*योगासन विश्व विजेता मिर्जापुर माटी के लाल शिवराज को लखनऊ में किया गया सम्मानित*
मिर्ज़ापुर। योगासन में कई विश्व कीर्तिमान स्थापित कर देश का नाम गौरवान्वित करने वाले और भारत के लिए योगासन के क्षेत्र में कुल सात वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले ग्राम विशेसर सिंह श्रीनिवास धाम जिगना, मिर्जापुर माटी के लाल शिवराज बिंद पुत्र बनवारी लाल, माता रामकली देवी के दो पुत्र एवं दो पुत्रियों में सबसे बड़े पुत्र हैं। शिवराज बिंद को लखनऊ में योग के क्षेत्र में अति उत्तम कार्य करने वाले महर्षि दयानंद वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट इंडिया लखनऊ में उप निदेशक मनीष प्रताप सिंह ने इनका माल्यार्पण कर पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर इनका स्वागत व सत्कार किया है।
इस अवसर पर मनीष प्रताप सिंह ने 11000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए कहा कि भविष्य में अगर शिवराज को किसी भी प्रकार की जरूरत या सहायता की आवश्यकता पड़ेगी तो संस्था हर सम्भव मदद करेगी। कहा आज भारत देश में जहां योगासन व योग को वैश्विक स्तर का दर्जा प्राप्त है, वही भारत के लिए मिर्जापुर के माटी के इस लाल ने अद्भुत अदम्य साहस का परिचय देते हुए 24 घंटों में लगातार पांच वर्ल्ड रिकॉर्ड बना कर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया।जहां शिवराज बिंद ने एक ही दिन में 5 विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले योगासनों में कागासन 4 घंटे 30 मिनट मत्स्यासन 4 घंटे 30 मिनट सुप्तबन्धकोणासन 4 घंटे 37 मिनट दंडासन 4 घंटे 30 मिनट एवं मकरासन 2 घंटे 30 मिनट तक लगातार 24 घंटे में 5 योगासन करते हुए विश्व कीर्तिमान स्थापित किया।
इसी के साथ ही साथ ही शिवराज बिंद के नाम विश्व का अब तक का सबसे बड़ा दो वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है जहां इन्होंने 6 घंटे 2 मिनट तक लगातार सर्वांगासन एवं 4 घंटे 8 मिनट तक पद्मशीर्षासन करते हुए अब तक का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड भारत व अपने नाम रखा। इस अवसर पर रास्ट्रीय योगासना भारत के महासचिव डॉ जयदीप आर्य ने कहा कि आने वाले समय में देश के ऐसे होनहारों को हर संभव मदद कर इन की फौज तैयार करेगी और आने वाले समय में योगासन खेल जब ओलंपिक में शामिल हो जाएगा, तब ऐसे होनहारओ को भारत के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाने के लिए तैयार करेगी। इनके योग गुरु पतंजलि युवा भारत के राज्य महामंत्री योगी ज्वाला सिंह जिनके संरक्षण में शिवराज ने कठिन परिश्रम अथक प्रयास करते हुए देश और मिर्जापुर जनपद के साथ-साथ सभी अपनों का मस्तक गौरव से ऊंचा किया है। योग गुरु योगी ज्वाला सिंह ने कहा कि योग कि धरोहर को आज एक नया आयाम मिला है।
जहां पर भारत सरकार ने ऐसे प्रतिभागियों को सम्मानित करने का ऐलान भी किया है। उन्होंने कहा यह शिवराज की अथक परिश्रम वह पूरी निष्ठा का ही परिणाम है जो आज जनपद के इस लाल ने इतने बड़े-बड़े विश्व स्तर पर कीर्तिमान स्थापित कर आज की युवा एवं नई पीढ़ी को एक नया संदेश दिया है। इस अवसर पर शिवराज के पिता बनवारी लाल ने कहा कि यह बेटे का अथक परिश्रम व उनके योग गुरु मार्गदर्शक योगी ज्वाला सिंह के मार्गदर्शन का परिणाम है, जो आज उनका बेटा विश्व स्तर पर गांव समाज तथा देश का नाम रोशन कर रहा है।इस अवसर पर युवा भारत के जिला प्रभारी प्रवीण मौर्य, संस्था की मैनेजिंग डायरेक्टर सेजल कक्कर, उपहारिका शुक्ला, दीपाली शुक्ला, गौरी सिंह विश्वकर्मा, इशांक पांडेय, लक्ष्मी मिश्रा, सोनिका सैनी, प्रफुल्ल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
Jul 13 2023, 19:18