*बिल्हौर घाटमपुर के पत्रावलियों की नगर वापसी को अधिवक्ताओं का धरना*
कानपुर।अधिवक्ताओं ने शताब्दी गेट पर धरना दे दोनों तहसीलों के न्यायिक क्षेत्राधिकार की नगर वापसी गजट का क्रियान्वन करा पत्रावलियों की माती से नगर वापसी की मांग की।अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन पंडित रवीन्द्र शर्मा संयोजक बिल्हौर घाटमपुर संघर्स समिति के नेतृत्व में पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार अधिवक्ताओं ने मूसलाधार बारिश के मध्य उपस्थित हो धरना दिया।
धरने में बोलते हुए ने रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि बिल्हौर घाटमपुर के न्याय क्षेत्र वापसी के वर्ष 2013 से चले हमारे संघर्ष को जनहित में पाते हुए प्रदेश सरकार की संस्तुति पर राज्यपाल ने गजट 14 जून 2019 जारी कर दोनों तहसीलों के न्यायिक क्षेत्राधिकार को वापस कानपुर नगर में जोड़ दिया था किंतु गजट का क्रियान्वयन नही हुआ।
हमारे गजट के क्रियान्वयन के प्रतिवेदनो पर राज्यपाल के निर्देश पर पहले उप सचिव न्याय विभाग के अरुण कुमार राय फिर विशेष सचिव शासन संजय कुमार वर्मा ने गजट क्रियान्वन हेतु महानिबंधक उच्च न्यायालय इलाहाबाद को पत्र भेजें गए किंतु अभी तक क्रियान्वन नही हुआ है।
प्रमुख रूप से पी के चतुर्वेदी अश्वनी आनंद मो कादिर राम शंकर मिश्र अशोक श्रीवास्तव संजीव कपूर कांत मिश्र मो तौहीद श्याम श्रीवास्तव रामेंद्र कटियार प्रमोद द्विवेदी राम जी दुबे देवेंद्र शर्मा पवन तिवारी सुशील सिंह रतन अग्रवाल राकेश सिद्धार्थ विवेक हिंदू शिवम गंगवार इंद्रेश मिश्रा प्रतीक शुक्ला अंकुर गोयल ओ पी दुबे आदि रहे।
Jul 14 2023, 17:53