lucknow

Jul 11 2023, 09:06

*गर्लफ्रैंड का शौक पूरा करने के लिए करते थे बाइक चोरी, तीन गिरफ्तार,बाइक बेचने के बाद जो पैसा मिलता था उससे मंहगा गिफ्ट खरीदकर देते थे*


लखनऊ । थाना कृष्णानगर पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पदार्फाश करते हुए गिरोह के तीन शातिर सदस्य व अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से चोरी के 17 दोपहिया वाहन व मास्टर की बरामद किया है। इनके द्वारा लखनऊ के विभिन्न इलाकों में घूम-घूमकर अधिक भीड़ भाड़ वाले स्थानों से बाइक चोरी की जाती थी। इससे अधिक बाइक चारी इनके द्वारा लोकबंधु अस्पताल से की गई है। यहां पर आने वाले मरीज के तीमारदारों की बाइक चोरी करने का काम इनके द्वारा किया जा रहा था। गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्त युवा है और इनका कोई अभी तक अपराधिक इतिहास पता नहीं चल पाया है। यह बाइक चुराने के बाद अपने परिचितों को मजबूरी बताकर सस्ते दामों पर बेच देते थे। इसमें एक अभियुक्त ने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रैंड का शौक पूरा करने के लिए बाइक चोरी करता था।

डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल ने प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस टीम द्वारा अलग जगहों से वाहन चोरी करने तथा कूट रचित नम्बर प्लेट बदलने वाले गैंग का पदार्फाश करते हुए तीप शातिर वाहन चोर दीपक शर्मा पुत्र नरेन्द्र शर्मा निवासी जयप्रकाशनगर बाला चक्की के पास नटखेडा थाना कृष्णानगर उम्र 22 वर्ष, अंश सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी मूल रूप से नेपाल देश हाल पता मेंहदीखेडा स्थित किराये का मकान थाना मानकनगर उम्र करीब 18 वर्ष, प्रियांशू कश्यप पुत्र बसन्त कश्यप निवासी कांशीराम कालोनी थाना पारा उम्र करीब 21 वर्ष को पुलिस सूचना तन्त्र के माध्यम से शकुन्तला प्लाजा के पास से गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर चोरी के विभिन्न कम्पनी के 17 दोपहिया वाहन बरामद कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गयी है।

थाना क्षेत्र के लोकबन्धु अस्पताल व कोचिंग सेन्टरों के आसपास हो रही दो पहिया वाहन चोरी की रोकथाम के लिए एक टीम गठित की गयी थी। उक्त टीम सोमवार को लोकबन्धु चौराहे के पास मौजूद रहकर चेकिंग कर रही थी कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की तीन लड़के चोरी की गयी स्कूटी को लेकर शकुन्तला प्लाजा के पीछे स्कूटी को बेचने की फिराक में खड़े हैं। तीनों लड़कों को चोरी की स्कूटी के साथ पकड़ लिया गया। स्कूटी चला रहे लड़के ने अपना नाम दीपक शर्मा बताया। पकड़े हुये स्कूटी सवार दूसरे लड़के ने अपना नाम अंश सिंह और तीसरे लड़के ने अपना नाम प्रियांशू कश्यप बताया।

पूछताछ करने पर तीनों लड़कों ने बताया कि यह स्कूटी करीब 3-4 दिन पहले हम तीनों लोगों ने मिलकर रात मे लोक बन्धु अस्पताल की इमरजेन्सी के पास चुराया था। पकडेÞ गये तीनों लड़कों से पूर्व में लोक बंधू अस्पताल व आस-पास हुई दो पहिया वाहनों की चोरी के सम्बन्ध पूछताछ की गई तो दीपक उपरोक्त ने बताया कि साहब हम तीनों लोगों ने मिलकर काफी बडी संख्या में दोपहिया वाहन चोरी किये हैं। जिनकी संख्या हम लोगों को याद नहीं है। चोरी किये गये कुछ वाहनों को हम लोगों ने बेचने के उद्देश्य से कांशीराम कालोनी के पीछे झाडियों में छिपा रखा है जो अभी बेच नहीं पाये हैं।

