lucknow

Jul 11 2023, 09:09

*यूपी में आॅनलाइन शॉपिंग फ्रॉड के खिलाफ चलाये जा रहे जागरूकता अभियान का फिल्मस्टार राजकुमार ने किया समर्थन*


लखनऊ । यूपी पुलिस द्वारा आॅनलाइन शॉपिंग फ्रॉड के विरुद्ध चलाए जा रहे जागरूकता अभियान का बॉलीवुड के फिल्मस्टार राजकुमार राव ने भी किया समर्थन। आमजन को आॅनलाइन शॉपिंग फ्रॉड से सतर्क रहने एवं जागरूक किए जाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने ट्विटर पर नौ जुलाई को ट्वीट किया गया। उक्त ट्वीट में बॉलीवुड फिल्म स्टार राजकुमार राव ने आॅनलाइन शॉपिंग फ्रॉड से लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए यूपी पुलिस के साइबर क्राइम जागरूकता अभियान की सराहना की गई है। यूपी पुलिस के इस ट्वीट को अभी तक लगभग 22 हजार लोगों द्वारा देखा जा चुका है तथा लगभग 425 से अधिक लोगों द्वारा ट्वीट और 560 से अधिक लोगों द्वारा लाइक किया जा चुका है।

पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिरीक्षक के सम्मेलन में क्षेत्रीय भाषाओं में साइबर क्राइम एवं हेल्प लाइन के बारे में आमजन को जागरूक किये जाने की अपेक्षा की गयी थी। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा फिल्म अभिनेता राजकुमार राव के माध्यम से आमजन को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किये जाने का प्रयास किया गया है। भविष्य में अन्य फिल्मी सितारों, खिलाड़ियां को भी साइबर क्राइम के जागरूकता अभियान से जोड़े जाने का कार्य यूपी पुलिस द्वारा किया जायेगा। वर्तमान में 18 परिक्षेत्रीय मुख्यालय पर साइबर थाने क्रियाशील हैं जिनमें 91 निरीक्षक, 93 उनि, 51 मुख्य आरक्षी एवं 176 आरक्षी के पद तथा इनके प्रभावी पर्यवेक्षण हेतु मुख्यालय स्तर पर अपर पुलिस महानिदेशक के अधीन 17 पुलिस उपाधीक्षक, चार अपर पुलिस अधीक्षक, दो पुलिस अधीक्षक एवं एक पुलिस महानिरीक्षक के पद स्वीकृत किये गये हैं।

मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक जनपद में साइबर थाना खोले जाने की घोषणा की गयी थी, जिसके अनुपालन में प्रदेश के 57 जनपदों में साइबर थाना स्थापित करने की कार्रवाई प्रचलित है। साइबर धोखाधड़ी पर त्वरित कार्यवाही के लिए हेल्प लाइन नम्बर 1930 13-05-2021 से 247 क्रियाशील है। इस हेल्पलाइन की मदद से अभी तक प्रदेश में रुपए लगभग 52.50 करोड़ की राशि सम्बन्धित बैंकों में फ्रीज/होल्ड करायी गयी है। साइबर अपराधों में प्रदेश के थानों द्वारा कुल 5,432 साइबर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं 89.46 करोड़ रुपए की धनराशि बरामद की गयी है। साइबर अपराध से सम्बन्धित अभियोगों में त्वरित रूप से गुणवत्तापूर्ण विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है एवं साइबर क्राइम अपराध सम्बन्धित अभियोगों में अभी तक 5,477 आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किये जा चुके है।

lucknow

Jul 11 2023, 09:08

*ट्रेन के एसी कोच में गिरोह बनाकर चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार इनके कब्जे से चोरी की नौ मोबाइल, एक लैपटाप बरामद*


