डीवाईएफआई ने निकाला प्रतिवाद मार्च

मोतिहारी : बिहार सरकार के शिक्षा सचिव केके पाठक के द्वारा शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल नीति को समाप्त करते हुए दीगर स्टेट के अभ्यर्थियों को शामिल होने के छूट पर आपत्ति दर्ज करते हुए भारत की जनवादी नौजवान सभा ने मोतिहारी में प्रतिवाद मार्च निकाला।

कार्यक्रम का शुरुआत अपनी मांगों के समर्थन में नौजवानों ने नारा लगाते हुए चांदमारी चौक से नौजवान सभा के सदस्य जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मिश्र जिला मंत्री संतोष कुमार एवं संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में नौजवानों ने प्रतिवाद मार्च निकाला।

तत्पश्चात सुना बलुआ गोलंबर स्थित पार्क के समीप सड़ा हुआ जिसका अध्यक्षता सत्येंद्र कुमार मिश्र ने की।

अपने संबोधन में युवा नेताओं ने बेरोजगारी के निदान के लिए रोजगार का सृजन रोजगार परक शिक्षा एवं डोमिसाइल नीति को यथावत रखने की मांग राज्य सरकार से की तथा अविलंब शिक्षकों को सरकारी कर्मी का दर्जा देने का मांग किया।

सभा को जिला मंत्री संतोष कुमार, मुकेश कुमार,दिलीप कुशवाहा, संजय कुमार संतलाल सहनी, रतन कुमार, प्रसिद्ध द्विवेदी, रविरंजन चौरसिया, मोहम्मद जमालुद्दीन, निजामुद्दीन अंसारी सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया।

मोतिहारी: माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण तथा बिहार कल्याण नियमावली - 2012 क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय समिति की हुई समीक्षा बैठक


मोतिहारी: आज दिनांक 10.07.2023 को जिलाधिकारी , मोतिहारी की अध्यक्षता में माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण तथा बिहार कल्याण नियमावली - 2012 क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

अनुमंडल स्तरीय लंबित वादों के निष्पादन हेतु सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अविलम्ब लंबित वादों की सुनवाई पूरी करने एवं त्वरित गति से मामलों का निष्पादन करने का निदेश दिया गया। 

जिलाधिकारी महोदय द्वारा सिविल सर्जन को निदेश दिया गया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए सभी अस्पताल में प्राथमिकता के आधार पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 

 टॉल फ्री एल्डर लाईन नम्बर 14567 के प्रचार प्रसार हेतु निदेशित किया गया । यह एल्डर हेल्प लाईन केन्द्रिकृत हेल्पलाईन नम्बर है, इस हेल्पलाईन नं पर वरिष्ठ नागरिक / वृद्धजन (60 वर्ष से उपर) वाले व्यक्ति अपनी समस्याओं का शिकायत कर सकते हैं। प्राप्त शिकायत को त्वरित गति से निष्पादन हेतु जिला समन्वयक द्वारा दोनों पक्षों से समन्वय स्थापित कर मामलों के निष्पादन की कार्रवाई की जाती है ।

 सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग को माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण तथा बिहार कल्याण नियमावली - 2012 का व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु निदेश दिया गया। ताकि असहाय वृद्धिजनों को घर से बाहर निकालने एवं उन पर अत्याचार करने वालों पर विधिसंवत् कार्रवाई की जा सके ।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, सहायक समाहर्ता, सिविल सर्जन, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।

एसएनएस कॉलेज मे 74वां वन महोत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन, दीदी की नर्सरी मे बेहतर प्रदर्शन करने वाली जीविका दीदीयों को किया गया सम्मानित

 

मोतिहारी : आज दिनांक 10 जुलाई 2023 को पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार के आदेशानुसार वन प्रमंडल मोतिहारी के तत्वधान में 74वां वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन एसएनएस कॉलेज , मोतिहारी में किया गया।

वन प्रमंडल पदाधिकारी, मोतिहारी ने बताया कि  11 लाख पौधा लगाकर जिलेभर को अच्छादित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जलवायु परिवर्तन को देखते हुए वन को बढ़ावा देना अति आवश्यक है।

वही इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा ₹10 में पौधा बिक्री हेतु चलंत वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