कडाई से पूछताछ पर अभियुक्त दीपक ने बताया कि में अपनी गर्लफ्रैण्ड के शौक पूरा करने के लिये अपनी गर्लफ्रैण्ड के छोटे भाई व उसके दोस्त को साथ लेकर दोपहिया वाहन चोरी करता था। चोरी के वाहन बेचने के बाद जो पैसा मिलता था उसके लिये महंगे गिफ्ट खरीदकर देता था। अभियुक्त अंश सिंह मूलत: नेपाल का रहने वाला है परिवार के साथ मानकनगर में रह रहा है। इसके आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में नेपाल से भी जानकारी की जा रही है। अभियुक्तों के पास से गाडियों के लाक खोलने के लिये मास्टर की भी मिली है।

अभियुक्तगणों के द्वारा धोखाधड़ी व कूटरचना करने के उद्देश्य से नम्बर प्लेट बदला गया है व हटा दी गयी है। अभियुक्तों द्वारा गैंग बनाकर वाहन चोरी करना तथा फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चलना तथा चेकिंग के दौरान पकड़े जाने के डर से मौके पर वाहन छोड़कर भाग जाना। खास तौर पर लोकबन्धु अस्पताल के इमरजेन्सी वार्ड के पास मरीज को लेकर आये तीमारदारों के मोटरसाइकिल को चुराना जो गलती से गाड़ी खुला छोड जाते हैं या बेतरतीब खड़ी करते हैं को स्टैण्ड पर ले जाने के बहाने से चुरा ले जाते है।

lucknow

Jul 11 2023, 09:05

*चौबीस घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से पांच, सर्पदंश से दो व जनहानि से एक की मौत, सीएम योगी ने राहत राशि तत्काल वितरित करने के दिये निर्देश*


लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में आकाशीय बिजली, डूबने तथा सर्पदंश से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं में घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिये हैं।राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार प्रदेश में 24 घण्टों में आकाशीय विद्युत से पांच, डूबने से दो तथा सर्पदंश से एक जनहानि हुई हैं। इनमें आकाशीय विद्युत से अमेठी, सम्भल, बदायूं, कौशाम्बी व बांदा में एक-एक जनहानि हुई है। डूबने से एटा व उन्नाव में 01-01 तथा सर्पदंश से कौशाम्बी में 01 जनहानि हुई है।

विगत कई जिलों में चौबीस घंटे के अंदर हुई भारी बारिश

विगत 24 घण्टे में प्रदेश के कई जनपदों में सामान्य से अधिक वर्षा हुई है। इन जनपदों में मेरठ, मैनपुरी, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, औरैया, कासगंज, लखनऊ, झांसी, कानपुर नगर, हापुड़, अलीगढ़, बुलन्दशहर, फतेहपुर, गाजीपुर, प्रयागराज, शामली, अमेठी तथा गौतमबुद्धनगर सम्मिलित हैं। प्रदेश में एक जून, 2023 से वर्षा का औसत सामान्य के सापेक्ष 112 प्रतिशत है। प्रदेश के 33 जनपदों में अधिक वर्षा (120 प्रतिशत से अधिक), 21 जनपदों में सामान्य वर्षा (80 से 120 प्रतिशत), 09 जनपदों में कम वर्षा (60 से 80 प्रतिशत) तथा 12 जनपदों में अत्यधिक कम वर्षा (60 प्रतिशत से कम) हुई है।

सहारनपुर में 25 गांव बाढ़ से प्रभावित

सिंचाई विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार खतरे के जलस्तर से ऊपर कोई नदी नहीं बह रही है। यमुना नदी के जलस्तर में मावी नामक स्थल पर बढ़ने की प्रवृत्ति है। प्रदेश के जनपद सहारनपुर को छोड़कर, कहीं भी अतिवृष्टि या जलभराव के कारण लोगों को बाढ़ शरणालय पर ले जाने की आवश्यकता नहीं पड़ी है। जनपद सहारनपुर के 25 गांव तथा 12 नगरीय मोहल्ले बाढ़ से प्रभावित हैं। इन क्षेत्रों के 225 लोगों को 09 बाढ़ शरणालय में रखा गया है, जिनके भोजन एवं रहने की उचित व्यवस्थाएं की गई हैं।

lucknow

Jul 10 2023, 13:02

*दो जिलों के कप्तान और चार आईएएस अफसरों का तबादला, अनिल ढींगरा गोरखपुर के मंडलायुक्त बनाए गए*


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल के अंतर्गत दो जिलों के कप्तान और चार आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। फतेहपुर और एटा के पुलिस अधीक्षकों की अदलाबदली की गई है। आईपीएस राजेश कुमार सिंह को एटा का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वह अभी तक फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक थे। इसी तरह आईपीएस उदय शंकर सिंह को पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के पद पर नियुक्ति दी गई है।