लखनऊ। ट्रेन के अंदर गिरोह बनाकर चोरी करने वाले गिरोह का जीआरपी पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। जीआरपी ने तीन चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की नौ मोबाइल, एक लैपटाप , पैन कार्ड, आधार कार्ड, एडीएम कार्ड व लेडीज पर्स जिसकी कीमत लगभग 247000 रुपये बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक रेलवे द्वारा ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी, लूट, जहरखुरानी की घटनाओं की रोकथाम व इनामिया, वांछित, वारंटी की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रथम संजीव कुमार सिन्हा के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद सिंह जीआरपी चारबाग के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दस जुलाई को जीआरपी चारबाग से तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मो. युसुफ पुत्र उस्मान अहमद निवासी पंजाबी कालोनी शास्त्रीनगर थाना कोतवाली जनपद सुल्तानपुर, विजय उर्फ पुल्लू पुत्र रवि सोनी निवासी चौक काली मंदिर थाना चौक, अर्जुन पुत्र हरिओम विश्वकर्मा निवासी गोला थाना जनपद खीरी है। इनको प्लेट फार्म आठ व नौ का अंतिम छोर बाराबंकी साइड जीआरपी चारबाग से गिरफ्तार किया गया है।

lucknow

Jul 11 2023, 09:07

*राजधानी लखनऊ में पुलिस महिला आरक्षी समेत ने तीन ने फांसी लगाकर दी जान*


लखनऊ । राजधानी के विभिन्न थानाक्षेत्र में पुलिस महिला आरक्षी समेत तीन ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दिया। गुडम्बा में युवक, बंथरा में युवती, गोसाईगंज में किशोर और मड़ियाव में पुलिस महिला आरक्षी ने खुदकुशी की है। इन सभी चारों मामले में आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। कहीं पर भी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। हालांकि पुलिस ने चारों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि बताया गया कि महिला आरक्षी साक्षी वर्मा पुत्री रामसजीवन वर्मा निवासी ग्राम मोहम्मदपुर पोस्ट गोपालपुर थाना सदर कोतवाली जनपद लखीमपुर खीरी हाल पता हनुमंत पुरम नियर मीना बेकरी है। यहां पर अपने पति और दो बच्चों के साथ रह रही थी। साक्षी वर्मा वर्तमान में थाना चौक में आरक्षी पद पर तैनात थी और नौ महीन ेसे चाइल्ड केयर लीव पर चली गई थी। नौ जुलाई को रात्रि छत पर लगी टीन के एंगल से दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। जिसे उपचार के लिए केजीएमयू ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने साक्षी को मृत घोषित कर दिया। मृतका के पति रजनीश वर्मा एसएसबी में नौकरी करता है। जो घटना के समय घर पर मौजूद थे। सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। ऐसे में पुलिस ने महिला आरक्षी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।

दूसरी घटना थाना गुडम्बा की है। इंटीग्रल अस्पताल लखनऊ से थाना स्थानीय पर एक मेमो इस आशय से भेजा गया कि बीती रात को समय करीब 1.10 बजे राम गौतम उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र पुत्तीलाल निवासी मिश्रपुर थाना गुडंबा को इस चिकित्सालय में मृत अवस्था में लाया गया। इस सूचना पर एसआई मुन्ना कुमार सिंह द्वारा आवश्यक कार्रवाई की गई। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक राम गौतम उपरोक्त ने अपने घर में कमरे में छत के कुण्डे से दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया। मृतक विवाहित था एवं मजदूरी करता था ।

तीसरी घटना थाना बंथरा की है। दयाराम पुत्र सूरजबली निवासी साहपुर मझिगंवा थाना बिजनौर ने पुलिस को बताया कि नौ जुलाई को उसकी पुत्री आंचल उम्र करीब 18 वर्ष सुबह करीब 8.30 बजे घर में गांव के सियाराम के यहां धान लगाने जाने हेतु कह रही थी। जिस पर उसने कहा कि कल चली जाना। थोडी देर बाद उसकी पुत्री आंचल उपरोक्त घर से बिना किसी को बताए कहीं चली गई। उसने सोचा कि उसकी पुत्री सियाराम के खेत में धान लगाने गई होगी। जब शाम तक उसकी पुत्री घर वापस नही आई थी तो उनके द्वारा सियाराम से पूछा गया तो सियाराम द्वारा बताया गया कि आंचल उसके यहां धान लगाने नहीं आई थी। रात भर उसके व परिजनों द्वारा अपनी पुत्री आंचल को खोजा गया पर उसका कोई पता नहीं लगा। दस जुलाई को उन्हें जानकारी मिली कि गुलाब खेड़ा में भट्ठे के पास किसी लड़की ने फांसी लगा ली है। इस सूचना पर वह थाना बंथरा आए और फोटो देखकर अपनी पुत्री को पहचान लिया। सूचना पर एसआई विक्रम सिंह ने शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतका के पिता मजदूरी करते हैं।

