खेलते-खेलते तालाब में डूबी मासूम बालिका, हुई मौत*

*

मिर्जापुर। जिले के पडंरी थाना क्षेत्र के रानी चौकियां गांव में एक पांच वर्ष की मासूम बालिका की तालाब में डूबने से मौत हो गई

जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह लाडो उम्र 6 वर्ष पुत्री साधु निवासी रानी चौकियां अपने घर से कुछ दूर खेलते-खेलते घर के पास ही बने तालाब में पहुंच गई जहां वह डूब गई और उसकी मौत हो गई।

हालांकि काफी देर बाद जब मासूम घर नहीं आई और न ही आसपास बच्चों के साथ खेलती नजर आई तो परिजनों ने बच्ची की तलाश शुरू की। इतने में गांव के ही कुछ लोगो ने तालाब में बच्ची का शव उतराया हुआ देखा तो परिजनों की इसकी सूचना दी जिसके बाद परिजन तालाब के पास पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से बच्ची को तालाब के पानी से बाहर निकाला तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही मृतक लाडो के पिता साधु मजदूरी का काम कर परिवार का भरण पोषण करते हैं साधु को दो पुत्री व एक तीन माह का पुत्र है मृतक लाडो बड़ी पुत्री थी घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

*योगासन विश्व विजेता मिर्जापुर माटी के लाल शिवराज को लखनऊ में किया गया सम्मानित*


मिर्ज़ापुर। योगासन में कई विश्व कीर्तिमान स्थापित कर देश का नाम गौरवान्वित करने वाले और भारत के लिए योगासन के क्षेत्र में कुल सात वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले ग्राम विशेसर सिंह श्रीनिवास धाम जिगना, मिर्जापुर माटी के लाल शिवराज बिंद पुत्र बनवारी लाल, माता रामकली देवी के दो पुत्र एवं दो पुत्रियों में सबसे बड़े पुत्र हैं। शिवराज बिंद को लखनऊ में योग के क्षेत्र में अति उत्तम कार्य करने वाले महर्षि दयानंद वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट इंडिया लखनऊ में उप निदेशक मनीष प्रताप सिंह ने इनका माल्यार्पण कर पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर इनका स्वागत व सत्कार किया है।

इस अवसर पर मनीष प्रताप सिंह ने 11000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए कहा कि भविष्य में अगर शिवराज को किसी भी प्रकार की जरूरत या सहायता की आवश्यकता पड़ेगी तो संस्था हर सम्भव मदद करेगी। कहा आज भारत देश में जहां योगासन व योग को वैश्विक स्तर का दर्जा प्राप्त है, वही भारत के लिए मिर्जापुर के माटी के इस लाल ने अद्भुत अदम्य साहस का परिचय देते हुए 24 घंटों में लगातार पांच वर्ल्ड रिकॉर्ड बना कर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया।जहां शिवराज बिंद ने एक ही दिन में 5 विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले योगासनों में कागासन 4 घंटे 30 मिनट मत्स्यासन 4 घंटे 30 मिनट सुप्तबन्धकोणासन 4 घंटे 37 मिनट दंडासन 4 घंटे 30 मिनट एवं मकरासन 2 घंटे 30 मिनट तक लगातार 24 घंटे में 5 योगासन करते हुए विश्व कीर्तिमान स्थापित किया।

इसी के साथ ही साथ ही शिवराज बिंद के नाम विश्व का अब तक का सबसे बड़ा दो वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है जहां इन्होंने 6 घंटे 2 मिनट तक लगातार सर्वांगासन एवं 4 घंटे 8 मिनट तक पद्मशीर्षासन करते हुए अब तक का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड भारत व अपने नाम रखा। इस अवसर पर रास्ट्रीय योगासना भारत के महासचिव डॉ जयदीप आर्य ने कहा कि आने वाले समय में देश के ऐसे होनहारों को हर संभव मदद कर इन की फौज तैयार करेगी और आने वाले समय में योगासन खेल जब ओलंपिक में शामिल हो जाएगा, तब ऐसे होनहारओ को भारत के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाने के लिए तैयार करेगी। इनके योग गुरु पतंजलि युवा भारत के राज्य महामंत्री योगी ज्वाला सिंह जिनके संरक्षण में शिवराज ने कठिन परिश्रम अथक प्रयास करते हुए देश और मिर्जापुर जनपद के साथ-साथ सभी अपनों का मस्तक गौरव से ऊंचा किया है। योग गुरु योगी ज्वाला सिंह ने कहा कि योग कि धरोहर को आज एक नया आयाम मिला है।