 जिलेभर के विभिन्न प्रखंडों में चलंत वाहन के माध्यम से ₹10 में पौधा का बिक्री किया जाएगा , वन प्रमंडल मोतिहारी द्वारा 3 वर्ष पश्चात संरक्षित पौधा के बदले ( 10+60)=70 रूपए लाभुक को प्रदान किए जाएंगे। वन प्रमंडल मोतिहारी में आवेदन देकर इच्छुक व्यक्ति पौधा प्राप्त कर सकते हैं।

दीदी की नर्सरी में बेहतर प्रदर्शन करने वाली जीविका दीदी, मौसम कुमारी, घोड़ासहन, शारदा देवी, छौड़ादानों, रेशमी दीदी ,चकिया को एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित पेंटिंग /निबंध प्रतियोगिता में चयनित उत्कृष्ट छात्राओं को जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, क्षेत्रीय मुख्य संरक्षक मुजफ्फरपुर ,वन प्रमंडल पदाधिकारी, मोतिहारी, एस एन एस ,प्राचार्य सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत जीविका दीदियों द्वारा पौधा रोपण का लक्ष्य निर्धारित

मोतिहारी : पर्यावरण एवं जलवायु संरक्षण हेतु राज्य भर में जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत वर्ष 2023 में पूर्वी चंपारण जिले के सभी 27 प्रखंडों में दीदी के नर्सरी में कुल 5 लाख 11 हज़ार 615 पौधों को जीविका दीदियों द्वारा पौधा रोपण युक्त करने का लक्ष्य निर्धारित है।

जीविका दीदी की नर्सरी में अभी तक 3 फीट तक लंबा पौधा रोपण युक्त तैयार है,जिसकी कुल संख्या 447447 है।

वन प्रमंडल मोतिहारी द्वारा पौधों की मांग की गयी है। जिससे जीविका दीदियों में जीविकोपार्जन के नए अवसर उपलब्ध हो पाएंगे।

वर्तमान में जिले के सभी 27 प्रखंडों में वन विभाग के सहयोग से कुल 13 दीदी की नर्सरी संचालित है एवं मंरेगा के सहयोग से कुल 35 दीदी की नर्सरी संचालित है।

वर्ग 9वीं में नामांकन के लिए प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन अभियान को सफल बनाने हेतु डीएम संबंधित पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश

 

मोतिहारी : आज 10 जुलाई 2023 को जिलाधिकारी , मोतिहारी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा विभाग के तत्वधान में आयोजित कार्यक्रम वर्ग 8 वीं में उत्तीर्ण शत- प्रतिशत छात्र/ छात्राओं का वर्ग 9वीं में नामांकन के लिए प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन अभियान को सफल बनाने हेतु संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

विदित हो कि सभी माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन अभियान का आयोजन दिनांक 10 जुलाई 2023 से दिनांक 30 जुलाई 2023 की अवधि में किया जाना है ।

जिले भर में लगभग 1 लाख 25 हजार छात्र-छात्राओं को वर्ग 9वीं में विशेष अभियान के तहत नामांकन किया जाएगा ।

जिला, प्रखंड ,पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यम से अनामांकित बच्चों का कक्षा 9 में नामांकन हेतु विद्यालय स्तर पर विद्यालय शिक्षा समिति, विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति के साथ पोषक क्षेत्र के शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज एवं जीविका समूह के सदस्य आपस में समन्वय स्थापित कर इस अभियान को हर हाल में सफल बनाना सुनिश्चित करेंगे ।

प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन अभियान 2023 का प्रचार प्रसार प्रभात फेरी , मार्किंग ,साइकिल रैली एवं जन शिक्षा के कला जत्था एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार करते हुए गांव/ टोले के प्रत्येक घर तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा । ताकि कोई भी छात्र नामांकन से वंचित न रह सके ।

दिनांक 31 जुलाई 2023 को प्रत्येक माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नए नामांकित विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ शिक्षक -अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा ।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, सहायक समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, परियोजना प्रबंधक जीविका , सभी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (शिक्षा) आदि उपस्थित थे।

मोतिहारी में कोचिंग टीचर की बेल्ट-डंडे से पिटाई, छात्रों का आरोप- पढ़ाने के दौरान लड़कियों से अश्लील हरकत करते हैं शिक्षक