वह अभी तक एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे। इसी तरह रविवार देर रात चार आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। उदय भानु त्रिपाठी विशेष सचिव नगर विकास को विशेष सचिव आबकारी के पद पर नियुक्ति दी गई है। अनिल ढींगरा एमडी जल निगम नगरीय से मंडलायुक्त गोरखपुर बनाए गए हैं।

lucknow

Jul 10 2023, 09:57

*श्रावण मास का पहला सोमवार अाज , लखनऊ के 270 शिवमंदिरों पर पुलिस का रहेगा पहरा*


लखनऊ। कांवड़ यात्रा और श्रावण माह के दौरान पड़ने वाले सोमवार के अवसर लखनऊ कमिश्नरेट द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये जा रहे है। ताकि शिव मंदिरों में जलाभिषेक के दौरान कहीं किसी भक्त को परेशानी का सामना न करना पड़े। राजधानी के दो बड़े ख्याति प्राप्त मंदिर वुद्धेश्वर महादेव और मन कामेश्वर मंदिर में पुलिस के साथ-साथ एक-एक बटालियन पीएसी की भी तैनाती की गई। इसके अलावा महिला आरक्षी की अलग से ड्यूटी लगाई गई है। चूंकि सावन माह का पहला सोमवार आज पड़ रहा है।

वुद्धेश्वर और मनकामेश्वर शिव मंदिर के आसपास वाहनों का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित

डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि राजधानी लखनऊ में 270 शिव मंदिर चिन्हित किये गये है। सोमवार को इन मंदिर में जलाभिषेक करने वालों की भारी भीड़ जमा होने की संभावना है।इसी को देखते हुए इन मंदिरों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जा रहे है। वुद्धेश्वर महादेवा मंदिर और मन कामेश्वर शिव मंदिर के आसपास वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। सुरक्षा में छह डीसीपी, आठ एडीसीपी, बीस एसीपी, 102 निरीक्षक, 127 उप निरीक्षक, सात महिला उप निरीक्षक, 92 मुख्य आरक्षी, 271 आरक्षी, 188 महिला आरक्षी, चार कंपनी पीएसी की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा यातायात के लिए भी व्यापक प्रबंध किये गये है। इसके अलावा इनके साथ संबंधित जाेन के सिविल पुलिस की भी ड्यूटी लगाई गई है। कांवड़िया मार्गों पर डायल 112 के वाहनों को लगातार भ्रमणशील रखा जाएगा। उक्त मार्गों पर पड़ने वाले सभी सरकारी अस्पतालों से समन्वय स्थापित कर कांवड़ियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने जाने का प्रबंध किया गया है।

राजधानी के अदंर कई स्थानों पर यातायात में किया गया है बदलाव

कमिश्नरेट के कुल आठ फायर स्टेशन सावन माह में मंदिरों के आसपास सभी अग्निशमन उपकरणों के साथ हाईअलर्ट पर रहेंगे और किसी भी सूचना व समस्या पर तत्काल पहुंचने का काम करेंगे। इसके अतिरिक्त यातायात को सुगम बनाने के लिए यातायात डायवर्जन किया गया है। श्रावण मास के दौरान प्रत्येक सोमवार को श्रद्धालुओं द्वारा जनपद बाराबंकी के लोधेश्वर महादेव मंदिर में कांवड़ ले जायी जाती है। इस अवसर पर प्रत्येक साेमवार 10 जुलाई, 17 जुलाई, 24 जुलाई, 31 जुलाई, सात अगस्त, 14 अगस्त , 21 अगस्त एवं 28 अगस्त से पहले जिला बाराबंकी द्वारा भारी वाहनों को अपनी सीमा में प्रवेश निषिद्ध करते ही जनपद लखनऊ में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए दो ट्रैफिक एसीपी, छह ट्रैफिक इंस्पेक्टर, सौ ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर की तैनात किये गये हैं।

