*आजमगढ़ : नहर में पानी के लिए फूलपुर के किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन, बोले- धान की नहीं कर पा रहे रोपाई*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़। जुलाई का महीना और धान की रोपाई का अंतिम समय चल रहा है। लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते फूलपुर रजवाहा के शारदा सहायक खण्ड 32 में पानी नहीं छोड़ा गया। पानी न छोड़े जाने से आक्रोशित किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी किया । विरोध प्रदर्शन करने वाले किसानों चेतावनी दिया है कि यदि नहर में शीघ्र पानी नही आया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा ।
शारदा सहायक खण्ड 32 फूलपुर रजवाहा खेमीपुर गांव से तहसील क्षेत्र में प्रवेश करती है। इस रजवाहा से दर्जनों गांवों के हजारों किसान हजारों बीघा फसलों की सिंचाई करते हैं। महीने भर से किसान धान की रोपाई के लिए फूलपुर रजवाहा के शारदा सहायक खण्ड 32 नहर में पानी का इंतजार करते करते थक गए। पानी न आने से आक्रोशित किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। फूलपुर के कुशहा गांव के शारदा सहायक खण्ड 32 की पुलिया पर किसानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
किसानों का कहना है कि शारदा सहायक खण्ड 32 से दर्जनों माइनर के अलावा मेन नहर से सैकड़ो गांव के किसान नहर के पानी से खेतों किसानी करते हैं । नहर में पानी न आने से किसानों की मुख्य फसल धान की रोपाई नही हो पा रही है । किसान नहर में पानी का इंतजार कर रहे हैं । सरकार के आदेश के बावजूद विभागीय अधिकारी उदासीन बने हुए हैं । जिससे किसानों का आक्रोश दिनों दिन बढ़ता जा रहा है ।
पूर्व प्रधान महेन्द्र प्रसाद ,राम किशोर ,बीडीसी शोएब , कलीम अहमद ,शीला ,मोती लाल ,दयाराम ,अवधू आदि ने विरोध प्रदर्शन करते हुए तत्काल शासन और उच्चाधिकारियों से नहर में शीघ्र पानी छोड़े जाने की मांग किया है , अगर शीघ्र फूलपुर रजवाहा में पानी नही आता है तो बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे । नहर विभाग के एक्सीयन अशोक सिंह का कहना है कि आगे से ही पानी नही आ रहा है , नहर में पानी के लिए डिमांड भेजा गया है । इसी हफ्ते पानी आने की संभावना है ।
Jul 18 2023, 17:55