*पहले किया अपहरण फिर उतारा मौत के घाट ,इंटरव्यू देने के लिए निकली थी घर से, परिजनों ने किया प्रदर्शन*
लखनऊ। राजधानी के बंथरा इलाके में इंटरव्यू के लिए निकली लड़की की दिनदहाड़े किडनैप करके हत्या कर दी गई। सोमवार दोपहर उसकी लाश बंथरा के अमावा जंगल में मिली। लड़की के दांत टूटे थे। उसके सिर और गले पर चोट के निशान थे। साथ ही दुप्पट मुंह में ठूस दिया था। मंगलवार की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने के बाद मुंह में कपड़ा ठूस कर हत्या करने की बात सामने आयी है।
पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया व्यक्ति हत्या व कुकर्म के मामले में पहले जेल जा चुका है। हालांकि घटना के दूसरे दिन पुलिस को इस मामले में कोई खास सफलता नहीं मिल पायी है। फिलहाल पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। क्योंकि पुलिस के पास अहम सबूत हाथ लगा है। इस मामले में लड़की के भाई ने चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है।
गिरफ्तार आरोपी हत्या व कुकर्म में जा चुका है जेल
सरोजनीनगर के गहरू गांव की रहने वाली मोनी कश्यप उम्र 24 सोमवार को साक्षात्कार देने के लिए सुबह करीब 11 बजे घर से निकली थी। दोपहर करीब तीन बजे उसकी हत्या की सूचना उसके भाई को मिली। अमावा के पास के जंगल में युवती का शव मिला। उसके चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे। इस दौरान युवती की चीख सुनकर ग्रामीण की भीड़ ने पहुंचकर एक युवक को पकड़ लिया था। जबकि अन्य साथी उसके फरार होने में सफल रहे। मृतका के भाई रवि ने कहा कि हत्यारों ने मारपीट करके बहन के दांत तक तोड़ दिए। चीखने पर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। यही नहीं, उसके गाल, सिर और गले पर भी चोट के गहरे निशान हैं।
पुलिस ने बताया कि मौके से पकड़े गए युवक की पहचान बंथरा के रामदासपुर गांव में रहने वाले रूप प्रकाश यादव उर्फ छोटू के रूप में हुई है। आरोपी बार-बार बयान बदल रहा है। आरोपी 2017 में 9 साल के बच्चे के साथ कुकर्म के बाद हत्या मामले में जेल जा चुका है। तब वह नाबालिग था। साढ़े तीन साल बाद जमानत पर छूटा है। छोटू से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है लेकिन वह मोनी के अपहरण व हत्या की बात को स्वीकार नहीं कर रहा है। वहीं मंगलवार को मोनी कश्यप की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने के बाद मुंह में कपड़ा ठूसकर हत्या करने की बात सामने आयी है।
चीख निकली तो मुंह में ठूंस दिया कपड़ा
पुलिस की तफ्तीश में सामने आया कि जब मोनी ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे घूंसों से मारना शुरू कर दिया। आशंका है कि इसी दौरान ईंट या पत्थर से उसके सिर पर मार दिया। जब चीख निकली तो उसको लगा वह पकड़ जाएगा। तब उसने उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा और दबा दिया। कुछ ही देर में उसकी जान निकल गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी स्पष्ट हुआ कि दम घोटकर उसको मारा गया। सिर, चेहरे व गर्दन पर कई चोटे हैं। दांत भी टूटे हैं।
परिजनों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
घटना के विरोध में मंगलवार शाम करीब सवा चार बजे मोनी के परिजनों व अन्य लोगों ने स्कूटर इंडिया-पिपरसंड मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। परिजनों का कहना था कि उनको आशंका है कि वारदात में एक से अधिक लोग शामिल हैं। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने परिजनों को आश्वासन दिया कि जो भी लोग इसमें शामिल होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। अब तक की जांच में रूप प्रकाश की ही भूमिका सामने आई है। उसकी गिरफ्तारी कर ली गई है। करीब एक घंटे बाद प्रदर्शन खत्म हुआ।
Jul 12 2023, 12:17