भारी वाहनों का प्रवेश लखनऊ व बाराबंकी में रहेगा प्रतिबंधित

पुलिस उपायुक्त यातायात ने बताया कि कानपुर से लखनऊ होते हुए बाराबंकी से गोरखपुर जाने वाले भारी वाहनों को उन्नाव सीमा में ही ललऊखेड़ा मोड़ से हैदरगढ़ से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर को जा सकेंगे।यातायात दबाव होने की स्थिति में कानपुर से होने वाले वाहन जुनाबगंज से मोहनलालगंज होते हुए बछरांवा से बांये हैदरगढ़ होते हुए उपरोक्तानुसार जा सकेंगे तथा आकस्मिकता की स्थिति में शहीद पथ मोड़, कानपुर रोड़ से शहीद पथ होते हुए अहिमामऊ से दाहिने सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। सीतापुर की ओर से आने वाले भारी वाहन मिठौली तिराहा से इन्जीनियरिंग कॉलेज चौराहा से टेढ़ी पुलिया चौराहा से कुर्सी रोड बेहटा चौराहा होते हुए किसान पथ से एक्सप्रेस-वे से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

lucknow

Jul 10 2023, 09:56

*मायके भेजने से मना किया तो विवाहिता ने लगा ली फांसी, परिजन ने ससुरालियों पर आये दिन मारपीट करने का लगाया आरोप*


लखनऊ । राजधानी के थाना तालकटोरा क्षेत्र में मायके न भेजने पर विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका के पिता ने ससुरालियों पर उनकी बेटी को आये दिन मारने पीटने का आरोप लगाया। कहा कि ससुरालियों के आये दिन उत्पीड़न से परेशान होकर उनकी बेटी ने आत्महत्या कर लिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

वादी सर्वेश कुमार शर्मा पुत्र स्व. पं. जोगराज शर्मा निवासी 548/सी 747 चन्द्रोदय नगर थाना पारा ने थाना तालकटोरा पर सूचना दिया कि वादी ने अपनी पुत्री विभा शर्मा का विवाह एफ-711 ब्लॉक एफ राजाजीपुरम थाना तालकटोरा लखनऊ के हर्षित भारद्वाज पुत्र स्व. राजेन्द्र भारद्वाज से पांच दिसंबर 2021 को किया था। शादी के बाद से ही वादी की पुत्री विभा शर्मा को उसका पति हर्षित भारद्वाज व सास अरोड़ा व ननद प्रीती कम दहेज को लेकर प्रताड़ित व मारते पीटते थे।

आठ जुलाई की सुबह को हर्षित व उसकी मां ने वादी की पुत्री को मारा पीटा। वादी की पुत्री ने वादी को फोन पर बताया तो वादी अपनी पत्नी व पुत्र के साथ पुत्री के ससुराल पता उपरोक्त पर आया काफी समय बाद उन लोगो ने वादी की पुत्री को मायके भेजने से मना कर दिया। आठ जुलाई की रात्रि करीब 1.25 बजे को वादी को उसकी पुत्री विभा शर्मा उम्र करीब 26 वर्ष की फांसी लगाने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन करने के बाद शव को पोस्टमार्टम भेजने के बाद ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

युवक ने फांसी लगाकर दी जान

थाना गाजीपुर क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल से थाना स्थानीय पर एक मेमो इस आशय से भेजा गया कि आठ जुलाई को समय करीब नौ बजे छोटू पुत्र रामकुमार निवासी गाजीपुर ब्लाक-सी थाना गाजीपुर को इस चिकित्सालय में मृत अवस्था में लाया गया। इस सूचना पर एसआई कुलदीप बालियान ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि छोटू उम्र करीब 30 वर्ष उपरोक्त ने अपने घर में छत के पंखे से कपड़े का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया। मृतक के तीन बच्चे है। मृतक शराब पीने का आदी था। मृतक केटीएल प्राइवेट कंपनी में साफ सफाई का काम करता था।

lucknow

Jul 10 2023, 08:45

*जापान के सकुरा साइंस कार्यक्रम के लिए केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर की छात्रा चयनित, स्कूल में खुशी का माहौल*


लखनऊ। केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर लखनऊ की कु. नव्या गर्ग (कक्षा 12) का चयन जापान के सकुरा साइंस हाई स्कूल कार्यक्रम में हुआ है। देश भर के केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों के 63 छात्र और शिक्षक शैक्षिक यात्रा के लिए जापान जा रहे हैं। नव्या के चयनित होने की खबर जैसे ही स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों को लगी, सभी खुशी से झूम उठे।

