Katihar

Jul 18 2023, 17:27

कटिहार: महापौर उषा देवी अग्रवाल बाबा शनिदेव की पूजा अर्चना की साथ ही शनिदेव की भव्य महाआरती में भी हुई शामिल


श्री शनिदेव जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर कटिहार शहर के दुर्गास्थान चौक स्थित शनिदेव मंदिर प्रांगण में 47वाॅं शनि जयंती समारोह में कटिहार शहर की महापौर उषा देवी अग्रवाल शामिल होकर बाबा शनिदेव की पूजा अर्चना की साथ ही शनिदेव की भव्य महाआरती में भी शामिल होकर पूजा अर्चना कर मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित रात्रि भक्ति जागरण का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन समारोह में महापौर उषा देवी अग्रवाल ने बताया कि मुझे महापौर बनने के बाद पहली बार अवसर मिला है सनी जन्मोत्सव में शामिल होने का मैं कमेटी के सभी सदस्य गणों का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने मुझे इस कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया न्याय के देवता शनि देव सभी भक्तों पर अपनी कृपा बनाए रखें और कटिहार वासियों को स्वस्थ और उज्जवल भविष्य की प्रार्थना करती हूं।

Katihar

Jul 18 2023, 13:56

दो दिन से लापता कटिहार उत्पाद विभाग का ड्रोन बरामद

कटिहार : जिले मे उत्पाद विभाग का गायब ड्रोन बरामद हो गया है। 

बिहार-झारखंड के मनिहारी-साहिबगंज दियारा इलाके में उत्पाद विभाग और पुलिस विभाग के जॉइंट सर्च अभियान के दौरान पक्षी से टकराने के बाद ड्रोन गायब हो गया था। 

15 जुलाई के इस घटना के बाद आज उत्पाद विभाग ने ड्रोन कंपनी के विशेष टीम के सहयोग से दियारा इलाके से ड्रोन बरामद कर लिया है। 

उत्पाद अधीक्षक केशव झा ने इसकी पुष्टि किया है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Jul 18 2023, 13:26

कटिहार के दियारा क्षेत्र में उड़ान भरते समय पक्षी से टकरा गायब हुआ उत्पाद विभाग का ड्रोन, तलाश जारी

कटिहार : जिले में उत्पाद विभाग का ड्रोन दियारा क्षेत्र में उड़ान भरते समय पक्षी से टकरा जाने के बाद गायब हो गया है। जिसकी तलाश जारी है।  

दरसल मनिहारी थाना क्षेत्र कि सुदूर दियारा इलाके में उत्पाद विभाग और मनिहारी थाना पुलिस शराब की भट्टी ढूंढने के साथ-साथ अपराधियों के लोकेशन को लेकर सर्च अभियान चला रहा था। इस दौरान पक्षी से टकरा जाने से ड्रोन अब तक गायब है।  

दो दिनों से उत्पाद विभाग की टीम और कटिहार पुलिस ड्रोन के खोज में लगा हुआ है मगर दियारा क्षेत्र में घने जंगल होने के कारण अब तक इसे ढूंढ निकालना संभव नहीं हो पाया है।  

उत्पाद विभाग के सूत्र के माने तो यह काफी हाई क्वालिटी का नाइट विजन मोड़ का ड्रोन था और इसकी कीमत दस लाख से अधिक है। 

फिलहाल ड्रोन गायब होने को लेकर उत्पाद विभाग और कटिहार पुलिस कुछ कहने के लिए तैयार नहीं है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Jul 17 2023, 12:03

मनिहारी गंगा घाट से बड़ी संख्या में लोग गंगाजल उठाकर कटिहार के शिव मंदिरो में जेल चढ़ाने के लिए भक्त रवाना

 

सावन महीने में कटिहार की मनिहारी गंगा घाट बड़ी संख्या में लोग गंगाजल लेने और गंगा जल मार्ग होकर झारखंड के रास्ते बाबा नगरी का सफर करते हैं, कटिहार के सभी बड़े शिव मंदिरो में जेल चढ़ाते है

भारी बारिश के बाद कटिहार मनिहारी गंगा घाट की जलमार्ग मुख्य पथ बर्बाद हो चुका था इसी को लेकर मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखों यादव देर रात तक अपने से मौजूद रह कर गंगा घाट के मुख सड़क को आवागमन के लिए बेहतर बना दिया है,

लोग नगर पंचायत के रातों रात किये गए इस पहल का तारीफ कर रहे है।

Katihar

Jul 17 2023, 11:46

कटिहार में राजद ने अपने कार्यकर्ताओं के बीच सर्टिफिकेट वितरण सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

कटिहार में राजद ने अपने कार्यकर्ताओं के बीच सर्टिफिकेट वितरण सह सम्मान समारोह आयोजित कर जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने की कोशिश किया है,

 राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम की मौजूदगी में कटिहार जिला अध्यक्ष इशरत प्रवीण के नेतृत्व में आयोजित इस समारोह में जमीनी स्तर के कार्यकर्ता जो पार्टी के लिए बेहतर कार्य कर रहे हैं उन्हें सम्मान के साथ सर्टिफिकेट दिया गया, 

नेताओं ने कहा इस कार्यक्रम के उद्देश्य जमीनी स्तर पर जो कार्यकर्ता राजद को मजबूत कर रहे हैं उनको सम्मान देना है क्योंकि जब जमीनी स्तर पर संगठन मजबूत होगा तो पार्टी मजबूत होगी।

