*ध्रुपद शैली में भजनों एवं शास्त्रीय संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ ने किया लोगों को मंत्र मुग्ध*
कानपुर।संस्कार भारती कानपुर इकाई एवं भगत नामदेव गुरूद्वारा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ध्रुपद भजन संध्या एवं शास्त्रीय संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ भव्य रूप से भगत नामदेव गुरुद्वारा हॉल में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में रंजना देवी संगीत महाविद्यालय (धुपद केन्द्र) कानपुर एवं संस्कार भारती, कानपुर जिला इकाई के कलाकारों ने अपनी गरिमामयी प्रस्तुति दी कार्यक्रम का संयोजन पं० विनोद कुमार द्विवेदी (अध्यक्ष-संस्कार भारती, कानपुर बुन्देलखण्ड प्रान्त) एवं सरदार नीतू सिंह (प्रमुख सेवादार भगत नामदेव गुरुद्वारा) ने किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ भारतीय शास्त्रीय संगीत की प्राचीनतम विद्या ध्रुपद गायन शैली में वन्दना तथा राम, हनुमान एवं कृष्ण के ऊपर आधारित ध्रुपद गायन से हुआ। इस प्रस्तुति का संयोजन आयुष द्विवेदी ने किया। प्रस्तुति देने वाले सभी कलाकार रंजना देवी संगीत महाविद्यालय (ध्रुपद केन्द्र कानपुर) के विद्यार्थी थे। प्रस्तुत होने वाली सारी रचनायें वरिष्ठ गुरू पं० विनोद कुमार द्विवेदी की थी।
इस सुन्दर प्रस्तुति के उपरान्त संस्कार भारती के वरिष्ठ कलाकार- डा० रोचना विश्नोई। अध्यक्ष-कानपुर जिला इकाई), डा० आदर्श त्रिपाठी, रीता वर्मा (कार्यकारी अध्यक्ष-कानपुर जिला इकाई कविता सिंह आदि ने अपने सुन्दर भजनों की प्रस्तुति से लोगों को मन्त्र मुग्ध किया। कार्यक्रम में संगतकार के रूप में दीनदयाल तिवारी, अवनीष राज,
राजकुमार सिंह, जसप्रीत सिंह, हर्षित, सर्वज्ञ मिश्रा, ऋषभ शुक्ला आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन 200 से अधिक लोगों द्वारा शास्त्रीय संगीतमय हनुमान चालीसा के सामुहिक पाठ से हुआ जिसका निर्देशन पं० विनोद कुमार द्विवेदी ने किया इस पाठ से सम्पूर्ण वातावरण राममय हो गया।
कार्यक्रम के अन्त में एक पंगत एक संगत गुरू का अतुट लंगर भी सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा अंगद सिंह, डा इंद्रमोहन रोहतगी, पं० विनेद कुमार द्विवेदी, नीतू सिंह, रोषना विश्नोई, रीता वर्मा, दीपा पाठक, पूजा अवस्थी अजय पाठक, आदर्श त्रिपाठी, कविता सिंह, इन्द्र मोहन रोहतगी, अजीत सिंह छाबड़ा, परमजीत सिंह चन्डोक, सुरेन्द्र पाल सिंह रोहानी, दिवाकर निगम, वैभव मिश्रा, आयुष द्विवेदी एवं संस्कार भारती तथा गुरूद्वारे के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।
Jul 14 2023, 17:55