युवा शिक्षार्थियों के बीच बौद्धिक ज्ञान और वैज्ञानिक अन्वेषण के लिए केन्द्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने जापान विज्ञान और प्रौद्योगिकी (जे.एस.टी.) एजेंसी के सहयोग से यह दल 9 जुलाई से 15 जुलाई, 2023 तक विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों – औद्योगिक संगठनों, संग्रहालयों, विश्वविद्यालयों, अनुसंधान संस्थानों की शैक्षिक यात्रा करेगे । प्राचार्य डॉ. सी. बी पी वर्मा ने बताया कि जापान की इस यात्रा के लिए कु. नव्या गर्ग बहुत उत्साहित हैं। वहीं शिक्षकों ने के वि गोमती नगर लखनऊ को गौरवान्वित करने एवं हम सबका मान बढ़ाने वाली इस छात्रा को हम सबकी तरफ से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाओं के साथ स्नेह भरा आशीर्वाद दिया है।

lucknow

Jul 09 2023, 18:35

AAP का "महंगाई पर हल्ला बोल", नीलम यादव के नेतृत्व में महिलाओं ने किया पैदल मार्च

लखनऊ- बढ़ती महंगाई के खिलाफ आप महिला कार्यकर्ताओं ने राजधानी लखनऊ में पैदल मार्च कर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। आम आदमी पार्टी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव के नेतृत्व में आप महिला कार्यकर्त्ताएं पत्रकारपुरम चौराहे पर एकत्रित हुए जहां उन्होंने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुलिस से नोकझोंक हुई। प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस फोर्स लगाकर कार्यकर्ताओं को पत्रकारपुरम चौराहे से पहले ही रोक लिया।

महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्षा नीलम यादव ने इस मौके पर कहा सरकार की गलत नीतियों की वजह से आटा, दाल, सब्जी, तेल, घरेलू सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल और दवाओं की कीमतें आसमान छू रही है। गरीब और जरूरतमंद जनता को दो वक्त का खाना तक नसीब नहीं हो पा रहा है.बढ़ती महंगाई के कारण महिलाओं का रसोई बजट गड़बड़ा गया है। महिलाओं को घर परिवार चलाने में दिक्कतें उठानी पड़ रही है। प्रचंड बहुमत वाली भाजपा सरकार ने प्रत्येक वस्तु के दाम बढ़ाकर आम आदमी का जीवन दूभर कर दिया है।

चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महंगाई पर अंकुश लगाने का वादा किया था लेकिन केंद्र सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। जनता इस महंगाई से बेहाल है। नीलम यादव ने कहा आज जहां एक तरफ पूरा देश महंगाई से परेशान है सरकार को इसकी चिंता होनी चाहिए लेकिन 24 घंटे मोदी सरकार साजिश रचने, गंदी राजनीति करने में अपना समय बर्बाद कर रही है।

नीलम यादव ने केंद्र सरकार से महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग की है ऐसा न होने पर आम आदमी पार्टी चरणबद्ध तरीके से महंगाई के खिलाफ आंदोलन करेगी। इस मौके पर रेखा जायसवाल, दीप्ति मिश्रा, सुशीला वर्मा, निशा निगम, जस्मीत कौर, शिवाली, सरिता द्विवेदी पुष्पा सिंह,रीता सिंह, अर्चना श्रीवास्तव राजकुमारी यादव, ज्योति सिंह मौजूद रहीं।

lucknow

Jul 09 2023, 14:20

नगर विकास मंत्री ने कहा- निकायों में जनसुविधाओं के कार्यों में तेजी लाई जाए, जल निकासी, साफ-सफाई, कूड़ा उठान,

लखनऊ- प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने निकाय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बरसात के मौसम में प्रदेश के नगरीय निकायों की जल निकासी, साफ-सफाई, कूड़ा उठान, सुंदरीकरण, सड़क मरम्मत तथा जन सुविधाओं के सुचारु संचालन के कार्यों में कहीं पर भी ढिलाई न बरती जाए। निकाय अधिकारी प्रतिदिन क्षेत्रों में जाकर कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करें और नागरिकों के सामने उत्पन्न समस्याओं का तत्काल समाधान कराएं। कहीं से भी जन सुविधाओं को लेकर शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करने तथा उनके सुझाव पर अमल करने की बात भी कहीं।