चौथी घटना थाना गोसाईगंज की है। शिवलाल रावत पुत्र टेढ़े निवासी रसूलपुर टिकनियामऊ थाना गोसांईगंज पुलिस को सूचना दिया कि नौ जुलाई को शाम को उनका पुत्र ओमप्रकाश उम्र करीब 10 वर्ष साइकिल लेकर घर से आम के बाग गया था किन्तु रात में जब घर वापस नही लौटा तो उनके द्वारा काफी खोजा गया पर नहीं मिला। दस जुलाई को उनका बड़ा पुत्र कैलाश अपने आम के बाग गया तो देखा कि आम के पेड़ से उनके पुत्र का शव दुपट्टे से लटका है। उसके पुत्र कैलाश उपरोक्त अपने छोटे भाई का शव उतार कर घर लेकर चला आया। इस सूचना पर एसआइ अनिरूद्ध यादव द्वारा पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक ओमप्रकाश उपरोक्त 5वीं की परीक्षा उत्तीर्ण किया था। मृतक के पिता आॅटो चलाते है। इस मामले में परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

lucknow

Jul 11 2023, 09:06

*गर्लफ्रैंड का शौक पूरा करने के लिए करते थे बाइक चोरी, तीन गिरफ्तार,बाइक बेचने के बाद जो पैसा मिलता था उससे मंहगा गिफ्ट खरीदकर देते थे*


लखनऊ । थाना कृष्णानगर पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पदार्फाश करते हुए गिरोह के तीन शातिर सदस्य व अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से चोरी के 17 दोपहिया वाहन व मास्टर की बरामद किया है। इनके द्वारा लखनऊ के विभिन्न इलाकों में घूम-घूमकर अधिक भीड़ भाड़ वाले स्थानों से बाइक चोरी की जाती थी। इससे अधिक बाइक चारी इनके द्वारा लोकबंधु अस्पताल से की गई है। यहां पर आने वाले मरीज के तीमारदारों की बाइक चोरी करने का काम इनके द्वारा किया जा रहा था। गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्त युवा है और इनका कोई अभी तक अपराधिक इतिहास पता नहीं चल पाया है। यह बाइक चुराने के बाद अपने परिचितों को मजबूरी बताकर सस्ते दामों पर बेच देते थे। इसमें एक अभियुक्त ने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रैंड का शौक पूरा करने के लिए बाइक चोरी करता था।

डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल ने प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस टीम द्वारा अलग जगहों से वाहन चोरी करने तथा कूट रचित नम्बर प्लेट बदलने वाले गैंग का पदार्फाश करते हुए तीप शातिर वाहन चोर दीपक शर्मा पुत्र नरेन्द्र शर्मा निवासी जयप्रकाशनगर बाला चक्की के पास नटखेडा थाना कृष्णानगर उम्र 22 वर्ष, अंश सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी मूल रूप से नेपाल देश हाल पता मेंहदीखेडा स्थित किराये का मकान थाना मानकनगर उम्र करीब 18 वर्ष, प्रियांशू कश्यप पुत्र बसन्त कश्यप निवासी कांशीराम कालोनी थाना पारा उम्र करीब 21 वर्ष को पुलिस सूचना तन्त्र के माध्यम से शकुन्तला प्लाजा के पास से गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर चोरी के विभिन्न कम्पनी के 17 दोपहिया वाहन बरामद कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गयी है।

थाना क्षेत्र के लोकबन्धु अस्पताल व कोचिंग सेन्टरों के आसपास हो रही दो पहिया वाहन चोरी की रोकथाम के लिए एक टीम गठित की गयी थी। उक्त टीम सोमवार को लोकबन्धु चौराहे के पास मौजूद रहकर चेकिंग कर रही थी कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की तीन लड़के चोरी की गयी स्कूटी को लेकर शकुन्तला प्लाजा के पीछे स्कूटी को बेचने की फिराक में खड़े हैं। तीनों लड़कों को चोरी की स्कूटी के साथ पकड़ लिया गया। स्कूटी चला रहे लड़के ने अपना नाम दीपक शर्मा बताया। पकड़े हुये स्कूटी सवार दूसरे लड़के ने अपना नाम अंश सिंह और तीसरे लड़के ने अपना नाम प्रियांशू कश्यप बताया।

