Katihar

Jul 13 2023, 09:33

BIG BREAKING KATIHAR : 50 हज़ार का इनामी अपराधी मोस्ट वांटेड मौलवी गिरफ्तार, एसपी ने खुद दबोचा


कटिहार : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 

पुलिस ने 50 हज़ार का इनामी अपराधी मोस्ट वांटेड मौलवी को गिरफ्तार किया है। कटिहार एसपी ने खुद कटिहार-पूर्णिया बॉर्डर से उसे गिरफ्तार है। बताया जा रहा है कि वह बाहर भागने की तैयारी में था।  

बारसोई अनुमंडल के आतंक मौलवी, भाजपा नेता संजीव मिश्रा और मुखिया प्रतिनिधि तनवीर राही की गोली मारकर हत्या करने के बाद से फरार चल रहा था। पिछले 1 साल से पुलिस कर मौलबी का पीछा रही थी। 

कटिहार से श्याम

Katihar

Jul 12 2023, 19:25

कटिहार में पहले सांसद के खिलाफ लगा मुर्दाबाद का नारा, फिर ताली बजाकर सांसद को किया गया विदा, जानिए पूरा वाकया

कटिहार : जिले में आज जदयू सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी के मौजूदगी में ही सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी मुर्दाबाद का नारा लगा। फिर बाद में सांसद द्वारा मामले पर सफाई देने के बाद लोगों ने ताली बजाकर सांसद को विदा किया। 

दरअसल जिले के कदवा थाना क्षेत्र में ठनका गिरने से पंकज भगत का मौत हो गया था। जिसके बाद सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान लोगों का आरोप था कि लोगों ने सांसद को सूचना देने के बाद भी देर रात तक पोस्टमार्टम के लिए उनलोगों को परेशान होना पड़ा। 

इसी बात को लेकर बहस इतना तेज हो गया कि लोगों ने सांसद के सामने ही सांसद मुर्दाबाद का नारा लगा दिया। मगर राजनीति में परिपक्क सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी मामले को संभालते हुए लोगों के सामने ही मोबाइल में कॉल डिटेल को आधार बनाते हुए अपना सफाई रखते हुए कहा कि जैसे ही उन्हें इस बारे में जानकारी मिला था उन्होंने जिलाधिकारी से बात कर के रात में ही पोस्टमार्टम की व्यवस्था है करवा दिया था। सांसद के सफाई के बाद लोग मामले को समझते हुए ताली बजाकर उन्हें विदा किया। 

फिलहाल कटिहार जिले में सांसद के सामने ही सांसद के विरोध का यह चर्चा जोरों पर है। लोग अपने-अपने ढंग से इसे चुनावी राजनीति से जोड़कर भी देख रहे हैं।

कटिहार से श्याम

Katihar

Jul 12 2023, 17:06

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस का आज जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ कटिहार के पार्टी कार्यालय में मनाया गया

कटिहार/ रा लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री माननीय पशुपति कुमार पारस जी का आज जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ कटिहार के पार्टी कार्यालय में मनाया गया इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद ने बताया कि पशुपति कुमार पारस आज 70 साल के हो गए उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन काल में 8 बार विधायक रहे एक बार एमएलसी रहे और तीन बार बिहार सरकार में मंत्री रहे अब वह देश के केंद्रीय मंत्री हैं पहली बार वह हाजीपुर लोकसभा से सांसद बने और देश में नरेंद्र मोदी के सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं ,

श्री जाहिद ने कहा कि पार्टी संस्थापक माननीय रामविलास पासवान जी ने अपने जीवन काल में उन्हें पार्टी का उत्तराधिकार बनाया और हाजीपुर लोकसभा सीट उन्हें दिया पशुपति कुमार पारस गरीबों दलित पिछड़ा अत्यंत पिछड़ा के हक में हमेशा अपनी आवाज उठाते रहे और गरीबों के हित में हमेशा काम करते रहे है

 ,इस अवसर पर पार्टी के उपाध्यक्ष राजेंद्र पदार पार्टी के प्रवक्ता मोहम्मद आदिल पार्टी के नगर अध्यक्ष पप्पू शर्मा शाहनवाज खान मोहम्मद शमशाद मोहम्मद मुमताज दर्जनों कार्यकर्ताओं ने केक काटकर उन्हें बधाई दी ।