नगर विकास मंत्री एके शर्मा रविवार को सुबह 8 अपने 14 कालिदास आवास से वर्चुअल बैठक कर सभी निकाय अधिकारियों को यह जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बरसात में जलभराव, सड़कों के टूटने, मलेरिया, डेंगू, संचारी रोगों के फैलने की समस्याएं बढ़ जाती हैं, जिससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इससे निपटने के लिए पहले से ही पूर्ण तैयारी एवं सतर्कता आवश्यक है। उन्होंने कहीं पर भी जलभराव न हो, इसके लिए जल निकासी के लिए पंपिंग स्टेशनों को चालू हालत में रखने और जहां जरूरी हो अतिरिक्त पंप की व्यवस्था करने को कहा। जलभराव वाले क्षेत्रों को चिन्हित करने और वहां पर पानी के निकास की उचित व्यवस्था करने को भी कहा। उन्होंने सभी नाले, नालियों को साफ रखने और उनके चोकिंग पॉइंट की भी नियमित निगरानी करने को कहा, जिससे पानी की निकासी में कोई रुकावट न पैदा हो।

नगर विकास मंत्री ने बरसात के कारण टूट रही सड़कों और हो रहे गड्ढों की भराई और मरम्मत कार्य को युद्ध स्तर पर जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बरसात में पानी भरने से सड़कों के टूटने और गड्ढे होने का पता नहीं चलता, जिससे अक्सर दुर्घटनाएं हो जाती हैं। सावन का पवित्र महीना भी चल रहा है कांवड लेकर श्रद्धालु चल रहे हैं। उन्हें मार्गों पर किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसके लिए कावड़ मार्गों पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने जल निगम के अधिकारियों को भी सीवर और जल आपूर्ति पाइप के लिए की गई खुदाई को शीघ्र पाटने को कहा। नगरों की स्ट्रीट लाइट को व्यवस्थित करे, जिससे लोगों को आने जाने में आसानी हो।

उन्होंने इस समय साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। कूड़ा उठान एवं साफ-सफाई नियमित की जाए, जिससे गंदगी और रोगों से लोगों को परेशानी न हो। गंदगी से बरसात में मच्छर जनित बीमारियां मलेरिया, डेंगू, संचारी रोग पनपते हैं। इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य एवं मलेरिया विभाग के अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करें और जलभराव वाले क्षेत्रों, नाले, नालियों में जरूरी दवाओं का छिड़काव और फॉगिंग कराएं। उन्होंने नगरों के सुशोभन और सुंदरीकरण पर भी ध्यान देने को कहा।

नगर विकास मंत्री ने सभी निकाय अधिकारियों को कहा है कि जन सुविधाओं के सुचारू संचालन के कार्यों में कहीं पर भी ढिलाई न बरती जाए। लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए। उन्होंने डी ट्रिपल सी के माध्यम से निकाय कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने और 1533 पर आई शिकायतों का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए।

बैठक में निदेशक नगरी निकाय नितिन बंसल, सभी नगर आयुक्त, नगर पालिका परिषदो व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी, कर्मचारी वर्चुअल प्रतिभाग किया।

lucknow

Jul 09 2023, 13:51

लापरवाही: कीचड़ युक्त रास्ते के चलते लोगों का घर से निकलना हुआ दुश्वार, लखनऊ के सराजीनगर क्षेत्र का मामला

लखनऊ। एलिवेटेड एक्सप्रेस वे सड़क का निर्माण कर रही पीएनसी कंपनी बनी ग्राम वासियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है।गांव के रास्तों में पीएनसी के दौड़ में बड़े-बड़े वाहन रास्तों को पूरी तरीके से बर्बाद करके रख दिया है। जिसके चलते वाहन को निकलना दूर की बात है लोगों को पैदल निकलने में आंसू बहाने पढ़ रहे हैं। राजधानी की आखिरी सीमा पर स्थित ग्राम सभा बनी में एलिवेटेड सड़क बना रही हैं। पीएनसी कंपनी के बड़े और छोटे वाहन दर्जनों की तादाद में दिन-रात फर्राटा भर रहे हैं।बनी पेट्रोल पंप के पास गांव के जाने वाले रास्ते को जहां संकरा करके उसे सिंगल वाहन निकलने के लिए बना दिया गया है। जिसके चलते एक वाहन जैसे तैसे जब निकल जाता है तब कहीं दूसरा वाहन इस रास्ते से निकलता है।

