*कार्यक्रम में रोटरी क्लब मिर्जापुर के अध्यक्ष के रूप में रो. आयुष कुमार सर्राफ ने क्लब के अध्यक्ष के रूप में पद भार ग्रहण किया*
मिर्जापुर | समाज में सेवा कार्यों के प्रति समर्पित नगर के सबसे पुराने रोटरी क्लब मीरजापुर का 63 वां पद ग्रहण समारोह लालडिग्गी स्थित एक विद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया | कार्यक्रम में रोटरी क्लब मिर्जापुर के अध्यक्ष के रूप में रो. आयुष कुमार सर्राफ ने क्लब के अध्यक्ष के रूप में पद भार ग्रहण किया | रो.आयुष कुमार सर्राफ के साथ उनके कार्यकारिणी के 21 सदस्यों ने विभिन्न पदों पे पदभार ग्रहण किया |
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पी.डी.जी रो.डॉ. प्रमोद कुमार, सह मंडलाध्यक्ष रो.आशीष मेहरोत्रा, नए अध्यक्ष रो.आयुष कुमार सर्राफ, सचिव रो.गोकुल अग्रवाल ने श्री गणेश जी एवं माँ विंध्यवासिनी के चित्र पर मालयर्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया |
सभा की शुरुआत, गायत्री मंत्र ,राष्ट्र गान एवं गणेश वंदना पर आधारित नृत्य से की गयी | एन स्तुति अग्रवाल, एन अनुपमा गुप्ता, एन शालिनी बरनवाल, एन रश्मि अग्रवाल, एन प्रीती सर्राफ ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी.डी.जी रो.डॉ. प्रमोद कुमार के समक्ष पूर्व अध्यक्ष रो पुष्पेंद्र गुप्ता ने नए अध्यक्ष रो.आयुष कुमार सर्राफ को कालर पहनाकर अध्यक्ष के पद का अधिष्ठापन कराया |
इसी तरह क्लब के पूर्व सचिव रो.मकरंद जायसवाल ने नए सचिव रो.गोकुल अग्रवाल को कालर पहनकार उन्हें नए सचिव के रूप में अधिष्ठापित किया | उसके बाद मुख्य अतिथि ने कार्यकारिणी के बाकी सभी सदस्यों को पिन प्रदान कर उन्हें पदभार ग्रहण कराया | अधिष्ठापन में एन प्रीति सर्र्राफ एवं एन रश्मि अग्रवाल द्वारा कार्यकारिणी सदस्यों की एन को वर्ष पर्यन्त सहयोग प्रदान करने के लिए पिन प्रदान की गयी |
कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में आई.पी.पी रो.पुष्पेंद्र कुमार गुप्ता, प्रेसीडेंट इलेक्ट रो.शशांक टंडन , उपाध्यक्ष रो.शैलभ खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष रो.रतन सिंह, सह सचिव रो.अभिषेक पांडेय ,कोषाध्यक्ष रो.विजय सिंघानिया, एन अलका सिंघानिया, सार्जेंट एट आर्म्स रोo कृतार्थ बंसल, क्लब ट्रैनर रोo मुकेश अग्रवाल , डायरेक्टर क्लब सर्विस रोo शिशिर अग्रवाल, डायरेक्टर वोकैशनल सर्विस रोo प्रदीप गुप्ता , डायरेक्टर कम्यूनिटी सर्विस रोo नरेश चंद बरनवाल, डायरेक्टर इंटरनेशनल सर्विस रोo रविंद्र नाथ अग्रवाल, डायरेक्टर यूथ सर्विस रोo मनीष सर्राफ, फाउंडेशन चेयरमैन रोo आशीष गोयनका,पब्लिक इमेज चेयरमैन रोo शुभम अग्रवाल , क्लब सर्विस चेयरमैन रोo आशुतोष अग्रवाल , एम ई सी चेयरमैन रोo कुलदीप खंडेलवाल , चेयरमैन क्लब बुलेटिन रोo यश सिंघानिया, ग्रीटिंग चेयरमैन रोo प्रवीण अग्रवाल को ईमानदारी एवं सेवा भाव से पूरे निष्ठा के साथ कार्य करने की शपथ दिलाई गयी |
मुख्य अतिथि पी.डी.जी रो0 प्रमोद कुमार ने सभी रोटेरियंस को नए प्रोजेक्ट्स करने के लिए प्रोत्साहित किया | सह मंडलाध्यक्ष रो0 आशीष मेहरोत्रा ने सभी से रोटरी फाउंडेशन में सहयोग करने की अपील की | कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नए अध्यक्ष रो0 आयुष कुमार सर्राफ ने कहा की आशा जीवन का आधार है | रोटरी क्लब मीरजापुर,अपने सेवा कार्यों के साथ लोगों के जीवन में आशा का किरण बनने का कार्य करेगी |
सभी सदस्यों को नए रोटरी वर्ष के थीम “क्रिएट द होप इन द वर्ल्ड” पर आधारित प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया | एडिटर क्लब बुलेटिन रो0 यश सिंघानिया ने साप्ताहिक डिजिटल वीडियो बुलेटिन “यथार्थ” का विमोचन किया जिसके माध्यम से क्लब के सदस्यों को क्लब के क्रिया कलापों की सुचना उपलब्ध होती रहेगी | सितम्बर माह में आयोजित होने वाली इंटरसिटी 3.0 का विमोचन रो0 शिशिर अग्रवाल द्वारा किया गया |
टैलेंट हाउस डांस क्रू के निदेशक शिवम् गुप्ता, मोनू गुप्ता एवं शिवम् गुप्ता के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया |
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं सह मंडलाध्यक्ष को स्मृति चिन्ह प्रेषित किया गया | नए सचिव रो0 गोकुल अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया | इस अवसर पर रो0 श्याम बिहारी खंडेलवाल, रो0 देवांश सिंघानिया, रो0 जगमीत सिंह , रो0 अविनाश जायसवाल, रो0 सी पी गुप्ता, रो0 अमित बरनवाल, शशांक शिकार चतुर्वेदी, रो0 हेमंत सिंघानिया, नंदिनी मिश्रा, डॉ स्नेह लता द्विवेदी, शुभा खंडेलवाल, ममता अग्रवाल, रो0 सुमन बुधिआ रो0 ओमप्रकाश मौर्या, आदि लोग उपस्थित थे |
Jul 14 2023, 13:22