जहां पर भारत सरकार ने ऐसे प्रतिभागियों को सम्मानित करने का ऐलान भी किया है। उन्होंने कहा यह शिवराज की अथक परिश्रम वह पूरी निष्ठा का ही परिणाम है जो आज जनपद के इस लाल ने इतने बड़े-बड़े विश्व स्तर पर कीर्तिमान स्थापित कर आज की युवा एवं नई पीढ़ी को एक नया संदेश दिया है। इस अवसर पर शिवराज के पिता बनवारी लाल ने कहा कि यह बेटे का अथक परिश्रम व उनके योग गुरु मार्गदर्शक योगी ज्वाला सिंह के मार्गदर्शन का परिणाम है, जो आज उनका बेटा विश्व स्तर पर गांव समाज तथा देश का नाम रोशन कर रहा है।इस अवसर पर युवा भारत के जिला प्रभारी प्रवीण मौर्य, संस्था की मैनेजिंग डायरेक्टर सेजल कक्कर, उपहारिका शुक्ला, दीपाली शुक्ला, गौरी सिंह विश्वकर्मा, इशांक पांडेय, लक्ष्मी मिश्रा, सोनिका सैनी, प्रफुल्ल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

*ओवरलोडिंग वाहनो की जांच हेतु तीन सदस्यीय समिति गठन करने का निर्देश*


मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद संसदीय एवं सामाजिक सद्भाव समिति के जनपद भ्रमण के दौरान अष्टभुजा निरीक्षण गृह में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित जनपद मीरजापुर व भदोही के सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर राजस्व एवं विकास कार्यो के प्रगति कार्य की समीक्षा की गयी। बैठक में समिति सभापति आशुतोष सिन्हा, सुरेन्द्र चैधरी सदस्य, सत्यपाल एवं लाल बिहारी यादव सदस्य के अलावा जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस उपस्थित रहें।

समीक्षा के दौरान जनपद भदोही से बैठक से सम्बन्धित बुकलेट समय से प्राप्त न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सभापति द्वारा मुख्य विकास अधिकारी भदोही को निर्देशित किया गया कि भविष्य में सम्बन्धित अधिकारियों से लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति से सम्बन्धित रिपोर्ट प्राप्त बैठको में समय से भेजवाना सुनिश्चित करें।

आबकारी विभाग भदोही के राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान आबकारी अधिकारी द्वारा बताया वर्तमान वित्तीय वर्ष के तीन माह में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अधिक वसूली की गयी हैं। अवैध शराब परिवहन के रोकथाम में अपेक्षित कार्यवाही ने किये जाने एवं रिपोर्ट प्रस्तुत न किये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया समस्त विवरण सहित लखनऊ में आयोजित मुख्य समिति की बैठक में उपस्थित होंगे।

व्यापार कर भदोही के वसूली के लक्ष्य के बारे में जानकारी देते हुये सहायक आयुक्त व्यापार कर ने बताया कि कुल 3161 आर0सी0 के सापेक्ष 26 करोड़ 23 लाख की वसूली की गयी हैं। सम्भागीय परिवहन अधिकारी भदोही के द्वारा प्रवर्तन कार्य के बारे में विस्तुत जानकारी दी गयी। बैठक में बाल विकास परियोजना, बच्चों के कुपोषण की स्थिति, प्रोबेशन कार्यालय, समाज कल्याण विभाग, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागो की बिन्दुवार समीक्षा की गयी।

