बोकारो: लोहा चोरों ने 114 मीटर रेल पटरी को गैस कटर से काट डाला,आरपीएफ ने काटे गए रेल पटरियों को जब्त कर लिया
चन्द्रपुरा : धनबाद रेल मंडल के दामोदा रेलवे साइडिंग तक जाने वाली लिंक रेल लाइन के करीब 114 मीटर तक रेल पटरी को सोमवार की रात लोहा चोरों ने काट लिया। मगर उसे वहां से ले जाने मे विफल रहे। मंगलवार की सुबह स्थानीय बोकारो-झरिया ओपी पुलिस की सूचना पर आरपीएफ ने काटे गए रेल पटरियों को जब्त कर लिया।
पोल संख्या 44 से लेकर 46 तक रेल पटरी को गैस कटर से काटा गया है। उक्त स्थल से तीन गैस कटर, चार ऑक्सीजन सिलेंडर, तीन एलपीजी सिलेंडर सहित कटिंग के लिए उपयोग की जाने वाली कई सामग्री व बिना नंबर का हीरो सीडी डीलक्स बाइक बरामद की गई है। उक्त रेल लाइन बीते 15 साल से पूरी तरह से बंद है। दामोदा साइडिंग में जब से रेक लोडिंग बंद हुआ है तक से इस लाइन को भी बंद कर दिया गया है।











Jul 11 2023, 20:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.5k