आये दिन कीचड़ के कारण गिरकर हो रहे घायल

जब तक वह नहीं निकल जाता तब तक दूसरे वाहन के चालक द्वारा उसको निकलने के लेकर इंतजार किया जाता है। बात इतने तक ही नहीं है इसकी दशा देखिए कीचड़ युक्त किस तरीके से इस रास्ते से चार वाहन जैसे तैसे निकल रहे हैं , लेकिन दोपहिया मोटरसाइकिल सवार अगर इस कीचड़ युक्त रास्ते से निकलते हैं तो इसी में अक्सर गिर कर चोटिल भी हो जाते हैं। पैदल निकलने वालों के लिए रास्ता कीचड़ युक्त होने के कारण उन्हें नासूर बन गया है।इस रास्ते किस तरीके से वाहन और पैदल निकलने वाले आते जाते होंगे इसकी हकीकत तस्वीर बयां कर रही हैं। इसके अलावा ग्राम सभा नारायन खेड़ा मजरा बनी का एक रास्ता लखनऊ कानपुर हाईवे सड़क के किनारे बनाया गया था।

रास्ता इतना खराब की पैदल निकलना दूभर

जिससे नारायन खेड़ा सहित लगभग एक दर्जन गांवों के लोग इसी रास्ते से आते जाते हैं , लेकिन इसकी स्थिति भी बदतर है।इसमें जहां बड़ा सा एक कोने पर गड्ढा बना है जिसमें किसी भी समय अनजान में वाहन चालक या फिर पैदल निकलने वाले लोग गिरकर चोटिल हो सकते हैं , वहीं इस रास्ते की पूरी दुर्दशा इतनी खराब हो गई है कि किसी भी हालत में लोग चार पहिया दो पहिया वाहन लेकर नहीं निकल सकते हैं। बताया यह भी जाता है कि पैदल भी निकलना नामुमकिन सा हो गया है , क्योंकि इस रास्ते में इतना अधिक बारिश होने के कारण कीचड़ उत्पन्न हो गया है और बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं जिसमें बारिश का पानी भरा हुआ है। जिससे लोगों का राह चलना इस पर पूरी तरीके से बंद हो गया है।

पीएनसी कंपनी की लापरवाही लोगों पर पड़ रही भारी

इस रास्ते से गुजरहा कंटेनर पूरी हकीकत बयां कर रहा है कि पीएनसी कंपनी की गाड़ियां किस तरीके से अनाप-शनाप इस रास्ते से आती जाती है , लेकिन इसके बावजूद रास्ते पर कोई भी सुधार नहीं किया जाता है , जिससे लोगों के आवागमन में भारी कठिनाइयां उत्पन्न हो गई हैं। पीएनसी कंपनी की लापरवाही से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए भारी पड़ रही है। बताया जाता है कि कई बार कंपनी के अधिकारियों कर्मचारियों से स्थानीय लोगों द्वारा बर्बाद किए गए रास्ते को सही करने के लिए कहा गया , लेकिन उन लोगों ने अभी तक कोई सुनवाई नहीं की जिसको लेकर गांव के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

एक माह हो गया इसके बाद भी नहीं दिया जा रहा ध्यान

बनी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास कचरा कहीं से लाकर डाल दिया गया है जो आधी सड़क तक फैला हुआ है। लगभग एक महीने से सड़क पर गंदा कचरा पड़ा है जहां लोगों के लिए आने-जाने में दिक्कत पैदा कर रहा है । वही गंदगी से सना यह मैला कुचैला कचरा लोग जब घर से नहा धोकर कहीं जाने के निकलते हैं तो इसकी चपेट में आ जाते हैं। लोगों का कहना है कि यह कचरा स्कूल की बाउंड्री के बगल में डालने के लिए आया था। जिससे सड़क से खाली पटरी भरी जा सके , लेकिन लगभग एक महीना होने वाला है कोई भी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है जो सड़क पर फैलता जा रहा है।

lucknow

Jul 09 2023, 13:41

राजधानी लखनऊ में राह चलती महिलाओं से लूट व स्नैचिंग करने वाले तीन गिरफ्तार


लखनऊ- राजधानी लखनऊ में राहगीरों, बुजुर्गो व महिलाओं से लूट व स्नैचिंग करने वाले तीन लुटेरे को गोमतीनगर पुलिस ने गिरफ्तार है। इन के पास से पुलिस ने लूटी पांच चेन, एक मोबाइल व घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद किया है। यह सफलता थाना गोमतीनगर, थाना गोमतीनगर विस्तार व क्राइम टीम डीसीपी पूर्वी की संयुक्त टीम के संयुक्त प्रयास से संभव हो पाया है। इन लुटेरों को गिरफ्तार करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। चूंकि यह लुटेरे मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करते थे, साथ ही हमेशा मास्क लगाकर चलते थे।