जनपद मीरजापुर के विकास/राजस्व कार्यो की समीक्षा के दौरान आबकारी विभाग द्वारा बताया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष तीन माह में जनपद मीरजापुर का प्रदेश में तीसरा स्थान है। सभापति व सदस्यगण के द्वारा निर्देशित किया गया कि नारकोटिक्स तथा कच्ची शराब के विरूद्ध कड़ी अभियान चलाकर कार्यवाही करें। आबकारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि अब तक 519 छापा डाला गया जिसके सापेक्ष 73 लोगो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गयी तथा 273 दुकानों पेन्लाटी लगाते हुये 12 लाख 10 हजार राजस्व वसूला गया।

समिति सभापति आशुतोष सिन्हा ने कहा कि अवैध शराब रोकने में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका हैं अतएव पुलिस से समन्वय स्थापित करते हुये नियमित अभियान चलाकर कार्यवाही की जाये। व्यापार कर मीरजापुर के वसूली पर संतोष व्यक्त करते हुये निर्देशित किया गया कि आगे भी लक्ष्य के सापेक्ष वसूली की पूर्ति सुनिश्चित करायें।

सम्भागयी परिवहन अधिकारी मीरजापुर द्वारा बताया गया कि ओवरलोडिंग वाहनो पर अ भियान चलाकर 352 गाड़ियो को बन्द करते हुये 193 लाख की वसूली की गयी। सभापति ने जिलाधिकारी मीरजापुर दिव्या मित्तल से कहा कि एक माह के लिये तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर विभिन्न प्रमुख मार्गो पर ओवरलोडिंग वाहनो की जांच कराकर समिति को रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाने के दृष्टिगत की गयी कार्यवाहियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी निर्देशित किया गया कि दोषमुक्त मुकदमों को थाना के रजिस्टर-8 में भी सम्बन्धित व्यक्ति के नाम समक्ष दोषमुक्त अंकित किया जाय।

खन्न विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि विभिन्न प्रमुख मार्गो जहां आवश्यक हो चेक पोस्ट बनाकर चेकिंग कराये व ओवरलोडिंग पर लगाम लगाते हुये नियमानुसार खन्न कार्य सुनिश्चित करायें ताकि राजस्व में वृद्धि हो सकें। बैठक में बाल विकास परियोजना विभाग जिला प्रोबेशन, समाज कल्याण विभाग, लोक निर्माण विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक अधिकारी, सिचाई सहित सभी विभागों की बिन्दुवार समीक्षा की गयी तथा निर्धारित समय में लक्ष्य की पूर्ति करते हुये जन कल्याणकारी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहंुचाना सुनिश्चित करायें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भदोही, अपर जिलाधिकारी मीरजापुर भू0/रा0 सत्य प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति, जिला कार्यकम अधिकारी वाणी वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र, जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभ्रद, भदोही सहित जनपद सोनभद्र व भदोही कार्यदायी एजेंसियों पदाधिकारी व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

*राजगढ़ वज्रपात गिरने से वृद्ध महिला की मौत*


राजगढ़ मिर्जापुर/ सक्तेशगढ़। पुलिस चौकी अंतर्गत ग्रामसभा नूनौटी के कोदवारी पुरवा में वज्रपात गिरने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई।जानकारी होने पर पहुची पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार सक्तेशगढ़ क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम नूनौटी ग्राम सभा के कोदवारी पुरवा गांव निवासी रामकली उम्र 50 वर्ष पत्नी कैलाश अपने घर के सामने बैठी थी।

अचानक शुरू हुई बारिश व तेज हवा के साथ में आकाश में गड़गड़ाहट के साथ बिजली भी चमकने लगी कि अचानक एक बार धड़ाम से हुआ उसके बाद रामकली गिरकर बेहोश हो गई।जब तक उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाते तब तक उसकी मौत हो गई थी। बताया जाता है कि बिजली गिरने के कारण वह उसकी चपेट में आ गई और घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्राम प्रधान के द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया।