पूछताछ करने पर तीनों लड़कों ने बताया कि यह स्कूटी करीब 3-4 दिन पहले हम तीनों लोगों ने मिलकर रात मे लोक बन्धु अस्पताल की इमरजेन्सी के पास चुराया था। पकडेÞ गये तीनों लड़कों से पूर्व में लोक बंधू अस्पताल व आस-पास हुई दो पहिया वाहनों की चोरी के सम्बन्ध पूछताछ की गई तो दीपक उपरोक्त ने बताया कि साहब हम तीनों लोगों ने मिलकर काफी बडी संख्या में दोपहिया वाहन चोरी किये हैं। जिनकी संख्या हम लोगों को याद नहीं है। चोरी किये गये कुछ वाहनों को हम लोगों ने बेचने के उद्देश्य से कांशीराम कालोनी के पीछे झाडियों में छिपा रखा है जो अभी बेच नहीं पाये हैं।

कडाई से पूछताछ पर अभियुक्त दीपक ने बताया कि में अपनी गर्लफ्रैण्ड के शौक पूरा करने के लिये अपनी गर्लफ्रैण्ड के छोटे भाई व उसके दोस्त को साथ लेकर दोपहिया वाहन चोरी करता था। चोरी के वाहन बेचने के बाद जो पैसा मिलता था उसके लिये महंगे गिफ्ट खरीदकर देता था। अभियुक्त अंश सिंह मूलत: नेपाल का रहने वाला है परिवार के साथ मानकनगर में रह रहा है। इसके आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में नेपाल से भी जानकारी की जा रही है। अभियुक्तों के पास से गाडियों के लाक खोलने के लिये मास्टर की भी मिली है।

अभियुक्तगणों के द्वारा धोखाधड़ी व कूटरचना करने के उद्देश्य से नम्बर प्लेट बदला गया है व हटा दी गयी है। अभियुक्तों द्वारा गैंग बनाकर वाहन चोरी करना तथा फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चलना तथा चेकिंग के दौरान पकड़े जाने के डर से मौके पर वाहन छोड़कर भाग जाना। खास तौर पर लोकबन्धु अस्पताल के इमरजेन्सी वार्ड के पास मरीज को लेकर आये तीमारदारों के मोटरसाइकिल को चुराना जो गलती से गाड़ी खुला छोड जाते हैं या बेतरतीब खड़ी करते हैं को स्टैण्ड पर ले जाने के बहाने से चुरा ले जाते है।

lucknow

Jul 11 2023, 09:05

*चौबीस घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से पांच, सर्पदंश से दो व जनहानि से एक की मौत, सीएम योगी ने राहत राशि तत्काल वितरित करने के दिये निर्देश*


लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में आकाशीय बिजली, डूबने तथा सर्पदंश से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं में घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिये हैं।राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार प्रदेश में 24 घण्टों में आकाशीय विद्युत से पांच, डूबने से दो तथा सर्पदंश से एक जनहानि हुई हैं। इनमें आकाशीय विद्युत से अमेठी, सम्भल, बदायूं, कौशाम्बी व बांदा में एक-एक जनहानि हुई है। डूबने से एटा व उन्नाव में 01-01 तथा सर्पदंश से कौशाम्बी में 01 जनहानि हुई है।

विगत कई जिलों में चौबीस घंटे के अंदर हुई भारी बारिश

विगत 24 घण्टे में प्रदेश के कई जनपदों में सामान्य से अधिक वर्षा हुई है। इन जनपदों में मेरठ, मैनपुरी, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, औरैया, कासगंज, लखनऊ, झांसी, कानपुर नगर, हापुड़, अलीगढ़, बुलन्दशहर, फतेहपुर, गाजीपुर, प्रयागराज, शामली, अमेठी तथा गौतमबुद्धनगर सम्मिलित हैं। प्रदेश में एक जून, 2023 से वर्षा का औसत सामान्य के सापेक्ष 112 प्रतिशत है। प्रदेश के 33 जनपदों में अधिक वर्षा (120 प्रतिशत से अधिक), 21 जनपदों में सामान्य वर्षा (80 से 120 प्रतिशत), 09 जनपदों में कम वर्षा (60 से 80 प्रतिशत) तथा 12 जनपदों में अत्यधिक कम वर्षा (60 प्रतिशत से कम) हुई है।