शांतिनगर सरोजनीनगर में रहकर घटना को देते थे अंजाम

पुलिस उप आयुक्त पूर्वी, हृदेश कुमार व अपर पुलिस उप आयुक्त पूर्व, सय्यद अली अब्बास व सहायक पुलिस आयुक्त गोमतीनगर, स्वाति चौधरी ने संयुक्त रूप से घटना का खुलासा किया। बताया कि लखनऊ में लूट व चेन स्नैचिंग करने वाला लुटेरा राहुल रावत उर्फ टाइगर पुत्र गजोधर निवासी बस्तौली आम्रपाली निकट वरदानी इण्टर कालेज बी ब्लाक इन्दिरानगर थाना गाजीपुर हालपता शान्ति नगर थाना सरोजनीनगर उम्र 29 वर्ष, ध्रुबा बैरागी उर्फ डाक्टर पुत्र महाराज बैरागी निवासी ग्राम छतिया थाना बमनगोला जनपद मालदा पश्चिम बंगाल हालपता शान्ति नगर थाना सरोजनी नगर उम्र 27 वर्ष, अंश कश्यप पुत्र वीरेन्द्र कश्यप निवासी शान्ति नगर निकट सेंट थामस स्कूल थाना सरोजनीनगर वर्ष मूलपता- ग्राम पक्खरपुर थाना जलालपुर अम्बेडकरनगर उम्र 18 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।

पहले करते थे रेकी फिर करते से चेन स्नैचिंग

अभियुक्त राहुल रावत द्वारा साथी बदल-बदल कर गोमतीनगर, गोमतीनगर विस्तार, पीजीआई, आशियाना क्षेत्र के आस पास के कालोनियो में हेलमेट व मास्क लगाकर, आभूषण पहन कर जाने वाले महिलाओं की रेकी करता था तथा जब महिलाएं सुनसान स्थानों की तरफ जाती है तब अपने साथियों को बुलाकर चेन स्नैचिंग कर लेते थे। अपराध के लिए घटनास्थल पर गाड़ियों की नम्बर प्लेट खोलकर निकाल देते है तथा बिना नम्बर प्लेट के मोटर साइकिल का प्रयोग करते हुए स्नैचिंग की घटना के बाद नम्बर प्लेट लगा दिया जाता है। जिस कारण पकड़ में नहीं आते है और अपनी पहचान छिपाये रखते है।

इनके द्वारा इन क्षेत्रों की गई थी वारदात

इनके द्वारा थाना गोमतीनगर क्षेत्र में 10 मई को अभियुक्तों द्वारा विराटमार्केट गोमतीनगर लखनऊ से शीलम सिंह पत्नी समर सिंह निवासी विराटमार्केट गोमतीनगर के गले का चेन पीछे से खींच कर भाग गये थे । एक जुलाई को शालिनी सिंह निवासिनी विरामखण्ड 5 गोमतीनगर शाम पांच बजे मोहल्ले में सुन्दर पाठ के लिए निकली थी कि अभियुक्तों द्वारा पीछे से आकर पीड़िता के गले से चेन स्नैचिंग की गयी । अप्रैल के महीने रात के समय में ग्वारी पुल पर एक व्यक्ति से 15,000 रूपये व यह मोबाइल स्नैचिंग की गयी। एक महीने पहले भरवारा क्रासिंग से आगे खरगापुर में एक महिला से चेन स्नैचिंग की गयी। इन सभी मामलों मुकदमा दर्ज कर इनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई थी। टीम लगातार सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और लोकेशन के आधार पर इनकी तलाश कर रही थी।

राह चलती महिलाओं को बनाते थे अपना निशाना

अभियुक्तों द्वारा बाइक द्वारा बिना नम्बर प्लेट लगाये क्षेत्र में घूम-घूम कर थाना क्षेत्र गोमतीनगर, गोमतीनगर विस्तार, पीजीआई, आशियाना क्षेत्रों में राह चलते महिलाओं से मोबाइल व चैन स्नैचिंग किया गया है। जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित थानों पर मोबाइल व चेन स्नैचिंग के अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त राहुल रावत उर्फ टाइगर के पास से दो अदद पीली धातु की चेन व एक मोबाइल, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल पैशन प्रो, ध्रुबा बैरागी उर्फ डाक्टर के पास दो चेन पीली धातु, अंश कश्यप के पास से एक चेन पीली धातु व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल स्पलेण्डर बरामद हुआ। अभियुक्त राहुल रावत का पूर्व में भी लूट/ स्नैचिंग से सम्बन्धित आपराधिक इतिहास भी है।