इस घटना के बाबत सक्तेशगढ़ चौकी प्रभारी इंद्र भूषण मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना के विषय में ग्राम प्रधान जंग बहादुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल को सूचना दे दी गई है। ताकि दैवीय आपदा की ओर से अहेतुक सहायता प्रदान की जाएगी।

*मिर्जापुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर महिला झुलसी*


मिर्जापुर। हलिया थाना क्षेत्र के उमरिया गांव में सोमवार की रात नौ बजे के करीब आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गर्भवती महिला झुलस गई आनन-फानन में उपचार हेतु स्वजन निजी साधन से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया में भर्ती करवाए जहां रात भर उपचार के बाद महिला की हालत सामान्य होने पर मंगलवार सुबह चिकित्सक ने अस्पताल से घर जाने की छुट्टी दे दी।

क्षेत्र के उमरिया गांव में सोमवार रात नौ बजे के करीब गरज चमक के साथ बूंदाबांदी शुरू होने पर 35 वर्षीया लक्ष्मी पत्नी बबन कोल घर के सामने चिलबिल के पेड़ नीचे सुखाने के लिए डाले गए कपड़े निकालने के लिए बाहर निकली तो उसी दौरान चिलबिल के पेड़ के पास आकाशीय बिजली गिर पड़ी जिसकी चपेट में आकर महिला झुलस गई पति बबन कोल आनन-फानन में घायल महिला को निजी साधन से उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती करवाया जहां चिकित्सक अभिषेक जायसवाल ने महिला का उपचार किया हालत सामान्य होने पर मंगलवार सुबह महिला को घर जाने के लिए डिस्चार्ज कर दिया।

*सड़क हादसे में इंटर के छात्र की मौत*


संवाद सहयोगी, चुनार (मिर्जापुर) : कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जमुई अहरौरा मार्ग पर बने नए फ्लाई ओवर के पास हाइवा की चपेट में आने से साइकिल सवार इंटर के छात्र 17 वर्षीय आकाश पुत्र लाल व्रत पाल की मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह करीब सात बजे की है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण व स्वजन मौके पर जुट गए। ग्रामीणों का कहना था कि मृतक के स्वजनो को आर्थिक सहायता दी जाए।

ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर पहुंचे एसडीएम नवनीत सेहारा, सीओ उमाशंकर सिंह, तहसीलदार शक्ति प्रताप सिंह ने लोगों को समझा बुझाकर कर शांत कराया। एसडीएम ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही और नियमानुसार बीमा राशि मिलने का आश्वासन स्वजनों को दिया जिसके बाद स्वजन का आक्रोश शांत हुआ। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

*कार्यक्रम में रोटरी क्लब मिर्जापुर के अध्यक्ष के रूप में रो. आयुष कुमार सर्राफ ने क्लब के अध्यक्ष के रूप में पद भार ग्रहण किया*


मिर्जापुर | समाज में सेवा कार्यों के प्रति समर्पित नगर के सबसे पुराने रोटरी क्लब मीरजापुर का 63 वां पद ग्रहण समारोह लालडिग्गी स्थित एक विद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया | कार्यक्रम में रोटरी क्लब मिर्जापुर के अध्यक्ष के रूप में रो. आयुष कुमार सर्राफ ने क्लब के अध्यक्ष के रूप में पद भार ग्रहण किया | रो.आयुष कुमार सर्राफ के साथ उनके कार्यकारिणी के 21 सदस्यों ने विभिन्न पदों पे पदभार ग्रहण किया |

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पी.डी.जी रो.डॉ. प्रमोद कुमार, सह मंडलाध्यक्ष रो.आशीष मेहरोत्रा, नए अध्यक्ष रो.आयुष कुमार सर्राफ, सचिव रो.गोकुल अग्रवाल ने श्री गणेश जी एवं माँ विंध्यवासिनी के चित्र पर मालयर्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया |

सभा की शुरुआत, गायत्री मंत्र ,राष्ट्र गान एवं गणेश वंदना पर आधारित नृत्य से की गयी | एन स्तुति अग्रवाल, एन अनुपमा गुप्ता, एन शालिनी बरनवाल, एन रश्मि अग्रवाल, एन प्रीती सर्राफ ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया |

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी.डी.जी रो.डॉ. प्रमोद कुमार के समक्ष पूर्व अध्यक्ष रो पुष्पेंद्र गुप्ता ने नए अध्यक्ष रो.आयुष कुमार सर्राफ को कालर पहनाकर अध्यक्ष के पद का अधिष्ठापन कराया |

इसी तरह क्लब के पूर्व सचिव रो.मकरंद जायसवाल ने नए सचिव रो.गोकुल अग्रवाल को कालर पहनकार उन्हें नए सचिव के रूप में अधिष्ठापित  किया | उसके बाद मुख्य अतिथि ने कार्यकारिणी  के बाकी सभी सदस्यों को पिन प्रदान कर उन्हें पदभार ग्रहण कराया | अधिष्ठापन में एन प्रीति  सर्र्राफ एवं एन रश्मि अग्रवाल द्वारा कार्यकारिणी सदस्यों की एन को वर्ष पर्यन्त सहयोग प्रदान करने के लिए पिन प्रदान की गयी |

कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में आई.पी.पी रो.पुष्पेंद्र कुमार गुप्ता, प्रेसीडेंट इलेक्ट रो.शशांक टंडन , उपाध्यक्ष रो.शैलभ खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष रो.रतन सिंह, सह सचिव रो.अभिषेक पांडेय ,कोषाध्यक्ष रो.विजय सिंघानिया, एन अलका सिंघानिया, सार्जेंट एट आर्म्स रोo कृतार्थ बंसल, क्लब ट्रैनर रोo मुकेश अग्रवाल , डायरेक्टर क्लब सर्विस रोo शिशिर अग्रवाल, डायरेक्टर वोकैशनल सर्विस रोo प्रदीप गुप्ता , डायरेक्टर कम्यूनिटी सर्विस रोo नरेश चंद बरनवाल, डायरेक्टर इंटरनेशनल सर्विस रोo रविंद्र नाथ अग्रवाल, डायरेक्टर यूथ सर्विस रोo मनीष सर्राफ, फाउंडेशन चेयरमैन रोo आशीष गोयनका,पब्लिक इमेज चेयरमैन रोo शुभम अग्रवाल , क्लब सर्विस चेयरमैन रोo आशुतोष अग्रवाल , एम ई सी चेयरमैन रोo कुलदीप खंडेलवाल , चेयरमैन क्लब बुलेटिन रोo यश सिंघानिया, ग्रीटिंग चेयरमैन रोo  प्रवीण अग्रवाल को ईमानदारी एवं सेवा भाव से पूरे निष्ठा के साथ कार्य करने की शपथ दिलाई गयी |

मुख्य अतिथि पी.डी.जी रो0 प्रमोद कुमार ने सभी रोटेरियंस को नए प्रोजेक्ट्स करने के लिए प्रोत्साहित किया | सह मंडलाध्यक्ष रो0 आशीष मेहरोत्रा ने सभी से रोटरी फाउंडेशन में सहयोग करने की अपील की | कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नए अध्यक्ष रो0 आयुष कुमार सर्राफ ने कहा की आशा जीवन का आधार है | रोटरी क्लब मीरजापुर,अपने सेवा कार्यों के साथ लोगों के जीवन में आशा का किरण बनने का कार्य करेगी | 

सभी सदस्यों को नए रोटरी वर्ष के थीम “क्रिएट द होप इन द वर्ल्ड” पर आधारित प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया | एडिटर क्लब बुलेटिन रो0 यश सिंघानिया ने साप्ताहिक डिजिटल वीडियो बुलेटिन “यथार्थ” का विमोचन किया जिसके माध्यम से क्लब के सदस्यों को क्लब के क्रिया कलापों की सुचना उपलब्ध होती रहेगी | सितम्बर माह में आयोजित होने वाली इंटरसिटी 3.0 का  विमोचन रो0 शिशिर अग्रवाल द्वारा किया गया |