सहारनपुर में 25 गांव बाढ़ से प्रभावित

सिंचाई विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार खतरे के जलस्तर से ऊपर कोई नदी नहीं बह रही है। यमुना नदी के जलस्तर में मावी नामक स्थल पर बढ़ने की प्रवृत्ति है। प्रदेश के जनपद सहारनपुर को छोड़कर, कहीं भी अतिवृष्टि या जलभराव के कारण लोगों को बाढ़ शरणालय पर ले जाने की आवश्यकता नहीं पड़ी है। जनपद सहारनपुर के 25 गांव तथा 12 नगरीय मोहल्ले बाढ़ से प्रभावित हैं। इन क्षेत्रों के 225 लोगों को 09 बाढ़ शरणालय में रखा गया है, जिनके भोजन एवं रहने की उचित व्यवस्थाएं की गई हैं।

lucknow

Jul 10 2023, 13:02

*दो जिलों के कप्तान और चार आईएएस अफसरों का तबादला, अनिल ढींगरा गोरखपुर के मंडलायुक्त बनाए गए*


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल के अंतर्गत दो जिलों के कप्तान और चार आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। फतेहपुर और एटा के पुलिस अधीक्षकों की अदलाबदली की गई है। आईपीएस राजेश कुमार सिंह को एटा का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वह अभी तक फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक थे। इसी तरह आईपीएस उदय शंकर सिंह को पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के पद पर नियुक्ति दी गई है।

वह अभी तक एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे। इसी तरह रविवार देर रात चार आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। उदय भानु त्रिपाठी विशेष सचिव नगर विकास को विशेष सचिव आबकारी के पद पर नियुक्ति दी गई है। अनिल ढींगरा एमडी जल निगम नगरीय से मंडलायुक्त गोरखपुर बनाए गए हैं।

lucknow

Jul 10 2023, 09:57

*श्रावण मास का पहला सोमवार अाज , लखनऊ के 270 शिवमंदिरों पर पुलिस का रहेगा पहरा*


लखनऊ। कांवड़ यात्रा और श्रावण माह के दौरान पड़ने वाले सोमवार के अवसर लखनऊ कमिश्नरेट द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये जा रहे है। ताकि शिव मंदिरों में जलाभिषेक के दौरान कहीं किसी भक्त को परेशानी का सामना न करना पड़े। राजधानी के दो बड़े ख्याति प्राप्त मंदिर वुद्धेश्वर महादेव और मन कामेश्वर मंदिर में पुलिस के साथ-साथ एक-एक बटालियन पीएसी की भी तैनाती की गई। इसके अलावा महिला आरक्षी की अलग से ड्यूटी लगाई गई है। चूंकि सावन माह का पहला सोमवार आज पड़ रहा है।

वुद्धेश्वर और मनकामेश्वर शिव मंदिर के आसपास वाहनों का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित

डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि राजधानी लखनऊ में 270 शिव मंदिर चिन्हित किये गये है। सोमवार को इन मंदिर में जलाभिषेक करने वालों की भारी भीड़ जमा होने की संभावना है।इसी को देखते हुए इन मंदिरों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जा रहे है। वुद्धेश्वर महादेवा मंदिर और मन कामेश्वर शिव मंदिर के आसपास वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। सुरक्षा में छह डीसीपी, आठ एडीसीपी, बीस एसीपी, 102 निरीक्षक, 127 उप निरीक्षक, सात महिला उप निरीक्षक, 92 मुख्य आरक्षी, 271 आरक्षी, 188 महिला आरक्षी, चार कंपनी पीएसी की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा यातायात के लिए भी व्यापक प्रबंध किये गये है। इसके अलावा इनके साथ संबंधित जाेन के सिविल पुलिस की भी ड्यूटी लगाई गई है। कांवड़िया मार्गों पर डायल 112 के वाहनों को लगातार भ्रमणशील रखा जाएगा। उक्त मार्गों पर पड़ने वाले सभी सरकारी अस्पतालों से समन्वय स्थापित कर कांवड़ियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने जाने का प्रबंध किया गया है।