Katihar

Jul 11 2023, 18:50

लायंस क्लब कटिहार सेंटेनियल के द्वारा सीमांचल मेट्रो हॉस्पिटल के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन

कटिहार : विश्व कि सबसे अग्रनि संस्था लायंस क्लब कटिहार सेंटेनियल के द्वारा सीमांचल मेट्रो हॉस्पिटल के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

संस्था के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन अमित वर्मा ने बताया कि इस शिविर मे ह्रदयरोग से सम्बन्धित मरीजों का निःशुल्क ई सी जी भी किया गया। साथ ही मधुमेह से ग्रसित मरीजों का निःशुल्क मधुमेह जांच भी किया गया।

संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर रमन कुमार तथा सचिव अब्दुल राशीद ने बताया की कुल 125 मरीजों ने इस शिविर का लाभ उठाया।

कटिहार सेंटेनियल के द्वारा हर महीने इसी जगह इस मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जायेगा।

इस आयोजन को सफल बनाने मे डॉक्टर मोनालिसा झा , अमित राज , डॉक्टर आशुतोष झा, डॉक्टर प्रवीण चंद्रा, इमरोज हसन आदि का सहयोग रहा।

कटिहार से श्याम

Katihar

Jul 11 2023, 16:23

युवा कांग्रेस ने नफरत छोड़ो देश जोरो के कार्यक्रम के तहत लोगों के बीच बांटा गुलाब का फूल, किया यह अपील

कटिहार : शहर में युवा कांग्रेस ने नफरत छोड़ो देश जोरो के तहत कार्यक्रम आयोजित कर लोगों के बीच गुलाब के फूल बाटकर देश के लोगो से नफरत फैलाने वालों से दूर रहने का अपील किये।  

मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित कांग्रेस के पूर्व सांसद तारिक अनवर ने कहा कि भाजपा देश में नफरत का माहौल पैदा कर दिया है। इसे दूर करने के लिए राहुल गांधी के आह्वान पर पूरे देश भर में युवा कांग्रेस नफरत छोड़ो भारत जोड़ो का कंपैन चला रहे हैं। इसी को लेकर कटिहार में यह आयोजन हुआ है। 

एक सवाल के जवाब में लालू प्रसाद द्वारा राहुल गांधी की शादी और प्रधानमंत्री आवास में शादीशुदा आदमी के प्रवेश से जोड़कर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि लालू यादव अक्सर अपने ही अंदाज में बहुत कुछ कह जाते हैं। दोनों बयान का भी खास मायने है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Jul 10 2023, 18:50

कटिहार: स्वर्गीय पत्रकार राजरतन कमल की तीसरे पुण्यतिथि के अवसर पर दी गई श्रद्धांजली

पत्रकार समाज का आईना होता है और अगर पत्रकार समाज हित में काम करें तो वह अमर हो जाता है।

कटिहार ही नहीं बल्कि बिहार पत्रकारिता में अपने खास पहचान रखने वाले स्वर्गीय पत्रकार राजरतन कमल की तीसरे पुण्यतिथि के अवसर पर आज उन्हें शहर के गणमान्य लोगों ने याद किया।

इस बीच स्वर्गीय पत्रकार राजरतन कमल के नाम से पहले ही नगर निगम द्वारा पारित उनके घर के सामने वार्ड नंबर 21 सड़क जो पहले ही बन चुका है आज महापौर और सांसद ने विधिवत उसके शीलापट का अनावरण किया।

 पूर्व सांसद तारीक अनवर, पूर्व मंत्री विधायक राम प्रकाश महतो के अलावे कई पत्रकार और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Katihar

Jul 10 2023, 10:26

कटिहार में बड़ा हादसा : सावन के पहले सोमवारी को गंगा जल लाने के दौरान डुबे 6 लोग

कटिहार : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। आज सावन के पहले सोमवारी को गंगा स्नान कर गंगाजल लाने के दौरान 6 लोग काढ़ागोला गंगा घाट पर डूब गए। 