टैलेंट हाउस डांस क्रू के निदेशक शिवम् गुप्ता, मोनू गुप्ता एवं शिवम् गुप्ता के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया |  

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं सह मंडलाध्यक्ष को स्मृति चिन्ह प्रेषित किया गया | नए सचिव रो0 गोकुल अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया | इस अवसर पर रो0 श्याम बिहारी खंडेलवाल, रो0 देवांश सिंघानिया, रो0 जगमीत सिंह , रो0 अविनाश जायसवाल, रो0 सी पी गुप्ता, रो0 अमित बरनवाल, शशांक शिकार चतुर्वेदी, रो0 हेमंत सिंघानिया,  नंदिनी मिश्रा, डॉ स्नेह लता द्विवेदी, शुभा खंडेलवाल, ममता अग्रवाल, रो0 सुमन बुधिआ रो0 ओमप्रकाश मौर्या, आदि लोग उपस्थित थे |   

*गाय को बचाने के चक्कर में आगे चल रहे बोलेरो चालक ने अचानक मारा ब्रेक, पीछे से आ रही बोलेरो टकराई, सात लोग गंभीर रूप से घायल*


ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित महेशपुर गांव में रविवार की रात 11 बजे के करीब वाराणसी से मध्य प्रदेश के सीधी जिला जा रहे दो बोलेरो वाहन सड़क पर अचानक आई गाय को बचाने के चक्कर में एक दूसरे से पीछे से टकरा गये दोनों बोलेरो में चालक सहित कुल 11 लोग सवार थे दुर्घटना में चार महिलाओं सहित कुल सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी लालगंज भिजवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी घायलों को मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।

मध्य प्रदेश के सीधी जिला के मझौली थाना क्षेत्र के मुठेलिया गांव निवासी बोलेरो चालक रामसिलोचन गुप्ता व सिरौला गांव निवासी कृष्ण कांत गुप्ता अलग अलग बोलेरो से मरीजों को लेकर वाराणसी के एक निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए ले गए थे जहां देर रात घर वापस लौटते समय महेशपुर गांव में गाय को बचाने के चक्कर में आगे चल रही बोलेरो ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे पीछे से तेज गति से आ रही बोलेरो एक दूसरे से टकरा गई हादसे में बोलेरो में सवार 40 वर्षीय राजबहादुर कुशवाहा निवासी कपरोला थाना मझौली जिला सीधी 38 वर्षीया रामरती कुशवाहा व उनके पति 40 वर्षीय राधिका प्रसाद कुशवाहा निवासी जुनेर थाना मझौली जिला सीधी 35 वर्षीय अजय यादव निवासी बघैला जिला सीधी 37 वर्षीया शकुन्तला यादव पत्नी राम लखन यादव,42 वर्षीया पार्वती यादव पत्नी राम जनम यादव व 48 वर्षीया रामवती यादव पत्नी ललई प्रसाद निवासी बिजवार थाना मझौली जिला सीधी गंभीर रूप से घायल हो गए ।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज वीरेंद्र सिंह एस आई अवधेश कुमार सिंह हेड कांस्टेबल संतोष पटेल, राजीव कुमार ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी लालगंज भिजवाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। वहीं हादसे में दोनों बोलेरो चालक को हल्की फुल्की चोटें आई हैं। घायल राजबहादुर कुशवाहा ने बताया कि दो बोलेरो वाहन से मरीज शकुन्तला यादव राधिका प्रसाद और रामवती का उपचार कराने वाराणसी गये थे देर रात घर वापस लौटते समय गाय को बचाने में दोनों बोलेरो आपस में टकरा गई सभी का उपचार मीरजापुर मंडलीय चिकित्सालय में किया जा रहा है। थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वाराणसी से मध्य प्रदेश के सीधी जिला जा रहे दो बोलेरो वाहन सड़क पर अचानक आई गाय को बचाने के चक्कर में एक दूसरे से टकरा गये जिसमें चार महिलाएं व तीन पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया है।

राष्ट्रवादी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव का तंज, कहा-विकास के नाम पर अपना और दल का हो रहा विकास