राजधानी के अदंर कई स्थानों पर यातायात में किया गया है बदलाव

कमिश्नरेट के कुल आठ फायर स्टेशन सावन माह में मंदिरों के आसपास सभी अग्निशमन उपकरणों के साथ हाईअलर्ट पर रहेंगे और किसी भी सूचना व समस्या पर तत्काल पहुंचने का काम करेंगे। इसके अतिरिक्त यातायात को सुगम बनाने के लिए यातायात डायवर्जन किया गया है। श्रावण मास के दौरान प्रत्येक सोमवार को श्रद्धालुओं द्वारा जनपद बाराबंकी के लोधेश्वर महादेव मंदिर में कांवड़ ले जायी जाती है। इस अवसर पर प्रत्येक साेमवार 10 जुलाई, 17 जुलाई, 24 जुलाई, 31 जुलाई, सात अगस्त, 14 अगस्त , 21 अगस्त एवं 28 अगस्त से पहले जिला बाराबंकी द्वारा भारी वाहनों को अपनी सीमा में प्रवेश निषिद्ध करते ही जनपद लखनऊ में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए दो ट्रैफिक एसीपी, छह ट्रैफिक इंस्पेक्टर, सौ ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर की तैनात किये गये हैं।

भारी वाहनों का प्रवेश लखनऊ व बाराबंकी में रहेगा प्रतिबंधित

पुलिस उपायुक्त यातायात ने बताया कि कानपुर से लखनऊ होते हुए बाराबंकी से गोरखपुर जाने वाले भारी वाहनों को उन्नाव सीमा में ही ललऊखेड़ा मोड़ से हैदरगढ़ से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर को जा सकेंगे।यातायात दबाव होने की स्थिति में कानपुर से होने वाले वाहन जुनाबगंज से मोहनलालगंज होते हुए बछरांवा से बांये हैदरगढ़ होते हुए उपरोक्तानुसार जा सकेंगे तथा आकस्मिकता की स्थिति में शहीद पथ मोड़, कानपुर रोड़ से शहीद पथ होते हुए अहिमामऊ से दाहिने सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। सीतापुर की ओर से आने वाले भारी वाहन मिठौली तिराहा से इन्जीनियरिंग कॉलेज चौराहा से टेढ़ी पुलिया चौराहा से कुर्सी रोड बेहटा चौराहा होते हुए किसान पथ से एक्सप्रेस-वे से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

lucknow

Jul 10 2023, 09:56

*मायके भेजने से मना किया तो विवाहिता ने लगा ली फांसी, परिजन ने ससुरालियों पर आये दिन मारपीट करने का लगाया आरोप*


लखनऊ । राजधानी के थाना तालकटोरा क्षेत्र में मायके न भेजने पर विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका के पिता ने ससुरालियों पर उनकी बेटी को आये दिन मारने पीटने का आरोप लगाया। कहा कि ससुरालियों के आये दिन उत्पीड़न से परेशान होकर उनकी बेटी ने आत्महत्या कर लिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

वादी सर्वेश कुमार शर्मा पुत्र स्व. पं. जोगराज शर्मा निवासी 548/सी 747 चन्द्रोदय नगर थाना पारा ने थाना तालकटोरा पर सूचना दिया कि वादी ने अपनी पुत्री विभा शर्मा का विवाह एफ-711 ब्लॉक एफ राजाजीपुरम थाना तालकटोरा लखनऊ के हर्षित भारद्वाज पुत्र स्व. राजेन्द्र भारद्वाज से पांच दिसंबर 2021 को किया था। शादी के बाद से ही वादी की पुत्री विभा शर्मा को उसका पति हर्षित भारद्वाज व सास अरोड़ा व ननद प्रीती कम दहेज को लेकर प्रताड़ित व मारते पीटते थे।

आठ जुलाई की सुबह को हर्षित व उसकी मां ने वादी की पुत्री को मारा पीटा। वादी की पुत्री ने वादी को फोन पर बताया तो वादी अपनी पत्नी व पुत्र के साथ पुत्री के ससुराल पता उपरोक्त पर आया काफी समय बाद उन लोगो ने वादी की पुत्री को मायके भेजने से मना कर दिया। आठ जुलाई की रात्रि करीब 1.25 बजे को वादी को उसकी पुत्री विभा शर्मा उम्र करीब 26 वर्ष की फांसी लगाने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन करने के बाद शव को पोस्टमार्टम भेजने के बाद ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