मोतिहारी: एक टीचर की छात्रों ने बेल्ट और डंडे से पिटाई की। पिटाई का वीडियो भी सामने आया है। इसमें बगीचे में 4 लड़के एक शख्स को घेरकर पीट रहे हैं। कभी ताबड़तोड़ बेल्ट से तो कभी उस पर डंडा बरसा रहे हैं। जिसकी पिटाई हो रही है, वह शख्स एक कोचिंग टीचर है।

कोचिंग टीचर अभिमन्यु कुमार (30) पर छात्रों ने लड़कियों से अश्लीलता का आरोप लगाया है। छात्रों का कहना है कि वे पढ़ाई के दौरान लड़कियों से अश्लील बातें करते हैं। मामला घोड़ासहन थाना क्षेत्र के एक कोचिंग संस्थान का है। शुक्रवार को लड़कों ने टीचर की पिटाई की।

टीचर ने भी अश्लीलता की बात स्वीकार किया

वीडियो में पीटते हुए छात्र बोल रहे हैं कि अब किसी के साथ अश्लील हरकत मत कीजिएगा। इस बात को टीचर भी स्वीकार कर रहा है। आरोपी अभिमन्यु अठमुहान गांव का रहने वाला है। वह गांव में ही 10वीं तक की कोचिंग चलाता है। पीटने वाले सभी लड़कों की उम्र 15-17 साल है।

पिटाई कर रहे छात्रों ने बताया कि कोचिंग में पढ़ाने के दौरान वे लड़कियों से गलत हरकत करता है। इसका ऑडियो भी उनके पास है। इस मामले का जिक्र छात्रों ने वीडियो में किया है। छात्रों ने टीचर की पिटाई कर उसे धमका कर छोड़ दिया।

शिक्षक अभिमन्यु का ये है कहना

टीचर का कहना है कि उन्होंने गलत किया है। अब वे किसी भी छात्र-छात्राओं के साथ गलत नहीं करेंगे। उन्होंने इस दौरान अपने आत्महत्या की बात भी कही है।

 वहीं, घोड़ासहन थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि एक वीडियो की जानकारी मिली है। इस वीडियो की जांच की जा रही है।

मोतिहारी: जदयू पार्टी ख़त्म हो जाएगी- उपेंद्र कुशवाहा

मोतिहारी: राष्ट्रीय लोक जनता दल पूर्वी चम्पारण का जिला सम्मेलन शनिवार क़ो नगर भवन मोतिहारी में आयोजित हुआ।

 जिसके उद्धघाटनकर्ता रालोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं क़ो सम्बोधित करते हुए कहा की पार्टी क़ो बूथ स्तर पर चट्टान की तरह मजबूत करना है, आने वाला समय रालोजद का है, जदयू पार्टी बिहार के राजनैतिक नक्शा से विलुप्त होने वाला है। 

उन्होंने मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर जम कर हमला बोलते हुए कहा की तेजस्वी यादव पर चार्जशिट दायर हूआ है इसपर नितीश कुमार मुँह क्यूं नहीं खोल रहे है, नितीश कुमार जी भ्रष्टाचार क़ो छिपाना चाहते है नहीं तो तेजस्वी यादव का इस्तीफा लें या खुद इस्तीफा दे दें। उन्होंने कहा की महागठबंधन की सरकार बनने के बाद राज्य में अराजकता का माहौल है।

उन्होंने आगे कहा की नितीश कुमार अब पीएम मेटेरियल नहीं है, पलटी मार राजनीत के कारण सबकुछ ख़त्म हो गया है, जदयू के अधिकांश एम पी और विधायक दूसरे दल के संपर्क में है, बहुत जल्दी जदयू खत्म होने वाली है। 

कार्यक्रम का अगुआई रालोजद चिकित्सा प्रकोष्ठ के बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सह मोतिहारी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी ड़ॉ. दीपक कुमार एवं अध्यक्षता रालोजद के जिलाध्यक्ष ई. रमेश पासवान ने किया।

कार्यक्रम क़ो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीतेन्द्र नाथ, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद, मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, फज़ल इमाम मलिक, सुभाष सिंह कुशवाहा, रामपुकार सिन्हा, ठाकुर धर्मेंद्र सिंह, संत सिंह कुशवाहा, ई. स्मृति कुमुद, जिला प्रधान महासचिव सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, आदि ने सम्बोधित किया।