मिर्जापुर- जिले में विकास के नाम पर विकास तो हो रहा है लेकिन अपना और दल का। कभी विश्व की मंडी रहा जिला आज उपेक्षा के चलते बेकारी बेरोजगारी का दंश झेल रहा है। ये विचार राष्ट्रवादी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने नीवी गहरवार गांव में कैनाल हनुमान मंदिर पर आयोजित जनसभा में व्यक्त किया ।

मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि जिले में नेतृत्व का अभाव दिखाकर बाहर से नेताओं को थोपा जा रहा है। जो जिले के इतिहास भूगोल तक नहीं जानते। जिसे जनपद की सोंधी माटी से लगाव नहीं है। वह क्या करेंगे। जनता अपने आपको ठगा महसूस कर रही है।

जिले का एक ब्लॉक छानबे अपनी मेहनत और खेती की बदौलत दलहन पैदा करता था। बाजार में छनवर का चना मशहूर था। जो आज बाजार से सिमटता गया। गंगा किनारे होने के बावजूद सिंचाई के अभाव में खेती बर्बाद होती गई। उपेक्षा के चलते विकास की पटरी से उतर चुके छानबे की दुर्दशा पर लोगों ने चिंता जताया।

श्रीवास्तव ने कहा कि जिले को सराय बना दिया गया था। जिले का प्रतिनिधि गैर जनपद के लोगों को बनाया जा रहा है। जो जनपद और जनता की उपेक्षा कर रहे है। छोटी छोटी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।जिसे लेकर जनता में आक्रोशित व्याप्त हैं।

जनसभा में संतोषधर दुबे, पूर्व प्रधान शशिकांत पांडेय, विजय कुमार मिश्रा, अनिल सिंह, राजू सोनी, अमर बहादुर यादव, अखिलेश सिंह, धर्मेंद्र पांडेय, इंद्रेश पांडेय, कलावती दूबे, रविशंकर साहू, डा. विशाल खत्री, विवेक सिंह , संदीप पटेल, पुनीत पटेल, बबलू यादव, अनिल गुप्ता, अखिलेश अग्रहरि, अंबुज, मनोज दमकल, धवल पांडेय, लकी यादव, पंकज दुबे, वीरेंद्र सिंह एवं दिव्यांशु समेत तमाम लोग उपस्थित थे। जनसभा की अध्यक्षता स्वामी श्री अवधेश दास त्यागी एवं विजय मिश्र ने किया।

ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक, साढ़े आठ हजार रुपए खाते से गायब

मिर्जापुर- ड्रमंडगंज थाने के अंतर्गत बबुरा रघुनाथ सिंह के मौजा चंद्रगढ़ मुडेल निवासी दीनानाथ शर्मा के मोबाइल पर 2.30 पर मोबाइल में वीडियो कॉल आया। एक लड़की बात करने लगी और करीब 2 सेकेंड बात करने के बाद फोन काट दिया। उसके बाद 5 मीनट ही बीते होंगे की फिर एक मोबाइल नंबर से फोन आया। जिसका नंबर 9126 159004 है। ये भी वीडियो कॉल था। फोन पर एक व्यक्ति पुलिस के वर्दी में था और अपने आप को सीबीआई ऑफिसर बताते हुए कहा की तुम्हारे खिलाफ किसी लड़की ने ऑनलाइन एफआईआर की है।

पुलिस बना व्यक्ति धमकी देने लगा की पैसे नहीं दोगे तो तुम्हारे खिलाफ मुकदमा लिख कर जेल भेज दूंगा। 8500 रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहने लगा। जिसके बाद बिना किसी आरोप के जेल जाने के डर की वजह से खाता संख्या 7520 400 729 में 8500 रूपये ट्रांसफर कर दिए।

उसके बाद उसी नंबर पर फोन करने पर मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा। जिसके बाद ऑनलाइन ठगी का शिकार हु शख्स ने ड्रमंडगंज थाने में इसकी शिकायत की। जिसके बाद थाना इंचार्ज ने साइबर सेल जाने का सलाह दी।