युवक ने फांसी लगाकर दी जान

थाना गाजीपुर क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल से थाना स्थानीय पर एक मेमो इस आशय से भेजा गया कि आठ जुलाई को समय करीब नौ बजे छोटू पुत्र रामकुमार निवासी गाजीपुर ब्लाक-सी थाना गाजीपुर को इस चिकित्सालय में मृत अवस्था में लाया गया। इस सूचना पर एसआई कुलदीप बालियान ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि छोटू उम्र करीब 30 वर्ष उपरोक्त ने अपने घर में छत के पंखे से कपड़े का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया। मृतक के तीन बच्चे है। मृतक शराब पीने का आदी था। मृतक केटीएल प्राइवेट कंपनी में साफ सफाई का काम करता था।

lucknow

Jul 10 2023, 08:45

*जापान के सकुरा साइंस कार्यक्रम के लिए केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर की छात्रा चयनित, स्कूल में खुशी का माहौल*


लखनऊ। केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर लखनऊ की कु. नव्या गर्ग (कक्षा 12) का चयन जापान के सकुरा साइंस हाई स्कूल कार्यक्रम में हुआ है। देश भर के केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों के 63 छात्र और शिक्षक शैक्षिक यात्रा के लिए जापान जा रहे हैं। नव्या के चयनित होने की खबर जैसे ही स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों को लगी, सभी खुशी से झूम उठे।

युवा शिक्षार्थियों के बीच बौद्धिक ज्ञान और वैज्ञानिक अन्वेषण के लिए केन्द्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने जापान विज्ञान और प्रौद्योगिकी (जे.एस.टी.) एजेंसी के सहयोग से यह दल 9 जुलाई से 15 जुलाई, 2023 तक विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों – औद्योगिक संगठनों, संग्रहालयों, विश्वविद्यालयों, अनुसंधान संस्थानों की शैक्षिक यात्रा करेगे । प्राचार्य डॉ. सी. बी पी वर्मा ने बताया कि जापान की इस यात्रा के लिए कु. नव्या गर्ग बहुत उत्साहित हैं। वहीं शिक्षकों ने के वि गोमती नगर लखनऊ को गौरवान्वित करने एवं हम सबका मान बढ़ाने वाली इस छात्रा को हम सबकी तरफ से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाओं के साथ स्नेह भरा आशीर्वाद दिया है।

lucknow

Jul 09 2023, 18:35

AAP का "महंगाई पर हल्ला बोल", नीलम यादव के नेतृत्व में महिलाओं ने किया पैदल मार्च

लखनऊ- बढ़ती महंगाई के खिलाफ आप महिला कार्यकर्ताओं ने राजधानी लखनऊ में पैदल मार्च कर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। आम आदमी पार्टी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव के नेतृत्व में आप महिला कार्यकर्त्ताएं पत्रकारपुरम चौराहे पर एकत्रित हुए जहां उन्होंने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुलिस से नोकझोंक हुई। प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस फोर्स लगाकर कार्यकर्ताओं को पत्रकारपुरम चौराहे से पहले ही रोक लिया।

महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्षा नीलम यादव ने इस मौके पर कहा सरकार की गलत नीतियों की वजह से आटा, दाल, सब्जी, तेल, घरेलू सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल और दवाओं की कीमतें आसमान छू रही है। गरीब और जरूरतमंद जनता को दो वक्त का खाना तक नसीब नहीं हो पा रहा है.बढ़ती महंगाई के कारण महिलाओं का रसोई बजट गड़बड़ा गया है। महिलाओं को घर परिवार चलाने में दिक्कतें उठानी पड़ रही है। प्रचंड बहुमत वाली भाजपा सरकार ने प्रत्येक वस्तु के दाम बढ़ाकर आम आदमी का जीवन दूभर कर दिया है।

चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महंगाई पर अंकुश लगाने का वादा किया था लेकिन केंद्र सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। जनता इस महंगाई से बेहाल है। नीलम यादव ने कहा आज जहां एक तरफ पूरा देश महंगाई से परेशान है सरकार को इसकी चिंता होनी चाहिए लेकिन 24 घंटे मोदी सरकार साजिश रचने, गंदी राजनीति करने में अपना समय बर्बाद कर रही है।

नीलम यादव ने केंद्र सरकार से महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग की है ऐसा न होने पर आम आदमी पार्टी चरणबद्ध तरीके से महंगाई के खिलाफ आंदोलन करेगी। इस मौके पर रेखा जायसवाल, दीप्ति मिश्रा, सुशीला वर्मा, निशा निगम, जस्मीत कौर, शिवाली, सरिता द्विवेदी पुष्पा सिंह,रीता सिंह, अर्चना श्रीवास्तव राजकुमारी यादव, ज्योति सिंह मौजूद रहीं।