हालांकि स्थानीय लोगो के मदद से दो लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला गया पर चार लोग डूब गए। बाद मे चारो डूबे लोग को स्थानीय लोगो के मदद से बाहर निकाला गया। जिसमे तीन लोगो की मौत हो गई है और एक का अस्पताल में इलाज जारी है। 

बरारी थाना क्षेत्र के इस घटना में गंगाजल लेने आए सभी लोग स्थानीय कोढ़ा और खेरिया के बताए जा रहे हैं। गंगा घाट पर मौजूद लोगों ने घटना की पुष्टि की है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Jul 09 2023, 18:33

जदयू युवा संवाद कार्यक्रम में शिरकत किए प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल, केन्द्र सरकार पर जमकर बरसे

कटिहार : जिले में युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने जदयू युवा संवाद कार्यक्रम में शिरकत किए।

इस दौरान उन्होंने वर्तमान केंद्र सरकार के नीतियों पर जमकर हल्ला बोलते हुए कहां कि जदयू युवा साथी 2024 में चुनाव से पहले लोगों के घर-घर तक जाकर नीतीश कुमार के विकास नीति से लोगों को अवगत करवाएंगे।

युवा संवाद कार्यक्रम के माध्यम से युवा महंगाई भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को मुद्दा बनाकर केंद्र सरकार के नीतियों को जनता की अदालत में बेनकाब करेंगे।

कटिहार से श्याम

Katihar

Jul 08 2023, 17:29

कटिहार: व्यापारियों द्वारा विधान पार्षद अशोक अग्रवाल को सालमारी बाजार की कठिनाइयों से कराया गया अवगत

कटिहार: व्यापारियों द्वारा विधान पार्षद अशोक अग्रवाल को सालमारी बाजार बुलाकर सालों से बाजार वासियों को और रही कठिनाइयों से अवगत कराया जिसको लेकर बाजार वासियों को एक प्रमुख मांग पत्र बाजार के बीचो बीच सालों साल जलजमाव की समस्याओं से निदान हेतु सड़क एवं नाला निर्माण करने का मांग पत्र विधान पार्षद अशोक अग्रवाल को दिया।

विधान पार्षद अशोक अग्रवाल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारियों से दूरभाष के माध्यम से बात कर इस सड़क को बनाने को लेकर जल्द सभी प्रक्रिया पूर्ण करने का आदेश दिया है।

विधान पार्षद ने बताया कि विभागीय द्वारा सभी प्रक्रिया को पूर्ण कर लेने के बाद पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव से मिलकर जल्द इस सड़क और नाला का निर्माण कराने का आश्वासन लोगों को दिया है।

इस अवसर पर सैकड़ों की तादाद में लोगों ने विधान पार्षद को मांग पत्र देते हुए बताया कि आए दिन इस सड़क पर जाम तथा जलजमाव की समस्याओं से काफी ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है साथ ही साथ दूरदराज से आने वाले व्यापारियों को भी बाजार में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

Katihar

Jul 08 2023, 14:38

कटिहार: मैजिक पिकअप पर सवार होकर देवघर जा रहे काँवरिया की गाड़ी में लगी आग

कटिहार: कुरसेला थानाक्षेत्र के एनएच 31 सड़क पर बस स्टैंड के समीप मैजिक पिकअप पर सवार होकर देवघर जा रहे काँवरिया की गाड़ी में लगी आग। दरअसल मैजिक पिकअप वैन पर सवार होकर तकरीबन एक दर्जन महिला पुरुष काँवरिया कटिहार से देवघर जा रहे थे इसी क्रम में कुरसेला चौक के समीप पिकअप वैन के इंजन से धुआं निकलने लगा । 

पिकअप वैन चालक ने आनन फानन में वैन को रोककर सभी काँवरिया को उतारा गया । वहीं गाड़ी से तेज धुआं निकलता देख बस स्टैंड में मौजूद लोग आग बुझाने दौर परे । वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कुरसेला पुलिस को दी । 

कुरसेला पुलिस ने सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना में मौजूद मिनी दमकल को लेकर घटनास्थल पर पहुंची और वैन के इंजन में लगे आग को बुझाया गया । 

गौरतलब है कि कुरसेला पुलिस के फौरन घटनास्थल पर पहुंच आग बुझाने के कारण इस घटना में किसी प्रकार की कोई हताहत नही हुआ।