*राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आरक्षण कोटा पूरा करवाने के लिए पूर्व शिक्षा मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक से मांगा समर्थन*
कानपुर। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने पूर्व शिक्षा मंत्री व भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ कानपुर बुन्देलखण्ड के संयोजक से दिव्यांगजनो का आरक्षण कोटा पूरा करवाने के लिये सहयोग मांगा है|
जनसेवक ने अपना समर्थन देते हुए कहा कि पहले हम दिव्यांग है उसके बाद नेता, दिव्यांगजनो की मांगे जायज है और मांगो को पुरा करवाने के लिये मुख्यमंत्री व विभागीय मंत्री से बात करूंगा| हम भरोसा देते हैं कि दिव्यांगजनो को मांगो के लिये आन्दोलन की जरूरत नहीं पडेगी और अगर आन्दोलन की जरूरत पडी तो हम दिव्यांगजनो के साथ है| पार्टी ने मुख्यमंत्री व विभागीय मंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग कि है|
अमरजीत सिंह जनसेवक लम्बे समय से बीमार होने के कारण बेड रेस्ट पर है| इसके बावजूद उन्होंने राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात कर उन्होंने आस्वस्त किया|
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की जनसेवक हमारे वरिष्ठ नेता है और दिव्यांगजनो के प्रति हमेशा संवेदनशील रहते है| वर्तमान में उनकी सरकार है और वो भजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रभारी है |
इस नाते उनकी जिम्मेदारी बडी है| हमने उनसे दिव्यांगजनो की मांगो को पुरा कराने की अपेक्षा की है|वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने दिव्यांगजनो की मांगो के समर्थन मे सत्ता पक्ष व विपक्ष के जन प्रतिनिधियों के माध्यम से मांगो को पुरा करवाने की पहल कि है|
आज ज्ञापन देने वालो मे राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, राहुल कुमार,आनन्द तिवारी,अशोक कुमार, गुड्डी दीक्षित, वैभव दीक्षित, दिलीप कुमार, गौरव कुमार, जितेन्द्र गुप्ता, कमलेश कुमार सिंह, दिलीप कुमार, बंगाली शर्मा, पुष्पेन्द सिंह, प्रेम कुमार तिवारी, अवतंस सिंह आदि शामिल थे|
Jul 15 2023, 18:56