*गाय को बचाने के चक्कर में आगे चल रहे बोलेरो चालक ने अचानक मारा ब्रेक, पीछे से आ रही बोलेरो टकराई, सात लोग गंभीर रूप से घायल*
ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित महेशपुर गांव में रविवार की रात 11 बजे के करीब वाराणसी से मध्य प्रदेश के सीधी जिला जा रहे दो बोलेरो वाहन सड़क पर अचानक आई गाय को बचाने के चक्कर में एक दूसरे से पीछे से टकरा गये दोनों बोलेरो में चालक सहित कुल 11 लोग सवार थे दुर्घटना में चार महिलाओं सहित कुल सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी लालगंज भिजवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी घायलों को मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।
मध्य प्रदेश के सीधी जिला के मझौली थाना क्षेत्र के मुठेलिया गांव निवासी बोलेरो चालक रामसिलोचन गुप्ता व सिरौला गांव निवासी कृष्ण कांत गुप्ता अलग अलग बोलेरो से मरीजों को लेकर वाराणसी के एक निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए ले गए थे जहां देर रात घर वापस लौटते समय महेशपुर गांव में गाय को बचाने के चक्कर में आगे चल रही बोलेरो ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे पीछे से तेज गति से आ रही बोलेरो एक दूसरे से टकरा गई हादसे में बोलेरो में सवार 40 वर्षीय राजबहादुर कुशवाहा निवासी कपरोला थाना मझौली जिला सीधी 38 वर्षीया रामरती कुशवाहा व उनके पति 40 वर्षीय राधिका प्रसाद कुशवाहा निवासी जुनेर थाना मझौली जिला सीधी 35 वर्षीय अजय यादव निवासी बघैला जिला सीधी 37 वर्षीया शकुन्तला यादव पत्नी राम लखन यादव,42 वर्षीया पार्वती यादव पत्नी राम जनम यादव व 48 वर्षीया रामवती यादव पत्नी ललई प्रसाद निवासी बिजवार थाना मझौली जिला सीधी गंभीर रूप से घायल हो गए ।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज वीरेंद्र सिंह एस आई अवधेश कुमार सिंह हेड कांस्टेबल संतोष पटेल, राजीव कुमार ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी लालगंज भिजवाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। वहीं हादसे में दोनों बोलेरो चालक को हल्की फुल्की चोटें आई हैं। घायल राजबहादुर कुशवाहा ने बताया कि दो बोलेरो वाहन से मरीज शकुन्तला यादव राधिका प्रसाद और रामवती का उपचार कराने वाराणसी गये थे देर रात घर वापस लौटते समय गाय को बचाने में दोनों बोलेरो आपस में टकरा गई सभी का उपचार मीरजापुर मंडलीय चिकित्सालय में किया जा रहा है। थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वाराणसी से मध्य प्रदेश के सीधी जिला जा रहे दो बोलेरो वाहन सड़क पर अचानक आई गाय को बचाने के चक्कर में एक दूसरे से टकरा गये जिसमें चार महिलाएं व तीन पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया है।
Jul 10 2023, 18:52