकर भगवान शंकर कहना चाहते हैं इस शरीर को कितना भी सजा ले , सवर ले एक दिन शरीर को जलकर चिता भस्म होना है ।

भगवान शंकर अपनी जटाओं को बांधकर के संसार को यह शिक्षा प्रदान किया कि यह जटाए हमारे मन की विचार है , मन के विचार दिन - रात घूमते रहते है, बिखरते रहते है । जो इस जटाओं को मन के विचारों को एकत्रित कर लेता है । उसे आत्म शान्ति मिलती है। महाशिवपुराण कथा श्रवण करने से विचार बदलते है । जीवन प्रकाश मय हो जाता है। राम भक्त व शिव भक्त मे अन्तर नही है । भगवान शंकर बैराग के स्वरूप है , विश्वास के स्वरूप है । जब शिव यानी विश्वास , पार्वती यानी श्रद्धा का मिलन होता है तो मंगल कर्ता गणेश का जन्म होता है । महाशिवपुराण कार्यक्रम देर रात तक चला । आरती के उपरान्त कथा समापन पर सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया । महाशिवपुराण कथा सुनने के लिए प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है ।

इस अवसर पर राममिलन , रविकांत महाराज , अभिनंदन पांडे , आशुतोष दुबे , कृपा शंकर सिंह , वंशराज सिंह , सत्यप्रिय सिंह , रामकृष्ण सिंह , मोनू सिंह , विनय सिंह , शैलेश सिंह , राजन सिंह , सतोष सिंह , श्रीकृष्ण सिंह , सुनील सिह , मिथिलेश सिंह , झक्कड सिंह , शोभनाथ सिह , अरविन्द सिह , रवीन्द्र सिह , योगश , रमाशंकर , राधेश्याम यादव , अजीत , डा0 केदार यादव , रुदल मौर्या , भरत मौर्या , हृदय यादव सुषमा सिंह , ज्ञान्ती सिंह , मीरा , सिया सिंह , कामिनी सिह , विमला सिंह , शर्मिला सिंह , निर्मला सिंह सहित ग्रामीण श्राध्दालु महिलाए व पुरुष महाशिवपुराणकथा मे उपस्थित रहे ।