कार्यक्रम में दर्जनों नेता ने रालोजद का सदस्यता ग्रहण किया।

कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव यादवलाल पासवान, जिला उपाध्यक्ष संगठन दुर्गेश नारायण सिंह, मधुरेन्द प्रताप सिंह उर्फ़ मधु सिंह, राजनारायण प्रसाद कुशवाहा, प्रमोद कुमार सिंह, मोतीलाल कुशवाहा, एडवोकेट विजय कुमार, गणेश कुशवाहा, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव ड़ॉ. संजय कुमार, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ड़ॉ. शैलेश कुमार, जंगबहादुर कुशवाहा, नरगिस खातून, रोहित झा, ड़ॉ.आर प्रसाद, रुपलाल कुशवाहा, चंद्र भूषण मौर्य, मनोज कुमार साह, उमेश यादव, मुजीबूर रहमान, कौशल कुमार, नीरज कुमार, अमरेंद्र पाण्डेय, विजय कुमार राम, राजदेव प्रसाद कुशवाहा, संजय नयन, सुभाष कुशवाहा, सतेन्द्र राम, ड़ॉ. कमरु जामा, जन्मजय सिंह, पुण्यदेव सहनी, सुनील राम, रवि जायसवाल, ड़ॉ. नौशाद आलम, सुधीर कुमार आदि सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

मोतिहारी: धान क्रय एवं सीएमआर से संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं संबंधित राइस मिलरों के साथ कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित

मोतिहारी: आज दिनांक 8 जुलाई 2023 को प्रभारी जिलाधिकारी, मोतिहारी की अध्यक्षता में जिला सहकारिता विभाग के तत्वाधान में आयोजित प्रखंडवार धान क्रय एवं सीएमआर से संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं संबंधित राइस मिलरों के साथ कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

जिलेभर में 26478 किसानों से 250173 मेट्रिक टन धान क्रय के विरुद्ध शत प्रतिशत किसानों को भुगतान किया जा चुका है ।

क्रय धान के समतुल्य सीएमआर 167787 मेट्रिक टन, एसएफसी को आपूर्ति सीएमआर 137335 मेट्रिक टन ,उपलब्धि 81.85% 

उन्होंने सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं संबंधित मिलरों को निर्देश देते हुए कहा कि 31 जुलाई 2023 तक (30394 मेट्रिक टन ) अवशेष सीएमआर शत प्रतिशत गिराना सुनिश्चित करें ।

इंधन की बचत और स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए साइकिल की महत्ता को छात्रों ने बताया


कल्याणपुर। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शीतलपुर मे सुरक्षित शनिवार के तहत इंधन की बचत और बेहतर स्वास्थ्य को केंद्र में रखकर छात्र छात्राओं ने साइकिल की महत्ता को रंग और ब्रश से दर्शाया।

पेट्रोल डीजल की खपत कम कैसे करें इस पर गंभीर चर्चा के साथ-साथ विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपनी पेंटिंग में साइकिल को वर्तमान समय की सबसे उपयोगी सवारी बतलाया।

  प्रस्तुति में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का बेहतर परिचय दिया। पुरस्कार हेतु चुने गए 04 छात्रों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया। छात्रों के हौसला अफजाई के लिए सभी शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक डॉ सतीश कुमार 'साथी' ने किया।

बस स्टैंड के पास मेन रोड पर पुनः बसों के अवैध पार्किंग पर चला प्रशासन का डंडा, वसूला गया जुर्माना

मोतिहारी : आज छतौनी बस स्टैंड के पास मेन रोड पर पुनः बसों के अवैध पार्किंग के मद्देनजर जिला प्रशासन, मोतिहारी द्वारा जांच अभियान चलाया गया।

जिसमें सड़क के किनारे अवैध रूप से बस पार्क कर यात्रियों को चढ़ाने वाले बस पर कार्रवाई करते हुए 7500 रूपए अर्थदंड की राशि वसूली गई।

साथ ही बस चालकों को निर्देश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में बस स्टैंड के बाहर बस का पड़ाव नहीं किया जाना है , बस चालकों के द्वारा दोबारा आदेश का उल्लंघन करने पर बस का परमिट रद्द करते हुए सक्षम प्राधिकार को प्रतिवेदित किया जाएगा।

यह अभियान नियमित रूप से जिला परिवहन विभाग द्वारा चलाया जाएगा ।