Katihar

Jul 16 2023, 11:12

महिला को सांप ने काटा, सांप को डब्बे मे लेकर महिला के साथ अस्पताल पहुंचे परिजन

कटिहार : जिले में एक महिला को सांप काटने पर उनके परिजनों ने सर्पदंश के शिकार महिला के साथ डब्बे में बंद कर उस जहरीले सांप को भी सदर अस्पताल लेकर पहुँच गये। 

प्राणपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के इस घटना के बारे में बताया जा रहा है किरण देवी चापाकल में पानी भरने के लिए गई थी। इस दौरान जहरीले सांप ने किरण देवी के पैर में डंस लिया। 

फिर परिजनों ने उनका पैर रस्सी से बांधकर किरण देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आया साथ ही उन लोगों ने डब्बे में बंद कर उस जहरीले सांप को भी सदर अस्पताल ले आया है।

वजह पूछने पर परिजनों ने बताया कि डॉक्टर को इलाज में कोई कंफ्यूजन न हो इसलिए उन लोगों ने सांप को भी डब्बे में बंद कर लाया है। 

फिलहाल इस घटना से साँप को देखने के लिए सदर अस्पताल के लोगों में कौतूहल का माहौल बन गया।

कटिहार से श्याम

Katihar

Jul 16 2023, 09:31

बाढ़ के पानी में डूबकर 7 वर्षीय बच्चे मौत, परिवार में मचा कोहराम
कटिहार : जिले के अमदाबाद प्रखंड अंतर्गत जंगलाटाल पंचायत के वार्ड संख्या 1 में 7 वर्षीय बच्चा विशाल चौधरी की बाढ़ के पानी में डूबकर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार 7 वर्षीय बच्चा विशाल चौधरी घर के ही समीप बाढ़ के पानी में कल दिन के 1:00 बजे नहाने गया था। काफी देर तक जब वापस नहीं आया तो परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन किया गया। आज अहले सुबह मृत अवस्था में विशाल चौधरी के शव को बढ़ते बाढ़ के पानी से निकाला गया। इधर सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले को लेकर जंगलाटाल पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अब्दुल बारी ने दुख व्यक्त करते हुए सरकार से मुआवजे की मांग की है। कटिहार से श्याम

कटिहार : जिले के अमदाबाद प्रखंड अंतर्गत जंगलाटाल पंचायत के वार्ड संख्या 1 में 7 वर्षीय बच्चा विशाल चौधरी की बाढ़ के पानी में डूबकर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो

Katihar

Jul 15 2023, 15:00

कटिहार: पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के खिलाफ पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने किया प्रदर्शन

कटिहार: पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज को लेकर पूरे बिहार में भाजपा आज आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं।

 इसी के तहत कटिहार में पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद के अध्यक्षता में कटिहार समाहरणालय के सामने भाजपा ने प्रदर्शन किया।

इस दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार के साथ-साथ वर्तमान सरकार को जनरल डायर कहा।

 उन्होंने कहा जिस तरह लोकतंत्र पर नीतीश सरकार ने लाठी बरसाया है 2024-25 में बिहार की जनता उसका जवाब देंगे, विधान परिषद अशोक अग्रवाल भी लाठीचार्ज पर प्रतिक्रिया देते हुए कहां की नीतीश सरकार की यह कार्यकाल इमरजेंसी को याद दिला रहा है मगर भाजपा जनता की लड़ाई के लिए गोली खाने की तक के लिए तैयार हैं।

Katihar

Jul 14 2023, 19:41

पटना में बीजेपी के मार्च पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओ ने सीएम का फूंका पुतला

कटिहार : बीत गुरुवार को पटना में बीजेपी के मार्च पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में कटिहार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पुतला दहन किया। 

कटिहार भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शहीदी चौक पर एकत्रित होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर विरोध जताया। 

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि आगे भी चरणबद्ध तरीके से कल पटना में हुए लाठीचार्ज के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा।

कटिहार से श्याम

Katihar

Jul 14 2023, 10:49

लाठी चार्ज और बीजेपी नेता की मौत को लेकर सीएम नीतीश पर जमकर बरसे कटिहार बीजेपी जिलाध्यक्ष, कही यह बात

कटिहार : राजधानी पटना में भाजपा द्वारा राज्यव्यापी प्रदर्शन के दौरान जहानाबाद के महामंत्री के मौत और कटिहार जिला के भाजपा उपाध्यक्ष चमक लाल सिंह के साथ-साथ आधा दर्जन लोगों के घायल होने पर कटिहार जिला भाजपा अध्यक्ष और प्राणपुर विधायक ने सीएम नीतीश पर जमकर निशाना साधा है। 

जिलाध्यक्ष मनोज राय और प्राणपुर विधायक निशा सिंह ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार पर रावण सवार था और उनके प्रशासन पर शैतान सवार था। 

दोनों ने कहा कि इस अन्याय के बदला आने वाले दिनों में जनता जरूर लेंगे। 

बताते चलें भाजपा द्वारा पटना में राज्यव्यापी प्रदर्शन को लेकर बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता कटिहार से भी शामिल होने के लिए गए थे।

कटिहार से श्याम